प्यार किसी की भी जिंदगी को रूमानी बना देता है। अधूरे को पूरा कर देता है। वैसे तो प्यार करने के लिए हर दिन खास होता है, फिर भी प्यार करने वाले अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्यार के लिए एक खास दिन ही डेडिकेट कर दिया गया है। इस खास दिन को ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day in Hindi) के नाम से मनाया जाता है। सभी चाहते हैं कि वो अपने पार्टनर के लिए इस दिन को स्पेशल बनाएं। ऐसे में गिफ्ट्स से लेकर सरप्राइज़ पार्टी तक, वे कुछ भी प्लान करने से पीछे नहीं हटते हैं। इस दौरान सबसे अहम होता है अपने पार्टनर को खास अंदाज़ में वैलेंटाइन डे विश करना। हम लेकर आए हैं आपके लिए सदाबहार रोमांटिक शायरी (Valentines Day Quotes) और रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी (happy valentines day quotes in hindi) का जबरदस्त कलेक्शन, जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के वेलेंटाइन दिवस की शुरुआत को खुशनुमा बना सकते हैं।
Table of Contents
Valentine Day Quotes in Hindi | वैलेंटाइन डे कोट्स
पूरी दुनिया में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे लोग प्यार का त्योहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं, गिफ्ट्स देते है और सरप्राइज प्लान करते हैं। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक (happy valentine day in hindi) के रूप में मनाया जाता है। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले रोम के एक संत की याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। इसी मौके पर आप अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते हैं ये खूबसूरत Valentine Day Quotes in Hindi।
- यादों का ये कारवां हमेशा रहेगा, दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा। माफ करना मिल नहीं सके आपसे, यकीन रखना आंखों में इंतज़ार वही रहेगा।
- उल्फ़त में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती। आंखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तां, मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
- लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी, आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप ही नजर आओगे। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- न मुझे Valentines Week का इंतज़ार है न ही Valentines Day का, मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है, जिस दिन तुम तुम्हारे पैरों से कलश गिरा कर मेरे घर में कदम रखोगी। हैप्पी वैलेंटाइन डे।
- तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है, तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है। हर शख्स मेरी ज़िंदगी में गुज़र कर गया, मगर तुम्हारे साथ बीती हर याद अलग है।
- पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता, उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।
- मैने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी कि रग-रग में समां जाओगे तुम….
- तुमने पूछा था कितना प्यार है तुमसे, लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे, फिर ख़बर हो जाएगी मेरे प्यार की। Happy Valentines Day!
- जब खामोश आंखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है। तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं, पता नहीं कब दिन-कब रात हो जाती है। हैप्पी वैलेंटाइन डे। ये न पूछो मेरा हाल तेरे मोहब्बत में, एक ही दिल था मेरा और वो भी तुझे दे दिया…
- क्या तुम्हें पता है, मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ !!
- हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है ! बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी !!
- मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है ! बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !
- दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है ! एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में !!Happy Valentines Day
- मरते तो आप पर लाखो होंगे !मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!
- इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना ! कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !
Valentines Day Wishes in Hindi | वैलेंटाइन डे विशेज़
कभी-कभी हमें लगता है कि जिससे हम प्यार का इज़हार करेंगे कही वो इंकार न कर दें। इस डर की वजह से हम अपने प्यार का इजहार कर ही नहीं पाते हैं। लेकिन सही समय पर सही बात कह देनी बहुत जरूरी नहीं तो बहुत देर हो जाती है। आप जिसे प्यार करते है उसे अपने दिल की बात कहने के लिए आप इन बेहद रोमांटिक वैलेंटाइन डे कोट्स (Valentines Day Wishes in Hindi) के जरिए अपना प्यार भरा संदेश उनतक पहुंचा सकते हैं। पढ़िए और अपने पार्टनर को शेयर कीजिए ये सदाबहार वैलेंटाइन डे कोट्स (Valentine Day Quotes)।
- दिल करता है ज़िंदगी तुझे दे दूं, ज़िंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं। दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान ये सांसें भी तुझे दे दूं।
- हर सुबह आपकी फाइन हो, दिलदार दोस्तों की हमेशा लाइन हो। आपकी ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां हों, भगवान करे आपका हर दिन वैलेंटाइन हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे, अपने रग-रग में समा लूं तुझको, होकर तेरा मैं सनम, आज अपना बना लूं तुझको। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- अजीब सी खुशी है आप में, कि हम आप के ख्यालों में ही खोए रहते हैं, ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे, हम दिन में भी सोए रहते हैं।
- मेरी हसरतें मचल गईं जब तुमने सोचा एक पल के लिए। अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी, जब तुम मिलोगी उम्र भर के लिए। हैप्पी वैलेंटाइन डे।
- कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला, सारे जहां का दर्द अपना मुक़द्दर निकला, जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया, अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला। हैप्पी वैलेंटाइन डे।
- कहने के लिए तो बहुत सारे लोग हैं हमारे, पर जब वही लोग हमें “आपका” कह कर बुलाते हैं, खुदा कसम दुनिया भर की ख़ुशी मिल जाती है।
- प्यार जताने के लिए वैलेंटाइन डे का इंतज़ार क्यों करूं, दिल कहता है आज ही इज़हार कर दूं। तुम हो तो मेरे ही, तो जब चाहूं, जी भरकर प्यार करूं।
- सभी नगमे साज़ में गाए नहीं जाते, सभी लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते। कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते, कुछ दूर रहकर भी भुलाए नहीं जाते। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम। मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए, वो मेरी जान हो तुम।
- तेरे करीब रहने से हर गम दूर हो जाता है, तू पास होता है तो मुझे जन्नत पर यकीन हो जाता है।
- आपका हर दिन वैलेंटाइन की तरह बीते, हर शाम आपकी कैंडल लाइट डिनर जैसी हो, हर पल आपका गुलाब जैसा महके, इस वैलेंटाइन खुदा से दुआ है आपको हर खुशी मिलें।
- आपसे दूरी हमे जीने नहीं देती और आपके करीब आना कोई ख्वाब लगता है। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
- प्यार भरे वैलेंटाइन मैसेज के ज़रिये आपको बताना है आप मेरे लिए स्पेशल हो,आपकी आँखों में कभी कोई आंसू न आये और जब भी आपको कोई तकलीफ हो बेझिझक हमे याद किया जाये। हैप्पी वैलेंटाइन डे।
- भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया, ईश्क कोई काम नहीं फिर भी काम आया हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी तन्हा राते, तेरा नाम लिया तो आराम आया।
- तन्हाई का उसने मंजर नही देखा, आपने कभी मेरे दिल के अन्दर नही देखा,दिल टूटने का दर्द आप क्या समझो, आपने अब तक मेरे करीब आकर नहीं देखा।
Valentines Day Status in Hindi | वैलेंटाइन डे स्टेटस
हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है। जिस वक्त ये फीलिंग हमारे मन में आती है हम ये भरोसा करने लग जाते हैं कि यही एक बात है जो सच है और बाकी सबकुछ झूठ और फरेब ही है, वेलेंटाइन डे का दिन हमारी फीलिंग को मजबूती देता है क्योंकि इस प्यार को जमाने भर में मजबूती देने वाला एक दिन सिर्फ यही एक है। इस दिन को और ज्यादा ख़ास बनाने के लिए पढ़ें ये Valentines Day Status in Hindi।
- उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए … हद तो तब हो गई जब से वो पांव में पायल पहनने लगी … हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो … तू नहीं ये दुनिया मेरी दीवानी हो जाएगी। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- इन आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है … दिन कोई भी हो त्योहार हो जाता है … हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर … तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छिप कर देखना अच्छा लगता है…! happy valentine day
- तेरी पहली मुलाकात ज़िंदगी में एक बहार लाई थी, हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!
- तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई कीमत न हो, मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हें रानी का दर्जा दे रखा है… हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- तुम देखती हो तो मेरे पल बन जाते हैं, तुम हंसती हो तो मेरा दिन बन जाता है, तुम खुश होती हो तो मेरा महीना बन जाता है, तुम छू लेती हो तो मेरा साल बन जाता है। तुम्हारे साथ यूं ही हर वैलेंटाइन डे खुशनुमा बन जाता है।
- न हीरो की तमन्ना है और न परियों पर मरता हूं, वो एक भोली सी लड़की है, जिससे मैं मोहब्बत करता हूं …
- मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आंखों में खोया रहता हूं, बस इसी तरह ज़िंदगी को जीता रहता हूं। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है। पहले नहीं सोचा था, अब सोचने लगा हूं, ज़िंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
- तुम्हारी आंखे हसीन ख़्वाब दिखाती हैं, इस बंजर रेगिस्तान में आब दिखाती है, इन्हें अल्फ़ाज़ों में समेटना मुमकिन नहीं, सोचते ही ख्यालों का सैलाब बनाती है।Happy Valentines Day
- आपकी क्या तारीफ करूं शब्द नहीं मिलते, आप वो फूल हो जो डाल पे नहीं खिलते।
- हर वक्त तुम ऐसे ही खिलखिलाया करो, हर दिन हमसे यूं ही मिला करो, हमसे न कोई गिला करो, हमारे साथ मुहब्बत ऐसे ही निभाया करो।Happy Valentines Day
- तेरी खूबसूरती को निहारने का दिल करता है, तेरी सादगी में डूब जाने का दिल करता है, खुदा का बनाया वो करिश्मा है तू, जिसे सबसे छुपाकर रखने का दिल करता है। Happy Valentines Day…
Valentines Day Messages in Hindi | वैलेंटाइन डे मैसेज इन हिंदी
प्यार का एहसास सबसे खास होता है। इसे कभी भी अपनी जिदंगी में कम न होने देना चाहिए। किसी न किसी बहाने अपने पार्टनर से प्यार जताना जरूरी है क्योंकि इससे तनाव के साथ-साथ आपके रिलेशनशिप में आ रही नीरसता भी दूर होती है। अगर आप अपने पार्टनर से वैलेंटाइन वीक में दूर हैं तो उन्हें गुड मॉर्निंग के साथ वैलेंटाइन डे मैसेज इन हिंदी (Messages in Hindi) भी शेयर करें। ये प्यार भरे मैसेज आपके पार्टनर को आपके प्यार का एहसास करवाएंगे। तो इस खास मौके के लिए यहां हम लाये आपके लिए ऐसे सदाबहार रोमांटिक वैलेंटाइन डे मैसेज(Valentines Day Messages in Hindi) इन हिंदी जिसे भेजकर आप उन्हें अपना दीवाना बना सकते हैं।
- सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता है!
- दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा, हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा, उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी, खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा। Happy Valentines Day
- क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत… कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ में…। उनकी आंखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे, लगायी चाकू पर लगाई हो धार किसी ने…।
- इश्क में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है। वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है। सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फरिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।Happy Valentines Day
- मुझे इस दुनिया से कोई मतलब नहीं, मुझे तुम, तुम्हारा वक्त और तुम्हारा प्यार चाहिए…।
- दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
- तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।Happy Valentines Day
- हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे , हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे , हम वो है जो तुम्हारी सांस रुकी तो, सांसे अपनी छोड़ देंगे…।
- मोहब्बत किससे और कब हो जाए अदांजा नहीं होता, ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता…।
- करूंगा क्या जो हो गया मोहब्बत में नाकाम , मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता इसके सिवा।
- आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
प्यार अपने आप में एक मखमली अहसास है जिसे लफ़्ज़ों में बयाँ कर पाना बहुत मुश्किल काम है। वैसे अपने प्यार को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन किसी ख़ास दिन को आप उन्हें अपने प्यार का अहसास जरुर कराएं। उन्हें भेजें ये प्यार भरे valentine day quotes in hindi. इसके अलावा जब भी आपको अपने पार्टनर कुछ अच्छा सा डेडिकेट करने का मन हो, तो आप यहाँ दिए गए रोमांटिक स्टफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह एफर्ट पसंद आया होगा, तो उसे शेयर जरुर करें।
ये भी पढ़ें
Hug Day Quotes in Hindi : गले मिलने का शानदार मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता और जब हग डे हो तो इसकी खासियत बढ़ जाती है,पढ़ें इससे जुड़े कोट्स ।
Promise Day Quotes in Hindi : प्रॉमिस डे के दिन आप अपने पार्टनर को कैसे इम्प्रेस कर सकते हैं इसका लिए आयडिया यहाँ देखें।
Propose Day Quotes in hindi : प्यार का इजहार करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं तो एक बार देखें ये प्रॉमिस डे कोट्स इन हिंदी।
Chocolate Day Shayari : चॉकलेट किसे पसंद नहीं होती? और तो और इसे सेलिब्रेशन का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है , पढ़ें चॉकलेट से जुड़े कोट्स।
Types of Roses with Meaning in Hindi : दुनिया में कितने तरह के गुलाब पाए जाते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें।
Dating Advice For Women : किसी के साथ डेट पर जाने से पहले आपको कुछ तैयारियां जरूर करनी चाहिए, जानने के लिए क्लिक करें।