प्यार का मौसम शुरू हो चुका है। लाल रंग की बहार और खुशनुमा धड़कते दिलों के बीच वैलेंटाइंस वीक को मनाने का क्रेज़ साफ तौर पर देखा जा सकता है। अब जब किसी को दिल दे ही बैठे हैं तो इज़हार करने से क्या डरना! अगर अब तक आपने अपने प्यार का इज़हार नहीं किया है तो अब तैयारी कर लीजिए और अगर इज़हार कर चुके हैं तो आप पूरे हक से वैलेंटाइंस डे मना सकते हैं। अगर लाल गुलाब के गुलदस्ते और अपनी भावनाओं से ओत-प्रोत प्रेम पत्र के अलावा कुछ उपहार देकर भी पिया का दिल जीतना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं। इस आर्टिकल में आपको हर बजट और टाइप के गिफ्ट्स (gifts) की लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें खरीदकर Valentine Day 2022 पर आप अपने पार्टनर (partner) को खुश कर सकते हैं।
0कहते हैं कि अपने प्यार को व्यक्त करने या जताने के लिए किसी खास दिन पर मोहताज नहीं रहना चाहिए, मगर जब बात फरवरी की हो तो सारी हवा ही बदल जाती है। फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है और इसीलिए इसे सेलिब्रेट करने के तरीके भी जुदा होते हैं। ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में फरवरी में एक महीना वैलेंटाइन वीक के तौर पर मनाया जाता है। लव बर्ड्स को 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक का खासा इंतज़ार रहता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वैसे अपने पार्टनर को इंप्रेस और खुश करने के लिए वे इस पूरे हफ्ते को लव वीक के तौर पर मनाते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें देखिए यह लिस्ट। हैप्पी वैलेंटाइंस डे! बर्थडे गिफ्ट आइडियाज
पार्टनर को इंप्रेस करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए किसी खास गिफ्ट की तलाश में हैं तो आपको इस लिस्ट से कुछ मदद मिल सकती है। कपड़ों, जूलरी और चॉकलेट्स से लेकर एक्सपीरियंस तक, इन गिफ्ट आइडियाज़ से प्रेरणा लेकर आप भी अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
1. ग्लोबल ब्यूटी सीक्रेट्स – वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) पर एक खुशनुमा शाम तो बनती है। ग्लोबल ब्यूटी सीक्रेट्स (Global Beauty Secrets) के ऐज़्टेक चॉकलेट एंड वॉलनट सोप और इंडियन रोज़ एंड केवड़ा बॉडी मिस्ट आप दोनों की शाम को यादगार बना देंगे।
2. जूलरी जो दिल जीत ले – जूलरी को लड़कियों का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है। फॉरएवरमार्क (Forevermark) ने अपना रेड कारपेट कलेक्शन 2021 लॉन्च किया है, जिसे आप यहां से खरीद सकते हैं।
3. वादियों की सैर – अगर आप दोनों घूमने-फिरने के शौकीन हैं और एक बेहतरीन लोकेशन पर एक-दूसरे के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो लेज़र होटल्स (Leisure Hotels) आपके लिए खास ऑफर्स लेकर आया है। अपनी पसंद की लोकेशन और सही ऑफर देखकर बुकिंग करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
4. लेदर वॉलेट – ज्यादातर लड़कों को लेदर से खासा लगाव होता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड भी उसी कैटेगरी में शामिल है तो 2000 रुपये तक की रेंज में प्रीमियम लेदर वॉलेट (leather wallet) ले सकती हैं।
5. रेड ड्रेस – बात प्यार के मौसम की हो रही है तो लाल रंग को कैसे नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को रेड कलर पसंद है तो आप उसे लाइमरोड (Limeroad) की यह ड्रेस (dress) और हील्स (heels) गिफ्ट कर सकते हैं।
आप मोची शूज़ (Mochi Shoes) से भी वैलेंटाइन स्पेशल फुटवेयर खरीद सकते हैं।
6. हैंडक्राफ्टेड जूती – फ्यूजन जूती ब्रांड ‘द हैली’- The Haelli की डिजाइनर हैंडक्राफ्टेड (handcrafted) कलरफुल लेदर जूती (leather jutti) देखकर फुटवियर (footwear) के साथ ही आपकी पसंद की भी काफी तारीफ की जाएगी।
7. ग्रूमिंग गोल्स – अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीदने में कंफ्यूज़न हो रहा है तो ज़्लेड – Zlade से प्रीमियम क्वॉलिटी का गिफ्ट हैंपर ऑर्डर कर सकती हैं। यहां आपको 1099 से लेकर 1449 रुपये तक की रेंज में अच्छे हैंपर्स आसानी से मिल जाएंगे।
8. लाइफस्टाइल – आईटीसी विल्स लाइफस्टाइल (ITC Wills Lifestyle) ब्रांड का नया लोगो तत्वा (Tattva), अर्थ, विंड, वॉटर, फायर और स्पेस जैसे एलीमेंट्स को रिप्रेज़ेंट करता है। अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर को यहां के बेस्ट कलेक्शन में से कुछ गिफ्ट कर सकती हैं।
9. स्पा टाइम – यूं तो आपके अपने शहर में भी स्पा के कई सेंटर्स होंगे, मगर शहर की आबोहवा से दूर निकलकर पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक और रिलैक्सिंग टाइम बिताने की बात ही अलग है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं तो गोवा के 5 स्टार डीलक्स रिजॉर्ट, अलीला दीवा गोवा के स्पा अलीला से बेहतर और कुछ नहीं होगा।
10. यह दिल ढूंढे ठिकाना – अगर आपके पार्टनर को पर्सनल या प्रोफेशनल कारणों से अक्सर ट्रैवल करना पड़ता है तो आप उन्हें ट्रावर्ल्ड (Traworld) का बैग गिफ्ट कर सकते हैं। इस प्रीमियम लगेज ब्रांड की ब्रांड एंबैसेडर सोनम कपूर आहूजा हैं।
11. खुशबू जो दिल जीत ले – अगर आपका पार्टनर परफ्यूम (perfume) और डियो (deo) से कॉम्प्रोमाइज़ नहीं कर सकता है तो उसे वन 8 (One 8) ब्रांड का विराट कोहली (Virat Kohli) सिगनेचर स्टाइल वाला यह परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकती हैं।
12. एक्सपीरियंस गिफ्टिंग – अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि पार्टनर को गिफ्ट में क्या दिया जाए तो वूहू डॉट इन (Woohoo.in) का गिफ्ट कार्ड (gift card) दे सकते हैं। इस गिफ्ट कार्ड से आपका पार्टनर कपड़े व एक्सेसरीज़ खरीदने के अलावा मूवी देख सकता है और डिनर भी कर सकता है।
13. वॉच अ मूवी टुगेदर – आप चाहें तो अपने वैलेंटाइंस डे को किसी रोमांटिक मूवी के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं। कहीं बाहर जाने का मन न हो तो घर पर भी मूवी नाइट का प्लान बनाया जा सकता है।
14. मज़ा हो दोगुना – अगर आपने 50 शेड्स ऑफ ग्रे (50 Shades of Grey) देखी होगी तो मिस्टर ग्रे का प्यार करने का खास अंदाज़ भी याद होगा। आप चाहें तो पार्टनर को दैट पर्सनल डॉट कॉम (ThatPersonal.com) की रिस्ट टाई (wrist tie) और मास्क (mask) गिफ्ट कर सकते हैं।
15. अमेज़िंग प्रोडक्ट्स – अगर आपका बॉयफ्रेंड काफी चूज़ी है और उसे सिर्फ प्रीमियम या क्लासी प्रोडक्ट्स ही पसंद आते हैं तो आप अमेज़न (Amazon) से उसकी पसंद का कोई भी आइटम खरीद सकती हैं।
यहां हर रेंज में कई वैरायटी के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।
16. बजट जूलरी – गर्लफ्रेंड को जूलरी का शौक हो तो कैरटलेन (CaratLane) की यह जूलरी (jewellery) उसे ज़रूर पसंद आएगी।
किसी का दिल जीतने के लिए यहां के बैंगल्स (bangles), पेंडेंट (pendant), ब्रेसलेट (bracelet), नेकलेस (necklace) और ईयररिंग्स (earrings) काफी हैं।
17. प्यार की कहानी – अगर बाहर घूमने का प्लान बना ही लिया है तो जगह ऐसी ढूंढिए, जहां जाकर आपका ब्रेक यादगार हो जाए। वैलेंटाइंस डे के मौके पर भीड़- भाड़ से बचने के लिए आप जोधपुर के रणबंका पैलेस (Ranbanka Palace) जा सकते हैं। इस क्लासिक हेरिटेज होटल में आपको यकीनन बहुत मज़ा आएगा।
18. लव एंड चीज़केक – अगर आप मुंबई में रहते हैं और आपके पार्टनर को मीठा खाना पसंद है और खासकर केक तो आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। लव एंड चीज़केक (Love & Cheesecake) के किसी भी आउटलेट में वैलेंटाइंस डे के मौके पर आपको खास दिल शेप के बने हुए केक मिल जाएंगे।
19. जेम्स फॉर वैलेंटाइन – अगर अपनी पार्टनर को कीमती और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं तो Gem Selections की यह पर्ल जूलरी (pearl jewellery) आपकी लिस्ट में टॉप पर होनी चाहिए। यह 1000 रुपये की कीमत से लेकर 2,50,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।
20. पावर शॉट कैमरा – लाइफ और ट्रैवल की फोटोग्राफी (photography) का शौक हो तो कैनन (Canon) का पावर शॉट SX740 HS कैमरा (camera) चुनें। 40 टाइम्स ज़ूम (40 times zoom) होने वाला कैमरा चुनें। इसमें DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर भी है, जिससे इमेज क्वॉलिटी में सुधार होता है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के लिए इसको वाई- फाई और स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
21. रेड फॉर थॉट – अगर आपकी पार्टनर को बैग्स और फुटवियर का शौक हो तो आप उन्हें लिबर्टी (Liberty) के स्पेशल वैलेंटाइन कलेक्शन से भी कुछ गिफ्ट कर सकते हैं।
22. द मेन्स वर्ल्ड – अगर आपका बॉयफ्रेंड अपनी ग्रूमिंग को लेकर काफी सतर्क रहता है तो आप उसे द मैन कंपनी (The Man Company) का यह ग्रूमिंग सेट गिफ्ट कर सकती हैं। 2,699 रुपये की कीमत में उपलब्ध इस सेट में चारकोल बॉडी वॉश, चारकोल शैम्पू, चारकोल फेस स्क्रब, चारकोल फेस वॉश, चारकोल क्लींज़िंग जेल और चारकोल सोप बार मौजूद है।
23. इंटीरियर में वैलेंटाइन का तड़का – बेहतरीन इंटीरियर के शौकीन लोगों के लिए रुचिता बंसल ने अपने इंटीरियर ब्रांड इज़हार (Izhaar) में लॉन्च किए हैं कुछ ट्रेंडी डेकोरेशन आइटम्स।
24. मिडनाइट इन पेरिस – वॉयला (Voylla) के ये जेम्स एम्बेलिश्ड ईयररिंग्स (gems embellished earrings) को आपकी गर्लफ्रेंड अपनी कॉकटेल ड्रेस के साथ खूबसूरती से कैरी कर सकती है।
25. गिफ्ट विद टाइटन – वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो टाइटन (Titan) के ये शेड्स और घड़ियां भी आपके ऑप्शंस में होनी चाहिए
Also Read Valentine Day Gift Ideas for Him in English
26. टेस्ट द लव – वैलेंटाइंस डे पर अपनी शैतानी भरी हरकतों से पार्टनर को सरप्राइज करने का मूड हो तो IMbesharam.com से ये प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर अपनी शाम को मस्त बना सकते हैं।
27. यादें हों कैप्चर – अगर आपके पार्टनर को फोटोज़ क्लिक करने का शौक है तो आप उन्हें फ्यूजिफिल्म (Fujifilm) की इंस्टैक्स रेंज से कोई भी कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। 5000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक की रेंज में आपको बढ़िया कैमरा मिल जाएंगे।
28. वेलनेस हैंपर्स – आमतौर पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर कपल्स एक-दूसरे को कैंडी, चॉकलेट्स और केक देना पसंद करते हैं पर अगर आप हेल्थ को लेकर कॉन्शियस हैं तो इन स्वीट बाइट्स के साथ ही अपने पार्टनर को कुछ वेलनेस हैंपर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। वन लाइफ न्यूट्रिसाइंस प्राइवेट लिमिटेड (One Life Nutriscience Pvt.Ltd.) के ये खास हैंपर्स आपको 2000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
इतने गिफ्ट ऑप्शंस देखने के बावजूद अगर आप वैलेंटाइंस डे पर दिए जाने वाले गिफ्ट्स को लेकर परेशान हैं तो इन सवाल-जवाब से आपको कुछ मदद मिल सकती है।
1. क्या वैलेंटाइंस डे पर सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका को ही गिफ्ट दे सकते हैं।
जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वैलेंटाइंस डे पर आप अपने दोस्तों या किसी भी करीबी परिजन को भी प्रेम स्वरूप कोई तोहफा दे सकते हैं।
2. वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट देने के साथ और क्या कर सकते हैं?
वैलेंटाइंस डे पर पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए आप चाहें तो उनके लिए अपने हाथों से कुछ बना सकते हैं। खाने-पीने का कोई आइटम या होम डेकोर की कोई चीज़, आपको जो भी बनाना आता हो, आप बना सकते हैं। इसके अलावा आप रोमांटिक डिनर डेट भी प्लान कर सकते हैं।
3. वैलेंटाइंस डे के गिफ्ट्स कबसे देने चाहिए?
वैसे तो गिफ्ट देने का कोई खास दिन या समय नहीं होता है, फिर भी अगर आप वैलेंटाइंस वीक को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो अपने पार्टनर को 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक, उस दिन के हिसाब से कोई स्पेशल चीज़ गिफ्ट कर सकते हैं।
4. अगर पार्टनर दूसरे शहर में हो तो उसे कैसे सरप्राइज़ किया जा सकता है?
आज के टाइम पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलाना बहुत मुश्किल बात नहीं है। अगर आपके पास चॉइस हो तो आप अपने पार्टनर के शहर जाकर उन्हें सरप्राइज़ दे सकते हैं वर्ना उनके लिए ऑनलाइन गिफ्ट्स, बुके और केक ऑर्डर कर सकते हैं।
5. वैलेंटाइंस डे के मौके पर किसी को प्रपोज़ करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए?
वैलेंटाइंस डे पर कोई भी ऐसी हरकत न करें, जिसके कारण आपको बाद में पछताना पड़े। हां और न, दोनों को ही पॉज़िटिवली लेने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें –
इस मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे – Mothers Day Gift Ideas in Hindi
बॉयफ्रेंड के बर्डथे पर ये गिफ्ट देकर करें उन्हें खुश
अपने पार्टनर को बुलाएं प्यार भरे इन निकनेम्स से
गर्लफ्रेंड को जूलरी देनी है तो जानें जूलरी ट्रेंड 2019
गर्भवती महिला के लिए गिफ्ट आइडियाज़
Quotes of Valentine’s Day 2021 in English