अगर आपके बॉयफ्रेंड या हजबैंड का बर्थडे नज़दीक है और आप अभी तक इस असमंजस में हैं कि उन्हें क्या बर्थडे गिफ्ट देना है तो ये खबर आपके लिए है। बाजार में लड़कियों को गिफ्ट देने के लिए तो हज़ारों चीज़ें मिल जाती हैं लेकिन बात जब लड़कों को गिफ्ट देने की आती है तो कुछ समझ ही नहीं आता। घड़ी, वॉलेट और शर्ट्स जैसे वही पुराने गिने-चुने ऑप्शन ही दिमाग में आते हैं। जिन्हें दे-देकर जितना हम बोर हो चुके हैं उससे कहीं ज्यादा वे उसे लेकर। हर साल उनके गिफ्ट्स में कुछ नयापन तो होना ही चाहिए। जिसे देखकर उन्हें बोरियत नहीं बल्कि ख़ुशी का एहसास हो। तो क्यों न इस बार उन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट्स दिए जाएं जो हों हमेशा से कुछ हटकर।
अगर आपके बॉयफ्रेंड या फिर हजबैंड को ट्रैवलिंग का शौक है तो ये रिफ्लेक्टर सनग्लासेज उन्हें एक आकर्षक लुक देंगे। साथ ही अगर वो किसी वेकेशन पर जाने वाले हैं, फिर तो ये सनग्लासेज उनके सफर के सच्चे साथी बन जाएंगे। ऑरेन्ज और गोल्डन कलर के ग्लासेज के ये सनग्लासेज उनको देंगे बेहद ही स्टाइलिश लुक। क्या आपने सोचा था इस कूल से बर्थडे गिफ्ट के बारे में ?
कीमत- 520 रुपये, सौजन्य- लाइमरोड
अगर आप ये सोच रही हैं कि एक्सेसिरीज़ लड़कों के पहनने के लिए नहीं होती और ऑक्सीडाइज्ड एक्सेसिरीज़ का फैशन सिर्फ लड़कियों के लिए है तो आप गलत हैं। लड़कों को भी इसकी एक्सेसिरीज़ खूब पसंद आती हैं। एक बार ये सिल्वर-प्लेटेड पेंडंट या ब्रेस्लेट उन्हें गिफ्ट करके तो देखिए। यकीन मानिये ये भी उन्हें काफी पसंद आएगा।
कीमत- पेंडंट-349 रुपये, ब्रेस्लेट- 389 रुपये, सौजन्य- डेयर (वॉयला)
आप जिन्हें गिफ्ट देने जा रही हैं, अगर अभी तक उनके शूज का नंबर नहीं जानती हैं तो फिर आज ही पता कर लीजिए। क्योंकि बर्थडे गिफ्ट करने के लिए शूज बढ़िया ऑप्शन है। जिस तरह लड़कियों को कभी उनके कपड़ों का कलेक्शन ज्यादा नहीं लगता उसी तरह लड़कों के लिए भी शूज कभी ज्यादा नहीं पड़ते। इसलिए अगर कभी आपने इसे गिफ्ट नहीं किया है तो इस बार करके देखिए। आपका ये गिफ्ट उन्हें ज़रूर पसंद आएगा।
कीमत- 759 रुपये से 1999 रुपये तक, सौजन्य- बाटा
जी हां, हैट। अगर इस गर्मी आप उनके साथ किसी बीच पर घूमने का प्लान बना रही हैं तो उन्हें भी हैट की उतनी ही ज़रूरत होगी जितनी कि आपको होती है। आखिर धूप से तो वो भी बचना ही चाहते होंगे। हैट के बगैर बीच लुक कुछ भी नहीं। वो इसे पेस्टल शॉर्ट्स या फिर पोलो के साथ पहन सकते हैं। इसलिए इस बर्थडे गिफ्ट की तरफ भी ज़रा ध्यान दें।
कीमत- 450 रुपये, सौजन्य- लाइमरोड
क्या सोच रही हैं, यही न कि शॉर्ट्स भी कोई गिफ्ट करने वाली चीज है। यकीनन आपने इसे गिफ्ट करने के बारे में तो सोचा ही नहीं होगा। तो हम आपको बता दें कि गर्मियों में आरामदायक कपड़े हर किसी को पसंद होते हैं। ये कूल शॉर्टी उन्हें गर्मियों में और भी ज्यादा कूल-कूल रखेगी।
कीमत- 1099 रुपये, सौजन्य- लाइमरोड
तो फिर देर किस बात की? इनमें से कोई भी गिफ्ट ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और खुश कर दीजिए उनके दिल को।
ये भी पढ़ें
इस मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे - Mothers Day Gift Ideas in Hindi
ये 8 नॉटी सेक्स्ट आप भी भेजें अपने बॉयफ्रेंड को!
इन 21 मैसेज से लॉन्ग डिस्टेंस बॉयफ्रेंड आएगा आपके करीब
इन 10 खूबियों से बनाएं बॉयफ्रेंड को अपना दीवाना