सलवार-कमीज के बारे में सोचते ही दिमाग में सबके पहले पंजाबी सूट (punjabi suits) का ही ख्याल आता है। दरअसल पंजाब में महिलाओं की ट्रेडिशनल ड्रेस सलवार सूट (punjabi salwar suit) है और यही उनकी खास पहचान भी है। ये पंजाबी सूट काफी कम्फर्टेबल होते हैं, जिन्हें बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है। पटियाला सूट भी खास पंजाब की ही देन हैं लेकिन अब ये पंजाबी सूट सिर्फ पटियाला तक ही सीमित नहीं रह गए हैं अब ये धोती, लाचा, पैंट, प्लाजो व अन्य तमाम तरह के फैंसी सूट के डिजाइन में भी बाजार में उपलब्ध हैं। अगर आपके वॉर्डरोब में पंजाबी सूट्स की वैरायटी नहीं है तो आपका कपड़ों का कलेक्शन अधूरा माना जाएगा। पंजाबी सूट हर मौसम में सदाबहार हैं और इसकी वजह यह है कि इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता। आज-कल के ट्रेंड और फैशन को देखते हुए यहां हम आपको दिखा रहे हैं ऐसे लेटेस्ट पंजाबी सूट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करना चाहेंगी।
पंजाबी ड्रेस (गोटा पट्टी) डिजाइन
इन दिनों पंजाबी सूट डिजाइन (punjabi suits) का फैशन हर तरफ छाया हुआ है और यही वजह है कि गूगल पर भी इसकी डिजाइंस काफी सर्च की जा रही हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फैंसी सूट के डिजाइन के सुझाव दे रहें हैं, जो इस समय बहुत ट्रेंड कर रहे हैं।
सूट और कुर्ती के गले के डिजाइन
1- अगर आपको लगता है कि आपका वजन सामान्य से ज्यादा है और आप पर टाइट फिटिंग के सूट अच्छे नहीं लगते तो आप पंजाबी स्टाइल का धोती-कुर्ता सूट ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा और शरीर पर किसी तरह का कसाव भी महसूस नहीं होगा। इसे आप ऑफिस के साथ-साथ किसी हल्के-फुल्के फंक्शन में पहन सकती हैं। यकीन मानिए, लोग आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंग
सुझाव – ये पंजाबी सूट डिजाइन (punjabi suits) आप यहां से खरीद सकती हैं या चाहें तो अपना मनपसंद कपड़ा लेकर बुटीक से फैंसी सूट के डिजाइन भी करवा सकती हैं।
2- दो अलग-अलग प्लेन रंगों की शॉर्ट कुर्ती और चुन्नटदार सलवार को उसी रंग के मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करना भी फैशन है। इस स्टाइल वाला पंजाबी सलवार सूट (punjabi salwar suit) काफी ट्रेंड कर रहा है। आप चाहें तो तस्वीर से मिलता-जुलता आइडिया अपना सकती हैं।
सुझाव – इस तरह का सूट बनवाने के लिए लेनिन या सिल्क के कपड़े का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। प्लेन सूट के साथ हेवी दुपट्टा कैरी करें।
3- ऑरेंज कलर का ऐसा पंजाबी सूट डिजाइन (punjabi suits) आज-कल काफी फैशन में है। इस सूट में शर्ट प्लेन है और इस पर दुपट्टे के कपड़े और लेस का काम है। वहीं इसकी सलवार और दुपट्टा, दोनों पर डिजाइन है और साथ ही लेस भी लगी हुई है। इसके मल्टी कलर दुपट्टे में लेस व मिरर का अच्छा काम किया गया है।
सुझाव – लेस वाला यह सिल्क पंजाबी सलवार सूट (punjabi salwar suit) आप यहां से खरीद सकती हैं। इस दुपट्टे को किसी भी रंग के प्लेन सलवार-कमीज के साथ कैरी किया जा सकता है।
4- हल्के रंग के कुर्ते में गहरे रंग के थ्रेड वर्क वाले पंजाबी सूट (punjabi suits) की बात ही निराली है। पीच कलर के इस पंजाबी सलवार सूट (punjabi salwar suit) पर काले रंग का थ्रेड वर्क है जो इसके पूरे गले, पल्ले और सलवार को कवर कर रहा है। दिखने में ट्रेडिशनल होने के साथ ही यह काफी स्टाइलिश लुक भी दे रहा है।
सुझाव – थ्रेड वर्क वाला ऐसा पंजाबी सूट (punjabi suits) आप यहां से खरीद सकती हैं या प्लेन कपड़े में धागों के पैच से सूट का गला, बॉर्डर और पैजामे का किनारा डिजाइन करवाकर भी पहन सकती हैं। इसके साथ ही धागे के रंग का मैचिंग टुपट्टा ले सकती हैं।
5- ऑरेंज कलर का जॉर्जेट एसिमेट्रिक डिजाइन का यह सूट ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह का लुक देता है। सूट पर हल्के पीले रंग की एम्ब्रॉयडरी और साथ ही मुकेश का काम इसको और भी आकर्षक बना रहा है। साथ में शिफॉन का दुपट्टा है, जिसमें किनारी पर सफेद लेस और बीच-बीच में मुकेश का काम है। अगर आप पंजाबी सलवार सूट (punjabi salwar suit) पहनने की शौकीन हैं तो यह बेहतरीन डिजाइनर सलवार सूट (punjabi salwar suit) आपके कलेक्शन में ज़रूर होना चाहिए।
सुझाव – यह ऑरेंज एसिमेट्रिक जॉर्जेट एम्ब्रॉयडरी पंजाबी सूट डिजाइन आप यहां से खरीद सकती हैं।
6- इस तरह की ड्रेसेज पार्टी में चार-चांद लगा देती हैं क्योंकि इनकी डिजाइन काफी डिफरेंट होती है और ये डिजाइनर सलवार सूट भीड़ में एक अलग पहचान बनाने में मदद करती हैं। ईद का मौका हो या किसी की इंगेजमेंट या रिसेप्शन पार्टी, शॉर्ट कुर्ता-धोती और लॉन्ग कोटी वाला यह पंजाबी सूट (punjabi suits) बेस्ट है। आजकल ऐसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज़ खूब फैशन में हैं।
सुझाव – धोती-कुर्ता और कोटी वाला ऐसा पंजाबी सूट डिजाइन आप किसी भी बुटीक से कस्टमाइज करा सकती हैं।
7- नेवी ब्लू कलर के सिल्क और क्रेप के कपड़े में ज़रदोजी के वर्क वाला यह कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। वैम्पायर क्रेप जैकेट नुमा कुर्ते के साथ में पटियाला पजामा आपको एक रॉयल लुक देगा। इसे आप किसी भी तरह के इवेंट में कैरी कर सकती हैं।
सुझाव – ज़रदोजी वर्क वाला यह पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
8- अगर आप हेवी सूट में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो सिंपल पंजाबी सूट (punjabi suits) के साथ सहज लुक अपना सकती हैं। प्लेन सूट के ऊपर स्टाइलिश और जोधपुरी स्टाइल की कोटी इस सिंपल लुक में भी ग्लैमर का तड़का लगा रही है, जिससे आप दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश।
सुझाव – यह एलीगेंट पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
9- इस डिजाइनर पंजाबी पटियाला सूट का लेटेस्ट डिजाइन लाजवाब है। पीले और ब्लैक रंग के इस सूट के पजामे और दुपट्टे पर मुकेश का वर्क है, साथ ही इस डिजाइनर सलवार सूट का डिजाइन भी लेटेस्ट है।
सुझाव – यह लाजवाब पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
10- अगर आपको भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं है और आप कुछ नया और डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इस स्टाइलिश पंजाबी सूट (punjabi suits) को अपनी खास पसंद बना सकती हैं। शॉर्ट अनारकली कुर्ता और मिंट कलर में पेप्लम पजामा के साथ में एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा आपकी पर्सनैलिटी को देगा ज़रा हट के वाला लुक।
सुझाव – ये पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
11- आज-कल कोल्ड शोल्डर टॉप और कुर्ते का ट्रेंड काफी हिट है। अगर पंजाबी सूट में मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो पीच कलर का यह एलीगेंट सूट बेस्ट रहेगा।
सुझाव – कोल्ड शोल्डर वाला यह पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
12- बनारसी सिल्क की बात ही कुछ और होती है। दक्षिण भारत में जो स्थान कांजीवरम का है, वही उत्तर भारत में बनारसी सिल्क का है। बनारसी सिल्क से बना गहरे हरे रंग का यह पंजाबी सूट (punjabi suits) की डिजाइन अपने आप में जबर्दस्त है।
सुझाव – ये बनारसी सिल्क का पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
13- कुछ अलग हटकर पसंद करती हैं तो आप लाचा या लहंगा स्टाइल वाला ऐसा पंजाबी सूट ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगा।
सुझाव – लाचा वाला यह पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
14- अगर आप सिंपल एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पंजाबी सूट (punjabi suits) ढूंढ रही हैं तो इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं। वाइन कलर के कुर्ते के साथ हल्के पिंक कलर में बूटीदार पटियाला सलवार आप पर खूब जंचेगी। यकीन मानिए, इससे हल्का और कम बजट वाले फैंसी सूट के डिजाइन आपको कहीं नहीं मिलेगा।
सुझाव – ये पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। अगर आप चाहें तो अपने मनपसंद रंग का सूट का कपड़ा लेकर इस तरह की ड्रेस सिलवा भी सकती हैं।
15- अपने पंजाबी सूट डिजाइन में अगर थोड़ा ट्विस्ट जोड़ना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन ऐड कर सकती हैं। इस तरह के ट्रेंडी पंजाबी सूट में फ्रिंज, टैसल, मिरर, डोरी और ब्लिंजी बॉर्डर होता है, जिसे पहनकर आप बिल्कुल कमाल की लगेंगी।
सुझाव – अगर आप प्लस साइज की हैं और स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का सूट डिजाइन करवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें – जानिए किस तरह के नेकलाइन्स के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए
फुलकारी सलवार सूट डिजाइन फोटो 2022 – Phulkari Salwar Suit Design
फुलकारी (Phulkari Suit) एम्ब्रॉयडरी के बिना इंडियन फैशन अधूरा है। फुलकारी शब्द “फूल” और “कारी” से बना है, जिसका मतलब है फूलों की कलाकारी। यह एम्ब्रॉयडरी बेजान कपड़ों में भी जान डाल देती है। इस तरह के डिजाइंस से आप खुद को एक स्टाइलिश और डिजाइनर लुक दे सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फुलकारी पंजाबी सूट (Phulkari Suit) पंजाबी सूट के सुझाव दे रहें हैं जो आपको एक ही नजर में पसंद आ जाएंगे।
1- इस रैविशिंग येलो फुलकारी पंजाबी सूट पर लेस का सुंदर काम किया गया है। मैचिंग बॉटम और फुलकारी पंजाबी सूट से कढ़े दुपट्टे के साथ यह कुर्ता आप पर वाकई बहुत जंचेगा।
सुझाव – ये फुलकारी पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो किसी प्लेन सूट पर अपने मनपसंद रंग का फुलकारी पंजाबी सूट (Phulkari Suit) से कढ़ा दुपट्टा लेकर भी ऐसा ही स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
2- फैशन में आज-कल लॉन्ग और शॉर्ट, दोनों ही तरह की कुर्ती के साथ प्लाजो का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसे आप हर हर मौके पर पहन सकती हैं। ये ब्राइट कलर्स आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे और आप इनमें बिल्कुल फ्रेश भी नजर आएंगी।
सुझाव – ये पंजाबी प्लाजो सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स ज्यादा सूट करेंगी।
3- सिल्क कॉटन के इस हरे रंग के कुर्ते पर बड़ी ही बारीकी से फुलकारी पंजाबी सूट (Phulkari Suit) नुमा कढ़ाई की गई है। ये अन्य तरह के फैंसी सूट के डिजाइन से बिल्कुल अलग है। इसे आप किसी भी पार्टी-फंक्शन में बड़े ही आराम से पहन सकती हैं।
सुझाव – इस तरह के सूट में जरूरी नहीं है कि सलवार पटियाला या फिर घेरदार ही बनवाई जाए। इसके साथ आप पैंट या फिर चूड़ीदार बॉटम भी बनवा सकती हैं। यह सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
4- कॉटन का यह स्लेटी रंग का सूट की डिजाइन हाई नेक और फुल स्लीव्स के साथ है। इस सूट के अपर पोर्शन में फुलकारी (Phulkari Suit) फ्लावर की कढ़ाई की गई है। बॉटम और इसका दुपट्टा मैचिंग स्लेटी रंग का है। इस तरह का सूट पहनने से हाइट ज्यादा लगती है और पर्सनैलिटी भी निखर कर सामने आती है।
सुझाव – फुल स्लीव्स और हाई नेक वाला यह कॉटन पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इसे हाई हील्स के साथ पहनेंगी तो ज्यादा अच्छा लुक आएगा
5- फुलकारी वाले पंजाबी सूट (punjabi suits) का फैशन शायद ही कभी पुराना होगा। ये हर सीजन में बिल्कुल फिट बैठते हैं। ब्लैक कलर के इस प्लने सूट में फुलकारी वाला दुपट्टा और कुर्ते पर किया गया पैच वर्क आपकी पर्सनैलिटी में निखार ला देगा।
सुझाव – इस तरह का सूट का कपड़ा आप यहां से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इसमें सलवार की जगह चौड़ी मोहरी वाला प्लाजो या फिर चूड़ीदार पजामा भी सिलवा सकती हैं।
6- अगर आप नहीं चाहतीं कि आपके पूरे सूट में फुलकारी वर्क हो तो आप सिंपल पंजाबी लुक भी अपना सकती हैं। जी हां, आप प्लेन सूट के साथ फुलकारी (Phulkari Suit) वर्क वाला दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। सिर्फ ऐसा करने से भी आपको कंप्लीट पंजाबी लुक मिल सकता है।
सुझाव – फुलकारी वर्क वाला दुपट्टा और प्लेन सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ खुले बालों की जगह फ्रेंच चोटी और कानों में चांद बाली ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
7- अगर आप पॉम-पॉम लुक वाला पंजाबी सूट तलाश कर रही हैं, जिसमें फुलकारी (Phulkari Suit) वर्क भी हो तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा। येलो कलर के इस सूट में आपको इन सबके अलावा मिरर वर्क भी मिलेगा। यकीन मानिए, इसे पहनकर आप टोटल धमाल लगेंगी।
सुझाव – ये पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस सूट के दुपट्टे को आप किसी भी तरह के प्लेन सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
पंजाबी सलवार सूट (ब्राइडल)- Punjabi Salwaar Suit (Bridal)
अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है तो आपके पास पंजाबी सूट की वैराइटी ज़रूर होनी चाहिए। नई-नवेली दुल्हनें पंजाबी सूट में कुछ ज्यादा ही खूबसूरत लगती हैं। तो यहां आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट ब्राइडल पंजाबी सूट (bridal suit) के सुझाव दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
1- लाइट गोल्डन कलर का ये पंजाबी पैंट स्टाइल वाला बॉलीवुड डिजाइनर सूट त्योहारों के लिए बिल्कुल सटीक है। इसके साथ में लेसदार वेलवेट का मरून दुपट्टा इस सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।
सुझाव – ये वेलवेट दुपट्टे वाला पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इस सूट के साथ कानों में बड़े झुमके भी कैरी सकती हैं। परफेक्शन के लिए वेलवेट का दुपट्टा गले में लेने के बजाय सिर्फ एक तरफ से कंधे पर डालें, ठीक ऊपर दिख रही इस डेमो तस्वीर की तरह।
2- सिल्क की कुर्ती पर मिरर वर्क और प्लेन पटियाला पजामे के साथ हल्का टुपट्टा काफी जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। इसे आप किसी भी फंक्शन या त्योहार के मौके पर पहन सकती हैं।
सुझाव – मिरर वर्क वाला पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस सूट के साथ जूतियां या नागरा पहनकर आप इस परफेक्ट लुक को अपना सकती हैं।
3- आज-कल क्रेप सिल्क के डिजाइनर सूट्स का फैशन छाया हुआ है और अगर कॉम्बिनेशन पंजाबी सूट में मिल जाए तो फिर क्या कहने। आपकी नई-नवेली शादी हुई हो या होने वाली हो, हरे और नीले रंग का क्रेप सिल्क से बना यह पंजाबी सूट आपके कलेक्शन में ज़रूर होना चाहिए। इस सूट की कमीज और दुपट्टे पर काफी सुंदर काम किया गया है, जबकि इसका बॉटम प्रिंटेड है।
सुझाव – क्रेप सिल्क का पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं या चाहें तो अपना मनपसंद कपड़ा लेकर किसी बुटीक से भी इसे डिजाइन करवा सकती हैं।
4- पटोला सिल्क फैब्रिक को दुनियाभर में अपनी अलग खासियत के लिए जाना जाता है। यह हाथ से बनाया जाता है और इसे रंगने के लिए सब्ज़ियों के नैचुरल कलर का इस्तेमाल किया जाता है। उसी की तर्ज पर बना यह पटोला पंजाबी सूट आपके चेहरे की रंगत को और भी निखार देता है। ब्राइट कलर और क्लासिक कढ़ाई इस सूट को और भी खास बना देती है।
सुझाव – ये पटोला सिल्क पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
5- हर तरह की पार्टी में चार-चांद लगा देगा जॉर्जेट पर हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला पार्टी वियर पंजाबी सूट। इस सूट में काफी भारी कढ़ाई की गई है। इसके साथ सलवार और दुपट्टा को भी हेवी रखा गया है। इस दुपट्टे पर भी लेस और हेवी कढ़ाई की गई है।
सुझाव – हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला यह पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
6- एक समय था जब शिमर वाली ड्रेसेज का बूम आया था और अब वही पुराना फैशन फिर से लौट आया है। शिमर टच के साथ यह पंजाबी सूट आपके लुक को भी चमका देगा। अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं तो आपके लिए ये सूट एकदम परफेक्ट है।
सुझाव – ये गोल्डन-रेड शिमर पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
7- नई-नवेली दुल्हनों पर चमकीले रंग खूब जंचते हैं। हर दुल्हन को अपनी वॉर्डरोब में वाइब्रेंट येलो, लाइम्स, पिंक और ऑरेंज जैसे कलर्स के कपड़े ज़रूर रखने चाहिए। येलो और पिंक के जबर्दस्त कॉम्बिनेशन वाला यह ब्राइडल अनारकली स्टाइल का पंजाबी सूट (bridal suit) आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
सुझाव – आप चाहें तो इस सूट को फ्लोर लेंथ अनारकली के अलावा गाउन लुक में भी सिलवा सकते हैं।
8- सिल्वर गोटा-पट्टी वर्क अभी बहुत चलन में है, लेकिन गोल्ड-टोन्ड जरदोजी वर्क भी हमारे ऑल टाइम फेवरिट्स में से एक है। जरदोजी कढ़ाई दुल्हन के रूप को और भी निखार देती है। यह पंजाबी सूट बबलगम पिंक में लेटेस्ट डिजाइन का है, जिसमें हल्के सुनहरे रंग का टोंड जरदोजी वर्क किया गया है। आप इसे अपनी शादी के फंक्शन या लोहड़ी के मौके पर पहन सकती हैं।
सुझाव – अगर आपकी हाइट कम है तो अपना कुर्ता लंबा सिलवाएं। इससे आपको टॉल लुक मिलेगा।
9- शादी के बाद घर में होने वाली पूजा-पाठ या किसी दूसरे फंक्शन में इस कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं क्योंकि इस तरह के कपड़े नई-नवेली दुल्हन पर खूब जंचते हैं।
सुझाव – प्लेन कुर्ती पर आप मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप अपनी ट्रेडिशनल गोल्ड जूलरी भी पहन सकती हैं।
10- जरदोजी की कढ़ाई वाली शॉर्ट कुर्ती के साथ लुंगी स्टाइल सलवार आपके सूट कलेक्शन में वैराइटी ला देगी। इस तरह का पंजाबी सूट आप किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं।
सुझाव – इस सूट के साथ ब्राइडल (bridal suit) लुक पाने के लिए आप चाहें तो बाल खुले रख सकती हैं या फिर लंबी चोटी बना सकती हैं। इसके साथ ही मांग टीका लगाकर हाथों में चूड़ियां पहनकर अपने इस लुक को कम्पलीट कर सकती हैं।
पंजाबी ड्रेस डिजाइन फोटो 2022– Gota Patti Punjabi Dress Design
इन दिनों गोटा-पट्टी का फैशन खूब ट्रेंड में है। आज-कल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी गोटा-पट्टी वाले ट्रेडिशनल पंजाबी सूट पहने नज़र आ रही हैं। गोटा-पट्टी वर्क फैब्रिक को क्लासिक और डीसेंट सा लुक देता है। गोटा-पट्टी (gota patti suit) वर्क की एक खासियत यह भी है कि यह लाइट वेट एम्ब्रॉयडरी है, जो ड्रेस को हल्का-फुल्का रखता है। ऐसे में आप फंक्शन को कंफर्टेबली एंजॉय कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही गोटा-पट्टी वर्क वाले पंजाबी सूट की डिजाइन का सुझाव दे रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
1- सूट का कोई सेट पैटर्न नहीं होता है। आप चाहें तो गोटा-पट्टी (gota patti suit) के कपड़े से लॉन्ग की जगह शॉर्ट अनारकली कुर्ती सिलवा सकती हैं। यह आपको भीड़ में एकदम डिफरेंट लुक देगा।
सुझाव – ये शॉर्ट अनारकली पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस सूट की खासियत है कि आप इसकी कोटी को स्कर्ट या जींस के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
2- गोटा-पट्टी वर्क फैब्रिक को क्लासिक और डीसेंट लुक देता है। अगर आप भी किसी फंक्शन में एथनिक आउटफिट्स पहनने वाली हैं या खुद ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो ऐसे सूट की वैराइटी अपने पास ज़रूर रखें। ये देखने में भले ही हेवी लगता है लेकिन असल में इसका वज़न काफी कम होता है।
सुझाव – ये गोटा-पट्टी पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। आप चटक व चमकीले रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं, जिसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
3- सिल्क के कपड़े में बंधनी पैटर्न और गोटा-पट्टी का शानदार वर्क इस पंजाबी सूट (gota patti suit) को आम से खास बनाता है। अगर आप अपने कलेक्शन में कुछ अलग और खास ऐड ऑन करना चाहती हैं तो इस सूट को बिना सोचे-समझे शामिल कर सकती हैं।
सुझाव – ये गोटा-पट्टी पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। लोहड़ी के मौके पर यह परिधान आपको एक नया लुक देगा।
4- बहुत से लोगों का मानना है कि गोटा-पट्टी वर्क वाले सूट (gota patti suit) अक्सर शादी-ब्याह के मौकों पर ही पहने जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आप इन्हें किसी लाइट फंक्शन में भी पहन सकते हैं। बहुत हेवी लुक नहीं चाहिए तो ये लाइट पीच कलर वाला सूट पहन सकते हैं। इसके कुर्ते के गले और दुपट्टे पर गोटा-पट्टी का शानदार वर्क है। ये आपको हेवी और स्टाइलिश, दोनों तरह का लुक देता है।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट न ही करें तो बेहतर है। स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ती चूड़ीदार सलवार या स्ट्रेट पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।
5- सिंपल सलवार-सूट हो या अनारकली, उसके साथ गोटा-पट्टी (gota patti suit) वर्क वाले दुपट्टे को मैच करवाकर आप ट्रेंडी और ट्रेडीशनल लुक पा सकती हैं। ये आपको शादी-ब्याह के भाग-दौड़ वाले फंक्शन्स में भी बहुत ही कम्फर्टेबल रखेगा।
सुझाव – आप ये गोटा-पट्टी वाला दुपट्टा यहां से खरीद सकती हैं। बेहतर रहेगा कि सूट से मिलता-जुलता ही दुपट्टा कैरी करें।
6- कॉटन, चंदेरी और उस पर गोटा-पट्टी का वर्क बेहद जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। ग्रे कलर का ये शानदार गोटा-पट्टी (gota patti suit) वाला पंजाबी सूट इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। आप इसे पार्टी-फंक्शन के अलावा नॉर्मल दिनों में भी कैरी कर सकती हैं।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। ध्यान रखें कि अगर सूट पर गोटा-पट्टी का वर्क सिल्वर थ्रेड से है तो इसके साथ ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी पहनें और अगर गोल्डन थ्रेड वर्क है तो गोल्ड की जूलरी ही कैरी करें।
7- अगर आप जॉर्जेट के कपड़े पर गोटा-पट्टी (gota patti suit) वाला वर्क ढूंढ रहे हैं तो इससे बेहतर सूट आपको मार्केट में कहीं नहीं मिलेगा। हेवी गोटा वर्क वाला ये सूट बेहद बारीक कारीगरी का बेहतर नमूना है।
सुझाव – ये हेवी गोटा वर्क वाला सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। ये सूट ज्यादातर सेमी स्टिच फॉर्मैट में ही आते हैं इसीलिए इनको डिजाइन करवाने की गुंजाइश बहुत कम होती है। इस तरह के सूट के साथ आप चांद बाली पहनना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।
8- अगर आप वही पटियाला, स्कर्ट और सिंपल सलवार सूट पहनकर बोर हो गईं हैं और किसी खास पार्टी के लिए खास ड्रेस की तलाश में हैं तो समझिए कि आपकी मुश्किल अब आसान हो गई है। गोटा-पट्टी (gota patti suit) वर्क से सजी कोटी और प्लाजो वाला ये पंजाबी सूट महफिल में लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। जैकेट स्टाइल कुर्ता आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देगा, बल्कि सर्द रात में गर्माहट भी देगा।
फैंसी सूट के डिजाइन 2022 – Bollywood Fancy Suit Design
लड़कियां बॉलीवुड के फैशन की दीवानी होती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड स्टाइल का पंजाबी लुक अपनाना चाहती हैं तो यहां हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह के पंजाबी सूट पहनने चाहिए।
1- बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इस बेहतरीन पीच कलर के पंजाबी स्टाइल अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर आपकी कद-काठी भी तब्बू की तरह है तो आप इस तरह का सूट पार्टी-फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
सुझाव – इस तरह के एम्ब्रॉइडर्ड गोटा-पट्टी वाले सूट (gota patti suit) के साथ मेकअप लुक न्यूड रखें और जूलरी हल्की कैरी करें।
2- फिल्म बंटी और बबली में रानी मुखर्जी ने जिस डिजाइन के पंजाबी सूट पहने थे, वे आज भी फैशन में हैं। कॉलरदार शॉर्ट कुर्ता और पतली मोहरी की स्ट्रेट सलवार आपको फंकी के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगी। अगर आप टॉम बॉय टाइप गर्ल हैं तो ये सूट आप पर बहुत जंचेगा।
सुझाव – बंटी और बबली फिल्म की बबली के जैसा दिखने वाला यह सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। आप इसे अपनी मर्ज़ी के हिसाब से भी सिलवा सकती हैं।
3- सफेद रंग के कपड़े पर सुनहरा वर्क आपको इंडियन आउटफिट्स में ही ज्यादा दिखता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ज्यादातर इसी तरह के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेसेस पहनती हैं। उनका सफेद रंग की कुर्ती और घेरदार स्कर्ट वाला पंजाबी लुक बहुत दिनों तक ट्रेंड में रहा था, जिसका खुमार अभी भी बरकरार है।
सुझाव – अगर आप प्लस साइज की हैं तो इस तरह का पंजाबी सूट आपकी बॉडी शेप पर काफी सूट करेगा।
4- गुजराती जैकेट के साथ शिमर पटियाला सलवार भी आज-कल काफी ट्रेंड में है। ये एथनिक, मिरर वर्क वाली गुजराती जैकेट सिंपल-सी पटियाला सलवार को एक कम्प्लीट लुक देती है।
सुझाव – बॉलीवुड स्टाइल वाला यह डिफरेंट पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
5- अगर आपको वेलवेट फैब्रिक के कपड़े पसंद हैं तो अर्चना पूरन सिंह का ये पंजाबी लुक आपको बहुत पसंद आएगा। इनका पटियाला सूट का दुपट्टा और कुर्ती मखमल यानि कि वेलवेट के कपड़े की है। इसके साथ इन्होंने मैचिंग कलर का हल्का शेड वाला बूटीदार पजामा कैरी किया हुआ है।
सुझाव – इस तरह के सूट के लिए आप वेलवेट कलर से मिलते-जुलते हल्के शेड के कॉटन के कपड़े का बॉटम या अपर बनवा सकते हैं।
6- बॉलीवुड की स्वीटी यानि कि नुसरत भरुचा जैसा हॉट और देसी लुक पाना चाहती हैं तो आप उनका ये पंजाबी लुक कैरी कर सकती हैं। कट स्लीव्स वाली लॉन्ग कुर्ती के साथ स्ट्रेट स्कर्ट वाला ये पंजाबी सूट स्टाइल आपको गॉर्जियस दिखाने के लिए काफी है।
सुझाव – कढ़ाई वाले सूट के साथ आप इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। अगर आप बॉटम में सलवार या चूड़ीदार के अलावा कुछ डिफरेंट रखना चाहती हैं तो चौड़े मोहरी वाले फ्लेयर्ड शरारा, प्लाज़ोस या सॉलिड स्ट्रेट स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।
7- अगर आपको लगता है कि रफल और फ्रिंज पुराने टाइम का फैशन हैं तो आप गलत हैं। यह फैशन फिर से लौट आया है और इस समय काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का ये ब्राइट येलो पंजाबी शरारा सूट स्टाइल आपको भी डिफरेंट लुक दे सकता है।
सुझाव – इस तरह का सूट कैरी करते वक्त अपने हेयरस्टाइल पर ज़रूर ध्यान दें। बेहतर रहेगा कि आप बालों में कर्ल्स करें और उन्हें आगे की ओर रखें।
8- सोनम कपूर के मेहंदी फंक्शन में छाया शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का ये पंजाबी सूट का डिजाइन वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। सफेद रंग के शरारा और चुनरी पर रेनबो एम्ब्रॉयडरी और कुर्ती का सेक्सी डिजाइन ओवरऑल स्टनिंग लुक दे रहा है।
सुझाव – इस तरह का सूट आप किसी भी बुटीक से कस्टमाइज़ करवा सकती हैं।
9- डार्क रंग बहुत कम लोगों को पसंद होता है। अगर आप अपने वॉर्डरोब में मैरून, बरगंडी और नेवी ब्लू जैसे कलर्स ऐड करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का ये पंजाबी सूट स्टाइल आइडिया अपना सकती हैं। लॉन्ग हाई स्लिट्स वाली इस नेवी ब्लू कुर्ती पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बिल्कुल सेलिब्रिटी लुक देगी।
सुझाव – कोशिश करें कि इस तरह के डिजाइन वाले सूट के साथ ट्रांसपेरेंट दुपट्टा ही कैरी करें। इससे सूट का लुक और भी ज्यादा निखर कर सामने आएगा।
10- अगर आपको बहुत ज्यादा चटक और बोल्ड लुक नहीं पसंद है तो जाह्नवी कपूर का यह सिंपल एंड सोबर स्टाइल अपना सकती हैं। सिल्क की शॉर्ट येलो कुर्ती और पिंक पटियाला के साथ बंधेज की चुनरी आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगी।
सुझाव – इस तरह के सूट आप हल्दी फंक्शन या लोहड़ी के मौके पर कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें – पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी
पटियाला सूट डिजाइन 2022 – Patiala Suit Design
अमूमन पटियाला सूट पंजाबियों का एक प्रमुख पहनावा है। लेकिन इसके साथ ही फैशन इंडस्ट्री में भी इसकी काफी मांग है। कंफर्टेबल होने के साथ ही इस तरह के सूट लगभग हर किसी पर जंचते हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन पटियाला सूट डिजाइन (Patiyala Suit Designs) के सुझाव दे रहे हैं, जिन्हें आप भी चाहें तो अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
1- पंजाबी सूट्स की खासियत होती है कि इन्हें आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। घर का कोई फंक्शन हो, शॉपिंग पर जाना हो, ऑफिस या कॉलेज … इन्हें कहीं भी पहना जा सकता है। कॉलेज के लिए ये कलरफुल पटियाला सूट (patiala suit) परफेक्ट है। येलो, पिंक, व्हाइट और ब्लू कलर का ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन आपको ट्रेंडी लुक देगा।
सुझाव – तमन्ना भाटिया वाला ये कलरफुल पटियाला पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं या इस डिजाइन को देखकर ऐसा सूट कस्टमाइज़ भी करवा सकती हैं।
2- बोट नेक प्लेन कलर के फुल स्लीव्स वाले कुर्ते के साथ प्रिंटेड पटियाला सूट डिजाइन (patiala suit) बेहद शानदार लुक देता है। अगर कुर्ता प्लेन या हल्के वर्क वाला हो तो उसके साथ प्रिंटेड पटियाला सलवार बेहद खूबसूरत लगती है। अगर दुपट्टा पजामे के कपड़े से मैच करता हो तो फिर कहने ही क्या! भीड़ में भी आपका जलवा अलग ही नज़र आएगा।
सुझाव – ये प्रिंटेड पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
3- डिजाइनर राउंड नेक वाला ये कुर्ता और पजामा कैज़ुअल लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह का साउथ कॉटन सूट का डिजाइन बाजार में खूब मिलता है और लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। इसको एक बार पटियाला सूट डिजाइन (patiala suit) की तरह बनवाकर देखें। साउथ कॉटन का सादापन पंजाबी पटियाला के साथ एलीगेंट लुक देगा।
सुझाव – ये साउथ कॉटन पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
4- व्हाइट और रेड कलर का यह कॉम्बिनेशन किसी को भी अट्रैक्ट करने के लिए काफी है। इस पटियाला सूट (patiala suit) पर हेवी कढ़ाई की गई है और साथ में मैचिंग मल्टीकलर दुपट्टा भी है।
सुझाव – ये पटियाला पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं।
5- सेमी पटियाला और वो भी एम्ब्रॉयडर्ड डॉटेट प्रिंट के साथ, एकदम जबर्दस्त कॉम्बिनेशन है। इस लुक को आप प्लेन दुपट्टे के साथ अपना सकती हैं। ऐसी पटियाला सूट (patiala suit) डिजाइन आपको स्लिम लुक देगी और साथ ही इसे पहनकर आपकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा खिल उठेगी।
सुझाव – ये सेमी पटियाला पंजाबी सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। अगर आप चाहें तो इससे मिलता-जुलता कपड़ा लेकर इसे किसी बुटीक से कस्टमाइज़ भी करा सकती हैं।
6- मल्टी कलर के इस बंधेज दुपट्टे के साथ ब्लैक कलर का ये पटियाला सूट डिजाइन (patiala suit) आपको भीड़ में एकदम डिफरेंट लुक देगा। यही नहीं, इस सूट के डिजाइन में आपको मल्टीकलर धागों के साथ मिरर वर्क भी मिल रहा है।
सुझाव – ये दुपट्टा सूट सेट आप यहां से खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट पटियाला लुक में ज्यादा चल रहे हैं।
7- अगर आप पार्टी के लिए कुछ कम बजट में हल्का-फुल्का लेकिन ब्राइट और बोल्ड कॉम्बिनेशन ढूंढ रही हैं तो ब्रोकेड का पटियाला सूट (patiala suit) बेस्ट रहेगा। प्लेन पटियाला सलवार और दुपट्टे के साथ ब्रोकेड के कपड़े की चमकदार कुर्ती आपकी पर्सनैलिटी पर चार-चांद लगा देगी।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। अगर आपके पास आपकी या फिर मम्मी की ब्रोकेड की कोई पुरानी साड़ी रखी है तो इस तरह आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
8- कॉलेज गोइंग गर्ल्स ज्यादातर जींस या फिर स्कर्ट ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर इस तरह के सूट पहनकर कॉलेज जाएंगी तो यकीन मानिए, आपका लुक उस दिन का हाईलाइट बन जाएगा। परादें वाला ये प्लेन पटियाला ड्रेस पहनकर आप बेहद स्टाइलिश लगेंगी।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के सूट किसी भी कलर में सिलवा सकते हैं। वैसे इसके साथ ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी पहनना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।
9- अगर आप सिंपल और सोबर लुक में ग्लॉसी टच पाना चाहती हैं तो लेसदार प्लेन पटियाला सूट (patiala suit) ट्राई कीजिए। ब्लैक और गोल्डन मैच वाला ये पटियाला सूट हर (patiala suit) किसी पर जंचता है।
सुझाव – ये सूट आप यहां से खरीद सकती हैं। लेकिन हां, इस सूट के साथ छोटी काली बिंदी लगाना मत भूलिएगा।
10- पंजाबी-वेस्टर्न फ्यूजन वियर यंगस्टर्स के लिए बेहद आरामदायक और ट्रेंडी होते हैं। अंगरखा नाम की इस छोटी कुर्ती के साथ प्रिटेंड पटियाला सलवार अच्छी लगती है।
सुझाव – ये स्टाइलिश पटियाला ड्रेस आप यहां से खरीद सकती हैं। वैसे आप चाहें तो इसके अपर को टॉप की तरह और लोअर को अलग-अलग तरह से भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें –