ADVERTISEMENT
home / Jewellery
पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी – Gota Patti Jewellery Designs

पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी – Gota Patti Jewellery Designs

जैसे- जैसे समय बदल रहा है उसी के हिसाब से फैशन ट्रेंड भी। पहले वेडिंग फंक्शन में हेवी जूलरी का फैशन आया और अब हैवी जैसी दिखने वाली लाइटवेट जूलरी का, जोकि दिखने में आपको वही ट्रेडिशनल लुक दे, जैसा आप चाहते हैं लेकिन उनका भार न के बराबर होता है। हम बात कर रहे हैं गोटा पट्टी जूलरी की। साड़ी और सलवार सूट के बाद अब गोटा पट्टी वर्क जूलरी में खूब इस्तेमाल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। इसकी इन्हीं खासियतों की वजह से ये जूलरी आजकल सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी जूलरी डिजाइंस (latest gota patti jewellery designs) के बारे में जिन्हें आप अपनी ट्रेडीशनल, इंडोवेस्टर्न ड्रेस के साथ हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इन दिनों बॉलीवुड और टेलीविजन सेलिब्रिटी भी गोटा पट्टी वाली ट्रेडिशनल जूलरी पहने दिखाई दे रही हैं। गोटा- पट्टी वर्क जूलरी को क्लासिक और डीसेंट लुक देता है। अगर आप खुद ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो ट्रेडिशनल जूलरी की इस तरह की वैराइटी अपने पास जरूर रखें। ये देखने में भले हेवी लगे लेकिन बहुत ही लाइटवेट होती है।

गोटा पट्टी जूलरी रिंग डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Ring Designs

गोटा पट्टी जूलरी बैंगल्स डिजाइंस – Gota Patti Bangles Designs

गोटा पट्टी जूलरी सेट डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Set Designs

ADVERTISEMENT

DIY: गोटा जूलरी – How to Make Gota Jewellery at Home in Hindi

यहां से खरीदें ऑनलाइन गोटा पट्टी जूलरी – Buy Gota Patti Jewellery Online

गोटा पट्टी जूलरी का फैशन- Gota Patti Jewellery Designs

बात करें अगर गोटा पट्टी जूलरी की तो इसको बनाने में अलग- अलग रंगों की गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें मोती, घुंघरू, प्लास्टिक, धागे का वर्क भी ऐड कर इसे डिफरेंट और यूनिक लुक दिया जाता है। आजकल लगभग ज्यादातर शादियों में ब्राइड भी भारी- भरकम जूलरी पहनने के बजाए गोटा पट्टी से बनी जूलरी, मोती के सेट पहनना पसंद कर रही हैं। खासतौर पर शादी के दौरान होने वाले दूसरे फंक्शन जैसे कि हल्दी, मेहंदी, संगीत, सगाई सेरेमनी में इस तरह की जूलरी पहनने का चलन ज्यादा बढ़ रहा है। इसके अलावा गोदभराई, पूजा फंक्शन, बर्थ डे, फेयरवेल, किट्टी पार्टी में भी ये जूलरी काफी पॉपुलर हो रही है। हल्दी में पहनने वाली ज्वेलरी

ये भी पढ़ें – शादी के लिए कुंडली मिलाएं या न मिलाएं, ये टेस्ट जरूर कराएं

ADVERTISEMENT

गोटा पट्टी जूलरी रिंग डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Ring Designs

बहुत ऐसी लड़कियां हैं जिन्हें बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पहनना काफी पसंद है। इसलिए ज्यादातर उन्हें गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आती हैं। आजकल मार्केट में ऐसी काफी रिंग्स आ गई हैं जो हर तरह के ड्रेस के साथ मैच कर जाती हैं और फिर गोटा पट्टी रिंग्स की तो बात कुछ और है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे गोटा पट्टी रिंग के डिजाइंस शेयर कर रहे हैं जो टेंडी भी हैं और फैशनेबल भी।

मिरर वर्क गोटा पट्टी रिंग – Mirror Work Gotta Patti Ring

gota patti ring degine

इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी रिंग – Indo Western Fusion Gotta Patti Ring

gota patti ring

ट्रेडिशनल गोटा पट्टी रिंग – Traditional Gotta Patti Ring

img-20170617-wa0017-805868 l

ADVERTISEMENT

पर्ल गोटा पट्टी रिंग – Pearl Gotta Patti Ring

47161649 532108237270257 6022004828877986536 n

डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी रिंग

images

गोटा पट्टी जूलरी बैंगल्स डिजाइंस – Gota Patti Bangles Designs

इन दिनों प्लास्टिक और कांच की चूडियों पर गोटा पट्टी का फैब्रिक और उस पर अलग- अलग एक्सेसरीज़ लगाकर बहुत ही सुंदर- सुंदर डिजाइन में बैंगल्स मार्केट में आ रहे हैं जिन्हें आप किसी फंक्शन या किसी भी तरह के मौके पर कैरी कर सकते हैं। ये हर रंग और डिजाइन में आपको आसानी से मिल जायेंगे।

ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स – Traditional Gota Patti Bangles

gotapatti-bangle-degine

ADVERTISEMENT

घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स

Lates Bangles gota patti

सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स – Simple Gota Patti Bangles

gota-patti-bangle

लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स

pjimage %281%29

यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स

13dae9d4239eba46c392a7b609dabeae--indian-bangles-indian-jewelry

ADVERTISEMENT

सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स

pjimage

फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स – Floral Gota Patti Bangles

flowral gota patti bangels

गोटा पट्टी जूलरी सेट डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Set Designs

गोटा पट्टी के जूलरी सेट आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आपने लहंगा या साड़ी कैरी की हुई है तब तो ये आप पर खूब फबेगा। चोकर और रानी हार से लेकर सिंपल नेकपीस तक मार्केट में मौजूद हैं, जिसे पहनकर आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी।

ब्राइडल गोटा पट्टी सेट – Bridal Gota Patti Set

14bb6f8794c2dcf629688a5800d2bb69--indian-wedding-jewellery-indian-weddings

ADVERTISEMENT

फ्लोरल पार्टी वेयर गोटा पट्टी सेट – Floral Party Wear Gota Patti Set

46891544 304983286812410 2282233703269378584 n

गोटा पट्टी चोकर सेट 

gota patti choker degine

गोटा पट्टी पार्टी वेयर कैजुअल सेट – Casual Set

gota patti pop pom set

गोटा पट्टी ट्रेडिशनल नेकलेस सेट – Gota Patti Traditional Necklace Set

gota-patti-necklace-set

ADVERTISEMENT

गोटा पट्टी ईयररिंग्स डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Jhumka Designs

मौका चाहे जो भी हो या फिर ड्रेस कोड के साथ भी आप मिक्स मैच करके गोटा पट्टी वाले ईयरिंग्स बहुत ही आसानी से कैरी कर सकते हैं। अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने इन झुमकों को कई तरह की एक्सेसरीज़ से सजाया जाता है। लाइट वेट होने के कारण इन्हें लंबे समय तक कैरी करना भी बहुत आसान है। तभी तो दुल्हन भी हल्दी, मेंहदी और यहां तक कि शादी वाले दिन भी इस तरह के ईयररिंग्स पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं।

हैंगिग गोटा पट्टी ईयररिंग्स

gotta earing

चांदबाली गोटा पट्टी ईयररिंग्स

28 large

थ्रेड वर्क गोटा पट्टी ईयररिंग्स

jhumka

ADVERTISEMENT

गोटा पट्टी झुमका

41834646 471381856682704 644305816559351049 n

ट्रेंडी पर्ल गोटा पट्टी ईयररिंग

9 82e2654b-2ccc-48a8-83c8-7b4915fbc728

कैरी लटकन गोटा पट्टी ईयररिंग

21c9c29085b14c228f59b83f6e05e750--gift-wedding-indian-jewelry

फ्लोरल गोटा पट्टी ईयररिंग्स

Gotapatti Earrings degine

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें – प्रियंका और निक की मुंबई रिसेप्शन पार्टी: देसी फ्यूज़न लुक में नजर आईं बॉलीवुड की देसी गर्ल

गोटा पट्टी हेयर एक्सेसरीज़ डिजाइंस – Gota Patti Hair Accessories Designs

आजकल सिंपल मांग टीके की जगह झूमर टीके का फैशन है। इसे हेयर एक्सेसरीज के तौर पर भी पहना जा रहा है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में खास दिखना चाहती है या फिर आपका ही फंक्शन है तो अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ झूमर टीका भी ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए लोग आपकी तारीफ किये बगैर मानेंगे नहीं। वहीं इसके अलावा गोटा पट्टी हेयर एक्सेसरीज में और भी बहुत से डिजाइंस हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

गोटा पट्टी वाला झूमर टीका

974063889

फ्लोरल गोटा पट्टी झुमर टीका

gota patti hair accessories

ADVERTISEMENT

पॉम- पॉम गोटा पट्टी हेयर एक्सेसरीज़

maang tika

गोटा पट्टी जूड़ा एक्सेसरीज़

 gota patti hair

इंडो वेस्टर्न माथा गोटा पट्टी 

pjimage %282%29

मेहंदी फंक्शन के लिए गोटा जूलरी डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Designs for Mehndi 

शादी में वेडिंग फंक्शन काफी खास होता है क्योंकि होनेवाली दुल्हन के हाथों पर मेहंदी लगती है और उनकी बहनें, दोस्त और परिवार की अन्य महिला सदस्य ढोलक की थाप पर नाचती- गाती है। मेहंदी की ड्रेस अगर आपने फाइनल कर ली हो तो हम आपको इसके साथ गोटा पट्टी जूलरी पहनने का सुझाव जरूर देंगे। क्योंकि आजकल ये फैशन में है। देखिए मेहंदी फंक्शन के लिए गोटा पट्टी जूलरी के डिजाइन –

ADVERTISEMENT

भरवां गोटा पट्टी सेट डिजाइन

91hWOM870UL. UY500

डबल लेयर्ड पिंक मोती गोटा पट्टी सेट

gotta5

लटकन पर्ल गोटा पट्टी सेट

42003072 328769827699010 7394020301189623411 n

सिंपल मेहंदी गोटा पट्टी सेट

40519833 332596180842054 999504998591951610 n

ADVERTISEMENT

मोरपंखी गोटा पट्टी जूलरी सेट

e7012f2c1d89db886f1443512a2ec884

व्हाइट पिंक फ्लोरल गोटा पट्टी सेट

81VCfXN2sgL. UY535

ये भी पढ़ें -बिग बॉस कपल प्रिंस- युविका की मेहंदी और सगाई सेरेमनी की देखिए तस्वीरें और वीडियो

हल्दी फंक्शन के लिए गोटा जूलरी डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Designs for Haldi Function

अपने बॉलीवुड और टेलीविजन सेलिब्रिटी की हल्दी फंक्शन में गोटा पट्टी जूलरी पहने हुए उन्हें जरूर देखा होगा और तभी से आप भी यही सोच रही है कि आप अपने हल्दी फंक्शन में यलो कलर की गोटा पट्टी जूलरी जरूर पहनेंगे। वैसे भी ये जूलरी इस फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। आजकल रंग- बिरंगी लटकनों और फ्लोरल आर्ट में बहुत से खूबसूरत गोटा पट्टी जूलरी आ रही है जो आपके हल्दी फंक्शन के रंग को और भी रंगीन बना देगी। यहां हम आप कुछ ऐसे गोटा पट्टी सेट के डिजाइन दिखा रहे हैं जो आप अपनी फ्रेंड या कजन के हल्दी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं और अगर आप खुद ही दुल्हन हैं तो फिर इससे अच्छा मौका कोई और नहीं मिलेगा आपका।

ADVERTISEMENT

सूरजमुखी गोटा पट्टी जूलरी सेट

d1ddc842-cdb4-43a5-92d0-81af44501a2c 1024x1024

मल्टीकलर गोटा पट्टी जूलरी सेट

2 6a663ef2-583e-4abf-b56e-0ffd9e0a110b grande

घुंघरू वाले हथफूल

gota-collection-1-750x500 2290198

लटकन गोटा पट्टी जूलरी सिंपल सेट

f359d815b613f336a7c3a36b4e6f3a0e

ADVERTISEMENT

ऑरेंज सिल्वर गोटा पट्टी जूलरी सेट

37247567 501804276946145 1572291676280455168 n

संगीत सेरेमनी के लिए गोटा जूलरी डिजाइंस – Gota Patti Jewellery Designs for Sangeet Function

यूं तो वेडिंग का हर फंक्शन खास होता है लेकिन उनमें से संगीत सेरेमनी काफी खास होती है। ये वो मौका होता है जब लोग आपकी खुशी में शामिल होते हैं और आपकी शादी का जश्न मनाते हैं। ऐसे में हर किसी की नजर होने वाली दुल्हन पर होती है। ये वो टाइम होता है जब आप सजी संवरी बैठी होती है लोग आपके लिए नाच- गा रहे होते हैं। ऐसे में अपनी ड्रेस के साथ जरूरी है कि आप अपनी जूलरी का चुनाव भी काफी सोच- समझकर करें। गोटा पट्टी जूलरी संगीत सेरेमनी के लिए इसलिए बेस्ट रहती है कि ये लाइटवेट होती है और आपको डांस- वांस करने में कोई दिक्कत नहीं होती और आपकी फोटो भी जबरदस्त आती है। यहां हम संगीत सेरेमनी के लिए कुछ खास गोटा पट्टी जूलरी सेट डिजाइन शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपनी मैचिंग ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

मिरर वर्क गोटा पट्टी जूलरी कंपलीट सेट

il 570xN.1598622024 ewit

गोटा पट्टी सेट फॉर वेस्टर्न ड्रेस

47584669 2031753296904511 7914809115678417968 n 20526

ADVERTISEMENT

एथनिक सिल्वर गोटा पट्टी सेट

46923170 1157920667706946 5981457978539261259 n

ऑरेज फ्लवार व्हाइट पर्ल गोटा पट्टी सेट

49284579 552285048609177 5754400690348581224 n

हेवी ब्राइडल गोटा पट्टी सेट

46977234 779944165683988 6164699784016746883 n

DIY: गोटा जूलरी – How to Make Gota Jewellery at Home in Hindi

अगर आप क्रिएटिव हैं और हर फंक्शन के लिए बाजार से ड्रेस के साथ मैचिंग जूलरी नहीं खरीद सकते हैं तो घर पर ही जूलरी बनाने की कोशिश कर सकते हैं। वैसे भी गोटा पट्टी जूलरी बनाना बहुत ही सरल है। बस इसके लिए आपको जरूरी सामान और दो या फिर तीन दिन का समय चाहिए। बस फिर क्या आपकी जूलरी हो जायेगी तैयार। गोटापट्टी से आप चाहे तो ईयरिंग्स, बैंगल्स, रिंग्स, कमरबंध, माथापट्टी, हार कुछ भी बना सकती हैं। इस जूलरी को बनाने में वैसे तो एक से दो दिन का समय लगता है लेकिन अगर आर्ट एंड क्राफ्ट में एक्सपर्ट नहीं है तो तीन से चार दिन का समय भी लग सकता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे घर पर बना सकते हैं गोटा पट्टी जूलरी देखिए ये वीडियो –

ADVERTISEMENT

ये भी पढे़ं -#DIY : इस तरह घर पर ही बनाएं काजल, नहीं होगा आंखों को नुकसान

यहां से खरीदें ऑनलाइन गोटा पट्टी जूलरी – Buy Gota Patti Jewellery Online

गोटा पट्टी जूलरी किसी भी एथेनिक या ट्रेडिशनल ड्रेस में चार चांद लगा देती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आपको जैसी जूलरी चाहिए वो मार्केट में ढूंढने पर आसानी से मिल ही जाये। यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन स्टोर्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप अपनी मनपसंद ड्रेस से मैचिंग गोटा पट्टी जूलरी की खरीददारी कर सकते हैं।

फूलझड़ी – Fooljhadi

यहां आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग गोटा पट्टी जूलरी जरूर मिल जाएगी। खासतौर पर यहां गोटा पट्टी के साथ पॉम- पॉम, सिक्का, पर्ल वाली जूलरी का कॉम्बिनेशन जबरदस्त है।

क्रॉफ्टेड विथ हैप्पीनेस – Krafted With Happiness

अगर आप कम बजट में बेहतरीन गोटा पट्टी जूलरी की तलाश में हैं तो आप इस वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। गोटा चूड़ियों से लेकर चांदबाली झुमके और यहां तक ट्रेंडी रिंग्स आपको आसानी से यहां मिल जाएंगी।

ADVERTISEMENT

राजस्थानी रंगरेज – Rajasthani Rangrez

गोटा पट्टी जूलरी और राजस्थान के रॉयल लुक में आपको यहां आसानी से मिल जायेगी। इस बात गारंटी है कि आपको यहां आपके मतलब की चीज जरूर मिल जायेगी। आप 1,500 कीमत के अंदर ही गोटा पट्टी जूलरी सेट यहां से खरीद सकते हैं। इससे सस्ता और अच्छा आपको किसी भी मार्केट में भटकने पर भी नहीं मिलेगा।

क्राफ्टली – Kraftly

यहां आपको फ्लोरल गोटा पट्टी जूलरी का बेस्ट कलेक्शन मिल जायेगा और वो भी बजट के अंदर। शादी के हर फंक्शन के लिए आप अपने ड्रेस से मैचिंग जूलरी आसानी से और कम समय में ही खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें – अपने वार्डरोब में शामिल करें इस तरह के ग्लैमरस डिजाइनर पंजाबी सूट

08 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT