आप कॉलेज गोइंग गर्ल हों, वर्किंग वुमन हों, न्यूली मैरिड हों या जिंदगी के कई बसंत देख चुकीं परिपक्व महिला, कुर्ती या सूट एक ऐसा परिधान है, जो आप पर हमेशा जंचता है। लड़कियां किसी भी परिवेश में पल-बढ़ रही हों, कुर्ती या सूट उनकी वॉर्डरोब का हिस्सा हमेशा होते हैं। कभी जीन्स के साथ तो कभी लेगिंग या प्लाजो के साथ, कुर्ती को किसी भी लोअर वेयर के साथ पेयर किया जा सकता है। अब तो कुर्ती और स्कर्ट की पेयरिंग भी फैशन में काफी हिट है। हर एज ग्रुप, ओकेज़न और स्टाइल के साथ कुर्ती के गले के डिजाइन (kurti ke gale ki design) भी बदलते हैं। गली-मोहल्ले के टेलर्स से लेकर नामी फैशन डिज़ाइनर्स तक, सभी कुर्ती डिजाइन कैटलॉग रखते हैं, जिससे कुर्ती या सूट खरीदते या सिलवाते समय कोई दिक्कत न आए।
अगर फॉर्मल वियर में शर्ट और जैकेट पहन कर बोर हो चुकी हैं तो शर्ट कॉलर वाली कुर्ती आपके लिए परफेक्ट है। इसमें कॉलर की डिज़ाइन बनी होती है।
नेट का कमाल देखा आपने? अब ऐसे स्टाइल की कुर्ती भला किस पर नहीं जंचेगी...। आप भी कुर्ती का ऐसा गला बनवा सकती हैं। बस इस तरह के नेक डिज़ाइन में वी का लुक दिया जाता है, जो कि क्लीवेज (cleavage) के ऊपर ही खत्म हो जाता है। इसके साथ कुर्ती प्लेन होनी चाहिए..।
कोल्ड शोल्डर और लेसेज़ के साथ कुर्ती के गले का यह डिजाइन आप पर खूब फबेगा। इसके लिए सिर्फ आपको अपने टेलर को अपनी पसंद की ऐसी लेस लाकर देनी होगी, जो आपकी कुर्ती पर सूट करे।
इस तरह के नेक डिज़ाइन में वी का लुक दिया जाता है, जो कि क्लीवेज के ऊपर ही खत्म हो जाता है।
बोट नेक में गले की डिज़ाइन बोट यानि कि नाव जैसी लगती है। राउंड (round) और यू (U) शेप वाली नेकलाइन के मुकाबले इसका कट छोटा होता है।
जब कुर्ती में हॉल्टर नेक बनाई जाती है तो उसे स्लीवलेस रखा जाता है, जिससे कि कंधों को स्टाइल में फ्लॉन्ट (flaunt) किया जा सके।
चौकोर नेकलाइन वाली कुर्ती छोटी गर्दन वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपका चेहरा चौकोर है तो इस नेकलाइन की कुर्ती पहनने से बचें।
मैंडरिन कॉलर की तरह दिखने वाली इस कुर्ती में कॉलर के नीचे हल्का कट होता है, जो कि दिखने में की होल जैसा लगता है।
सर्दियों के सीज़न के लिए हाई नेक कुर्ती बेस्ट ऑप्शन होती हैं। इसका लुक काफी ट्रेंडी लगता है।
इसके फ्लैट कॉलर में गोल और कर्वी एजेस होते हैं। यह नेक डिज़ाइन वेस्टर्न लुक देती है इसलिए इसे सलवार या दुपट्टा के साथ कैरी करने से बचें।
जब बात कुर्ती के गले के डिजाइन की करते हैं तो फ्रंट के साथ ही गले के बैक डिजाइन भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। गले के डिजाइन के कैटलॉग में गले के बैक डिजाइन भी शामिल किए जाते हैं।
चौकोर नेकलाइन वाली कुर्ती छोटी गर्दन वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपका चेहरा चौकोर है तो इस नेकलाइन की कुर्ती पहनने से बचें।
कुर्ती के बैक डिजाइन में डीप नेक बैक डिजाइन भी काफी लोकप्रिय है। इसमें पीछे से काफी डीप कट करके चौकोर, राउंड या पसंद का कोई दूसरा शेप दिया जाए।
गले के बैक डिजाइन में राउंड शेप काफी पॉपुलर है। यह गले के बैक डिज़ाइंस में से सबसे पारंपरिक डिज़ाइंस में से एक है।
हीरे के शेप वाला यह डिजाइन भी कुर्तियों में काफी सुंदर लगता है।
इस तरह के बैक डिज़ाइन में गले के पीछे वाले हिस्से पर डोरी लगाई जाती है। यह डोरी आमतौर पर कुर्ती के कॉन्ट्रास्ट या बॉर्डर वाले कपड़े से ही ली जाती है।
भारतीय पहनावे में सलवार सूट का विशेष महत्व है। कोई आम दिन हो या कोई विशेष त्योहार, पारंपरिक सलवार सूट सबसे सुविधाजनक माने जाते हैं। इन्हें सलवार, चूड़ीदार, पटियाला आदि के साथ पेयर किया जा सकता है। देखिए सूट के गले के डिजाइन।
इसके साथ दुपट्टे को गले से लगाकर या साइड में डालना चाहिए।
यह डिजाइन बेहद शाही अंदाज़ देता है।
इस तरह के गले के डिजाइन के साथ गुपट्टा पीछे की तरफ से हाथों में पकड़ना चाहिए।
सूट के गले के इस डिजाइन को चाइनीज कॉलर भी कहा जाता है। इसके साथ दुपट्टा कैरी करना ज़रूरी नहीं होता है।
अगर आपको दुपट्टा कैरी करने में परेशानी होती हो तो अपने सूट का गला इस डिज़ाइन में बनवाएं। यह खुद ही दुपट्टे वाला लुक देता है।
यह गले तक बंद होता है।
इसमें गले की फ्रंट डिजाइन दिल के शेप में बनाई जाती है।
यह सबसे आम और पुरानी डिजाइंस में से एक है। इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है।
सूट के फ्रंट गले के डिजाइन के साथ ही सूट के बैक गले के डिजाइन भी उतने ही मायने रखते हैं। देखिए कुछ ट्रेंडी और एवरग्रीन सूट के बैक गले के डिजाइन।
जब सूट के गले के डिजाइन में फ्रंट से कॉलर का लुक दिया गया हो तो बैक में लेस या कढ़ाई करवा दी जा सकती है।
यह बैक गले के पारंपरिक डिजाइंस में से एक है।
अगर आप किसी अच्छी गैदरिंग में जा रही हैं या कुछ बोल्ड एंड मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं तो डीप बैक या बैकलेस डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
इस तरह के गले के डिजाइन में पीछे एक होल बना दिया जाता है, जिसे आप चाहें तो ऐसे ही रख सकती हैं या उसमें कोई लटकन भी लगवा सकती हैं।
सूट के बैक गले में यह डिजाइन बहुत प्रभावी और ट्रेंडी लगता है। इसमें पीछे के साइड नेट लगवाई जाती है।