ADVERTISEMENT
home / xSEO
Karwa Chauth Gift for Wife in Hindi

इस करवाचौथ 2022 अपनी पत्नी को दें ये गिफ्ट – Karwa Chauth Gift for Wife in Hindi

जिस खास इंसान के साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला ले लेते हैं। उसके लिए फिर कुछ भी कर पाना मुश्किल नहीं लगता है। करवाचौथ का त्योहार भी कुछ ऐसा ही है। करवाचौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए दिनभन भूखी – प्यासी रहती हैं और शाम के समय चांद का दीदार करने के बाद अपना व्रत खोलती हैं। पति और पत्नी के रिश्ते को करवाचौथ (Gifts for Karwa Chauth) अधिक खास और मजबूत बना देता है।

ऐसे में आपको भी इस खास अवसर पर अपनी पत्नी को कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर देना चाहिए। इस तरह आप जता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी अहम हैं और साथ ही आप उनसे कितना प्यार करते हैं, इसका भी एहसास करवा सकते हैं। हम यहां आपके लिए कुछ करवाचौथ 2022 गिफ्ट आइडिया लाए हैं। आप इनमें से किसी भी तरह का करवा चौथ गिफ्ट (Top 10 Karwa Chauth Gifts) अपनी पत्नी को दे सकते हैं।

 Gifts for Karwa Chauth in Hindi | करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दें

करवा चौथ के दिन आप अपनी धर्मपत्नी को स्पेशल फील कराने में कोई कसर ना छोड़ें, हम दे रहें हैं यहाँ Top 10 Karwa Chauth Gifts आयडिया जिनसे आप रेफेरेन्स आसानी से ले सकते हैं।

ज्वेलरी - Karwa Chauth Ke Gift Mein De Jewellery

Jewelery | ज्वेलरी

ज्वेलरी, एक ऐसी चीज है जो हर महिला को पसंद होती है। चाहे फिर वो कान की बाली हो, हाथ में पहनने वाला कड़ा या ब्रेसलेट या फिर गले का हार। हर तरह की ज्वेलरी महिलाओं को आकर्षित करती है और उन्हें बहुत ही पसंद होती है। इस वजह से करवा चौथ के खास मौके पर ज्वेलरी से बेहतर और क्या हो सकता है। आप भी करवाचौथ (करवा चौथ गिफ्ट फॉर वाइफ) के मौके पर अपनी पत्नी को इन्ही में से किसी भी तरह की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

इयररिंग्स

इयरिंग्स हमेशा स्टेटमेंट लुक देते हैं। इस वजह से अगर आपकी वाइफ को मिनिमल लुक्स या फिर छोटे इयररिंग्स पसंद हैं तो आप उन्हें नीचे दिए गए इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। 

गियोमेट्रिकल ग्लीम स्टड डायमंड इयररिंग्स

ये इयररिंग्स आपकी वाइफ को बहुत पसंद आएंगे, अगर उन्हें मिनिमल लुक्स पसंद है। साथ ही इन इयररिंग्स का डिजाइन बहुत ही यूनिक और अलग है।

ट्विंकल स्टड डायमंड इयररिंग्स

ये ट्विंकल स्टड इयररिंग्स भी आपकी वाइफ को पसंद आ सकते हैं। इनका डिजाइन काफी अलग और प्यारा है और ये किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किए जा सकते हैं।

रिंग्स

रिंग्स पहनना भले किस महिला को पसंद नहीं होगा। आखिकार अंगूठियां हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है और ऐसे में आप रिंग्स के अलग-अलग ऑप्शन्स एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

फ्लोरेंट कटआउट गोल्ड रिंग

फ्लोरेंट कटआउट वाली ये रिंग बहुत ही खूबसूरत है और इसका डिजाइन भी बहुत ही अलग और अच्छा है।

हार्ट रिंग

करवाचौथ के मौके पर अपनी पत्नी को हार्ट शेप की रिंग देने से बेहतर और क्या हो सकता है। इस रिंग का डिजाइन ही इसे खूबसूरत बना रहा है।

ब्रेसलेट या कड़ा

ब्रेसलेट या कड़ा भी आउटफिट्स के साथ पेयर करके पहना जाए तो बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस वजह से अगर आपकी वाइफ को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना और नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद हैं तो आप उन्हें इस तरह के ब्रेसलेट दे सकते हैं।

क्लस्टर डायमंड ब्रेसलेट

इस क्लस्टर डायमंड ब्रेसलेट पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है और बीच में खूबसूरत सा डिजाइन बनाया गया है और इस वजह से आप ये ब्रेसलेट अपनी वाइक को करवाचौथ के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

एनग्रेव गोल्ड ब्रेसलेट

अगर आप चाहें तो इस तरह के ब्रेसलेट पर अपना और अपनी पत्नी का नाम लिखवा सकते हैं या फिर आप उनके लिए कोई स्पेशल मैसेज भी इस पर एनग्रेव करवा सकते हैं।

नेकलेस

अलग-अलग आउटफिट्स के साथ अलग-अलग नेकपीस अच्छे लगते हैं। किसी के साथ चौकर सेट तो किसी के साथ हेवी नेकपीस। इस वजह से आप अपनी वाइफ के नेकलेस कलेक्शन में एडऑन के लिए उन्हें इस तरह के नेकपीस गिफ्ट कर सकते हैं। 

हार्ट शेप लॉकेट नेकलेस

हार्ट रिंग के साथ ये हार्ट डायमंड नेकलेस बहुत ही प्यारा और अच्छा लगेगा तो आप रिंग और ज्वेलरी का सेट बना कर भी अपनी वाइफ को दे सकते हैं।

जियोमेट्रिक डायमंड नेकलेस

इस जियोमेट्रिक डायमंड नेकलेस का स्क्वायर शेप का लॉकेट डिजाइन बहुत ही अच्छा लग रहा है और आपकी वाइफ के लिए ये परफेक्ट करवाचौथ गिफ्ट हो सकता है।

ADVERTISEMENT

Makeup Accessories | मेकअप का सामान

मेकअप भी कुछ ऐसा है, जो चाहे जितना ही हो हमेशा कम ही रह जाता है। इस वजह से अगर आपकी वाइफ को मेकअप करना बहुत पसंद है तो आप उन्हें करवाचौथ पर मेकअप किट या फिर मेकअप का सामान गिफ्ट (karwa chauth gift for wife in hindi) कर सकते हैं। इससे वो बहुत ही खुश हो जाएंगी और वो नए-नए मेकअप लुक्स भी ट्राई कर पाएंगी। 

Saree | साड़ी

आप अपनी वाइफ के नो ड्रामा, पावर ट्रिप और प्रिटी मेस में कोई भी एक लिप किट ले सकते हैं। इन सभी लिप किट्स में आपको तीन लिपस्टिक शेड्स मिलते हैं।

POPxo मेकअप – स्क्वैड गोल्स आईशैडो किट 

इस आईशैडो किट में आपको 12 आई शेड्स मिलते हैं। इनमें से 6 शेड्स मैट हैं और 6 शेड्स ग्लिटरी हैं और साथ ही ये किट बहुत ही कॉम्पैक्ट है और इस वजह से आपकी वाइफ ट्रेवलिंग के दौरान भी इसे कैरी कर सकती हैं।

ग्लो स्किनकेयर किट

MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर किट भी आप अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में क्लींजर, टोनर, मॉइश्चराइजर और लोशन आदि सभी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं और इस वजह से ये किट गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

ADVERTISEMENT

Saree | साड़ी

साड़ी तो महिलाओं या फिर लड़कियों का बचपन का प्यार का होता और अधिकतर लड़कियों को साड़ी बहुत ही पसंद होती है। हमेशा अपनी मां को घर में खास मौकों पर साड़ी में तैयार होता देख, लड़कियों को भी साड़ी पहनने से प्यार हो जाता है। इस वजह से अगर आप कुछ और नहीं डिसाइड कर पा रहे हैं तो अपनी पत्नी को करवाचौथ पर साड़ी ही तोहफे (करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज फॉर वाइफ) में दें क्योंकि साड़ी एक ऐसा गिफ्ट (करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट देना चाहिए) है, जिसे देख कर वो जरूर खुश होंगी।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी का लुक अलग ही होता है और ये बहुत ही खूबसूरत लगती है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस तरह की बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी की भी अपनी खूबसूरती है और लुक है। ये मरून कलर की कांजीवरम साड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है और इसे भी आप चाहें तो अपनी पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं। 

Solo Trip | सोलो ट्रिप

मेट्रो शहरों में रहना और यहां का लाइफस्टाइ काफी हेक्टिक होता है। ऐसे में हर किसी को कुछ समय में एक छोटा ब्रेक चाहिए होता है। इस तरह का ब्रेक न केवल माइंड को फ्रेश करता है बल्कि साथ ही नई ऊर्जा को जीवन को देखने का नया नजरिया भी देता है। इस वजह से आप भी अपनी पत्नी को करवाचौथ (करवा चौथ का गिफ्ट) पर सोलो ट्रिप प्लान करके दे सकते हैं ताकि वह कुछ दिन खुद के साथ समय बिता सकें और खुद को रिफ्रेश कर सकें। आप चाहें तो उन्हें किसी हिल स्टेशन या फिर बीच एरिया के आसपास की ट्रिप प्लान करके दे सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

Wrist Watch | कलाई घड़ी 

कलाई घड़ी अपनी धर्मपत्नी को देने के लिए एक उपयुक्त उपहार हो सकता है। आजकल फैशनेबल कलाई घड़ियाँ बहुत ट्रेंड में हैं। आप ब्रांडेड रिस्ट वाच के जरिए अर्धांगिनी को लुभा सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन स्टोर से पॉकेट फ्रेंडली और ट्रेंडी रिस्ट वाच भी ऑर्डर कर सकते हैं। आजकल कई रंगों और डिजाइनों में रिस्ट वाच आने लगी हैं जिन्हें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक के साथ कैरी किया जा सकता है।

Flowers | फूल और गुलदस्ता 

कहते है अपने चाहने वाले को फूल भेजना कभी भी आउट ऑफ डेट नहीं होता है। आप भी करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को फूलों का एक गुलदस्ता दे सकते हैं, ये आभार प्रकट करने का एक तरीका है। बात हो अगर प्यार जताने की तो गुलाब से अच्छा और क्या हो सकता है भला।

Romantic Diner | रोमेंटिक डिनर 

आप करवा चौथ के दिन व्रत खोलने के बाद अपनी पत्नी को बाहर डिनर पर भी ले जा सकते हैं। ये विशेष शाम एक दूसरे को कंपनी देने, आराम करने, आनंद लेने के लिए एक बढ़िया मौका है। ऑफिस-घर के काम और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारियों से एक छोटी से छुट्टी लेना का यह बिल्कुल सही समय है। कपल्स के बीच रोमांटिक डेट नाइट्स प्यार का जश्न होती हैं, चाहे रिश्ते का कोई भी पड़ाव क्यों न हो।

Night Wear | नाईट वियर 

करवा चौथ पर नाईट वियर गिफ्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, नाईट वियर गोल्डन, पिंक, मरून और डार्क पर्पल कलर्स में बहुत बोल्ड लुक देते हैं। ये काफी ज्यादा सॉफ्ट होते है और इसे पहनकर आपकी वाइफ को  जबरदस्त कंफर्ट भी मिलता है। नाईट वियर में सुंदरता और अट्रैक्टिवनेस और भी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए ये एक बढ़िया रोमैंटिक गिफ्ट साबित होते हैं।

ADVERTISEMENT

Perfume | परफ्यूम 

अगर आप एक बेहतरीन Gift for Wife on Karwa Chauth की तलाश में है तो गिफ्ट में देने के लिए लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम खरीदने के साथ-साथ हल्की फ्रेग्नेंस वाले परफ्यूम चुनना ही बेहतर हो सकता है। जहां तेज खुशबू वाले परफ्यूम कुछ लोगों को नापसंद होते हैं। वहीं परफ्यूम की धीमी खुशबू ज्यादातर लोगों की फेवरेट होती है। परफ्यूम गिफ्ट करने के लिए आप अपनी पत्नी के लाइफस्टाइल और पर्सनालिटी पर भी ध्यान दे सकते हैं।

Candles | कैंडल्स 

मोमबत्तियाँ मन को शांत करने और माहौल बनाने में बहुत कारगर होती हैं, जो आपको हेक्टिक दिन को आसान बनाने में मदद करती हैं। करवा चौथ पर गिफ्ट करने के लिए ये एक शानदार उपहार साबित हो सकती है, क्योंकि कैंडल्स की झिलमिलाहट किसी भी कमरे को एक शांत वातावरण देती हैं। सुगंधित मोमबत्तियां एक करवा चौथ गिफ्ट का बढ़िया विकल्प हो सकती हैं ये आपके बेडरूम में प्रेम का माहौल बनाने में मदद करती हैं।

Karwa Chauth Gifts for Mother in Law in Hindi | करवा चौथ गिफ्ट सासू माँ के लिए 

अगर आप अपनी सास को कुछ ऐसा देना चाहती हैं, जो वह डेली वेअर करें, तो उन्हें पर्स-क्लच या पाउच में से भी कुछ गिफ्ट कर सकती हैं। करवा चौथ पर आप अपनी सास (Karwa Chauth Gifts for Mother in Law) को चाहें तो इन तीनों का भी एक गिफ्ट पैक बनाकर उन्हें दे सकती हैं। यही नहीं, आप चाहें तो पर्स के साथ मेकअप किट रख सकती हैं।

Karwa Chauth Gifts for Daughter-in-Law in Hindi | करवा चौथ गिफ्ट बहु के लिए 

इस दिन वैसे तो मदर-इन लॉ अपनी बहुओं को सर्गी तो देती ही है। लेकिन, आप चाहे तो Karwa Chauth Gifts for Daughter-in-Law के लिए ज्वेलेरी जैसे कि कंगन, साड़ी, सिंदूर, बिंदी तो देने ही चाहिए। क्योंकि ये शादी-शुदा लेडीज के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है। लेकिन, अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अपनी बहू को अलग से डायमंड नेकलेस, रिंग, गोल्ड भी दे सकते है। इससे आपकी बहू के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

ADVERTISEMENT

Karwa Chauth Gifts for Wife Ideas in Hindi |  करवा चौथ गिफ्ट आईडिया वाइफ के लिए 

इतने सालों तक साथ रहते हुए आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि आपकी वाइफ बुक लवर हैं। ऐसे करवा चौथ गिफ्ट (Karwa Chauth Gifts for Wife Ideas) में आप उन्हें हर विषय की किताबें और खूबसूरत-सा बुक सेल्फ गिफ्ट कर सकते हैं। लोकल मार्केट से बुक सेल्फ और किताबें खरीदकर खुद अलमारी में अरैंज कर दें। यह तोहफा उन्हें बेहद पसंद आएगा।  आपकी वाइफ को अगर खाना पकाने का शौक है, तो आप नॉन स्टिक कुकिंगवेयर सेट, इंडक्शन जैसी चीजें दे सकते हैं। इसके अलावा भी आप कुकिंग और खाने-पीने से जुड़ीं कई चीजें भी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।

Karwa Chauth Gifts for Sister in Law in Hindi |  करवा चौथ गिफ्ट नन्द के लिए 

आप अगर करवा चौथ पर अपनी नन्द (Karwa Chauth Gifts for Sister in Law) को शगुन के रूप में कुछ देना चाहती हैं तो हैंडबैग हर महिला का पसंदीदा स्टाइल टूल होता है। इसलिए अगर आप किसी भी लड़की को हैंडबैग देते हैं, यह उन्हें जरूर पसंद आएगा। मटेलिक फिनिश होम डेकोर आपको एक दुसरे को और करीब लाएगा। ऐसे शोपीस आप न केवल अपनी नन्द को बल्कि किसी को भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।

Karwa Chauth Gifts for Husband in Hindi |  करवा चौथ गिफ्ट आयडिया हस्बैंड के लिए 

करवा चौथ पर आप अपने हसबैंड को यादगार और यूजफुल गिफ्ट देना चाहती हैं तो स्टाइलिश वॉलेट और बेल्ट के कॉम्बो गिफ्ट पैक को पहली चॉइस के रूप में सेलेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा मेंज़ परफ्यूम और एक टी-शर्ट भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। Karwa Chauth Gifts for Husband के रूप में आप उनके लैपटॉप के लिए एक अच्छा सा बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं।  

Karwa Chauth Online Gifts India in Hindi | करवा चौथ पर ऑनलाइन कहाँ से क्या गिफ्ट खरीदें 

आज के समय में ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने की परंपरा है। व्यक्ति पारम्परिक बाजार जाने के बजाय ऑनलाइन गिफ्ट खरीदना अथवा मंगाना पसंद करता है। अमेजन फ्लिपकार्ट और फर्न एंड पैटल से आप गिफ्ट भिजवा सकते हैं / यहां आपको काफी सारे फायदे तथा आर्थिक बचत भी संभव होती है। किंतु ऑनलाइन खरीदारी से पूर्व आपको कुछ सावधानियों पर भी ध्यान देना चाहिए –

ADVERTISEMENT
  • विश्वसनीय प्लेटफार्म से खरीदारी करें।
  • किसी भी वस्तु को खरीदने से पूर्व उसकी रेटिंग अवश्य देखें।
  • अपने द्वारा चुने गए वस्तु तुलना अन्य जगह पर उपलब्ध वस्तु से करें जैसे पैसे , कंपनी , रेटिंग आदि
  • डिलीवरी सुविधा कैसी है तथा उस पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना है अथवा नहीं।

हम उम्मीद करते हैं कि करवचौथ उपहार, करवा चौथ का गिफ्ट, करवाचौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट करे  (Gifts for Wife on Karwa Chauth), इसके बारे में आपको काफी कुछ पता चल गया होगा। इस ब्लॉग में आपको काफी सारे विकल्प दिए हुए तो यहां दिए हुए ऑप्शन आपकी हेल्प कर सकते हैं। करवाचौथ के ये गिफ्ट आइडियाज को देखकर हो सकता है कि आप अपनी बेटर हाफ को कोई दिलखुश तोहफा देने में कामयाब रहें।

ये भी पढ़ें – 

करवाचौथ की शुभकामनाएं : करवाचौथ की शुभकामनाएं देने के लिए अगर आप सही शब्द नहीं जुटा पा रहे हैं, तो हम यहाँ दे रहे हैं करवाचौथ के बधाई सन्देश जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Karva Chauth ke Liye Dress : करवाचौथ पर खूबसूरत दिखने के लिए आप हमारे दिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं, इस दिन पिक्चर परफेक्ट दिखने के लिए चुनें कुछ बेहतरीन ड्रेस।

ADVERTISEMENT

Everything about Karva Chauth in Hindi :  करवा चौथ क्यों मनाया जा है और इसके पीछे क्या कहानी है, ये जानने के लिए आपको हमारा ये ख़ास ब्लॉग जरूर पढ़ना चाहिए।

Karva Chauth ke Gane aur Geet : करवा चौथ हमारी देश की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, इससे जुड़े कई गीत और गाने भी हमारी लोकसंस्कृति में प्रचलित हैं, आइए उनके बारे में पढ़ें।

 करवा चौथ पर ट्राई करें ये इंडो वैस्टर्न साड़ी : इंडो वेस्टर्न साड़ी करवा चौथ पर एक अलग और सुंदर कास्ट्यूम साबित हो सकती है, इस लेख में जानें इंडो वेस्टर्न साड़ी के बारे में सब कुछ।

 करवा चौथ मेकअप लुक ट्योटोरियल : करवा चौथ का मेकअप एकदम परफेक्ट होना चाहिए, इसके लिए आपको कुछ टिप्स हम बता रहे हैं, एक नजर जरूर देखें।

ADVERTISEMENT

 

22 Oct 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT