ADVERTISEMENT
home / Festive
करवा चौथ स्पेशल ड्रेस आइडियाज़ः इस बार ड्रेस को दें नया लुक – Karva Chauth ke Liye Dress

करवा चौथ स्पेशल ड्रेस आइडियाज़ः इस बार ड्रेस को दें नया लुक – Karva Chauth ke Liye Dress

करवाचौथ को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस दिन हर सुहागन स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखकर शाम को सोलह श्रंगार करती है। करे भी क्यों न, आखिर इस दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत जो दिखना चाहती है, मगर बात जब आउटफिट सेलेक्ट करने की आती है, तब होता है सबसे ज्यादा कंफ्यूज़न। अगर आप करवाचौथ पर अपनी शादी का लहंगा ही पहनती हैं, तब आपको ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करने की आदी हैं तो हम यहां आपके लिए करवा चौथ स्पेशल ड्रेस्सेस के कुछ बेहतरीन ऑप्शनंस लेकर आए हैं, जो आपकी आउटफिट सेलेक्ट करने में काफी मदद कर सकते हैं।

करवा चौथ स्पेशल साड़ी 2021  आइडियाज़ – Karva Chauth ke Liye Saree 

करवाचौथ का दिन हर सुहागन स्त्री के लिए सौभाग्य का दिन माना जाता है। इस दिन हर शादीशुदा लड़की दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार करती है। ऐसे में साड़ी उसके लुक को कम्पलीट करने में एक अहम भूमिका निभाती है। हम यहां आपको कुछ अलग-अलग फैब्रिक्स की साड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो करवाचौथ पर आपकी खूबसूरती में निखार ला देंगी।

सिल्क साड़ी – Silk Saree

सिल्क की साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है। हालांकि इसे कैरी करना थोड़ा सा मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपने इसे अच्छे से पिनअप करके बांध लिया तो फिर इसकी खूबसूरती पूरी तरह से निखर कर आती है। इसके लिए आप गुलाबी रंग की साड़ी को अपना करवाचौथ आउटफिट बना सकती हैं।

कांजीवरम साड़ी – Kanjivaram Saree

 

कांजीवरम साड़ी अपने शानदार रंगों और डिज़ाइंस के लिए फेमस है। यहां तक की कांजीवरम साड़ियां बाॅलीवुड एक्ट्रेस रेखा की भी काफी फेवरेट हैं। ये थोड़ी महंगी ज़रूर हैं, लेकिन पहनने के बाद इनका लुक बेहद खूबसूरत होता है। कांजीवरम की ये काॅटन सिल्क साड़ी सेल्फ डिज़ाइन की गई है। इस साड़ी का रंग भी इसे करवाचौथ के लिए परफेक्ट बना रहा है।
इन शुभकामना संदेश के जरिए दें करवाचौथ की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

एंब्रॉयडरी वाली साड़ी – Embroidery Saree

करवाचौथ के दिन लाल रंग की साड़ी का अपना अलग ही क्रेज़ होता है। नेट, सिल्क और जाॅर्जट से तैयार ये साड़ी करवाचौथ पर आपको दुल्हन सा लुक देगी। साड़ी के बाॅर्डर में बनी पैटर्न डिज़ाइन इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है। ये साड़ी दिखने में जितनी हैवी है, कैरी करने में उतनी ही हल्की है। 

बनारसी साड़ी – Banarasi Saree

बनारस का सिर्फ पान ही नहीं, बल्कि साड़ी भी फेमस है। बनारसी साड़ी की बात ही कुछ और होती है। खूबसूरत प्रिंट, डिज़ाइन और बाॅडर वाली ये साड़ी आपको देगी करवाचौथ पर कम्पलीट लुक। इस साड़ी पर आपके गहने भी खूब जचेंगे।

जाॅर्जेट साड़ी – Georgette Sari

अगर आप करवाचौथ पर ज्यादा हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो जाॅर्जेट की ये मरून साड़ी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस मरून जाॅर्जेट साड़ी पर मोतियों से काम किया गया है, जो इसकी सादगी को बनाए रखने के साथ खूबसूरत भी बना रहा है। खास बात ये है कि आप इस साड़ी को करवाचौथ के अलावा घर की किसी केज़ुअल पार्टी या फंक्शन पर भी पहन सकती हैं।

करवाचौथ के लिए बेस्ट सूट 2021 आइडियाज़ – Karwa Chauth ke Liye Suit

पिछले कुछ सालों से करवाचौथ पर सूट पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हालांकि पंजाबियों में पहले से ही करवाचौथ के दिन डिज़ाइनर सूट, कांजीवरम सूट पहनने का चलन है, मगर बदलते समय के साथ सभी जगहों पर शादीशुदा लड़कियों में सूट पहनने का क्रेज़ बढ़ गया है। हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ डिज़ाइनर सूट्स, जो इस करवाचौथ आपके लुक पर चार चांद लगा सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

प्लाज़ो सूट – Palazzo Suit

सादगी और खूबसूरती के साथ जब पारंपरिक तड़का लग जाए तो कहने ही क्या। मरून कलर का ये प्लाज़ो सूट भी कुछ ऐसा ही है। इस पर गोल्डन कलर की कढ़ाई का काम किया गया है। प्लाज़ो सूट को कम्पलीट लुक देने के लिए इसके साथ कढ़ाई के कलर को मैच करते हुए गोल्डन दुपट्टा कैरी किया गया है। 

शरारा सूट – Sharara Suit

शरारा सूट हर मौके पर लड़कियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड दीवाज़ भी इसके आकर्षण से खुद को दूर नहीं रख पातीं। अगर आप भी करवाचौथ के दिन लहंगा या फिर साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार शरारा सूट ट्राई करें, क्योंकि यह आपको ट्रेंडी के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देगा। 

पटियाला सूट – Patiala Suit

अगर आप पंजाबी तौर-तरीकों से करवाचौथ का व्रत रखती हैं तो इस दिन के लिए पटियाला सूट के शानदार डिज़ाइंस ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको हैवी डिज़ाइन वाला सूट पसंद है तो आप ताफ्ता सिल्क के इस पटियाला सूट को अपने करवाचौथ पर पहन सकती हैं। 

अनारकली सलवार सूट – Anarkali Salwar Suit

अनारकली सलवार सूट का फैशन काफी लंबे समय से ट्रेंड में बना हुआ है। आप चाहें तो थोड़ी अलग डिज़ाइन का अनारकली सूट ले सकती हैं, जिसका लुक गाउन की तरह खूबसूरत लगेगा। यह अनारकली सूट कमर से A डिज़ाइन में ओपेन है, जो इसके ओवरऑल लुक को कम्पलीट कर रहा है। 

ADVERTISEMENT

चूड़ीदार सलवार सूट – Churidar Salwar Suit

अगर आप चूड़ीदार सलवार सूट की दीवानी हैं तो ‘बीबा’ ब्रांड का यह सूट आपके करवाचौथ के लिए परफेक्ट है। इसका लुक अनारकली सा ही है, लेकिन इसमें ज्यादा घेर नहीं है। सादगी पसंद लोगों को ध्यान में रखते हुए इस रेड सूट को डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इसका दुपट्टा भी ज्यादा हैवी न होकर हल्के बाॅर्डर डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है।  

करवाचौथ के लिए बेस्ट लहंगा-चोली 2021 आइडियाज़ – Karwa Chauth Lehenga Choli

लहंगा-चोली एक ऐसा आउटफिट है, जो हर ओकेज़न पर फिट बैठता है। फिर चाहे वह शादी के फंक्शन हों या फिर करवाचौथ। अमूमन महिलाएं करवाचौथ पर अपनी शादी का लहंगा ही पहनना पसंद करती हैं। अगर आप अपने इस करवाचौथ पर नए लहंगे की तलाश कर रही है तो हम यहां आपके लिए लहंगा-चोली के कुछ खूबसूरत डिज़ाइंस लेकर आए हैं।

पारंपरिक लहंगा-चोली

लहंगा हमेशा सेमी स्टिच्ड ही खरीदें, जिससे आप अपने साइज़ के हिसाब से इसकी फिटिंग करा सकें। साथ ही अगर आपका ये पहला करवाचौथ है और आप इस मौके पर कुछ पारंपरिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस लहंगा-चोली को अपने करवाचौथ पर पहन सकती हैं। मरून कलर के इस लहंगा-चोली पर गोल्डन कलर से हैवी कढ़ाई का काम किया गया है। साथ ही नेट का दुपट्टा भी है, जो आपके पारंपरिक लुक को कम्पलीट करता है।

लहंगा-चोली थोड़ा हटके

पारंपरिक या फिर मरून कलर के लहंगा-चोली से बोर हो चुकी हैं तो पीच कलर के इस खूबसूरत लहंगा-चोली को अपने करवाचौथ पर पहन सकती हैं। इसके दुपट्टे पर बाॅर्डर सहित बीच-बीच में वर्क किया गया है, जो इसे हैवी लुक दे रहा है। 

ADVERTISEMENT

अगर पिंक हो फेवरेट

ऐसा माना जाता है कि पिंक लड़कियों का फेवरेट कलर होता है, हालांकि ऐसा बहुत कम मामलों में देखा गया है। अगर आपको भी पिंक कलर ज्यादा पसंद है तो इस करवाचौथ पिंक लहंगा-चोली पहनकर अपने लुक से गुलाबी रंग की छटा बिखेर सकती हैं। इस काम में ये पिंक और गोल्डन लहंगा-चोली आपकी काफी मदद करेंगे।

A लाइन लहंगा-चोली – A Line Lehenga Choli

A लाइन लहंगा हमेशा से ही फैशनपस्त लोगों की पहली पसंद रहा है। आप भी अपने करवाचौथ पर इस डिज़ाइन के लहंगे को पहन सकती हैं। लहंगा-चोली ज्यादा हैवी नहीं पसंद तो सिंपल डिज़ाइन और कलर का ये आउटफिट आपके लुक पर काफी जंचेगा।

शादी स्टाइल लहंगा-चोली

अगर आप हैवी लहंगा-चोली पहनना पसंद करती हैं तो अपनी शादी के लहंगे से मिलता-जुलता आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। इसके लहंगे पर चोली के मुकाबले ज्यादा हैवी वर्क किया हुआ है। 

इन सेलिब्रिटीज़ से भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन

 

जब करवाचौथ पर पहनने के लिए कुछ समझ न आए तो अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज़ के आउटफिट्स से भी इसकी प्रेरणा ले सकते हैं। टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तक के आउटफिट्स आपको करवाचौथ के लिए ड्रेस सेलेक्ट करने में मदद कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

शिल्पा शेट्टी – Shilpa Shetty

 

बाॅलीवुड में शिल्पा शेट्टी अपने कमाल के फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। आप चाहें तो उनकी इस लहंगा-चोली से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिल्पा के इस लहंगा-चोली पर शिमर का काम किया गया है, जो इसकी चमक को और ज्यादा बढ़ा रहा है।

ऐश्वर्या राय बच्चन – Aishwarya Rai Bachchan

 

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के साथ आउटफिट की चाॅइस को लेकर भी काफी फेमस हैं। खासतौर पर रेड कलर उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है। आप भी ऐश्वर्या राय बच्चन का यह शरारा सूट अपने टेलर को दिखाकर, ऐसी ही ड्रेस करवाचौथ पर बनवा सकती हैं।  

दीपिका पादुकोण – Deepika Padukone

 

बाॅलीवुड की ‘पद्मावती’ दीपिका पादुकोण पर हर आउटफिट खूब जंचता हैं। खासतौर पर जब वह साड़ी पहनकर सामने आती हैं तो मानो देखने वालों की सांसें थोड़ी देर के लिए थम जाती हैं। अगर आप भी इस करवाचौथ दीपिका पादुकोण की तरह स्टनिंग लुक चाहती हैं तो उनके इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी – Divyanka Tripathi

 

छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी सादगी और खूबसूरत आउटफिट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। टीवी पर उनकी पहनी हुई साड़ियां और ब्लाउज़ के डिज़ाइंस महिलाओं के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं। रील के साथ रियल लाइफ में भी दिव्यांका उतनी ही स्टायलिश और खूबसूरत हैं। आप चाहें तो करवाचौथ पर दिव्यांका के इस रेड अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ADVERTISEMENT

शिवांगी जोशी – Shivangi Joshi

 

रेड, मरून, पीच या पिंक कलर से हटकर आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की नायरा यानी शिवांगी जोशी के इस लहंगा-चोली से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फिरोज़ी कलर के इस लहंगा-चोली पर लाइट गोल्डन कलर से काम किया गया है। साथ ही इसका दुपट्टा भी कैरी करने में काफी लाइट वेट है।  

 

 

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
20 Oct 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT