ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tutorial

Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप

करवा चौथ का व्रत मैरिड महिलाओं के लिए काफी खास होता है और इसे पूरा करने के लिए महिलाएं विधि-विधानों के साथ पूजा करती हैं। साथ ही अपने आप को इस दिन खूब सजाती-सवारतीं है और सोलह श्रृंगार करती हैं। आखिर इस दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत जो दिखना चाहती है। इसके लिए वो कुछ दिनों पहले से ही तैयारियां करना भी शुरू कर देती है और साथ ही पार्लर में मेकअप कराने के लिए बुकिंग भी। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता है। पर रेडी भी होना है तो ऐसे में क्या किया जाये? भले ही पार्लर से मेकअप कराने समय न हो लेकिन उसके बाद भी आप सेम टू सेम वैसा ही मेकअप (Karva Chauth Makeup Tutorial) घर बैठे झटपट खुद से और वो भी प्रोफेशनल ढंग में कर सकती हैं।

लास्ट मिनट करवा चौथ मेकअप लुक ट्योटोरियल स्टेप बाय स्टेप | Last Minute Karva Chauth Makeup Tutorial DIY Steps in Hindi

हर सुहागन चाहती है कि इस दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। रात में चांद देख कर जब वह अपना व्रत खोले तो उसके पति की निगाहें सिर्फ उसी की खूबसूरती पर टिकी रहें। लेकिन किसी काम में व्यस्त होने के कारण आपको सजने का पूरा समय नहीं मिल पाता है, तो घबराइए नहीं आपके इसी अरमान को पूरा करने के लिए यहां हम आपको लास्ट मिनिट स्टेप बाय स्टेप करवा चौथ मेकअप (Last Minute Karva Chauth Makeup Tutorial) करना बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे झटपट लेकिन पार्लर जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं।

Step 1 – क्लींजिंग

भले आपके पास टाइम नहीं है लेकिन CTM मेकअप करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है। इसीलिए सबसे पहले आप अपने फेस उसके लिए तैयार करें। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपना फेस क्लींज करना है। इससे चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी हट जाती हैं और मेकअप बेस स्मूथ नजर आता है।

Step 2 – टोनिंग

क्लींजर के बाद चेहरे पर एक अच्छा टोनर अप्लाई करें। इससे स्किन का pH लेवल बैलेंस रहता है और आपकी स्किन खराब नहीं होती। अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो आप इसके बाद चेहरे पर सीरम लगा सकती हैं।

ADVERTISEMENT

Step 3 – मॉइश्चराइजिंग

मेकअप में ये स्टेप सबसे अहम है क्योंकि इसके बिना मेकअप ड्राई नजर आता है। इसीलिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे रूखापन दूर होता है। वहीं अगर आप सुबह या दोपहर के समय कहीं मेकअप करके बाहर जा रही हैं तो मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं।  

Step 4 – प्राइमर

पार्लर जैसा मैट फिनिश मेकअप लुक चाहिए तो प्राइमर को अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें। मेकअप वर्ल्ड में प्राइमर (primer kya hota hai) काफी महत्वपूर्ण है और उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। प्राइमर की मदद से मेकअप के लिए एक स्मूद और फ्लॉलेस बेस तैयार किया जाता है। फेस प्राइमर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो मेकअप और आपके चेहरे के बीच एक परत बनाता है। ये मेकअप और फाउंडेशन का एक बेस होता है। इसे फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है। 

Step 5 -फाउंडेशन

आपका फाउंडेशन लगाने का तरीका (Foundation Lagane ka Tarika) बिल्कुल सही होना चाहिए। अगर आपकी चेहरे पर बहुत दाग-धब्बे या फिर वो कोई अन्य निशान हैं तो पहले ही स्किन कैरेक्टर का इस्तेमाल कर लें। फिर इसके बाद फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे पर ब्रश या फिर स्पंज (ब्यूटी ब्लेंडर) की मदद से थपथपाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके निचोड़ लें और फिर फाउंडेशन को लगाएं। कोशिश करें कि इसे रगड़ने या फैलाने का काम न करें। केवल थपथपाते हुए ही फाउंडेशन को पूरे चेहरे व गर्दन पर ब्लैंड करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लैंड हमेशा नीचे की ओर ही करें कभी नीचे से ऊपर की ओर ब्लैंड न करें।

Step 6 – ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर

हम लोग आमतौर पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर खास प्रोफेशनल मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर देखिएगा कैसे आपका मेकअप टस से मस नहीं होगा।

ADVERTISEMENT

Step 7 – ब्लश

ब्लश को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है क्योंकि यह जवां और गुलाबी रंगत प्रदान करता है। पिंक या पीच कलर का ब्लशर इस मौके पर ज्यादा अच्छा लगेगा। दिन के समय लाइट ब्लशर लगाएं लेकिन रात के वक्त थोड़ा अधिक ब्लशर लगाना चाहिए क्योंकि रोशनी कलर को चुरा लेती है। इसके साथ यदि आप थोड़ा सा हाईलाइटर मिलाती हैं तो यह कमाल का लुक देता है। ज़रूरी है की आप एक अच्छा ब्लश चुने। 

Step 8 – आई मेकअप 

हालांकि आपने आईब्रो सेट करवा ही ली होगी लेकिन उसके बाद भी उसे सेट करना जरूरी है। इसके लिए ब्रो पाउडर से अपनी आईब्रो को शेप दो और फिर स्मज की मदद से उसे अच्छे से फील कर लें। अपने आईलेट पर पहले फेस पाउडर जरूर लगा लें। फिर उन पर लाइट गोल्डन, ब्रॉन्ज, कॉपर या जो भी शेड आपको पसंद हो उसका आई शैडो लगाएं। आंखों को परफेक्ट लुक देने के लिए काले रंग का विंग्ड आईलाइनर लगाएं। आई लैशेज़ पर मस्कारा लगाना न भूलें। इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी। अगर आप न्यूड मेकअप जैसा लुक पाना चाहती हैं तो अपने ब्लैक काजल की जगह वाइट काजल लगाएं और उसके नीचे ब्लैक या ब्राउन कलर से स्मज करें। इससे आपकी आंखों काफी बड़ी नजर आयेंगी।

Step 9 – लिप मेकअप

इसके बाद होंठों की बारी आती है। लिप लाइनर लगाने के बाद अपनी ड्रेस के साथ मैच करता लिप शेड होंठों पर लगाएं। ज्यादातर लोग करवा चौथ पर रेड कलर की ही लिपस्टिक पसंद करते हैं क्योंकि ये उनकी बिंदी और सिंदूर से मैच करता है। वैसे मेकअप शुरू करने से पहले ही होंठों पर लिप बाम लगा लें ताकि जब तक लिपस्टिक लगाने का समय आये आपके होंठ स्मूथ हो जाये। 

Step 10 – हाइलाइटर

हाइलाइटर आपके चेहरे के जरूरी हिस्सों को हाईलाइट करता है। यह आपके चेहरे को अधिक ब्रााइट, खुला, हाइड्रेटेड और चमकदार लुक देता है। पतले चेहरे को मोटा और मोटे को पतला दिखाने के आजकल चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना ट्रैंड बन गया है। जहां आपको अधिक डाइमेंशन चाहिए, जैसे- फोरहेड, गाल, चीकबोन्स, नाक, ब्रो के ऊपर और ब्रो बोन पर वहां पर हाइलाइटर लगाएं।

ADVERTISEMENT

बस इसके बाद अपने बालों को खुला रखें या फिर जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाएं। माथे पर दमकती बिन्दी हो तो मेकअप में चार-चांद लग जाते है। आप चाहें तो करवा चौथ के मौके पर अपने हाथों से कुमकुम की सुन्दर बिंदी बनाकर लगा सकती हैं। लीजिए हो गया आपका घर बैठे लास्ट मिनट रेडी होने वाला करवा चौथ स्पेशल मेकअप।

30 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT