ADVERTISEMENT
home / Natural Care
घर पर फेशियल कैसे करें, जानें फेशियल से जुड़े सभी सवाल- जवाब  – Ghar pe Facial Kaise Kare

घर पर फेशियल कैसे करें, जानें फेशियल से जुड़े सभी सवाल- जवाब – Ghar pe Facial Kaise Kare

खूबसूरत दिखना हर लड़की का अधिकार होता है, फिर चाहे वो किसी भी रूप या रंग की क्यों न हो। कई बार आपके चेहरे के रंग से ज्यादा स्किन का स्वस्थ होना और ग्लो करना ज्यादा मायने रखता है। आपकी त्वचा स्वस्थ रहे इसके लिए जरूरी है कि आपका खान-पान भी अच्छा होना चाहिए और साथ ही खूब पानी भी पीना चाहिए। ये अंदर से आपकी त्वचा में ग्लो लाने का काम करते हैं। मगर एक स्वस्थ, ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं होता। हमें अपनी त्वचा की बाहरी देखभाल भी उतनी ही करनी पड़ती है जितनी की अन्दरूनी। त्वचा को बाहरी सुंदरता प्रदान करने के लिए हम फेशियल का सहारा लेते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि फेशियल होता क्या है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ? या फिर फेशियल करने की सही उम्र क्या है और फेशियल करते समय हमें किन- किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है ? आपके ऐसे ही सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलेंगे। तो चलिए, जानते हैं फेशियल के बारे में वो सभी जानकारियां जो हर लड़की को जरूर पता होनी चाहिए। सबसे अच्छा फेशियल

घर पर फेशियल करने के सात बेस्ट तरीके – Best Facial at Home

बाजार में मिलने वाली बेस्ट फेशियल किट – Best Facial Kit in the Market

लोटस हर्बल फेशियल किट – Lotus Herbal Facial Kit

ADVERTISEMENT

डायमंड फेशियल – Diamond Facial

फेशियल के प्रकार – Types of Facial in Hindi

सबसे पहले हमें ये पता होना जरूरी है कि फेशियल कितने प्रकार का होता है, क्योंकि उसी हिसाब से हम अपने लिए सही फेशियल का चुनाव कर सकते हैं। मुख्यतः फेशियल 10 प्रकार के होते हैं…

गोल्ड फेशियल – Gold Facial

गोल्ड फेशियल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने के साथ सभी बैक्टीरिया और गन्दगी को बाहर निकाल देता है। ये धूप की यूवी किरणों से हमारी त्वचा की रक्षा करने के साथ उसमें सोने सा निखार भी लाता है। आज के समय में जब घर पर कोई फंक्शन होता है तो गोल्ड फेशियल को ही प्राथमिकता दी जाती है।

Gold- facial

ADVERTISEMENT

सिल्वर फेशियल – Silver Facial

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि इसे चांदी सा रंग यानि फेयर स्किन पाने के लिए किया जाता है। सिल्वर फेशियल खासतौर पर गर्मियों में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। ये त्वचा की अंदर तक सफाई करने के साथ उसे हील भी करता है। सिल्वर पार्टिकल्स को त्वचा सम्बंधित समस्याएं ठीक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यही वजह है कि सिल्वर फेशियल करने के बाद आपकी स्किन पहले से अधिक साफ और फेयर लगने लगती है।

डायमंड फेसिअल कैसे करे – Diamond Facial 

डायमंड फेशियल में डायमंड पार्टिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं। हमारे ब्लड में त्वचा के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं और जब ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है तो ये चेहरे में कसाव लाकर झुर्रियों की समस्या को दूर करता है। डायमंड फेशियल त्वचा और चेहरे की मांसपेशियों को भी मजबूत करता है, साथ ही त्वचा में चमक भी लाता है।

फ्रूट फेशियल – Fruit Facial

फ्रूट फेशियल लगभग हर तरह की स्किन को सूट करता है। इसकी खासियत ये है कि फ्रूट फेशियल सिर्फ किसी क्रीम तक ही सीमित नहीं होता। बल्कि फ्रेश फ्रूट्स से की जाने वाली मसाज भी फ्रूट फेशियल में शामिल होती है। फ्रेश फ्रूट्स से मसाज करते समय जरूरी है कि आप अपनी स्किन के अनुसार ही फल का चुनाव करें। जैसे कि ड्राई स्किन के लिए केला, ऑयली स्किन के लिए संतरा, बेजान और रूखी त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी और पिगमेंटेशन वाली स्किन के लिए पपीता सबसे बेहतर रहता है। अगर आप इन फ्रूट्स का सीधा इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो बाजार में कई तरह की फ्रूट फेशियल क्रीम भी उपलब्ध हैं।

Fruit- facial

ADVERTISEMENT

हर्बल फेशियल – Herbal Facial

इस प्रकार के फेशियल में जड़ी-बूटियों से बनी हुई क्रीम और फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। इसे ज्यादातर ऑयली स्किन के लिए प्रयोग में लाया जाता है। हर्बल फेशियल में नीम पाउडर, एलोवेरा, अवोकाडो, हल्दी और ओटमील जैसे प्राकृतिक हर्बल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है झुलसती गर्मी में भी मेकअप को फ्रेश बनाए रखने का फाॅर्मूला, जानें ब्यूटी एक्सपर्ट से

चॉकलेट फेशियल – Chocolate Facial

चॉकलेट फेशियल आपके चेहरे पर एक स्वस्थ चमक लाता है। इसकी खशबू अच्छी होने के कारण ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं। ये त्वचा से दाग और मुहांसों को कम करता है। साथ ही उसे हाइड्रेट कर झुर्रियों में कमी लाता है। इस तरह के फेशियल में कोको पाउडर, ब्राउन शुगर, शहद आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

एंटी- एजिंग फेशियल – Anti-Aging Facial

ये फेशियल खासतौर पर बढ़ती उम्र पर लगाम लगाने के लिए किया जाता है। आज के दौर में बढ़ते स्ट्रेस और पॉल्यूशन से हमारी स्किन भी काफी प्रभावित हो रही है, जिससे झुर्रियां उम्र से पहले ही नजर आने लगती हैं। इसलिए एंटी- एजिंग फेशियल करने के लिए आपको 40 की उम्र पहुंचने का इंतज़ार करने के बजाय 30 की उम्र से ही इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए।

ADVERTISEMENT

Anti- Aging- facial

डी- टैन फेशियल – De-Tan Facial

गर्मी में कई बार हमारी त्वचा को धूप से नुकसान पहुंचने लगता है या फिर जब हम समंदर किनारे किसी जगह पर घूमने जाते हैं तो अचानक ही अपने रंग को बदरंग होते हुए देखते है। इसे टैन कहते हैं। गर्मियों में घर से बाहर निकलते समय या फिर समंदर किनारे घूमते हुए हमारे शरीर के जो अंग खुले होते हैं, वो टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। डी- टैन फेशियल हमारे चेहरे से उसी टैनिंग को दूर करता है।

एक्ने फेशियल – Acne Facial

एक्ने फेशियल खासतौर पर एक्ने यानि मुहासों वाली स्किन पर किया जाता है। इस फेशियल का मकसद चेहरे के पोर्स को बंद कर उसे स्वस्थ बनाना होता है। ये चेहरे में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और गन्दगी को हटाकर साफ करता है।

वाइन फेशियल – Wine Facial

वाइन फेशियल आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, या फिर यूं कह लें की वाइन फेशियल ट्रेंड में हैं। ये न सिर्फ स्किन को डी- टैन करता है बल्कि उसमें चमक भी लाता है। इस फेशियल में रेड वाइन, स्ट्रॉबेरी, अंगूर और एसेंशियल ऑयल के तत्व मौजूद होते हैं।

ADVERTISEMENT

कॉस्मेटोलाॅजिस्ट से जानें चेहरे के खुले पोर्स को गायब करने के आसान घरेलू नुस्खे

घर पर फेशियल करने के सात बेस्ट तरीके – Facial Karne ke Tarike

Facial- at- home

घर पर खुद अपना फेशियल करना  पार्लर जाकर महंगे फेशियल कराने से कहीं ज्यादा आसान है। हम यहां आपको घर पर स्टेप बाई स्टेप फेशियल करने के तरीके बता रहे हैं।

1- सबसे पहले अपने बालों को बांध लें, जिससे फेशियल के समय ये मुंह पर ना आएं। इसके लिए आप हेयरबैंड का सहारा ले सकती हैं।

ADVERTISEMENT

2- अब सबसे पहले चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजिंग करें। घर पर क्लींजर बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 5 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को साफ कर लें।

3- क्लींजिंग के बाद बारी आती है चेहरे को स्क्रब करने की। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले स्क्रबर या फिर खुद घर पर बनाए हुए स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। घर पर स्क्रबर बनाने के लिए आप केले को मिक्सी में पीस कर उसमें 1 चम्मच दूध, दो चम्मच ओट्स और एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इससे चेहरे पर 10 मिनट तक धीर- धीरे स्क्रब करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

4- स्क्रबिंग के बाद चेहरे को मॉइश्चुराइज़ किया जाता है, इसलिए आपका अगला स्टेप है मॉइश्चुराइज़र। स्क्रबिंग करने से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। फिर मॉइश्चुराइज़र त्वचा के अंदर तक जाकर उसे नमी देता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इसके लिए आप विटामिन ए और एफ से भपूर शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे पर लगाने से पहले इसकी एक्सपायरी जरूर जांच लें। इसे चेहरे पर एब्सॉर्ब होने तक मसाज करें।

5- आखिर में बारी आती है फेस पैक की। वैसे तो बाजार में आपको स्किन के अनुसार कई तरह के फेस पैक मिल जायेंगे लेकिन बेहतर होगा कि इसे आप खुद घर पर ही बना लें। क्योंकि घर पर बना फेस पैक फ्रेश होने के साथ प्राकृतिक गुणों से भी भरपूर होता है। इसके लिए पके हुए पपीते में थोड़ा सा शहद मिलाकर पैक बना लें या फिर 3 चम्मच बेसन में थोड़ी सी हल्दी और एक चम्मच दूध मिलाकर भी पेस पैक बना बना सकती हैं।

ADVERTISEMENT

6- जैसे ही आपका फेस पैक सूख जाए, उसे ठंडे पानी और स्पॉन्ज की मदद से साफ कर लीजिए। अगर सर्दियों में फेशियल कर रही हैं तो पानी हल्का गुनगुना भी हो सकता है।

7- फेशियल के बाद चेहरे पर मॉइश्चुराइज़र जरूर लगाएं। इसके लिए आप अपने रोज के मॉइश्चुराइज़र का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चेहरे को तरोताज़ा रखेंगे ये फेशियल टोनर्स

बाजार में मिलने वाली बेस्ट फेशियल किट – Facial Kit in the Market

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स हैं जो फेशियल किट उपलब्ध कराते हैं। मगर हम यहां आपके लिए 5 ऐसे ब्रांड्स लेकर आये हैं जिनका फेशियल किट खरीद कर आप बिना पार्लर जाए खुद घर पर ही अपना फेशियल कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

वीएलसीसी फेशियल किट – VLCC Facial Kit

वीएलसीसी ब्रांड में आपको गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, पर्ल, फ्रूट, पापाया, इंस्टेंट ग्लो आदि वैराइटी मिल जाएंगी। इसके एक किट में क्लीन्ज़र, स्क्रबर, जेल, मसाज क्रीम, पैक और आफ्टर फेशियल जेल मिलता है। साथ ही फेशियल करने के निर्देश भी दिए होते हैं। अपनी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार आप इसे खरीद सकती हैं।

लोटस फेशियल किट – Lotus Herbal Facial Kit

लोटस ब्रांड को ज्यादातर हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। हर्बल होने की वजह से इसकी फेशियल किट सभी तरह के स्किन टाइप को सूट करते हैं। साथ ही इसका असर भी लम्बे समय तक रहता है। पैक पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आप घर पर खुद ही अपना फेशियल कर सकती हैं।

O3 फेशियल किट – O3 Facial Kit

O3 का फेशियल किट पहले सिर्फ पार्लर तक ही सीमित था, मगर अब इसे करने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत बिलकुल नहीं है। O3 के सभी फेशियल किट अब आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसका फेशियल किट बाकी ब्रांड्स के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है लेकिन फेशियल के मामले में ये आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा।

नेचर्स एसेंस फेशियल किट – Nature’s Essence Facial Kit

इसमें गोल्ड से लेकर डायमंड, सिल्वर और पर्ल, सभी तरह के फेशियल उपलब्ध हैं। इसके फेशियल किट की कीमत भी ज्यादा नहीं होती। कम बजट में अच्छा फेशियल ग्लो पाने के लिए नेचर्स एसेंस एक अच्छा ब्रांड है।

ADVERTISEMENT

एरोमा मैजिक फेशियल किट – Aroma Magic Facial Kit

ब्लॉसम कोचर एरोमा मैजिक फेशियल किट में आपको पर्ल, सिल्वर, चारकोल, स्किन ग्लो, ब्राइडल ग्लो और स्किन लाइटनिंग जैसे कई फेशियल किट मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार खरीदकर घर पर ही इस्तेमाल सकती है।

Facial- at- home- steps

फेशियल को लेकर पूछे जाने वाले आम सवाल और उनके जवाब (FAQ’s)

सवाल- क्या है फेशियल शुरू करने की सही उम्र ?

जवाब- आज के समय में बढ़ते स्ट्रेस और पॉल्यूशन को देखते हुए 25 की उम्र के बाद ही फेशियल शुरू कर देना चाहिए।

सवाल- उम्र के हिसाब से एक फेशियल से दूसरे फेशियल के बीच कितना अंतर होना चाहिए ?

जवाब- अगर आपकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है तो आप महीने में एक बार फेशियल कराएं। वहीं 30 से 35 साल की उम्र में 20 दिनों के अंतर में फेशियल करना चाहिए। 35 की उम्र के बाद आपकी त्वचा अधिक देखभाल मांगती हैं इसलिए हर 15 दिन में फेशियल करना चाहिए।

ADVERTISEMENT

सवाल- फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

जवाब- फेशियल हमेशा ठंडे पानी से ही करें। क्योंकि फेशियल करते समय स्किन में गर्माहट आती है और उसके लिए ठंडा पानी ही सबसे बेहतर होता है। सर्दियों के मौसम में आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा फेशियल के लिए हाथों को चेहरे पर हमेशा सर्कुलर मोशन में ही चलाएं।

सवाल- फेशियल के तुरंत बाद कैसे रखें त्वचा का ख्याल ?

जवाब- फेशियल करने के बाद त्वचा को धूप की सीधी किरणों से बचाकर रखें। ध्यान रहे कि आइब्रो या अपरलिप हमेशा फेशियल से पहले कराएं। बाद में इसे कराने से उस जगह पर लाल निशान और हल्के दाने हो सकते हैं।

क्या है स्क्रबिंग का सही समय

करवाचौथ के लिए मेकअप टिप्स

ADVERTISEMENT
30 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT