ADVERTISEMENT
home / xSEO
Father Daughter Quotes in Hindi | पिता पुत्री कोट्स शायरी स्टेटस और कविता

पिता और बेटी पर शानदार कोट्स | Father Daughter Quotes, Status, Shayari & Poem in Hindi

बेटियां, पिता के दिल की धड़कन होती हैं और पिता का अभिमान (father daughter quotes in hindi) होती हैं। पिता के लिए बेटी बहुत ही खास होती है और बचपन से ही पितो को पता होता है कि बेटी एक दिन अपने घर चली जाएगी लेकिन इसके बाद भी पिता अपनी बेटी को पलकों पर बैठाकर रखता है। तो अगर आप भी अपने पिता के बहुत नजदीक हैं तो आपको भी ये फादर डॉटर कोट्स इन हिंदी बहुत पसंद आएंगे। जानिए  डाॅटर्स डे का इतिहास व महत्व

पिता और बेटी पर कोट्स – Father and Daughter Quotes in Hindi

पिता और बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। बेटियां अपने पापा की लाडली भी होती हैं और जब भी बेटी पर कोई उंगली उठाता है तो पिता (daughter and father quotes in hindi) हमेशा उसके आगे दीवार बनकर खड़ा रहता है। पिता अपनी बेटी की हमेशा सुरक्षा करता है। ऐसे में आप भी अपने पिता को ये बाप बेटी स्टेटस भेजें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करीत हैं। पापा के लिए शायरी

पिता और बेटी पर कोट्स - Father and Daughter Quotes in Hindi

– लड़की के लिए पिता साथी के समान होते हैं।

– जब भी करवट बदलती हूँ, एक कान से बह जाती है, विलाप करती हुई कोई पंक्ति, हृदय फिर से व्याकुल हो उठता है, किसी जलाई हुई स्त्री के पिता समान।

ADVERTISEMENT

– सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी, अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी।

– शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है, शादी के बाद बह साथी पति हो जाता है.

– जब बात साथी की हो,तो दुनिया से लड़ सकती है, अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है।

– लड़की का साथी हो ऐसा, पिता की अच्छाइयों के समान हो जैसा।

ADVERTISEMENT

– पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी, बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान में।

– जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।

– पिता के अनुरुप हो साथी हर लड़की मन से चाहती है, पर एसे न होते पिया सबके जैसा वो सपना सजाती है, अगर साथी ही होना हो तो मन से उसके ही हो जाओं, पर पिता की प्रीत बिटियाँ से एक नया पाठ सिखाती है।

– क्या यार, क्या यार की यारी, पिता का प्यार है सब पर भारी। 

ADVERTISEMENT

पिता और बेटी पर प्यार भरे कोट्स – Father Daughter Love Quotes in Hindi

जितना प्यार पिता अपनी बेटी (father and daughter status in hindi) को करते हैं। उतना ही प्यार एक बेटी भी अपने पापा को करती है। बेटियों के लिए भी उनके पिता राजा होते हैं, जो रोज शाम को काम से लौटते समय उनके लिए खिलौने और तोहफे लाते हैं। इस वजह से बेटियों की नजरें शाम में दरवाजे पर ही टिकी रहती हैं। ऐसे में आप भी अपने पिता को ये पापा और बेटी स्टेटस जरूर भेजें।

पिता और बेटी पर प्यार भरे कोट्स - Father Daughter Love Quotes in Hindi

– वो ‘लड़की’ थी इस बात का ‘पिता’ ने कभी गुरुर नहीं जाने दिया, वो एक लड़की है इस बात का अहसास ‘साथी’ जाने नहीं दे रहा।

– एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता ।

– लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये। लाड करें ,समझाये ,बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये।

ADVERTISEMENT

– क्या मिला है उसको वो प्यार अपने साथी से ,जो मिलता था पिता से।

– जान, जान ए मन , जान ए बहार , गुलबदन और अनगिनत नामों से पुकारा करता है साथी मेरा , फ़ीका पड़ जाता है सब पिता के एक ‘बेटा’ शब्द के आगे!

– पिता और साथी के बीच के चुनाव में, बेटी ने चुना अपने पिता का सम्मान और उनके संस्कार को , और दाव पर लगा दिया अपने प्यार को।

– उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त, मुझसे पूछा उसने- ‘हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?’, मेरे दिल ने ‘पिता’ का ही नाम लिया।

ADVERTISEMENT

– पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है।

– उस वक्त एक पिता की सारी तमन्नाएं पूरी हो जाती हैं, जब एक लड़की अपने ससुराल से हंसते हुए मायके आती है।

– पिता अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि बेटी, पिता को राजा मानती हैं और खुद को प्रिंसेस।

पिता पुत्री शायरी – Father and Daughter Shayari in Hindi

पिता और पुत्री का रिश्ता, धूप और छांव की तरह होता है। जहां धूप आती है, वहां पिता अपनी बेटी के लिए छांव बन कर खड़ा हो जाता है। पिता, अपनी बेटी को दुनिया की हर खुशी लाकर देने की कोशिश करता है और बिना किसी डर के आगे बढ़ता है। बेटी के लिए उनके पापा (father daughter love quotes in hindi) उनके सुपरहीरो होते हैं। तो ऐसे में आप भी अपने पापा को ये पिता पुत्री शायरी भेजें।

ADVERTISEMENT
पिता पुत्री शायरी - Father and Daughter Shayari in Hindi

– हाँ !! मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं, वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है।

– खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ। नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ।

– मेरा साथी मुझे गहनों से ना सजाये, वो सजाये अपने हाथों से चुनें गुलबों से, पिता की तरह रक्षा ना करें तब भी, कद्र करें मेरी आबरू की।

– बेटी को मत समझो भार, जीवन का हैं ये आधार।

ADVERTISEMENT

– मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं, क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं पर शाम तो पापा को लाती हैं।

– बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी शान है।

– मां की परी और बाबा की लाडली, बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया, हंस कर बोली वह चरणों में है उनके,  हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया।

– होती है खुशी पिता के जिंदगी की, हर धड़कन यही कहती है, इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश, बेटी पूरी करना चाहती है।

ADVERTISEMENT

– बेटी नहीं है बोझ किसी पर, होती है सबका आधार, पढ़ लिख कर जब हो शिक्षिक, देती जीवन को आकार।

– बेटी के कारण ही होता नाम रोशन, सभी से दुआएं है पाता, देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता।

पिता और बेटी पर स्टेटस – Father Daughter Status in Hindi

पिता और पुत्री (father and daughter shayari in hindi) जब साथ आते हैं तो खूब मस्ती करते हैं, यहां तक कि मां को भी परेशान कर देते हैं लेकिन इसमें भी एक खुशी होती है। इन सब छोटी-छोटी यादों और खुशियोंं से ही तो दोनों का रिश्ता चलता है, आगे बढ़ता है। ऐसे में आप भी बेटी और पिता की शायरी के साथ अपने पापा को बताएं कि वो आपके लिए क्या अहमियच या महत्व रखते हैं।

पिता और बेटी पर स्टेटस - Father Daughter Status in Hindi

– कुछ भी कहे मगर बातों से इन, वो अनजान होती है, हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है।

ADVERTISEMENT

– बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की, खुशियां देना चाहे उसे, पिता पूरे संसार की।

– किसी पिता के लिए तो बेटी उसकी, देवी का वरदान है, सम्मान करो उसका हमेशा, धरती पर तो वह भगवान है।

– बेटी न हो, कोई फूल हो, जिससे वो पूरे घर को हरा भरा रखती है।

– हर पिता का बेटा से दिल का रिश्ता है, तभी तकलीफ बेटी को हो तो दर्द पिता को होता है।

ADVERTISEMENT

– मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले, फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें।

– बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है।

– उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता।

– बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है, मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है।

ADVERTISEMENT

– बेटी चाहे जितनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को लेकर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।

पिता और बेटी पर कविता – Father Daughter Poem in Hindi

पिता और बेटी (baap beti quotes in hindi) के रिश्ते की व्याख्या शायद शब्दों में नहीं की जा सकती है। पिता भले ही खुद को कितना ही स्ट्रॉन्ग दिखा ले लेकिन बेटी को तकलीफ होती है तो पिता का भी दिल दुखता है और इस वजह से पिता और बेटी का रिश्ता बेहद ही खास होता है। ऐसे में आप भी अपने पिता को ये पिता और बेटी पर कविता जरूर भेजें और उन्हें अपनी फीलिंग्स बताएं। 

पिता और बेटी पर कविता - Father Daughter Poem in Hindi

– सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं, मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं

– दिल का टुकड़ा है-बेटियाँ, घर की रौनक है-बेटियाँ, सच्चा मोती है-बेटियाँ, माँ का श्रृंगार है-बेटियाँ, पिता जा गर्व है-बेटियाँ, 2-2 कुल की लाज है-बेटियाँ, घर का ताज हैं-बेटियाँ।

ADVERTISEMENT

– आ री निंदिया मेरी बिटिया की पलकों में आ, आकर उसकी पलकों में कोई प्यारा सा गीत गुनगुना।

– एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान हैं बेटी।

– जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

– मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।

ADVERTISEMENT

– खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ, घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।

– वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं।

– पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आप अब नहीं हो, लेकिन आपकी याद की छोटी सी झलक, आपकी मुस्कान ही मेरे मुश्किल दिनों को आसान करने के लिए काफी है।

– मेरे पिता ने मुझे नहीं सिखाया कि कैसे जीना है, उन्होंने जीवन जिया और मुझे उन्हें देखते हुए जीना आ गया।

ADVERTISEMENT

Beti Papa Quotes in Hindi – पापा और बेटी पर अनमोल वचन

बेटियों को पापा की परी कहते हैं। कहें भी क्यों न, बेटियां एक पिता की ज़िंदगी में परी बनकर ही तो आती हैं, जो उनकी लाइफ को खुशियों से रोशन कर देती है।  पिता के लिए उसकी बेटी बहुत मायने रखती है। कभी वो उसकी दोस्त बन जाती है तो कभी मां बनकर प्यारी सी डांट लगा देती है। पिता और बेटी का रिश्ता अनोखा होता है। इस रिश्ते में किसी तीसरे की जरूरत नहीं होती। हम यहां आपके लिए beti papa quotes in hindi लेकर आये हैं। 

1- शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं।

2- बेटी ईश्वर का दिया हुआ एक महत्वपूर्ण तोहफा होता है जो कि किस्मत वाले पिता को ही मिलता है।

3- बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे।

ADVERTISEMENT

4- प्रत्येक बेटी के भाग्य में एक पिता होता है लेकिन प्रत्येक पिता के भाग्य में एक बेटी नही होती।

5- एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं,बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं।

6- बेटे बाप की जमीन बांटते है और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है।

7- एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में ना समाए, लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि पिता के दिल में ना समा सके।

ADVERTISEMENT

8- जिस घर मे बेटियां पैदा होती है उस घर का पिता राजा होता है, क्योंकि पारियां पालने की औकात हर किसी की नही होती है।

9- बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर, बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर।

10- एक पिता ने क्या खूब लिखा है हमे तो सुख में साथी चाहिये, दुख में तो हमारी बेटी अकेली ही काफी है।

11- जिसके पिता नहीं होते हैं, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है.. क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं।

ADVERTISEMENT

12- अगर आपकी बेटी कुछ मांगे तो बिना सोचे ला देना, क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी दोगे तो उसके शब्द ये ही होंगे… इसकी क्या जरूरत थी पापा।

13- मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना, क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है ।

14- अपनी बेटी को चांद की तरह मत बनाओ की हर कोई उसे घूर सके,

बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाये।

ADVERTISEMENT

15- ससुराल जाने के बाद बेटी को पापा की महत्ता और ज्यादा समझ में आती है उन्होंने बेटी की जिद और सपनों को कैसे पूरा किया यह जान जाती है।

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi 

एक पिता बचपन से ही अपनी बेटी की शादी के सपने संजोने लगता है। उसके लिए वो कड़ी मेहनत कर पैसा भी जोड़ता है और साथ ही साथ बेटी को पढ़ाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा भी करता है। बेटी भी अपने पिता के इस मुश्किल समय में उसकी काफी मदद करती है। कभी पापा क सिर प्यार से सहलाकर तो कभी पढ़ाई में अच्छे नंबर लाकर। पिता और बेटी के इसी इमोशनल रिश्ते के लिए हम यहां emotional father daughter quotes in hindi लेकर आये हैं।  

1- बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।

2- जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियाॅं भी घर में उजाला करती हे।

ADVERTISEMENT

3- एक बेटी से ही आबाद है सबके घर परिवार, अगर ना होती बेटियां तो थम जाता संसार।

4- जिनके पिता ना हो वो बेटियाँ पिता का महत्व अच्छी तरह जानती है, पिता के बिना दुनिया बेमतलब के सवाल करती है यह पहचानती है।

5- हर बेटी अपने पिता के लिए परी होती है.. घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है 

6- बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं, जिस घर में भी होती हैं, उस घर में हमेशा बरकत ही होती है 

ADVERTISEMENT

7- देवी का रूप और देवो का मान है बेटियां, घर को जो रोशन करें वो चिराग है बेटियां।

8- हर पिता की किस्मत में कहां होती है बेटियां, भगवान का आशीर्वाद हैं ये,नसीबों से ही मिलती है।

9-  मानो या ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है.. आप ही कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है।

10- टी के लिए ना जाने कितनी परेशानियाँ सहता है पिता.. अपनी फूल जेसी बेटी के लिए ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता।

ADVERTISEMENT

11- बेटी एक ऐसी लड़की है जो बड़ी होकर पिता की सबसे अच्छी दोस्त बन सकती है।

12- ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम.. इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम।

13- जिक्र जब-जब ससुराल में पापा का आता है, बिटिया का मन भारी हो जाता है.. दूर रहकर भी एक-दूजे की फ़िक्र नहीं छूटती यह ऐसा हीं नाता है।

14- पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं.. मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है।

ADVERTISEMENT

15-  बेटी के हावभाव से उसके दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता.. उसकी जिद पूरी करने के लिए कुछ ना कुछ कर लेते हैं पिता।

Emotional Poem for Papa from Daughter in Hindi 

अगर बेटियों से कहा जाये कि पापा को एक लाइन में डिफाइन करो तो वे ऐसा कर ही नहीं पाएंगी क्योंकि हर बेटी के पास अपने पापा के बारे में बताने के लिए इतना कुछ होता है कि उसे एक लाइन में लिखना असंभव होता है। बेटी अगर लिखने बैठे तो पिता पर एक पूरी कविता लिख सकती है। अगर आप भी अपने पापा को अपनी तरफ से कोई कविता समर्पित करना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए emotional poem for papa from daughter in hindi लेकर आये हैं। 

1- कुबेर तो नहीं कुबेर सा खजाना हैं,

पापा आसमान तो नहीं आसमान सा छत हैं,

ADVERTISEMENT

पापा पहलवान तो नहीं पहलवान से रक्षक हैं,

पापा खुदा तो नहीं फिर भी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं,

पापा गौतम बुद्ध तो नहीं फिर भी हर गलती की माफी देते हैं ,

पापा महर्षि दधिची तो नहीं फिर भी हमारे लिए अपने सुख त्यागते हैं ,

ADVERTISEMENT

पापा जज से हैं फिर भी फैसला नहीं,

सलाह सुनाते हैं, 

पापा जेलर से हैं फिर भी सजा से नहीं,

प्यार से समझाते हैं पापा।

ADVERTISEMENT

2- मेरे प्यारे प्यारे पापा,

मेरे दिल में रहते पापा,

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए

सब कुछ सेह जाते हैं पापा,

ADVERTISEMENT

पूरी करते हर मेरी इच्छा ,

उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मम्मी मेरी जब भी डांटे,

मुझे दुलारते मेरे पापा,

ADVERTISEMENT

मेरे प्यारे प्यारे पापा !

3- पिता का हाथ थामे कुछ यूं बेफिक्र हो जाते हैं

दुनिया हमारी मुट्ठी में है,

यही हौसला पाते हैं !

ADVERTISEMENT

कभी मीठा तो कभी कड़वा लगता है जिनका साया

लेकिन याद रहे कि जीवन धूप में बस

यही तो है एक ठंडी छाया !

जताता कभी नहीं जो प्यार और दुलार कभी कहकर

ADVERTISEMENT

दूर से ही मुस्कुराता रहता वो बस

मन ही मन कुछ सोचकर!

मांवां ठंडियां छांवा कहता ये संसार सब से

मां रूपी वृक्ष को सींचता

ADVERTISEMENT

वही तो है मौन रहकर न जाने कब से !

पिता वो आसमान है जो हर नन्हे परिंदे के हौसलों की उड़ान है !

वृक्ष भले कितने ही बड़े बन जाएं हम !

सूखने पर जीवन फिर इन्हीं जड़ों से ही पाएंगे हम !

ADVERTISEMENT

इसलिए सींचते रहना सदा इन्हें अपने निश्छल प्यार से

वरना एक दिन खोकर इन्हे अकेले फंस जाओगे

जीवन की मझधार में !

4- हर घर में होता है वो इंसान

ADVERTISEMENT

जिसे हम पापा कहते है।

सभी की खुशियों का ध्यान रखते

हर किसी की इच्छा पूरी करते

खुद गरीब और बच्चों को अमीर बनाते

ADVERTISEMENT

जिसे हम पापा कहते है।

बड़ों की सेवा भाई-बहनों से लगाव

पत्नी को प्यार, बच्चों को दुलार

खोलते सभी ख्वाहिशों के द्वार

ADVERTISEMENT

जिसे हम पापा कहते है।

बेटी की शादी, बेटों को मकान

बहुओं की खुशियां, दामादो का मान

कुछ ऐसे ही सफर में गुजारे वो हर शाम

ADVERTISEMENT

जिसे हम पापा कहते है।

5- पिता वह है

जो बेटी के पैदा होने पर

सबको मिठाई खिलाता है

ADVERTISEMENT

पिता वह है जो बेटी को

कंधे पर बिठा

दुनिया के मेले दिखाता है

पिता वह है जो

ADVERTISEMENT

अपनी औलाद के लिए

उम्र भर की कमाई

खुशी से खर्च कर जाता है

पिता वह है जो

ADVERTISEMENT

बेटी की विदाई पर

सबसे ज्यादा आंखें भिगाता है

पर फिर भी दुनिया के लिए

बेटी की विदाई की रस्म निभाता है

ADVERTISEMENT

पिता वह है

जो बेटी को संसार में

सबसे ज्यादा चाहता है

पिता वह है जो

ADVERTISEMENT

बेटी के लिए

भगवान के रूप में

धरती पर आता है..!

6- बरगद की गहरी छांव जैसे,

ADVERTISEMENT

मेरे पिता।

जिंदगी की धूप में,

घने साये जैसे मेरे पिता।।

धरा पर ईश्वर का रूप है,

ADVERTISEMENT

चुभती धूप में सहलाते,

मेरे पिता।

बच्चों संग मित्र बन खेलते,

उनको उपहार दिला कर,

ADVERTISEMENT

खुशी देते।

बच्चों यूं ही मुस्कुराओं की

दुआ देते मेरे पिता।।

संकट में पतवार बन खड़े होते,

ADVERTISEMENT

आश्रय स्थल जैसे है मेरे पिता।

बूंद बूंद सब को समेटते,

अंधेरी में देकर हौसला,

कहते मेरे पिता।।

ADVERTISEMENT

तुम को किस का डर है,

गमों की भीड़ में,

हंसना सिखाते,

मेरे पिता।

ADVERTISEMENT

और अपने दम पर,

तूफानों से लड़ना,

किसी के आगे तुम नहीं झुकना,

ये सीखलाते मेरे पिता।

ADVERTISEMENT

परिवार की हिम्मत,

और विश्वास है,

उम्मीद और आस की,

पहचान है मेरे पिता।

ADVERTISEMENT

7- साल का कोई एक दिन

कैसे आपके नाम लिख दूं

ऐसे कैसे बाकी दिनों में

आपको गुमनाम लिख दूं

ADVERTISEMENT

पापा आप जान हो पहचान हो मेरी

चाहता हूं आपको अपनी उम्र तमाम लिख दूं

नहीं देखी किसी खुदा की सूरत

जब भी देखा देखी तुम्हारी मुरत

ADVERTISEMENT

तो क्यों ना आपका नाम भगवान लिख दूं

पापा आप मेरा गुमान हो अभिमान हो

मेरी पहचान मेरा सम्मान हो

आप नहीं मानते पर आप महान हो

ADVERTISEMENT

पापा आप हो तो जिंदगी में जान है

वरना आपके बिना जिंदगी बेजान है..!

8- शब्दों से ना बयां हो

ऐसा आपका किरदार है

ADVERTISEMENT

मन में छुपा अपार प्यार है

जिम्मेदारियों का आप पर

बहुत बड़ा पहाड़ है

सर पर लेकर जिम्मेदारी

ADVERTISEMENT

जताते नहीं हो कभी

बच्चों के जिंदगी रोशन कर दे

ऐसे बरसे आपका प्यार

आपके प्यार से ही बनता है

ADVERTISEMENT

बच्चों का संसार

उंगली थाम कर उसकी

आप चलना सिखाते हो

गिर पड़े वह जब भी

ADVERTISEMENT

आप सही राह दिखाते हो

सर पर जिसका हाथ हो

पापा आप वह भगवान कहलाते हो..!

9- पिता वह अजीब हंसती है

ADVERTISEMENT

जिसके साए में

औलाद कि खुशियां बसती है

हाथों की लकीरों में तलाशूँ

मैं क्यों किस्मत अपनी

ADVERTISEMENT

किस्मत बनकर वह

हर कदम साथ है मेरे रहे

जीवन को सीखा था

जब समझना मैंने

ADVERTISEMENT

कदम दर कदम साथ

वह मेरे चलते रहे

हिम्मत जब टूटी

पग पग पर मेरी

ADVERTISEMENT

निराश मन को वह

रोशनी की किरण देते रहे

जिंदगी उनके नाम कर दूं

वह भी कम है मेरे लिए

ADVERTISEMENT

बस साथ मेरे हर दम

साया बनकर पापा आप यूं ही रहे..!

10- बाबुल मोरे!

मैं धान की पौध

ADVERTISEMENT

सींचा तुमने अपने पसीने से,

सजग रहने बचाया नन्ही,

कोंपलों को।

पानी में खड़े रहकर रोपा,

ADVERTISEMENT

दूसरे खेत में,

देखा कि बहा न दे,

पानी का रेला,

नाजुक जड़ों को!

ADVERTISEMENT

आज मजबूती से पैर जमाए,

लहलाती खेती-सी मैं!

लेकिन

भूली नहीं मैं

ADVERTISEMENT

तुम्हारी पीठ पर बरसती

सर्दी, गर्मी, बरसात

तुम्हारे पैरों की गलन!

मेरा गर्व तुम्हारा ही गौरव है

ADVERTISEMENT

बाबुल मोरे!

11- तन मन धन से समर्पित होता है,

परिवार के लिए तत्पर रहता है।

मुसीबत में साथ खड़ा होता है,

ADVERTISEMENT

बेटे के लिए राजा होता है,

बेटी के सर का ताज होता है,

हमें एकजुट रखता है,

वो पिता होता है।

ADVERTISEMENT

व्यवहार से लोह-सा सशक्त होता है,

दिल से फूलों सा कोमल होता है,

चिरागों को जो रोशन करता है,

वो पिता होता है।

ADVERTISEMENT

बहती धारा सा अविरल रहता है,

अनुभवों का एक पिटारा रखता है।

आशीष जिनका संग रहता है,

जिंदगी में जो रंग भरता है,

ADVERTISEMENT

हर कदम पर ठोकरों से बचाता है,

वो पिता होता है।

12- हर सपना वो पूरा करते हैं

जलाकर अपने अरमानों की चिता

ADVERTISEMENT

करने पूरी बच्चों की ख्वाहिश

हर सुबह निकल पड़ता है पिता

माना 9 महीने गर्भ में रखकर

पीड़ा सहती है माता

ADVERTISEMENT

पर 9 महीने अपने दिमाग में

बच्चों का भविष्य ढोता है पिता

बचपन में लड़खड़ाते कदमों को

हाथ पकड़ के चलना सिखाते

ADVERTISEMENT

जब जब छोटे कदम चलते

तो खुशी से फूले नहीं समाते

डांटने के पश्चात भी आता है

उनको प्यार जताना

ADVERTISEMENT

पर विश्व का सबसे कठिन काम है

अपने पिता को गले लगाना

देखा है एक विशाल ह्रदय

एक टुकड़ा जुदा करते हुए

ADVERTISEMENT

निकलते हैं उनके भी आंसू

बेटी को विदा करते हुए

घरवालों की फरमाइश पर

सब कुछ करना स्वीकार है

ADVERTISEMENT

यह भी बिल्कुल सत्य है

मां अगर संसार है तो पिता पालनहार है..!

13- दर्द को दबाना,

आंसू को छिपाना,

ADVERTISEMENT

कोई सीख ले आपसे।

अंगारों की छांव सा आशियाना,

कांटो पर चलकर मुस्कुराना,

यह जमाना वह जमाना भी,

ADVERTISEMENT

सीख ले आपसे।

पिता ही तो कल्पतरू,

पिता ही पारिजात,

तृष्णा तो बस बूंद चाहे,

ADVERTISEMENT

फिर भी हो बरसात।

वाकई जिसके आगे,

सारी जन्नतें अधूरी हो जाती है,

बस पिता कहने भर से,

ADVERTISEMENT

सारी मन्नते पूरी हो जाती है।

14- बिना वो उंगलियां पकड़े

कहां कुछ हासिल होना है

साथ ना हो उनका तो

ADVERTISEMENT

जिंदगी में रोना ही रोना है

पापा की जेब में देखा

मैंने हर कीमती खिलौना है

बिखरे कभी सपने अगर

ADVERTISEMENT

तो पापा एक बिछौना है

लौटा सकू वो खुशियां उन्हें

मुझे उस काबिल होना है

लूट जाए सब कुछ बस

ADVERTISEMENT

पापा को नहीं खोना है

उनकी मौजूदगी से ही

घर में खुशियों का होना है

उनकी कुर्बानियों का बोझ

ADVERTISEMENT

अब हमें ढोना है

यूं तो मां-बाप में समाहित

संसार का हर कोना है

लिख पाए इतना सब कुछ

ADVERTISEMENT

कैसे मेरा कलम बोना है..!

15- बच्चों की तरह कभी बंदर,

हाथी और घोड़ा बन जाना,

बचपन में मेरे टूटे दातों को,

ADVERTISEMENT

आंगन के गमले में रखना।

मोबाइल से खीची,

तस्वीरों का एल्बम बनाना,

किसी छुट्टी के दिन स्कूल के,

ADVERTISEMENT

बस्ते को धोकर सुखाना।

अखबार की कोई खास खबर,

हमारी किताबों पर रख देना,

कभी जूते कभी जुराबे साफ करना।

ADVERTISEMENT

जब कंधे से कंधे मिले,

और पैरों के जूते भी मिले,

तब दोस्तों की तरह मिलना।

किसी बात पर यूं ही शर्त लगाना,

ADVERTISEMENT

हार में भी खुश होना,

समंदर की तरह है,

पिता थाह, अथाह है,

जिसकी और किनारों,

ADVERTISEMENT

पर आकर लहरों में खो जाना।

Heart Touching Papa Quotes in Hindi 

पिता और बेटी का रिश्ता बेहद इमोशनल होता है। बेटी बड़ी होकर शादी के बाद उससे बिछड़ जाएगी, ये ख्याल ही पिता को अंदर तक झकझोर कर रख देता है। अपनी बेटी के दूर चले जाने का सपना भी पिता को डरा देता है। इसके बावजूद पिता अपनी बेटी की शादी के सपने देखना नहीं छोड़ता। ऐसे में बेटी का इमोशनल होना तो बनता है। तभी तो हम यहां आपके लिए पापा और बेटी स्टेटस (heart touching papa quotes in hindi) लेकर आये हैं।  

1- इस दुनिया की भीड़ में नसीब भी आप है,

करीब भी आप हैं,

ADVERTISEMENT

वह खुदा भी है और जिंदगी भी है,

वह मेरे पापा ही हैं। 

2- हर डाट मे प्यार जो रहता था

वो याद बहुत अब आता है

ADVERTISEMENT

हर बिता लम्हा अब तो बस

आँखों मे आंसू लता है

3- प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,

पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया

ADVERTISEMENT

4- तस्वीर बसी है दिल मे जो

जीने का हौसला देती है

इसी तरह से बस अब तो

ये वक़्त गुज़र जाता है

ADVERTISEMENT

5- अगर जिंदगी में कामयाब होना है,

तो पिता का होना बहुत जरूरी है,

एक वो ही इंसान है,

जो खुद से भी ज्यादा कामयाब

ADVERTISEMENT

अपने बच्चों को देखना चाहता है। 

6- बच्चों के लिए पिता का साया ही काफी होता है,

अपना बचपन बिताने के लिए,

अगर पिता ना हो तो जिम्मेदारियों

ADVERTISEMENT

से बीतती है बचपन। 

7- कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता

कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता

माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने

ADVERTISEMENT

तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता

8- जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….

मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं

9- घर में तो सब अपना प्यार दिखाते हैं,

ADVERTISEMENT

अपने बच्चों को,

पर एक पिता ही है,

जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं। 

10- ऊपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…

ADVERTISEMENT

मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही

11- पापा ने ही तो सिखलाया,

हर मुश्किल में बन कर साया

जीवन जीना क्या होता है,

ADVERTISEMENT

जब दुनिया में कोई आया

12- इच्छाए मेरे थे पर इन्हें कोई और पूरा किए जा रहा था

और सपने मेरे थे उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई

और बताया जा रहा था,

ADVERTISEMENT

वह है मेरे पापा। 

13- हर घडी में साथ निभाता ,

बहुत महान इंसान है,

सच कहूं तो वो भगवान् है,

ADVERTISEMENT

पापा तो उसका प्यारा सा नाम है

14- पापा के होने से

बचपन खुशियों के साथ में होता है,

लगती है हर राह आसान

ADVERTISEMENT

जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है

15- मेरे पापा की वजह से ही

मेरे होठों पर मुस्कान है,

मेरी आँखों में खुशी है,

ADVERTISEMENT

पापा ही है जो मेरी इच्छाओं को पूरी करते हैं,

उनके वजह से ही मेरी जिंदगी

ख़ुशियों से कम नहीं है। 

Shayari on Father and Daughter in Hindi – प्यार पापा बेटी शायरी इमेज

एक बेटी जब भी मुश्किल में होती है तो उसे सबसे पहले उसके पिता की याद आती है। एक पिता जितना प्यार और अच्छी सलाह बेटी को और कोई नहीं दे सकता, उसका अपना पार्टनर भी नहीं। पिता बेटी के बचपन का प्यार होता है। वह जब भी अपने पार्टनर की कल्पना करती है तो उसमें कहीं न कहीं अपने पिता का अक्स तलाशती है। अगर आप भी अपने पापा की प्यारी बेटी हैं तो पढ़िए प्यार पापा बेटी शायरी इमेज (shayari on father and daughter in hindi)।

ADVERTISEMENT

1- हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है,

तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है

2- मेरे प्यारे प्यारे पापा

मेरे दिल में रहते पापा

ADVERTISEMENT

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए

सब कुछ सह जाते पापा

3- मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

ADVERTISEMENT

पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि

मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है

4- अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं,

आखिर पिता हैं वो

ADVERTISEMENT

इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं

5- हर बेटी की पहचान होता है पिता,

हर बेटी का अरमान होता है पिता,

बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता

ADVERTISEMENT

6- कौन कहता है दिल दो नहीं होते

पति की दहलीज़ पर बैठी

पापा की बेटी से पूछो !!

7- चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है

ADVERTISEMENT

तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं

8- मेरी पहचान है मेरे पापा,

मेरे आसमान है मेरे पापा,

जो है लाखों में एक

ADVERTISEMENT

वो मेरी जान है मेरे पापा …

9- प्यार आपका दुलार आपका ,

है मुझ को सबसे प्यारा,

दुनिया के हर रिश्ते में

ADVERTISEMENT

एक अनमोल रिश्ता है हमारा

10- कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं

मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं

11- ज़माने भर में बड़ी घर की शान बेटी से

ADVERTISEMENT

महक रहा है ये दिल का जहां बेटी से

जरूरी नहीं कि बेटों से नेम रोशन हो

मेरे नबी का चला खानदान बेटी से

12- ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको

ADVERTISEMENT

अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको

अपने आंसू छुपा के हसाया हमको

13- बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, 

ये बात, पापा हरदम बताते हैं, 

ADVERTISEMENT

इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं। 

14- चाहे राह किसी भी हो

लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना,

जब हो पापा का प्यार आपके साथ

ADVERTISEMENT

तब खुद को कभी तनहा न समझना

15- एक पिता को चाहे कितनी भी थका क्यों ना हो, 

अपनी बेटी का एक मुस्कान की झलक देख 

पिता के चहरे की सारी थकान दूर हो जाती हैं।

ADVERTISEMENT

हम उम्मीद करते हैं कि आपको पिता पुत्री शायरी, पिता और बेटी पर कविता, बेटी और पिता की शायरी, बाप बेटी स्टेटस, पापा और बेटी स्टेटस पसंद आए होंगे।

ये भी पढ़े 
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
Songs on Daughter in Hindi
Beautiful Lines on Betiyan in Hindi
पिता और बेटे के रिश्ते पर सुविचार और कोट्स

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

23 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT