पिता, एक ऐसा शब्द जिसमें सारी दुनिया समाई है। हम मां के लिए तो बहुत कहते और लिखते हैं लेकिन पिता चुपचाप बिना कोई क्रेडिट लिए हमारे लिए काम करते रहते हैं। पिता का साया न हो तो आंगन की धूप जैसे पीछा ही नहीं छोड़ती। सिर पर पिता का हाथ घर की छत की तरह होता है, जो हर बारिश और तूफ़ान को खुद ही झेलता है। मगर हम तक उसकी एक छींट भी नहीं आने देता। पिता पर सुविचार लिखने बैठो तो शब्द भी कम पड़ जायेंगे। पिता हर किसी के लिए खास होता है फिर चाहे वो एक पिता और बेटी का रिश्ता Father Son Quotes in Hindi हो या फिर पिता और बेटे का रिश्ता Father Daughter Quotes in Hindi हो। हम आपके लिए यहां इसी खूबसूरत रिश्ते पर papa shayari पापा के लिए शायरी लेकर आये हैं।
Table of Contents
Papa shayari in hindi – पापा के लिए शायरी
एक पिता भले ही मां की तरह बच्चों से अपना प्यार न जता पाए लेकिन इससे पिता के प्यार में कोई कमी नहीं आती। पिता का प्यार दूर से ही सही लेकिन बिना बोले ही नज़र आता है। हमारी हर ख्वाहिश को पूरा करने वाला पिता होता है। हमें कंधे पर बैठाकर मेला घूमने वाला भी पिता होता है। ज़रा सा बुखार आने पर हमें रात भर अपने सीने से चिपकाकर रखने वाला भी पिता ही होता है। ऐसे पिता को शत-शत नमन। पढ़िए papa ke liye shayari पापा शायरी।
1- ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कमाएं जा रहा था,
वो थे पापा।
2- पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
3- अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,
नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।
4- नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हास्य हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,
ज़माने में बाप कहते है जिसको।
5- खून का भी एक रंग होता हैं,
पुत्र पिता का अंग होता हैं।
6- मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले,
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।
7- न रात दिखाई देती है,
न दिन दिखाई देते हैं,
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं।
8- जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
9- बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।
10- न मजबूरियाँ रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
प्यारे पापा मेरे सच्चे पापा
11- बच्चों के संग बच्चे पापा
करते हे पूरी मेरी हर एक इच्छा
मेरे सबसे प्यारे पापा
12- मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हे
13- मेरे होठों को हसी मिल जाती हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
14- पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो
15- छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं।
16- आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।
17- जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं,
मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं।
18- चट्टानों सी हिम्मत और,
जज्बातों का तुफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से पिता,
दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।
19- बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,
पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात।
20- उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं,
परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो पिता मजबूर ही सही,
पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।
Papa ke Liye Status – पिताजी के लिए स्टेटस
आजकल भले ही सिंगल पैरेंट का चलन बढ़ गया हो, लेकिन सच तो यही है कि एक बच्चे को जितनी ज़रूरत अपनी मां की होती है उतनी ही ज़रूरत अपने पिता की भी होती है। मां भले ही दिनभर बच्चे के साथ घर पर क्यों न रहे लेकिन बच्चे के चेहरे पर असली खुशी तभी देखने को मिलती है, जब शाम को उसका पिता घर लौट कर आता है। अगर आप भी अपने पिता के ज्यादा करीब हैं तो हम आपके लिए यहां papa ke liye status पिताजी के लिए स्टेटस लेकर आये हैं।
1- प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।
2- मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
3- पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है
4- मेरी ताकत, मेरी पूंजी,
मेरी पहचान है पिता..!
5- पिता की छांव, मकान की
छांव से भी गहरी होती है..!
6- जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता
7- जब पापा का हाथ सर पर है,
तो डरने की क्या बात है..!!
8- खुशियां तब भी हमारे करीब थी,
जब हम गरीब थे क्योंकि पिता हमारे करीब थे..!!
9- मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है..!!
10- मैं क्या छिपाऊ उनसे मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है..!!
11- मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
12- जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता
13- तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं झुकना
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता
14- मैं तब तक अमीर था
जब तक पापा करीब थे
15- पिता की छांव,
मकान की छांव से भी गहरी होती है..!!
16- पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,
मै ही आपको समझ नही सका..!!
17- परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता..!!
18- जब-जब जग ने रुलाया है,
पापा ने ही गोद में उठाया है..!!
19- जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता..!!
20- कहे जो भी कहता रहे जमाना,
मैने मेरे बाप से सीखा है दर्द में भी मुस्कुराना..!!
Papa Emotional Shayari – इमोशनल शायरी पापा के लिए
बचपन में जब पापा अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे उसके आगे कोई भी हवाई यात्रा फेल हुआ करती थी। पापा की कमर पकड़ कर स्कूटर में बैठकर कॉलोनी का एक चक्कर लगाते ही ऐसा महसूस होता था मानो पूरा शहर घूम लिया हो। हमारे साथ पापा की वो स्कूटर भी बड़ी हो गई और हमारे लिए उसमें जगह कम पढ़ने लगी मगर पापा के दिल में हमारे लिए प्यार कभी कम नहीं पड़ा। वो तो दिन पर दिन बस बढ़ता ही रहता है। पढ़िए papa emotional shayari और पापा के लिए शायरी।
1- जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है
2- मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
3- मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
4- कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
5- क़दर पिता की कोई जान लेगा,
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा।
6- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
7- बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं,
किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।
8- कमर झुक जाती है बुढ़ापे में उसकी,
सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर,
खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है पिता,
अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
9- बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Papa’ ही पहली पहचान है
10- भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर
11- दुनिया की भीड़ में सबसे करिब जो है वो,
मेरे पापा खुदा मेरी तक़दीर वो है।
12- मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
13- मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
14- मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि,
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
15- मेरे कदम कैसे डगमगाएंगे,
मुझे मेरे पापा ने चलना सिखाया हैं।
16- मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है।
17- नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।
18- जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।
19- दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
20- पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
Papa ke liye Best Line – पापा के लिए कुछ शब्द
याद है आपने अपने पापा को आखिरी बार कब थैंकयू कहा था या फिर कब उन्हें सॉरी बोला था। नहीं याद न, दरअसल हम अपने माता-पिता को इतना हल्के में लेते हैं कि अपनी की हुई गलती पर उनसे माफ़ी मांगना भी जरूरी नहीं समझते। वो जब हमारे लिए कुछ लेकर आते हैं तो उसपर इतना अपना हक़ समझते हैं कि बदले में उन्हें एक थैंकयू तक नहीं बोलते। अगर आपने भी कभी ऐसा किया है तो यही समय है, जब आप अपने पापा के लिए कुछ शब्द कह सकते हैं। इसमें हम आपकी मदद भी करेंगे।
1- नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
2- मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
3- मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
4- मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
5- दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
6- अज़ीज़ भी वह है… नसीब भी वह है…
दुनिया की भीड़ में करीब भी वह है….
उनकी दुआओ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकि…
खुदा भी वह है और तक़दीर भी वह है.
7- दुनिया के दो सबसे असंभव काम
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगा पाना।
8- मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
9- बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
10- परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।
11- पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
12- मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
13- सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
14- दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी
बाप के बिना गरीब होता है
15- सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।
16- जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
17- कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
18- पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
19- पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
20- खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
अगर आपको यहां दिए गए पापा के लिए शायरी (papa ke liye shayari) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें-
मां पर शायरी