हर साल की तरह इस साल भी न्यू यॉर्क में आयोजित चैरिटेबल इवेंट मेट गाला से सेलेब्स के लुक और उनके अनोखे आउटफिट सुर्खियों में रहे। हर फैशन इवेंट की तरह मेट गाला में सेलेब्स के लुक्स जहां फैशन लवर्स के लिए क्रिएटिव इंस्पिरेशन होते हैं, वहीं इस तरह के इवेंट ब्यूटी और मेकअप लवर्स के लिए ट्रेंड को समझने में भी मदद करते हैं। मेट गाला 2023 में हमने कुछ ऐसे आई मेकअप ट्रेंड स्पॉट किए हैं, जिन्हें आप आसानी से कॉपी करके किसी भी पार्टी में अपने लुक को एन्हांस कर सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा का सटल कैट आई लाइनर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ जितना क्वर्की हेयरस्टाइल बनाया था, उतना ही सटल उनका आई मेकअप था। एक्ट्रेस की तरह ऐसा सटल कैट आई लाइनर आप दिन या रात कभी भी स्टाइल कर सकते हैं।
जीजी हदीद का आईस गोल्ड आईशैडो
मेट गाला में इस बार आईस गोल्ड सिल्वर टोन वाला शिमरी आईशैडो कई सेलेब्स ने अपने आई मेकअप में ऐड किया था और अमेरिकन मॉ़डल, टीवी सेलेब्रिटी जीजी हदीद भी इनमें से एक रही। जीजी हदीद ने अपने सिल्वर स्पार्कली आईशैडो के साथ बोल्ड कैट आईलाइनर लगाया था। लोअर लैशलाइन को जीजी की मेकअप आर्टिस्ट ने बैलेंस करने के लिए सटल रखा था और एक पर्ल राइनस्टोन को मिड लोअर लैशलाइन पर पेस्ट किया था।ये लुक पार्टी सीजन के लिए परफेक्ट है।
ट्राई करें रिवर्स स्मोकी आई
अमेरिकी मॉडल, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर बिली एलिश ने अपने मेट गाला लुक में ब्लैक आउटफिट के साथ ग्लॉसी लिप्स और रिवर्स स्मोकी आई लुक अपनाया था। भीड़ में सबसे अलग दिखने के लिए ये लुक परफेक्ट है।
ब्लू ब्लैक आईज
जेन ज़ी आइकन, एम्मा चेम्बरलेन, ने मेट गाला में दिखाया कि ब्लैक और ब्लू एक साथ कितने स्टनिंग दिखते हैं। इसके लिए गहरे नीले आईशैडो यूज किया जाता है और आंखों के चारों ओर थिक काजल यूज किया जाता है।
ग्राफिक लाइनर
अगर आपको ग्राफिक लाइनर पसंद है तो बता दें कि इस बार भी मेट गाला में सेलेब ग्राफिक आई लाइनर के साथ दिखे। इस साल वनेसा हडगन ने ब्लैक आउटफिट के साथ बोल्ड ग्राफिक लाइनर से अपने लुक को स्टेटमेंट टच दिया था। वनेसा का आई मेकअप साल 2022 में कान्स में दीपिका पादुकोण के आई मेकअप से काफी मिलता जुलता था।
ये भी पढ़े-
मेट गाला 2023 में इन 3 इंडियन सेलेब्स के लुक से ले सकते हैं हेयर एक्सेसरीज के लिए आइडिया
प्रियंका चोपड़ा मेट गाला के बाद अपने 204 करोड़ के नेकलेस से करेंगी ये काम, जानें
आपके लुक में चार चांद लगा देंगे ये 5 सुपरकूल ट्रेंडी Sunglasses, जानिए कितने में कहां से खरीदें