ADVERTISEMENT
home / फैशन
sunglasses for women

आपके लुक में चार चांद लगा देंगे ये 5 सुपरकूल ट्रेंडी Sunglasses, जानिए कितने में कहां से खरीदें

समर फैशन एक्सेसीरिज में सनग्लासेस का नंबर सबसे ऊपर है। क्योंकि गर्मियों में हम धूल और धूप से बचने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करते हैं। यह आपकी आंखों और आसपास की त्वचा को यूवी किरणों से बचाने का काम करता है। सनग्लासेस एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपके लुक को बोर से फैब में बदल देगी। 

5 ट्रेंडी सुपरकूल सनग्लासेस डिजाइन | Buy trendy supercool sunglasses for women list in hindi

आज के समय में दूसरी चीजों की तरह सनग्लासेस में भी ढेरों वैराइटी मौजूद हैं। अगर आप सही सनग्लासेस का चुनाव करते हैं तो यह आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का भी काम करता है। ऐसे में अगर आप नया सनग्लासेस खरीदने जा रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे ट्रेंडी सनग्लासेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेलेब्स के भी फेवरेट हैं और आपके हर तरह के लुक यानि वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक सब पर सूट भी करेंगे। साथ ही यहां हम आपको Amazon  के ही डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं, जिसे क्लिक करके आप इसे अपने लिए खरीद सकते हैं –

रिमलेस डायमंड कटिंग लेंस सनग्लास (Rimless Diamond Cutting Lens Women Sunglasses)

ये रेट्रो ड्रैगनफ्लाई पिंक शेड्स वाला सनग्लास आपको हर सोशल इवेंट में अलग दिखाएंगे। चाहे आप जींस पहनें या फिर साड़ी, ये दोनों के साथ ही खूब जंचेगा।

UV प्रोटेक्टेड कैट आई सनग्लासेस (UV Protected Cat Eye Sunglasses)

अगर आप इंस्टाग्राम पर सेलेब्स के पेज फॉलो करती है तो आपने ये कैट आई वाला सनग्लासेस दीपिका, प्रियंका या फिर करीना को पहने हुए तो जरूर देखा होगा। क्योंकि इस साल सभी फैशन-फ़ॉरवर्ड सेलिब्रिटिज और ब्लॉगर्स के बीच जो एक ट्रेंड सुपरहिट रहा, वह था कैट आई फ्रेम्स। ये कैट-आई सनग्लासेस आपके फैशन गेम को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है और आप इसे किसी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

रेट्रो ड्राइविंग सनग्लासेस (Women Retro Driving Sunglasses)

इस तरह के सनग्लासेस की सबसे खास बात है कि आपके आंखों को पूरी तरह से कवर करने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश और रॉयल लुक देते हैं। रेट्रो लुक सनग्लासेस को आप लॉन्ग शर्ट ड्रेस या फिर साड़ी, लहंगा के साथ भी बिना सोचे कैरी कर सकते हैं।
हर लड़की के मेकअप कलेक्शन में होने चाहिए ये बेहतरीन क्लासिक लिपस्टिक शेड्स, यहां से खरीदें

वेफेरर फ्रेम्स वाले सनग्लासेस (Wayfarer/Over Sized Sunglasses for Women)

इस तरह के चश्में गोल और चौकोर फेस शेप के लोगों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे फ्रेम्स आपके चेहरे को स्लिम इफेक्ट देते हैं। इतना ही नहीं वेफेरर फ्रेम्स वाले चश्मे आपके गोल चेहरे को लंबा दिखाने का काम भी करते हैं। आप इन्हें वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकती हैं।

राउंड फ्रेम ग्लासेस (Round Frame Glasses)

इस तरह के सनग्लासेस स्टाइल, कम्फर्ट और एटीट्यूड का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होते हैं। आप राउंड फ्रेम ग्लासेज का इस्तेमाल वेकेशन से लेकर वेडिंग पार्टी तक बेहिचक कर सकती हैं। यकीन मानिए ये ग्लासेस आपको ट्रेंडी और फैशनेबल दिखाने के लिए काफी हैं।

चश्मा लगाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स (Makeup Tips)

ADVERTISEMENT
03 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT