ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Met Gala

मेट गाला 2023 में इन 3 इंडियन सेलेब्स के लुक से ले सकते हैं हेयर एक्सेसरीज के लिए आइडिया

न्यू यॉर्क में आयोजित मेट गाला भले ही एक चैरिटेबल इवेंट है, लेकिन इस इवेंट में आए सेलेब्स फैशन वर्ल्ड और फैशन लवर्स को सबसे क्रिएटिव और बोल्ड लुक्स देते हैं। हर साल इस रेड कारपेट पर आए सेलेब्स अपने आउटफिट के साथ-साथ अपने हेयर और मेकअप से भी मेजर गोल्स सेट करते हैं। इस बार मेट गाला में जहां प्रियंका चोपड़ा ने अपने क्वर्की बन से लोगों का दिल जीता, वहीं आलिया भट्ट, नताशा पूनावाला और फैशन इंफ्लुएंसर श्लोका मेहता ने ये दिखाया कि कैसे स्लीक हेयर डू के साथ यूनीक हेयर एक्सेसरीज को कैसे यूज करते हैं। देखिए-

आलिया भट्ट की पर्ल बो शेप हेयर क्लिप

साभार- इंस्टाग्राम

आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरंग द्वारा डिजाइन किए गए खूबसूरत पर्ल एम्बेलिश्ड गाउन के साथ हाफ हेयर डू से अपने लुक को कंप्लीट किया था। मेट गाला के लिए भी एक्ट्रेस ने अपने लुक को ओवर द टॉप रखने की जगह मिनिमल रखा था और बालों में भी एलीगेंट दिखने वाला पर्ल से बना बो शेप हेयर क्लिप यूज किया था।

दीया मेहता ने फ्लॉन्ट किया राधा-कृष्ण वाला हेयर एक्सेसरी

साभार- इंस्टाग्राम

अंबानी बहू श्लोका मेहता की बहन और फैशन इंफ्लुएंसर दीया मेहता ने भी मेट गाला में प्रबल गुरुंग का ब्लैक और ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था। दीया ने इस आउटफिट के साथ अपने बाल को आगे से स्लीक लुक दिया था और पोनी बनाया था। इसके साथ दीया ने राधा-कृष्ण बने और डायमंड से सजा खूबसूरत और अनोखा हेयर एक्सेसरी स्टाइल किया था।

नताशा पूनावाला ने यूज किया स्लीक हेयर एक्सेसरीज

साभार- इंस्टाग्राम

 नताशा पूनावाला ने शिआपरेली (Schiaparelli) का चमकदार सिल्वर स्पाइक वाला गाउन पहना था। पोशाक में चारों ओर मिरर वर्क से फिनिशिंग दी गई थी। चूंकि इस वर्ष की थीम दिवंगत चैनल डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड पर आधारित थी, नताशा का गाउन लेगरफेल्ड की बिल्ली शूपेट के लिए एक श्रद्धांजलि थी, जिसमें गाउन की ऊपर वाले किनारों को ऐसे डिजाइन किया गया था कि वो बिल्ली के कान जैसे दिख रहे थे।इस आउटफिट के साथ नताशा ने अपने बालों को स्लीक, लॉन्ग पोनीटेल में बांधा था और बाल में एक यूनीक, हेयर लेंथ का एक्सेसरी स्टाइल किया था।

ADVERTISEMENT

मेट गाला में प्रियंका ने हाई स्लिट गाउन के साथ पहनी बेशकीमती नेकलेस, कीमत उड़ा देगी होश
आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में हाथ से लगाएं गए हैं 1 लाख बीड्स, व्हाइट पर्ल में क्वीन जैसी दिखी एक्ट्रेस
ईशा अंबानी ने Met Gala में अपनी शानदार ब्लैक साड़ी से लूटी महफिल, देखें Pics

02 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT