शादियों का सीज़न चल रहा है तो ऐसे में जिसकी शादी है, वह और जिसे शादी में जाना है, वह सभी अपने- अपने लिए खूबसूरत आउटफिट्स और मैचिंग एक्सेसरीज़ की तलाश में लगे हैं। और वह दुल्हन, जिसकी शादी की डेट आने ही वाली है, उसे तो अनेक ब्राइडल जूलरी सेट अपने ट्रूज़ो में रखने हैं, ताकि किसी भी ड्रेस के साथ पहनने के लिए कोई समस्या न आए। अपनी शादी के फोटोग्राफ्स को यादगार बनाने के लिए आपको भी खूबसूरत नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स आदि ब्राइडल जूलरी की जरूरत होगी ना। तो चुनें ऐसी ब्राइडल जूलरी जो न सिर्फ आपके ज्यादा से ज्यादा आउटफिट्स के साथ मैच करे, बल्कि सालों साल आपको अपने इस यादगार दिन की याद भी दिलाती रहे। ऐसी जूलरी जो जितनी पुरानी हो जाए, आपकी यादों की तरह उतनी ही कीमती भी होती जाए। सिल्वर जूलरी डिजाइन
ऐसे में हम तो आपको प्रीशियस ज्वेल्स की ब्राइडल जूलरी लेने की सलाह देते हैं, जिनमें आपके व्हाइट आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए डायमंड जूलरी, आपके ग्रीन आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए इमराल्ड जूलरी और ब्लू आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए सफायर डायमंड जूलरी, रेड- मरून आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए रूबी डायमंड जूलरी ली जा सकती है। नक्षत्रा वर्ल्ड की खूबसूरत जूलरी की दुनिया में देश के अनेक नक्षत्रा, गिली, अस्मी, निर्वाना, संगिनी, दिया, परिणीता जैसे कई जूलरी ब्रांड्स हैं। हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत कंटेम्परेरी डिजाइनर सेट्स, मोती ज्वेलरी दिखा रहे हैं जिनको देखकर आप इस जूलरी को तुरंत ही खरीदना चाहेंगी।
1. परम्परा और ग्लैमर का बेजोड़ गठजोड़
यह खूबसूरत वेडिंग नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स आप अपने ब्लू आउटफिट्स के साथ मैच कर सकते हैं। इसमें फ्लोरल डिजाइन में जड़े डायमंड और सफायर इसे बेहद खूबसूरत बना रहे हैं। यह अपनी इंगेजमेंट पार्टी के अवसर के लिए अच्छा है।
2. एक्सक्लूसिव डिजाइनर ट्रैडिशनल सेट
यह खूबसूरत वेडिंग नेकलेस और इसके मैचिंग ईयरिंग्स आप अपने किसी भी आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें प्रीशियस ज्वेल के ऊपर फ्लोरल डिजाइन इसे खूबसूरत लुक दे रहा है। इसमें जड़े डायमंड और रूबी इसे भव्यता प्रदान कर रहे हैं। यह शादी के रिसेप्शन के लिए या फिर कहीं पार्टी आदि में जाने के अवसर के लिए बेहतरीन है।
3. छोटे अवसरों के लिए हल्का और खूबसूरत नेकलेस
यह खूबसूरत नेकलेस और मैचिंग ईयड्रॉप्स आप अपने ब्लू आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। इसमें छोटे – छोटे फ्लोरल डिजाइन में जड़े डायमंड और सफायर आपको भी बेहद खूबसूरत लुक देंगे। इसे आप अपनी शादी के छोटे अवसरों, जैसे मेंहदी आदि के दौरान पहन सकती हैं।
4. पर्ल-इमराल्ड का ग्लैमरस पीस
यह खूबसूरत वेडिंग नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स आप अपने ग्रीन आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। इसका लुक पर्ल्स के साथ मिलकर बेहद खूबसूरत बन पड़ा है। इसमें डायमंड नहीं हैं, इसलिए यह सेट उतना महंगा भी नहीं है, इसे आप अपनी सगाई के अवसर के लिए जरूर खरीदें।
अगर आपको कुंदन का गोल्ड प्लेटेड नेकलेस लेना है तो आप Spargz Gold Plated Green White Kundan Pearl Haram & Choker Necklace Set भी ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 1409 रुपये है।
5. संगिनी के ग्रीन नेकलेस के साथ भव्य बनें
इस ग्रीन वेडिंग नेकलेस की फ्लोरल सिमिट्री बेमिसाल है जो इसमें जड़े ग्लिटरिंग व्हाइट डायमंड और इमराल्ड की वजह से और भी खूबसूरत हो गया है। अगर आपकी वेडिंग ड्रेस ग्रीन है तब तो यह सेट आपकी शादी के मौके के लिए परफेक्ट है।
6. फेरों के लिए सही रहेगा यह खूबसूरत सेट
इस सेट में खूबसूरत वेडिंग नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग्स और टीका शामिल है। इसे आप अपने ग्रीन आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। कुंदन का यह पूरा सेट आपके फेरों के मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन है।
7. गॉर्जियस रेड नेकलेस सेट
संगिनी के इस गॉर्जियस सेट में खूबसूरत पर्ल ड्रॉप्स के साथ रूबी का रिच मरून रंग बेहद भव्य लग रहा है, साथ में चमचमाते डायमंड्स का मेल इसे और भी डिजाइनर लुक दे रहा है। यह सेट तो आपके ऊपर बेहद खूबसूरत लगेगा। यूं भी वेडिंग आउटफिट्स के साथ रेड एक्सेसरीज़ का होना बेहद जरूरी भी है।
अगर आप रूबी यानी रेड में गोल्डन फिनिश में नेकलेस सेट लेना चाहती हैं तो Shining Diva Fashion Jewelry Gold Plated Kundan Pearl Stylish Fancy Party Wear Wedding Necklace Set ले सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 1299 रुपये है।
8. प्योर डायमंड का नक्षत्रा वेडिंग कलेक्शन
रॉयल और रीगल हेरिटेज वाला यह ग्रैंड वेडिंग कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा। आजकल ट्रेंड में चल रहे व्हाइट आउटफिट्स के साथ यह सेट आपको और भी ग्रैंड लुक देगा। इसका इलैबोरेटेड डायमंड चोकर नेकलेस अपने कॉम्प्लेक्स क्रिस-क्रॉस कर्व्स के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है और इसके साथ के ईयरड्रॉप्स भी कम खूबसूरत नहीं हैं।
अगर आप गोल्डन में ब्राइडल चोकर और मैचिंग ईयरिंग्स का सेट लेना चाहती हैं तो I Jewels Traditional Choker Bridal Necklace Set लें। इसकी कीमत सिर्फ 599 रुपये है।
9. शादी के बाद पहनने के लिए खूबसूरत हल्का सेट
यह खूबसूरत हल्का सा नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स आप किसी भी रंग के आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। इसमें फ्लोरल डिजाइन में जड़े डायमंड इसे बेहद खूबसूरत बना रहे हैं। इसे आप अपनी शादी के बाद रोजमर्रा में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप अपनी शादी के लिए 5 पीस वाला पूरा ब्राइडल सेट लेना चाहती हैं तो Lucky Jewellery Magenta Designer Partywear Wedding set लें। इसकी कीमत सिर्फ 2475 रुपये है।
सभी इंटरनल इमेजेज़ – www.nakshatra.world
इन्हें भी देखें –
पार्टी में जाना है तो यहां देखें अपने आउटफिट्स के साथ मैच करने वाली जूलरी
सब्यसाची के ये ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन वीडियो जगा देंगेआपकी शादी करने की इच्छा
परंपरा और फैशन का अनोखा संगम वॉयला का कांथा जूलरी कलेक्शन