फिल्म – कलंक
कलाकार – संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), कुणाल खेमू (Kunal Khemu)
स्टार – 3/5
‘कलंक’ फिल्म रिव्यू Kalank Film review
बेपनाह इश्क पर लगा ‘कलंक’
फिल्म की कहानी शुरू होती है रूप (आलिया भट्ट) के घर से, जहां वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ पतंग उड़ा रही होती है। उसकी आज़ाद ज़िंदगी का रुख तब बदलता है, जब सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) उसके घर उसकी शादी का प्रस्ताव लेकर आती है। अपनी बहनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को देखते हुए रूप हां तो कर देती है पर एक शर्त के साथ..। सत्या और उसके पति देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर) एक- दूसरे से बहुत प्यार करते हैं मगर कैंसर से ग्रस्त सत्या के पास ज़िंदगी के कुछ ही पल बचे होते हैं और वह उन पलों में अपने पति की ज़िंदगी को सुधार देना चाहती है।
इस तरह मजबूरी में बंधे रूप और देव की कहानी शुरू होती है।
इश्क की खोज
रूप शादी की पहली रात ही समझ जाती है कि उसके और देव के बीच में कोई रिश्ता नहीं रहेगा और वह अपना ध्यान दूसरे कामों में लगाना शुरू कर देती है। इसी बीच रूप अपने ससुर बलदेव चौधरी (संजय दत्त) से ज़िद कर हुसैनाबाद के बदनाम मोहल्ले में रहने वाली बहार बेगम (माधुरी दीक्षित) के कोठे पर संगीत का रियाज करने जाने लगती है। मोहब्बत की इस अनोखी दास्तां के बीच में देश के बंटवारे का माहौल भी दिखाया गया है। शहर हिन्दू और मुसलमान में बंट चुका था और मुसलमान देव चौधरी के अखबार के खिलाफ थे।
रिव्यू – प्रेम की नई परिभाषा है वरुण धवन की अक्टूबर
इसी बीच रूप एक स्टोरी के सिलसिले में जफर (वरुण धवन) से मिलती है, जो किसी भी हाल में चौधरी परिवार को तबाह करना चाहता है। वह चौधरी परिवार को मिटाकर अपनी जिंदगी पर लगे कलंक को धोना चाहता है।
समाज को आईना दिखाएगी इस मुल्क की कहानी
यह इश्क नहीं आसां
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने लगभग 20 साल बाद पर्दे पर वापसी की है।
फिल्म कलंक से लगभग 20 साल बाद पर्दे पर लौटी यह जोड़ी
सभी किरदार किस तरह से एक- दूसरे से जुड़े हुए हैं, यह देखना दिलचस्प है। जफर और रूप को एक- दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत हो जाती है पर दोनों ही समाज और परिवार की बेड़ियों में जकड़े रहते हैं।
बगावत के सुर उठते भी हैं तो वे बदले और रंजिश की आग में दब जाते हैं। रूप- जफर की मोहब्बत के साथ ही देव और सत्या का प्यार भी देखने लायक है। माधुरी दीक्षित ने बेहद खूबसूरती से एक प्यार में पागल तवायफ का किरदार निभाया है। बंटवारे के बीच दहक रहीं प्रेम कहानियां कहीं से भी बोझिल नहीं लगती हैं पर शायद प्यार का मतलब सिर्फ पाना ही नहीं होता है।
धड़क रिव्यू – ज़रूर सुनें दो दिलों की यह धड़कन
क्यों देखें
1. फिल्म का ट्रीटमेंट शानदार है।
2. सभी एक्टर्स ने अपने किरदारों में जान फूंक दी है।
3. फिल्म के कुछ डायलॉग काफी स्ट्रॉन्ग बन पड़े हैं।
4. सुकून भरा रोमांस दिल को छू लेगा।
5. इसके गीत- संगीत तो पहले से ही लोगों की ज़ुबां पर चढ़ चुके हैं।
6. फिल्म का वह सीन काफी गजब था, जिसमें रूप (आलिया भट्ट) शादी के बाद पहली बार अपने पति देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर) के ऑफिस जाती है और दोनों एक- जूसरे को पहचानते ही नहीं हैं।
7. बॉलीवुड की आम मसाला फिल्मों से हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो ज़रूर जाएं।
8. आलिया भट्ट की जोड़ी वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ जमी है।
ये भी पढ़ें-
फिल्म कलंक के सेट पर आए ये कैसे भयानक मेहमान
आलिया भट्ट स्टारर कलंक में नज़र आया यह टीवी स्टार
बॉलीवुड 2019 – बड़े सितारों से सजी ये फिल्में देंगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक
रैपर गली बॉय के जुनूनी अंदाज में छा गए रणवीर सिंह
उरी फिल्म रिव्यू – सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म