ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
एकता कपूर और वीर दास घर लाए Emmy Awards, देखें फैंस का रिएक्शन

एकता कपूर और वीर दास घर लाए Emmy Awards, देखें फैंस का रिएक्शन

भारतीय कॉमेडियन वीर दास और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है और ये भारत के लिए एक बहुत ही अहम पल है। दरअसल, वीर दास को उनकी नेटफ्लिक्स कॉमेडी वीर दास : लैंडिंग और एक्ता कपूर को डॉयरेक्टरेट अवॉर्ड से 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

वीर दास को डेरी गर्ल्स सीजन 3 के साथ इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी मिला है। बता दें कि एमी के लिए ये वीर दास का दूसरा नॉमिनेशन था और एमी अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने वाले वीर दास पहले भारतीय कॉमेडियन हैं। वहीं एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

बेस्ट कॉमेडी के लिए वीर दास को किया गया सम्मानित

अपनी जीत की बात करते हुए वीर दास ने एक्स पर लिखा, ”हमारे बीच टाई हुआ है! कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी वीर दास : लैंडिग को मिला है जिसे वीरदास कॉमेडी/ रोटन साइंस/ नेटफ्लिक्स ने प्रोड्यूस किया है।” एमी जीतने पर वीर दास ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ”ये मूमेंट मेरे लिए सरियल है। ये एक इंक्रेडिबल ऑनर है जो एक सपने जैसा है। कॉमेडी कैटेगरी में वीर दास : लैंडिंग को मिला ये अवॉर्ड केवल मेरे लिए ही माइलस्टोन नहीं है बल्कि इंडियन कॉमेडी के लिए है। ये दिल को छू लेने वाला है कि वीर दास : लैंडिंग से ग्लोबली लोग खुद को जोड़ पाए। लोकल स्टोरी को क्राफ्ट करने से ग्लोबल अवॉर्ड हासिल करने तक मेरी जर्नी काफी चैलेंजिंग और रिवॉर्डिंग रही है और नेटफ्लिक्स मेरी इस ग्रोथ का अहम हिस्सा रहा है।” एक्स पर उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”ये इंडिया के लिए है। इंडियन कॉमेडी के लिए है। हर सांस, हर शब्द। इस इंक्रेडिबल ऑनर के लिए थैंक्यू @iemmys।”

एकता कपूर को भी किया गया सम्मानित

सेरेमनी में एकता कपूर को भी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एकता कपूर ने अपने विनिंग मोमेंट को डिस्क्राइब करते हुए कहा, ”ये शॉकिंग सरप्राइज है और थोड़ा डराने वाला भी है।” इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में एकता ने कहा, ”ये भारत के लिए है। हम एमी घर लेकर आ रहे हैं।”

ADVERTISEMENT

वीर दास और एकता कपूर के एमी अवॉर्ड पर फैंस का रिएक्शन

21 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT