ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Amitabh Bachchan Gifts Pratiksha Bungalow cost

अब अमिताभ का नहीं रहा ‘प्रतीक्षा’, जानिए इस घर की कीमत और इसके नाम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें, अमिताभ के पास मुंबई में चार बंगले हैं। वे जुहू में परिवार के साथ दूसरे बंगले ‘जलसा’ में रहते हैं। तीसरे बंगले का नाम ‘जनक’ है और चौथे का नाम ‘वत्स’। इसके अलावा उनका पैतृक हर प्रयागराज में है जिसे अब एक ट्रस्ट में तब्दील कर दिया गया है।

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुरपस्टार भी है और साथ ही एक आइडियल फैमिली मैन भी। अमिताभ अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन से बेहद प्यार करते हैं। वहीं बिग बी ने अपनी लाडली बेटी श्वेता बच्चन को एक बेशकीमती तोहफा दिया है।

बेटी को दिया ‘प्रतीक्षा’ का उपहार

जी हां, हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन ने जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें, बिग बी का जुहू पर स्थित प्रतीक्षा वाला बंगला, बॉम्बे टॉकीज, की एंड का फिल्मों में भी नजर आ चुका है। अभी तो बिग बी में अपने परिवार के साथ जलसा हाउस में रहते हैं। इससे पहले बिग बी अपने माता-पिता के साथ अपने दूसरे घर ‘प्रतीक्षा’ में ही रहते थे। 

कैसे पड़ा बंगले का नाम ‘प्रतीक्षा’

अमिताभ ने कभी इस बंगले को लेकर कहा था कि यह घर उनके दिल के बहुत करीब है। पिता हरिवंश राय ने इसका नाम प्रतीक्षा अपनी कविता से प्रेरित होकर रखा था। कविता की लाइन है- स्वागत सबके लिए यहां, पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा…।

ADVERTISEMENT

यही हुई थी बेटे की शादी

विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित ‘प्रतीक्षा’ अमिताभ बच्चन का पहला घर था जो उन्होंने मुंबई में अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा। इसी घर से उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 से हुई। 

‘प्रतीक्षा’ बंगले की कीमत

प्रतीक्षा बंगला दो प्लॉट पर बना है। 9,585 वर्ग फीट अमिताभ के नाम पर था और 7,250 वर्ग फीट पत्नी जया के नाम पर। जानकारी के अनुसार, 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करते हुए इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपए दिखाई गई है। इसके लिए 9 नवंबर को 50.65 लाख रु. की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई।

27 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT