ADVERTISEMENT
home / Brothers
Birthday Wishes for Brother in Hindi

250 + Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई बहन का या फिर भाई-भाई का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। भाई चाहे छोटे हों या फिर बड़े वो अपनी बहनों की चिंता हमेशा ही करते हैं। भले ही बहनों से या फिर छोटे भाइयों से कितना ही लड़ते हों लेकिन प्यार भी उतना ही करते हैं। ऐसे में अपने नटखट भाई को जन्मदिन पर खास तरह से विश करना तो बनता है और अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि आप कैसे अपने भाई को बर्थडे की शुभकामनाएं (Birthday Wishes for Brother in Hindi) दे तो यहां दिए मैसेज आपके बहुत काम आ सकते हैं। इस स्पेशल ब्लॉग में पढ़िए दिल को छू लेने वाले बधाई सन्देश (Heart Touching Birthday wishes For Brother In Hindi) यहाँ पढ़ें बाल दिवस की गीत 
 
           

Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई के साथ सबका रिश्ता ख़ास होता हैं और उनका जन्मदिन एक ऐसा मौका है जब आप उनको बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं, तो देर किस बात की, जल्दी कीजिए। आप अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामना (जन्मदिन की बधाई) देने के लिए नीचे लिखे बर्थडे विशेज भेज सकते हैं। आप चाहें तो इन मैसेज को अपने फेसबुक या फिर व्हॉट्सएप के स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। 

Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi | भाई के लिये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं ( Birthday Wishes for Brother in Hindi) देने के लिए आपको कहीं और अपना वक़्त लगाने की जरूरत नहीं है, यहाँ आपको बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगें। भाई  के जन्मदिन के दिन उन्हें नीचे लिखे बर्थडे विशेज भेजें, यकीन करें उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। 

  • कहना तो बहुत कुछ चाहता था, पर कभी कह नहीं सका, साथ तेरे भाई हर पल रह न सका, कभी पढ़ाई के लिए था दूर जाना, तो कभी काम का था बहाना, पर आपसे झगड़े बिना, एक दिन रह न सका। जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई।
  • मेरे प्यारे भैया, जियो हजारों साल, जन्म दिवस पर खुशियां मिले हजार, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भैया।
  • आज दिन फिर खुशियों का आया, आज जन्मदिन मेरे भाई का आया, दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे। हैप्पी बर्थडे भाई
  • रोशन रहे खुशियों से जीवन तुम्हारे, दुआ है रब से कोई गम छू ना पाए तुम्हें, भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।
  • डीजे वाले बाबू गाना बजाओ, रसमलाई, रसगुल्ले, केक सब ले आओ, आज भाई का जन्मदिन है धूमधाम से मनाओ। Happy Birthday Bhai! 
  • खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे, दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी, भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
  • भाई के जन्मदिन के मौके पर, सारी दूरियां मिटा देते हैं, सारे झगड़े भुला देते हैं, सिर्फ एक बात याद रखते हैं कि वो हमें सबसे प्यारे हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई।
  • हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, दिखते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहें आप हज़ारों के बीच, जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भाई।
  • मेरी दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो, हर सफलता पर आपका नाम हो, किसी भी मुश्किल में आप हार ना माने, हमारी दुआ हम दम आपके साथ हो। हैप्पी बर्थडे भाई।
  • जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल ये दुआ आपको, ज़िंदगी में आपके हर दिन, खुशियों की बौछार हो।
  • जब उन दिनों को याद करता हूं, तो अंदर से खुशी मिलती है, कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर हैं, फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे ब्रदर।
  • ऐसी क्या दुआ दूं, जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है कि सितारों की रौशनी से खुदा आपकी तकदीर बना दे, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।

Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi | दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई के लिए

कहते हैं किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाना हो तो उसके लिए थोड़े से प्रयास तो करने ही चाहिए, आपके भाई के साथ आपका रिश्ता मजबूत करने में हम आपकी छोटी सी मदद तो कर ही सकते हैं। आप भाई को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उन्हें ये इमोशनल मैसेज जरूर भेजें (Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi)

Happy Birthday Bhai Status in Hindi

ADVERTISEMENT

 

  • भाई आज आपका खास दिन है और मैंने आपको पहले कभी नहीं बताया लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके जैसा भाई पाने के बाद मैं अपने आपको बहुत खुशनसीब महसूस करता हैं/करती हूँ।
  • प्यारे भाई आप घर में सबसे दयालु व्यक्ति हैं; आपकी आत्मा 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध हैं और आपकी जुबान गुड़ शक्कर के जैसी मीठी, हम सब आप जैसा बनना चाहते हैं। जन्मदिन मुबारक हो!
  • प्यारे भैया, माताजी आप पर विशेष स्नेह रखती हैं क्योंकि आप एक आदर्श व्यक्ति हैं, पिताजी को आपके संस्कारों पर गुरूर हैं और हम सब भाई बहन आपसे लगाव रखते हैं, जन्मदिवस आपके लिए शुभ हो। पढ़ते रहें Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi
  • हैलो ब्रदर! दुनिया के सबसे अच्छे भाई होने का अवार्ड अगर कोई होता तो मैं सरकार से दरख्वास्त करके वो इनाम आपको दिलवा देता। जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर दिल से आई लव यू मेरे भाई।
  • मेरी प्रेरणा हो भाई तुम, कैसे आसानी से मैनेज कर लेते हो सब..घर-परिवार-करियर और लाइफ! आपके लिए जितना कहा जाए कम है, इस नाचीज की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो भाई, हमेशा हँसते रहो आप। 
  • हमेशा अपने फर्ज़ निभाने वाले, मुस्कुराहटों के फूल खिलाने वाले प्यारे  भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 
  • प्रिय भ्राता श्री को अवतरण दिवस की अनंत शुभकामनाएं, आपका आलोक सृष्टि की सभी दिशाओं में फैले और आप हमेशा स्वस्थ रहें। इसी आशा के साथ आपको जन्मदिन की पुनः शुभेच्छा। 
  • कुल के गौरव, मित्रमण्डली के बाहुबली और राम के समान भाई का धर्म निबाहने वाले भैया जी को हैप्पी बर्थडे।  
  • प्यारे भाई, आपके होने से घर में कितनी रौनक है, आपको क्या गिफ्ट दूँ बर्थडे पर? आप तो खुद ही मेरे लिए एक गिफ्ट हो। हमेशा खुश रहो, जन्मदिन की ढेरों बधाई! 
  • सबका प्यार और सम्मान पाने वाले प्यारे भाई, आपके लिए यह दिन ख़ास है और मेरे लिए और भी ज्यादा। इसी दिन खुदा की सबसे बड़ी नेमत मुझे मिली आपके रूप में। समझ नहीं आता उसका कैसा शुक्रिया अदा करूँ। आपके लिए आने वाला साल बहुत सारी खुशियाँ लाए,इसी दुआ के साथ हैप्पी बर्थडे टू यू ब्रदर! 
 

Birthday Wishes for Big Brother in Hindi | बड़े भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बड़े भाई भले ही कितना सता लें या रुला लें हमेशा वो दिल के करीब ही रहते हैं। यदि घर के बाहर कोई कुछ कहे या परेशान करे तो भी बड़े भाई सब संभाल लेते हैं। ऐसे में आप भी अपने बड़े भाई को उनके जन्मदिन पर ये कोट्स (Birthday Quotes for Brother in Hindi) भेजें और जन्मदिन की शुभकामनाएं दें।

Happy Birthday Bhai

Big Brother Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi | हार्ट टचिंग बर्थडे विशेज फॉर ब्रदर

  • मेरे बड़े भाई मेरा सहारा हो तुम, हर मंजिल का किनारा हो तुम, कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो, हम छोटे-मोटे सितारे और ध्रुवतारा हो तुम। Happy Birthday Bade Bhaiya

  • जब अकेला-सा हो जाता हूं, तब कोई मेरा साथ अगर देता है, तो वो है मेरा बड़ा भाई, पर खुद को मेरा दोस्त कहता है। हैप्पी बर्थडे भाई।

  • छोटे भाई होने का फर्ज हमने बखूबी निभाया, हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस डालकर अपना प्यार दिखाया, क्योंकि स्टेटस डालना भी तो आपने ही सिखाया। जन्मदिन को शुभकामना भाई
  • किस्मत के भरोसे कभी रुकना नहीं सिखाया, किसी के आगे कभी झुकना नहीं सिखाया, ऐसा है मेरा बड़ा भाई, जिसका आज जन्मदिन है आया। Happy Birthday Bhai
  • जन्मदिन का नया दिन नई सौगात लेकर आया है, खुशियों की बरात लेकर आया है, जहां कामयाबी दुल्हन की तरह आएगी , और मेरे भाई की माथे पर तिलक लगाएगी। जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई।
  • हर सुबह और हर शाम, जुबान पर आता है एक नाम, भाई कोई और नहीं तुम ही हो मेरी शान मेरा अभिमान, जिसका करता हूं मैं तह-ए-दिल से सम्मान।Happy Birthday Bhai
  • दोस्त भी तुम, भाई भी तुम, मेरे जीवन का सहारा हो तुम, खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी, दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे। हैप्पी बर्थडे भैया।
  • आपकी छत्रछाया में भैया हमने बहुत कुछ सीखा है, आपके अनुशासन और देखभाल ने हमें सफलता की राह दिखाई है, आप हमेशा हमारे साथ यूहीं बने रहें, इसी उम्मीद के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना।  
  • बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ, आप हमेशा यूहीं हंसते-मुस्कुराते रहो। 
  • भैया हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, खिलखिलाते रहें आप लाखों के बी , रौशनी फैलाते रहें आप हज़ारों के बीच, जैसे रहता हैं चाँद हजारों के बीच।  हैप्पी बर्थडे बिग बी।  

Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi पढ़ने के लिए आप और भी स्क्रौल कर सकते हैं – 

Birthday Wishes for Elder Brother in Hindi | बड़े भाई के लिए बर्थडे विशेज इन हिंदी

  • हम सबके आदर्श और परिवार की शान हमारे बड़े भैया को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।  

  • आपके नक़्शे कदम पर चलना सपना है मेरा, ताकि दुनिया को यह कह सकूँ कि मैं आपका छोटा भाई हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।  
  • पिता के जैसा स्नेह लुटाते, दोस्त के जैसा प्यार 

ईश्वर करे आपको मिलें खुशियाँ अपरम्पार। 

बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

  • सोना चांदी सब हैं फीके, भाई को तोहफा क्या दिया जाए, 

                       सोचता हूँ आपके लिए दुआओं का सिलसिला किया जाए। 

  • बड़े भाई के आपके प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हमारे बड़े भैया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। 
  • मैं रोज भगवान का शुक्रिया अदा करता हूँ क्योंकि उसने मुझे आपके जैसा नेक दिल भाई दिया जो कभी एक दोस्त की कमी महसूस नहीं होने देता। 
  • बड़े भाई, आज के दिन मैं यही दुआ करूँगा कि आपको जिन्दगी में वो सब मिले जिसकी आपने कल्पना की है। यह दिन आपके जीवन में सौ बार आए। 
  • जब मुझे एक अच्छी सलाह की जरूरत होती है तो आप हमेशा पास होते हो, इतना ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, आपको जन्मदिन की शुभकामना देता हूँ। 
  • मुझे आपसे ये कहना था बड़े भैया कि आप इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं, मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए आपको बहुत- बहुत धन्यवाद। 
  • मेरी सारी इच्छाएँ और कामनाएँ पूरा करने वाले बड़े भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। 
  • प्यारे बड़े भैया! आज आपका जन्मदिन है और मैं चाहता हूँ कि ये दिन आपके जीवन में बार-बार आए। आप हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहो।
  • आपके चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहें, आप जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहें, इस मनोकामना के साथ जन्मदिन मुबारक हो बड़े भैया!
  • क़दम-क़दम पर मिले सफलता, डगर-डगर उत्थान मिले, 

जहां भी जाओ जीवन में, वहाँ-वहाँ सम्मान मिले।

  •  प्रिय भाई आपको ईश्वर सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से नवाजे और हमेशा तरक्की की राह पर बढ़ते रहो, आपके लिए जन्मदिन शुभ हो।
  • आपका आज जन्मदिन है इसलिए आज का दिन ही नहीं बल्कि आने वाले सारे दिन आपके लिए खुशियाँ लेकर आएं।

Birthday Wishes for Little Brother in Hindi | छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई संदेश इन हिंदी

छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Wishes for Younger Brother in Hindi) देते हुए आप ये मैसेज या विश भी भेज सकते हैं। अगर आप सामान्य तौर पर अपना प्यार जाहिर नहीं कर पाते हैं तो ये बेस्ट तरीका है। आप अपने भाई को इन मैसेज के साथ जता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं।

ADVERTISEMENT

Birthday Shayari for Brother in Hindi

Little Brother Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi | छोटे भाई के लिए दिल छूने वाले बर्थडे विशेज

दुनिया में मौजूद जितने भी रिश्ते हैं। उनमें से एक खास और बहुत ही अहम रिश्ता भाई बहन या फिर भाई-भाई का होता है। इस साल आप भी अपने भाई को जन्मदिन पर ये मैसेज (Birthday Wishes for Brother in Hindi) भेजें और उन्हें सरप्राइज़ कर दें।

  • खुशियों की बहार लेकर आएंगे, सबको साथ लेकर आएंगे, जब भी पुकार लेंगे आप, जिंदगी से सांसे उधार लेकर आएंगे। भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • लाखों में एक हो तुम, प्यार भरी बातों हो तुम, खुशियों की बारातो में हो तुम, भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम। हैप्पी बर्थडे भाई। पढ़ते रहें – Birthday Wishes for Little Brother in Hindi 
  • ना गिला करता हूं ना शिकवा करता हूं, तेरा मेरा साथ हमेशा बना रहे छोटे, बस रब से यही दुआ करता हूं। हैप्पी बर्थडे भाई।
  • सोने पर सुहागा हो तुम, हजारों में एक भाई हो तुम, मेरी खुशियों की चाबी हो तुम। हैप्पी बर्थडे भैया।
  • जन्मदिन मुबारक हो भाई, आज हम दूर हैं, पर मुझे याद आती है बचपन की हर वो लड़ाई, चाहे हो पापा की चप्पल की पिटाई या हो मां के हाथों की बनी मिठाई, एक बार फिर कहना चाहता हूं, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बड़े भाई।
  • भाई मैं तो बस आपसे सीख रहा, जो अपने बताया वही लिख रहा, दुनिया में करोड़ों की भीड़ है, उनमें मेरा भाई अलग दिख रहा। Happy Birthday Bhai
  • भाई के जन्मदिन पर फोटो के साथ स्टेटस लगाने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है तो ये स्टेटस आपके बहुत काम आएंगे। यहां दिए गए भाई के जन्मदिन बधाई स्टेटस के साथ अपने भैया को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes for Brother in Hindi) दीजिए।
  • हैप्पी बर्थडे भाई, आज दिन तेरा आया, हर तरफ खुशियों का माहौल है छाया, मैंने जन्मदिन की मुबारकबाद देकर, फर्ज़ अपना निभाया।
  • थोड़ा कम अकल है, जिद्दी हर पल है, फिर भी काबिलियत नहीं तुझमे कम है, चाहे जैसी भी हो समस्या, उसे निपटने में तू सक्षम है। जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई
  • मां की आंखों का तारा है, सबका लाडला दुलारा है, मेरा काम करता सारा है, इसलिए, खुद को समझता बेचारा है।
  • हाथ पकड़ मैं चलना सिखाऊं, हर मुसीबत से लड़ना सिखाऊं, आज है मेरे छोटे भाई का जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस डालकर, अपना प्यार मैं सबको दिखाऊं।
  • चाहे कैसी भी हो हालत, कोई दे न मेरा साथ, पर एक है जो रहता है मेरे पास, इसलिए, मेरा छोटा भाई है मेरे लिए खास।
  • जिसे स्कूल छोड़ने जाता था, वो कॉलेज जाने लगा, मेरे काम में अब वो भी अपना हाथ बंटाने लगा। हैप्पी बर्थडे भाई

Birthday Wishes for Younger Brother in Hindi | बर्थडे विशेज फॉर यंगर ब्रदर इन हिंदी

  • मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है छोटे भाई, यह दिन तुम्हारे जीवन में भी तुम्हारे जैसा ही आनंदमय हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं!

  • छोटे! तुम्हारे जीवन में यह विशेष दिन जो आया है वो प्यार और खुशियों से भरा हो! जन्मदिन मुबारक हो भाई!

  • मैं कामना करता हूं कि तुम्हें वो सब मिले जो कुछ तुम चाहते हो। जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई!

  • उस बच्चे को हैप्पी बर्थडे जो तेजी से लम्बा होकर एक पूरा आदमी बन गया है। मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं भाई।

  • अभी कुछ दिनों पहले तक तुम छोटी चड्डी पहनकर सारे घर में घूमते थे,समय सचमुच इतनी जल्दी बीत जाता है। अब तुम बड़े हो गए हो। जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई!

  • छोटे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए! आप पूरी दुनिया में सबसे अच्छे छोटे भाई हैं। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई!

  • हम कितना भी लड़ें और कितने भी असहमत हों लेकिन आप हमेशा मेरे छोटे भाई रहोगे। जन्मदिन मुबारक हो भाई!

  • तुम मेरे अब तक के सबसे अच्छे गिफ्ट हो,  मेरे प्यारे छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई! 

  • जन्मदिन मुबारक हो, भाई, तुम शानदार भाई हो मेरे।

  • मुझे उम्मीद है कि यह जन्मदिन आपको थोड़ा समझदार बना देगा, लेकिन हम दोनों जानते हैं कि ऐसा संभव नहीं है, फिर भी तुम्हें जन्मदिन की लाखों बधाई।

Birthday Wishes for Brother from Sister Quotes in Hindi | बहन की तरफ से भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बहन-भाई का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनोखा होता है, एक दूसरे से लड़ने-झगड़ने पर प्यार और ज्यादा बढ़ जाता है। बहन अपने भाई को अगर इस प्यार का अहसास कराना चाहती है तो वो बर्थडे विशेज़ के जरिए जता सकती है, क्योंकि भाई का बर्थडे हर बहन के लिए ख़ास होता है – 

 

  • मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक, आज खूब जमकर पार्टी करो! तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार।
  • मेरे भाई और मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर आपको अपना सारा आशीर्वाद और प्रेम दान करे।
  • आप जैसा भाई पाकर मैं सृष्टि की हमेशा आभारी रहूंगी। इस पूरी दुनिया में सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की बधाई!
  • आपकी बहन की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो भाई! ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे और आपको सफलता प्रदान करे।  Happy Birthday Bhai
  • एक बहन के रूप में  मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिला है जिसके साथ मैं अपने जैसी हो सकती हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई।
  • तुम्हारे लिए मेरे प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सबसे ज्यादा देखभाल करने वाले भाई को जन्मदिन की बधाई। मैं आपसे प्यार करती हूँ!
  • आप जैसे प्यारे और देखभाल करने वाले भाई को पाकर मैं बहुत खुश हूँ। आपकी बहन आपसे बहुत प्यार करती हैं और आपको जन्मदिन की शुभकामना भेज रही है।
  • हम लड़-झगड़ कर भी एक हैं, लेकिन यकीन मानो मैं आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं। आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई।

Special Birthday Wishes for Brother in Hindi | जन्मदिन को शुभकामना भाई

भाई तो हमेशा आपके दिल के करीब रहते हैं लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उन्हें ये जरूर बताना चाहिए कि ये रिश्ता आपके लिए कितना स्पेशल है।

ADVERTISEMENT
  • भाई के साथ जैसी बॉडिंग होती हैं, वैसी किसी से नहीं होती। जन्मदिन मुबारक हो भाई!
  • मेरे प्यारे भाई। मैं तुमसे उतना ही प्यार करता हूं जितना जब मैंने तुम्हें पहली बार देखकर किया था। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • मेरे भाई के रूप में आपका होना मेरे लिए सबसे अच्छा उपहार है जिसे मैं किसी के साथ नहीं बांटना चाहता लेकिन भाभी की बात और है! Happy Birthday Bhai
  • मुझे हमेशा सबसे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • मुझे शब्द नहीं मिल रहे जिनसे मैं ये बता सकूँ कि मेरा भाई मेरे लिए कितना ख़ास है, जन्मदिन मुबारक भाई।
  • हर गुजरते साल के साथ हमारा बंधन मजबूत होता जाता है, इसलिए मैं आज आपको आपने वाले साल की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हूं। आप हमेशा खुश रहो।
  • दुनिया एक बेहतर जगह है क्योंकि आप इसमें हैं। आपके विशेष दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं। Happy Birthday Bhai

Naughty Birthday wishes for Brother in Hindi | भाई के लिए शरारती जन्मदिन की शुभकामनाएं

भाई को छेड़ने का अपना अलग मजा है, अगर आपका भाई शरारती है तो आप भी उसे शरारती अंदाज में बर्थडे विश करना न भूलें – 

  • इस परिवार में सबसे छोटा बच्चा होना शायद आसान नहीं था, इसलिए हमने तुम्हें लिटिल हेल्पर बना कर रखा हुआ है। हैप्पी मोमबत्ती और केक वाला दिन भाई!
  • आपकी उम्र में जितने वर्ष जुड़ते जा रहे हैं, उसका आपके स्वभाव में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है। जन्मदिन मुबारक हो शरारती भाई!
  • मेरे भाई को मुबारक भाई। तुम थोड़े अजीब तो हो… लेकिन फिर भी मैं तुमसे प्यार करता हूँ! आपका जन्मदिन अच्छा रहे। 
  • मैंने भाई के रूप में एक मूर्ख गधा पाया है, खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। छोटे भाई की ओर से जन्मदिन की बधाई। 
  • आखिरकार, इतने सालों के बाद, अब तुम मुझसे बड़े हो गए हो! जन्मदिन मुबारक हो भाई!
  • जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई! मेरे जैसी शानदार बहन का होना कितने सम्मान की बात होगी, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कुछ कीमती तुम डिजर्व करते हो! इसलिए कोई गिफ्ट नहीं मिलने वाला, भले ही तुम्हारा स्वीट बर्थडे हो।  Happy Birthday Bhai
  • मेरे भाई अभी तुम्हें समझदार बननें में समय लगेगा। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और सदबुद्धि की प्रार्थना करते हैं!
  • मैंने आपके लिए सही जन्मदिन संदेश, इंटरनेट पर 3 घंटे खोजे और फिर मैंने हार मान ली। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • बुढ़ापा एक सतत प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता इसलिए मधुमेह, हृदयघात, ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया के बारे में चिंता करना शुरू कर दें। जन्मदिन मुबारक हो बूढ़ा भाई! 
  • जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई! कुछ ही साल पहले तुम केक के जैसे सॉफ्ट और प्यारे थे और अब चाक़ू के जैसे तेज और खतरनाक हो गए हो।  Happy Birthday Bhai

Birthday Wishes for Cousin Brother in Hindi | चचेरे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

चचेरे भाई के साथ भी आपके रिश्ते मजबूत और भावुक हो सकते हैं, अगर आप उनके ख़ास दिनों को याद रखें तो और ज्यादा अच्छा रहेगा। चचेरे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजने के लिए कुछ मैसेज हम नीचे दे रहे हैं – 

  • खून का रिश्ता हमें परिवार बनाता है लेकिन प्यार का रिश्ता तुम्हें मेरा सबसे अच्छा दोस्त बनाता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • आप परिवार का हिस्सा हैं लेकिन उससे भी ज्यादा आप मेरा एक हिस्सा हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • आप जैसे चचेरे भाई खास हैं, जीवन में उदास पलों में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • एक बड़े परिवार के बीच, मुझे कुछ ही लोग समझ पाते हैं। मेरे सबसे प्यारे चचेरे भाई, आप उनमें से एक हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • आपकी दादी मेरी दादी की पसंदीदा दोस्त थीं। आपकी माँ मेरी माँ की पसंदीदा दोस्त हैं और आप मेरी पसंदीदा दोस्त हैं – कुछ चीजें वंशानुगत होती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • जब मैं छोटा था तो मैंने कभी खिलौनों की मांग नहीं की, इसका कारण यह है कि मुझे आप जैसे चचेरे भाई के रूप में अपना सबसे प्यारा टेडी बियर मिला। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।
  • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कम मिल पाते हैं। मुझे बस इतना पता है कि तुम मेरे जीवन में मेरे द्वारा बनाए गए पहले दोस्त हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं कज़िन।
  • दोस्त, गेमिंग पार्टनर,क्राइम पार्टनर, हार्ट हीलर – मैं लगभग भूल ही गया कि क्या आप मेरे चचेरे भाई भी हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं डियर।
  • प्यारे चचेरे भाई, मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते  है, इसलिए इस दिन मैं कामना करता हूं कि आपके बच्चे भी आपको इतना ही प्यार करें। आप एक आदर्श पिता बनें। जन्मदिन की शुभकामनाएं भैया जी!

Motivational Birthday Wishes for Brother in Hindi | प्रेरक जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई के लिए

  • हम दोनों में से कोई भी कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, मुझे पता है कि हम एक-दूसरे की देखभाल जरूर करेंगे।
  • मेरे हीरो और रोल मॉडल, मेरे अद्भुत भाई को जन्मदिन की बधाई।
  • आपका जन्मदिन मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि उस दिन मुझे सबसे शानदार उपहार मिला: आप!
  • एक भाई प्रकृति द्वारा हमें दिया गया एक मित्र है। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  • हमारे पास जो विशेष बंधन है, उसका वर्णन करने के लिए शब्द कभी पर्याप्त नहीं होंगे, भाई। मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि मेरे कार्य आपके प्रति मेरे प्रेम को प्रदर्शित करने का काम हमेशा करेंगे।
  • काश यह हर दिन आपका जन्मदिन होता, क्योंकि इस तरह मैं आप पर उस प्यार की बौछार कर सकता था जिसके आप हकदार हैं।
  • मैं आपके साथ बड़े होने का सौभाग्य पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और ठीक वैसे ही जैसे आपके साथ वृद्ध होने का सम्मान प्राप्त हुआ है। जन्मदिन मुबारक भाई।
  • जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप इस अँधेरी दुनिया में खुशी और आशा के एक बहुत जरूरी प्रकाशस्तंभ हैं।
  • आप मेरे सबसे पुराने और सबसे अच्छे दोस्त हैं। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
  • अगर मुझे आपके बारे में सोचने और मुस्कुराने के लिए हर बार एक डॉलर मिलता, तो मैं वीकेंड तक करोड़पति बन जाता। जन्मदिन मुबारक भाई।

Happy Birthday Shayari for Brother in Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी अंदाज में

किसी भी बात को शायराना अंदाज़ में कहो तो उसकी वैल्यू बढ़ और फील बढ़ जाती है, आप  भाई के बर्थडे पर भी यह ट्रिक यानि Happy Birthday Shayari for Brother भी इस्तेमाल कर सकते हैं – 

  • भाई के साथ होती है होली-दिवाली, भाई के साथ होती मदिरा की प्याली, आज जश्न का माहौल बनाना है, पार्टी चलेगी हैप्पी बर्थडे वाली
  • हैप्पी बर्थडे भैया जी, अपने प्यारे भैया जी, भाग्यशाली हैं हम, हमने पाए भैया जी।
  • अपने भाई के स्टाइल को देखकर सब जलते हैं, कहर तो तब बरसता है जब साथ दोनों चलते हैं।
  • हीरो जैसे भाई को हैप्पी बर्थडे।
  • ये सच है मुझसे भाई से ज्यादा कोई उलझता नहीं है, ये भी सच है कि भाई से ज्यादा मुझे कोई समझता नहीं है। हैप्पी बर्थडे भाई।
  • जिसके सर पर भाई का हाथ, उसको चाहिए और किसका साथ
  • बर्थडे की ट्रीट प्लान करो भैया जी, तब बने कोई बढ़िया बात।
  • भैया जी जैसा कहाँ है कोई दूजा, तेरी बहना करती तेरी पूजा। जन्मदिन मुबारक भैया!
  • ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर हो, हर रंजो गम से मेरा भाई बेखबर हो!  जन्मदिन मुबारक हो भैया!
  • हमारे बिग ब्रदर पहले दोस्त एवं दूसरे पिता को जन्मदिन मुबारक हो।
  • यू तो हजारों लोग मिलते हैं जश्ने दुनिया में लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिर्फ़ भाई सिखाता है, आपके जैसा भाई किसी नसीब वाले को ही मिलता है, हैप्पी बर्थडे ब्रो!
  • बहुत शानदार है ये रिश्ता हमारा, बना रहे मुझे सदा तेरा सहारा, किसी के अहसान की मुझे जरूरत नहीं मेरे साथ हैं मेरा भाई प्यारा। हैप्पी बर्थडे भाई!

Emotional Birthday Wishes for Brother in Hindi | भावनात्मक जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई के लिए

  • आपके लिए मेरे प्यार को व्यक्त करने के लिए एक हजार “जन्मदिन मुबारक” पूरे नहीं पड़ेंगें!  आप हमेशा मुस्कुराते रहो।
  • हमारी रोजाना बात नहीं हो पाती भाई, लेकिन यह बंधन अनमोल है और इसे हर कीमत पर संजोया जाना चाहिए। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
  • मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं जिसके पास एक ही पैकेज में सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है। अच्छा होने के लिए धन्यवाद! हैप्पी बर्थडे।
  • आपका जन्मदिन आशीर्वाद, उत्साह और अपनों के प्यार से भरा हो। हैप्पी बर्थडे। आगे और भी Emotional Birthday Wishes for Brother दी गयी हैं – 
  • हालांकि सूरज एक दिन जलना बंद कर देगा, लेकिन मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार अनंत तक बना रहेगा मेरे भाई। जन्मदिन मुबारक हो।
  • मुझे विश्वास है कि आप हमेशा मेरे लिए जतन करते रहोगे जैसा कि अब तक करते आए हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।
  • मैं आपको जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं दे सकता हूं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि मैं अपने भाई से प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो चीते!
  • दुनिया हमेशा बदलती रहती है लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार वही रहता है, साल दर साल,  जन्मदिन के बाद जन्मदिन आएंगें पर ये नहीं बदलेगा। हैप्पी बर्थडे!

Birthday Wishes for Army Brother in Hindi | भारतीय सेना के जवान भाई को जन्मदिन की बधाई हिंदी में

अगर आपका भाई भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है तो वाकई उन्हें हौसलाअफजाई की जरूरत होगी। ऐसे में आप उनके बर्थडे के मौके पर अपने दिल की भावनाएँ (Birthday Wishes for Army Brother) उन तक जरूर पहुंचाएं – 

ADVERTISEMENT
  • डियर ब्रदर जिस दिन आप पैदा हुए थे, उसी दिन आप हीरो बन गए थे। आज वही दिन है इसलिए आपको जन्मदिन और हीरो दोनों होने की बधाई… 
  • आज देश के सर्वश्रेष्ठ नायकों में से एक का जन्मदिन है। भगवान हमेशा आपकी रक्षा करे, हैप्पी बर्थडे भैया।
  • आपका जीवन एक उद्देश्य से बनाया गया है – जीवन बचाने के लिए। ऐसे महान कर्मयोगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • जन्मदिन मनाने का क्या तरीका है – अपने जीवन का आशीर्वाद दूसरों के लिए खतरे में डाल देना। ऐसा सिर्फ आप जैसे वीर कर सकते हैं, जन्मदिन मुबारक हो हीरो।
  • डियर भैया! आप ईश्वर के दूत हैं। जब आप शक्ति और गर्व के साथ अपना कर्तव्य पूरा करते हैं तो हमारे मन आपके लिए सम्मान की भावना और अधिक बढ़ जाती है।
  • मैं आज प्रार्थना करता हूं कि जब आप जीवन के एक और वर्ष का जश्न मना रहे हों तो वह आपके ऐसे सौ वर्ष निश्चित करदे। भैया को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
  • देश के लिए लड़ो और गर्व से घर आओ, जन्मदिन की बधाई मेरे कमांडो भाई।
  • आपके जन्मदिन पर प्यार की शुभकामनाएं भेज रहा हूं भैया, चाहे दूरी कोई भी हो।

Birthday Wishes for Brother in Hindi Two Lines | दो पंक्तियों में भाई को जन्मदिन की बधाई

भाई को जन्मदिन के मुबारक सन्देश भेजने के लिए आप टू लाइनर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इन्हें पढ़कर वो आपके लिए प्यार जरूर महसूस करेंगें –  

  • मेरे रोल मॉडल को जन्मदिन की बधाई, आपके लिए बहुत भाग्यशाली हो यह साल!
  • आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलें भाई और अपने तरीके से चीज़ों को कर सको, जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
  • तुम सिर्फ एक भाई से बढ़कर हो, तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई!
  • आपका हर एक दिन धन्य हो, आपका जन्मदिन शानदार हो ब्रदर!
  • आज रात आपके साथ इस खास दिन की पार्टी का मैं इंतजार नहीं कर सकता, जन्मदिन मुबारक हो भाई!
  • अब तक के सबसे अद्भुत भाई को जन्मदिन की बधाई! हर चीज के लिए धन्यवाद।
  • हमारे बॉन्ड को कभी कोई नहीं समझ सकता, जन्मदिन मुबारक हो भाई!
  • हर कदम पर साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मैं भी आशा करता हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। मेरे हार्ड पिलर को जन्मदिन की बधाई!
  • आपको इस विशेष दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद जो हमने साथ में मिलकर बनाई हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • मेरे पसंदीदा इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं! हमेशा हंसते रहो आप।

Funny Birthday Wishes for Brother in Hindi | भाई के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं

भाई को अगर आप शायरी या फिर कोट्स नहीं भेजना चाहते हैं तो आप उन्हें फनी मैसेज भी भेज सकते हैं। आखिर में भाई को उनके जन्मदिन पर थोड़ा परेशान करना तो बनता है ना। इसलिए आप भी उन्हें ये फनी मैसेज भेजें और जन्मदिन की शुभकामनाएं (Funny Birthday Wishes for Brother in Hindi) दें। 

  • सूरज की किरणें तेज़ दे आपको, खिलते हुए फूल, खुशबू दें आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई।
  • मेरी पुरानी चीजें इस्तेमाल करने वाला आज नए चीजे बनाने लगा, जो मुझसे सीखता था आज लोगों को सिखाने लगा। हैप्पी बर्थडे भाई
  • लड़ना-झगड़ना भी जरूरी है, मिलना-बिछड़ना भी जरूरी है, पर हम तो एक ही घर में रहते हैं, हम में न कोई दूरी है।
  • कभी रूठना मनाना कभी प्यार न दिखाना, यही करता आ रहा है छोटे भाई के साथ जमाना।
  • नकल वो हर चीज में मेरी करता है, छोटा है मुझसे तभी तो मुझसे डरता है। जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई।
  • त्यौहार में साथ न हो तो मजा न आए, साथ हो तो लड़ाई हो जाए, तेरे बिना अकेला रहा न जाए। हैप्पी बर्थडे भाई।

Creative Birthday Wishes for Brother in Hindi | रचनात्मक जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई

अगर आप अपने भाई को मैसेज नहीं भेजना चाहते हैं तो उन्हें ये क्रिएटिव शायरी भी भेज सकते हैं। आप अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes for Brother in Hindi) देते हुए ये शायरी भेजें और उनका दिल खुश कर दें। साथ ही इन शायरी की मदद से आप अपनी भावनाएं भी भाई के साथ व्यक्त कर सकते हैं। 

  • न कभी दोस्तों की कमी हुई, न कभी आंख नम हुई, साथ जो है मेरा भाई, इसलिए, जीवन में कभी मुश्किलें नहीं आई।
  • सामने एक-दूसरे की बुराई किए बिना रह नहीं पाते, भाई तुमसे अच्छा मेरा कोई साथी नहीं ये कह नहीं पाते, पर जब कोई हम में से एक की बुराई करें, तो सह नहीं पाते, यही रिश्ता है हमारे बीच, इसलिए हम एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते। हैप्पी बर्थडे भाई।
  • मेरा स्कूल का दिन यादगार न होता, अगर आप जो मेरे साथ न होते, दिन टूटने पर मैं अकेले रोता, अगर आप साथ न होते। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
  • आपके होंठों पर रहे मुस्कान, कदमों में रहे दुनिया जहान, हर पल खुदा से मेरा दिल, यही कहे सारी उम्र भाई मेरा सलामत रहे। जन्मदिन मुबारक हो बड़े भाई।
  • खुद को मेरा साया बताता है, मुसीबत में मेरे आगे आ जाता है, ऐसे ही कोई बड़ा भाई नहीं कहलाता है, अपनी जिम्मेदारियों को वो बखूबी निभाता है। Happy Birthday Bhai
  • रंग बिखेरने मेरे जिंदगी में मुझसे पहले कोई आया है, मैंने उसके लिए चॉकलेट का केक बनवाया है, जिस पर हैप्पी बर्थडे बड़े भाई लिखवाया है।

50th Birthday Wishes for Brother in Hindi | भाई के लिए 50 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

एक अनुभवी भाई से बढ़कर और कुछ नहीं होता, वो आपको उम्र के आधे पड़ाव पर आपको जीवन से जुड़ी कई कीमती सलाह देंते हैं, प्यार देते हैं, आशीर्वाद देते हैं, उनके बर्थडे पर उनकी अहमियत उन्हें जरूर बता दें – 

ADVERTISEMENT
  • प्रिय भाई, आप जैसे गुणों का व्यक्ति शायद ही कभी देखा हो। लेकिन जहां तक ​​आपकी बात है, आपने हमेशा सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, चाहे कुछ भी हो। मैं तुम्हें प्रेरणा मनाता हूं। मेरे प्यारे भाई को 50वां जन्मदिन मुबारक।
  • मेरे भाई को उसके 50वें जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक सुंदर व्यक्तित्व के मालिक के लिए आगे का जीवन सुखद और भव्य हो 
  • प्यारे भाई, आपको इस पीढ़ी के लिए एक स्टार हो। हमेशा दूसरों को सुनने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। मेरे भाई को 50वां जन्मदिन मुबारक।

पढ़ते रहिए Birthday Wishes for Brother in Hindi

  • मेरे महान भाई को 50वां जन्मदिन मुबारक। आप अपने तरीके से खास हैं और सबसे खूबसूरत बात यह है कि आप जहां भी खड़े हो जाते हैं भीड़ से बाहर,शानदार नज़र आते हैं। 
  • किसी को देने के लिए 50 साल बहुत होते हैं; प्यारे भाई। ईश्वर आप पर बहुत कृपा करें। आपको स्वर्णिम वर्ष मुबारक। 50वां जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई।
  • हुर्रे !!! आपके 50वें जन्मदिन पर एक लाख बधाई। मुझे आप पर बहुत गर्व है और प्रार्थना करता हूं कि आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आप अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कार्य करते रहें। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई।
  • आपके जीवन का 50वां जन्मदिन यह याद करने का समय है जब आपने हमें बचपन से सम्भाला। आप एक अद्भुत भाई हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई।
  • एक सुनहरे जीवन पर आपका विशेषाधिकार है क्योंकि आपने लोगों का जीवन सुंदर बनाया है। आपको 50वां जन्मदिन मुबारक हो।
  •  एक खुश दिल इंसान के साथ 50 साल बिताना अद्भुत अनुभव है जिसे हम आने वाले 50 सालों तक चाहते हैं। आपको जन्मदिन मुबारक हो प्यारे भाई।

तो आपने यहाँ आपको भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ (Birthday Wishes For Brother In Hindi) देने के पर्याप्त मैसेज मिल गए होंगें, ऐसी हम आशा करते हैं। आप उन्हें ख़ास महसूस कराने के लिए यहाँ से ये शुभकामना सन्देश कॉपी कर सकते हैं और बाद में हमें थैंक यू भेजना न भूलें। 

16 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT