भारत देश में रिश्तों की काफी मान्यता है। यहां एक उम्र के बाद अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपॉइनमेंट नहीं लेना पड़ता। हर त्योहार और शादी फंक्शन में सभी एक साथ मिलजुल कर हंसी-खुशी रहते हैं। यहां हर रिश्ते को काफी महत्त्व दिया जाता है। इन्हीं में से एक रिश्ता है भाभी का रिश्ता। हमारे यहां भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है। देवर के लिए भाभी जहां मां समान होती है तो वहीं ननद के लिए भाभी किसी बहन या सहेली से कम नहीं होती। ऐसे में बात जब इसी मां, बहन और सहेली यानि भाभी के जन्मदिन की आती है तो भला उन्हें कैसे विश न किया जाये। इसलिए हम आपके यहां birthday wishes for bhabhi कोट्स और स्टेटस लेकर आये हैं। 25वीं शादी की सालगिरह
Table of Contents
Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi – हैप्पी बर्थडे भाभी
भाभी के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाओं से आप उन्हें खुश कर सकते हैं। यह उन्हें बहुत खुश करेगा और उन्हें लगेगा कि आप उनके प्रयासों को स्वीकार करते हैं। यह सब उसी एक विशेष इच्छा से किया जा सकता है। यहाँ भाभी जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का संग्रह यानि Birthday Wishes in Hindi लेकर आये हैं।
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
- आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
- भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो, और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों. भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
- जीवन का समुंदर रहे सदा खुशियों से समागम,
जिंदगी में ना आये कभी कोई ग़म,
जन्मदिन की लख-लख बधाइयां हो
You’re great मेरे भैया की सनम
हेप्पी बर्थडे भाभीजी इन हिंदी
- लक्ष्मी की मूरत,
ममता की सूरत,
लाखो में एक हमारे भौजी।
हैप्पी बर्थडे भाभी इन हिंदी
Birthday Wishes for Friends in Hindi
- अगर आपको लगता है कि मैं बस आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आया हूँ और चला जाऊंगा, तो आप गलत सोच रहे हैं! मैं यहां जन्मदिन की पार्टी और रिटर्न गिफ्ट भी माँग रहा हूँ! भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
- भाभी है मेरी बहुत प्यारी
लगती है सब घर वालों को बहुत दुलारी,
आया है जन्मदिन भाभी का
बधाईयां हो आपको इसकी ढेर सारी
- हेलो भाभी, भगवान आप पर ऐसे ही दया दृष्टि बनाये रखे और आपके जन्मदिन को एक स्पेशल दिन बना दे. हैप्पी बर्थडे भाभी
- बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Birthday Bhabhi in Hindi
- भाभी मैं दुआ करता हूँ कि आप ऐसे ही मुस्कुराते रहो, अपने देवर का ऐसे ही ध्यान रखते रहो और अपने बर्थडे पर पार्टी देते रहो
- आपकी सौम्यता, दयालुता और मुस्कान मुझे ऐसा महसूस कराती है जैसे दुनिया में कोई चिंता नहीं है। आपको जन्मदिन की लाखों करोड़ों मुबारकें
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
बर्थडे विशेज फाॅर भाभी – Birthday Wishes for Bhabhi with Name
आप सभी जानते हैं कि हमारे माता-पिता और भाई हमारी सबसे ज्यादा परवाह करते हैं। लेकिन उनके बाद, भाभी, आपके भाई की पत्नी या दोस्त की पत्नी वही है जो हमारे माता-पिता के रूप में हमारी देखभाल कर सकती है। भाभी, भाभी भी वह व्यक्ति हैं जिनके साथ हम कई बातें साझा कर सकते हैं और उनके साथ मजाक कर सकते हैं। ऐसी भाभी के जन्मदिन पर आप भी बोलिये उन्हें हैप्पी बर्थडे भाभी इन birthday wishes for bhabhi के साथ। जीजाजी के लिए बर्थडे विश
- आप वोह गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते। Happy Birthday Bhabhi in Hindi हैप्पी बर्थडे भांजी
- भाभी में अपनी शुभकामनाएं आप तक एक खुशियों और प्यार के लिफ़ाफ़े में बंद करके भेज रहा हूँ. आपका आने वाला साल और भी खुशियां लेकर आये. भाभी आपको जन्मदिन मुबारक.
- खुशियां मिले आपको इतनी कि
हर पल आपके होठों पर मुस्कान रहे,
खिला रहे आपके जीवन का बगीचा
भैया और आपकी दुनिया में शान रहे Happy Birthday Dear Bhabhi in Hindi
- आपका हर दिन खुशियों से भरा हो,
होठो पे मुस्कान हमेशा थिरकती रहे। हैप्पी बर्थडे भाभी
- आपके जन्मदिन पर बहुत से लोग आपको याद कर करेंगे और विश करेंगे। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मैं उनमे से सबसे पहला हूँ । भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
- सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका
आसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका,
खुशियां और कामयाबी मिले इतनी
कि सारा जहाँ हो आपको – HAPPY BIRTHDAY BHABHI IN HINDI
- दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
- मैं दुआ करता हूँ कि
ये स्पेशल दिन आपके लिए
ढेर सारी खुशियां, प्यार
और कामयाबी लेकर आये. हैप्पी बर्थडे भाभी।
- पुरे घर की प्यारी हर एक घर के
मेम्बर की दुलारी मेरी प्यारी भाभी। हैप्पी बर्थडे भाभी
- मेरी सबसे प्यारी,
चुलबुली और नटखट भाभी को
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
ये भी पढ़े – Birthday Wishes for Wife in Hindi
ननद की तरफ से भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes for Bhabhi from Nanad in Hindi
ननद और भाभी का रिश्ता प्यार और नोंक-झोंक से भरा हुआ होता है। दोनों कभी सहेली बन जाती हैं तो समय पड़ने पड़ने पर बहनों सा प्यार भी दिखाती हैं। एक ननद के लिए भाभी उसके अरमानों को पूरा करने की चाभी होती है, इसे खुशियों की चाभी कहना भी गलत नहीं होगा। ऐसे में अगर आप भी एक ननद हैं और अपनी भाभी को जन्मदिन की शुभकामनायें देना चाहती हैं तो यहां दिए गए birthday wishes for bhabhi from nanad कोट्स के साथ उन्हें विश कर सकती हैं।
- हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो। Happy Birthday Bhabhi in Hindi
Daughter Birthday Wishes in Hindi
- आप बहुत खास हैं और इसीलिए आपको अपने प्यारे चेहरे पर बहुत सारी मुस्कान रखनी है। भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- आपके आपको आपके जन्मदिन पर दुनिया का सबसे प्यारा उपहार देने के बारे में सोचा। लेकिन तब मैंने सोचा कि ये तो हो ही नहीं सकता क्योंकि आप खुद दुनिया के सबसे प्यारे उपहार हैं। ” जन्मदिन मुबारक हो भाभी
- इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े
ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको Happy Birthday to Bhabhi in Hindi
- हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे। हैप्पी बर्थडे भाभी
Birthday Wishes for Son in Hindi
- मैं आपको जन्मदिन की शुभकामना देने वाला
पहला व्यक्ति बनना चाहता था
ताकि मैं सबसे बेहतर महसूस कर सकूं।
इसलिए, भाभी आपको जन्मदिन मुबारक हो!
- जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से,
सहयोग मिले छोटो से,
ख़ुशी मिले दुनिया से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से। Happy Birthday Bhabhi in Hindi
- भाभी, और भी अधिक अनुभवी होने पर आपको बधाई।
मुझे नहीं पता कि आपने इस साल में क्या सीखा है,
लेकिन हर अनुभव हमें आज से बदल देता है।
भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Birthday Wishes for Sister in Hindi
- यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो। Happy Birthday Bhabhi in Hindi
- भाभी आप अपने जन्मदिन पर
जो कुछ भी मांगो वो आपको हासिल हो
और आप जो कुछ भी ढूंढो वो आपको मिले,
ऐसी मेरी दुआ है। हैप्पी बर्थडे भाभी..
अगर आपको यहां दिए गए हैप्पी बर्थडे भाभी विशेष (Birthday Wishes for Bhabhi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें
Funny Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes for Husband in Hindi
Birthday Message for Mother in Law in Hindi
भांजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Bhanja in Hindi
ननद भाभी कोट्स