शादी के एक रिश्ता है, जिसमें सिर्फ दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार एक दूसरे के करीब आते हैं। लड़कों और लड़कियों को बचपन से ही शादी को लेकर अलग-अलग सपने दिखाए जाते रहे हैं। ऐसे में जब सपने अलग हों तो शादी की सच्चाई को लंबे समय तक निभा पाना एक बेहद जटिल काम होता है। शादी करना तो बेहद आसान है मगर उसे निभाना उतना ही मुश्किल। यही वजह है कि 25 साल की यात्रा के लिए धैर्य, त्याग और समझौता की आवश्यकता होती है, जिसे सभी को संजोना और सराहा जाना चाहिए! तो अगर आपके माता-पिता, रिश्तेदारों, दोस्तों, यहां तक कि आपके अपने भी 25वीं शादी की सालगिरह मना रहे है, तो उनकी इस सिल्वर जुबली के लिए शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश यानि anniversary wishes in hindi जरूर भेजें।
आजकल के ज़माने शादी का रिश्ता कांच की तरह टूटने लगा है। जिसे देखो वो तलाक की बातें करता सुनाई देता है। ऐसे में हमारे बड़ों ने अगर अपनी शादी को 25 साल तक निभा लिया है तो वाकई वो तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने अपनी शादी में एक दूसरे को सम्मान देना समय रहते ही सीख लिया होगा या फिर कुछ आपसी समझौते उनके रिश्ते को बरक़रार रखें होंगे। ऐसे में उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश (marriage quotes in hindi) देना तो बनता ही है।
1- अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल,
आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल,
शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ,
आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल।
2- आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप दोनों एक दुसरे से ना रूठे,
यूं ही आप दोनों मिलकर ज़िंदगी बिताएं,
आप दोनों से खुशिया एक पल ना छूटें।
शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
3- मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,
दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,
खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,
आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।
शादी की 25वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं
4- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
25 वीं शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
5- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
6- आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था।
हम दुआ करते है की केवल आप 25 साल ही नहीं
50-75 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।
25वीं सालगिरह बधाई
अपने घर वालों को आप उनके जन्मदिन पर बधाई सन्देश (Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi) तो देते ही होंगे। तो फिर शादी की सालगिरह खासतौर पर 25वीं सालगिरह (25th anniversary wishes in hindi) पर शुभकामनाएं देना तो बनता है।
1- प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो
इसी कामना के साथ शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
2- ये प्यार भरा रिश्ता कभी न टूटे,
हम भले नाराज हो जाएं पर आप न रूठें,
यूं हंसते-हंसते गुजर जाए जिंदगी,
दोनों के दरवाजे का पता खुशियां कभी न भूले।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!
3- आप दोनों हमारे अजीज है,
जो खुशियों से रंग भरते है।
आओ जोड़ी हमेशा सलामत रहे ,
ऊपर वाले से हम यही दुआ करते है।
4- इस दुनिया में रिश्ते बनाने वाले ईश्वर ने
आप दोनों को बड़ी दुआओं से नवाजा है,
जिंदगी के सफर में ऐसा हमसफर मिलना
कोई इत्तेफाक नहीं, ये तो जन्मों का नाता है।
5- आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।
6- यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;
हर दिन नए – नए सपने दिखाए!
शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
बहुत खुशकिस्मत होते हैं, जिन्हें अपनी सिल्वर जुबली एनिवर्सरी मनाने का मौका मिलता है। क्योंकि 25 साल का समय बहुत लंबा होता है। इस रास्ते में कभी हमसफ़र हाथ छोड़ देता है तो कभी साथ छोड़कर ही चला जाता है। ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा कपल है, जो अपनी शादी के 25 साल पूरे कर रहा है तो उन्हें 25th Anniversary Wishes in Hindi देना न भूलें।
1- आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो,
हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो,
एक दूसरे से कभी खफा न हों हम,
शादी की 25वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।
2- थामे रहना ताउम्र एक-दूसरे का हाथ,
इस जीवन में यूं ही बना रहे दोनों का साथ,
मुबारक हो शादी की ये 25वीं वर्षगांठ।
3- इस जीवन में तुम हमेशा रहना मेरे संग,
तुम्हारे बिना फीके लगते हैं सारे रंग,
आपके चेहरे पर हमेशा रहे मुस्कुराहट,
जीवन के इस डगर में न आए कोई रुकावट।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!
4- आपके रिश्ते की खूबसूरती यूं ही बने रहे ,
विश्वास और प्यार की नीव को कोई हिला ना पाए।
शादी की 25 साल बीत जाने पर
आपको हार्दिक शुभकामनायें।
5- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हैप्पी 25th मैरिज एनिवर्सरी
6- आप दोनों एक दुसरे के साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों एक दुसरे से यूँ ही प्यार करते रहो ,
आप दोनों का प्यार पहले से और ज्यादा गहरा हो ,
हम भगवान से ये ही दुआ करते है।
Happy 25th Wedding Anniversary
शादी की 25वीं सालगिरह पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है। यह दिन हर उस कपल के लिए बेहद खास होता है, जिसने साथ में ज़िंदगी के 25 वर्ष निकाल दिए। ऐसे में विशेष और कोट्स के साथ कविता सुनाना भी बनता है। पढ़िए 25 वीं शादी की सालगिरह पर कविता (25th anniversary poems in hindi)।
1- शुरु हुआ था जो रिश्ता
उसे निभाया पच्चीस वर्ष,
आपके साथ बिताया हर एक पल
दिये मेरे मन को हर्ष !!
मिले थे दो अंजाने दिल
एक अंजनी रात को,
धीरे-धीरे चाहने लागे
हम एक दूजे के साथ को !!
खुशी की लहर सा एक
खड़ा था कोसो दूर ..
आपके आने से मिली,
मेरे दिल को उस खुशी का नूर !!
फूलो की खुशबू की तरह
महकी मेरी ज़िन्दगी
आप हमेशा ऐसे ही रहे मेरे
साथ बनके एक बंदगी !!
2- खुशि से घिरा मेरा हर दिन
जगमगाति रही हर एक रात
आकेलापन कभी ना होगा महसूस
जब तक जिंदगी में मिलेगा तेरा साथ
खुशियां और गम का जो दौर आया अपना
बाहो में बाहें डालके,
दोनो ने मिलके किया सामना
टूटते हुए इस घर को
बाचाओ देके आपना प्यार
आपके लिए हमे मिली, खूबसूरत सा परिवार
खाई थी एक कसम जो
उसे हो गया 25 साल
ऐसे ही बीत जायेगी सारी ज़िन्दगी
क्योंकि ये जोडी है बेमिसाल
3- बहुत दिनो के बाद खुशी का मौसम आया
मन मचल उठा और आपना दिल धड़काया
कारण था बहुत पुराना आंखों से छलका पानी
बरसों पहले, इसी दिन हुई थी कुछ सुहानी
विवाह का वो पहली रात लेके सबका आर्शीवाद
बीत गया 25 वर्ष लगता है जैसे कल कि बात हो
मेरी तरफ से आपको भी शादी कि 25वीं सालगिरह मुबारक हो
अगर आपको यहां दिए गए शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश (25th anniversary wishes in hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें