भाई और बहन का रिश्ता बेहद ही खट्टा-मिट्ठा होता है। दोनों को एक दूसरे से लड़ना भी होता है लेकिन बाद में एक दूसरे पर प्यार भी लुटाना होता है। एक दूसरे के काम करने भी नहीं होते और फिर एक दूसरे से अपनी बात भी मनवानी होती है। दोनों भले ही एक दूसरे से कितना भी लड़ लें लेकिन परेशानी में एक दूसरे के साथ भी खड़े रहे हैं। इस वजह से आज हम भाई-बहन के लिए फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी (funny birthday wishes in hindi) लेकर आए हैं। हेप्पी बर्थडे भाभी कोट्स
Table of Contents
- फनी बर्थडे विशेज – Funny Happy Birthday Wishes in Hindi
- भाई के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Brother in Hindi
- बहन के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi
- दोस्तों के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
- फनी बर्थडे शायरी – Funny Birthday Shayari in Hindi
फनी बर्थडे विशेज – Funny Happy Birthday Wishes in Hindi
शुभकामनाएं के साथ तो आप और हम अक्सर ही अपने भाई-बहन या फिर दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते रहते हैं लेकिन कभी-कभी दोस्तों को मजेदार जन्मदिन शुभकामनाएं भी भेजनी चाहिए। इस वजह से हम आपके लिए फनी बर्थडे विशेस (birthday funny wishes in hindi) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों या भाई-बहन को भेज सकते हैं। भांजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
– ख़ुशी में बर्थडे इतना भी, ना मनाना झूमझूम कर, कि कोरोना के मरीज भी आ जाये घर, जय माता दी बोलकर। हैप्पी बर्थडे
– बर्थडे पर बजाऊंगा, आपके लिए यह तराना, जनाब आप आज से, रोजाना जरूर नहाना।
– रातें तुम्हारी चमक उठे, दमक उठे मुस्कान, बर्थडे पर मिल जाए, LED बल्ब का सामान।
– इस बर्थडे आप केक खाना, बहुत ही चबा चबाकर, बुरी आदत है तुम्हारी, रखना Next Birthday तक, केक बचाकर।
– बर्थडे पर आपको, भेज रहे ऐसा गिफ्ट, कि गिफ्ट के अंदर ही, आप हो जाओ शिफ्ट
– आज तुम्हारे जन्मदिन पर, मैं यही करता हूँ विश, चींटी से लेकर हाथी तक, सब करें तुम्हे किस
– बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार, कभी ना लेना पड़े, आपको हमसे उधार
– आज से आने वाली घड़ियाँ, करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर, गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे, हेप्पी बर्थ डे Brother
– आपको जन्मदिन का राम राम, खूब खाओ केले, खूब खाओ आम, हो जाओ ऐसे शक्तिशाली, जैसे पवन पुत्र हनुमान
– जन्मदिन की तैयारी करो, इतनी शान-बान से, तुम केक काटने में मग्न रहना, और हम किस ले ले तुम्हारी जान से।
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
भाई के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Brother in Hindi
जब तक भाई को परेशान नहीं करो तब तक दिन पूरा थोड़ी ना होता है। ऐसे में जन्मदिन पर उन्हें थोड़ा सा छेड़ना तो बनता ही है। इसलिए हम फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी (funny happy birthday wishes in hindi) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाई को विश (funny birthday wishes for sister in hindi) करने के लिए भेज सकते हैं। हैप्पी बर्थडे भांजी
– भगवान ने आप को क्या बनाया है, आप के जन्मदिन पर क्यों, आप को पागलपन का दौहरा आया है।
– खुदा करे कि बर्थडे पर, आप हो जाओ इतने फनी, कि लुटा दो हम पर आपका सारा मनी।
– हँसते रहे आप करोड़ों के बीच, लिखते रहे आप लाखोँ के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
– चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारो से, सबसे न्यारा कौन है, सबका प्यारा कौन है, सब का दुलारा कौन है, भैया….. प्यारे भैया। हैप्पी बर्थडे भाई
– बर्थडे मनाओ तुम, बड़े धूम धाम से कि नाचते नाचते, गिर पड़ो धड़ाम से। गुरु को जन्मदिन की बधाई सन्देश
– जन्मदिन की तैयारी करना, इतनी शान-बान से, कि केक पर ही सो जाओ, 7 घंटे आराम से।
– डिअर तेरी जिंदगी का, हुआ पूरा एक साल कम, बर्थडे कैसे विश करूँ, मुझे तो है प्रिय गम।
– आज से तुम सबको प्रिय, लगो इतने प्यारे और सुन्दर, कोई देख कहे सनी लियोनी, कोई कहे तुम्हे गंगाधर।
– जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे भाई, आपके साथ, प्यार और देखभाल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
– हम लड़ते जरूर हैं, लेकिन मैं तुम्हें दिल से प्यार करती हूँ। मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।
Birthday Wishes for Bhanja in Hindi
बहन के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi
अपनी बहन को उसके खास दिन पर थोड़ा परेशान करना है तो आप भी उन्हें ये मजेदार बर्थडे विश भेज सकते हैं। खासकर अगर आपकी बहन ने अपने जन्मदिन के लिए काफी प्लानिंग कर रखी है और वह अपने खास दिन को एकदम परफेक्ट बनाना चाहती है। ऐसे में आप भी अपनी बहन को ये मजेदार जन्मदिन संदेश (funny birthday wishes for best friend in hindi) भेजकर विश (happy birthday wishes in hindi for friend) कर सकते हैं।
– वैसे तो मैं अक्सर किसी न किसी का जन्मदिन भूल जाता हूँ, पर मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद रहा, तुम्हें इस बात के लिए मुझे थैंक यू कहना चाहिये !
– तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो, लगता है अपनी उम्र तुम सबसे छुपाते हो !
– दूर हूँ फिर भी मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद है, मेरा साया हर पल तेरे साथ है, भूत वाला नहीं पागल, भाई का साया !
– जन्मदिन की आप को ढ़ेरों बधाई, आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई !
– भगवान ने आप को क्या बनाया है, आप के जन्मदिन पर क्यों, आप को पागलपन का दौहरा आया है !
– शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपसे मिलवाया है, एक प्यारी सी ब्यूटीफुल बहन हमने ना सही, पर एक intelligent भाई आपने तो पाया !
– अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,केक पर मोमबतियां ठीक से गिनकर लगाओ !
– भगवान आज तुम्हारा जन्मदिन बहुत खुशियों से सजा दे, तुम्हें आज और कोई सुन्दर सी सजा दे !
– जन्मदिन पर खाना थोड़ा कंट्रोल में, नहीं तो तुम्हारा पेट हो जायेगा अनकंट्रोल में !
– तेरा जन्मदिन है आया, तूने किसी को ना बताया, अपना उम्र सबसे छुपाया !
Birthday Wishes for Friends in Hindi
दोस्तों के लिए फनी बर्थडे विश – Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
अपने दोस्तों को भी जन्मदिन (funny birthday shayari in hindi) पर आप इन फनी बर्थडे विश के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं। आखिरकार दोस्ती का रिश्ता तो होता ही सबसे खास है और अगर दोस्त की टांग नहीं खींची तो किसकी खींची। इस वजह से आप भी अपने दोस्तों को फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड (happy birthday funny wishes in hindi) के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं।
– आज तुम्हारे जन्मदिवस पर, तुमको यह उपहार मिले। जैसे ही काटने लगो केक, मोमबत्तियाँ फिर से जल उठे।। हैप्पी बर्थडे
– आपके जन्मदिन पर, हमारा भविष्य ऐसे चमके, कि रहना ना पड़े, आपकी हंसी से बचके।
– ना आसमान से टपकाए गए हो, ना ऊपर से गिराए गए हो, आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग, आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो। हेप्पी बर्थडे टू यू
– मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है, भुत भी तुम्हे देख कर भाग जाये, कुछ ऐसी तुम्हारी बात है
– दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
– जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है, ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है, शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं, तेरा दोस्त तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
– शुक्रिया करो उस खुदा का, जिसने हमें आपको मिलवाया है, एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त, हमने ना सही, आपने तो पाया है।
– तुम्हारा बर्थडे हम कैसे भूल सकते है, तुम तो हमारी जान हो।
– हर जन्मदिन पर तुम, अलग अलग से नज़र आते हो, इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन।
– इश्क छुपता नहीं छुपाने से, और उम्र छुपती नहीं सफ़ेद बाल काले करने से, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
फनी बर्थडे शायरी – Funny Birthday Shayari in Hindi
आप भी ये फनी बर्थडे शायरी (funny birthday wishes for brother in hindi) अपने दोस्तों, परिजनों, बहन या भाई को भेज सकते हैं। इन फनी शायरी के साथ आप जन्मदिन के मौके पर अपने खास के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और उन्हें अच्छा महसूस करवा सकते हैं। साथ ही इन बर्थडे मैसेज आप उनके जन्मदिन (comedy birthday wishes in hindi) को यादगार बना सकते हैं।
– अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात, घुसा और बेलन खाने से, तो शाम को आ जाना, अपना जन्मदिन का केक खाने को, हैप्पी बर्थडे भाई।
– मुझसे गिफ्ट की उम्मीद मत करन, क्योंकि मैं तुझसे पाठ की उम्मीद बिल्कुल नहीं करता, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त।
– घूमने को दिल चाहता है पर घुमाने को नहीं, बर्थडे की शुभकामना लेना जानता है तू, लेकिन पार्टी नहीं देना चाहता तू।
– बर्थडे मनाओ तुम, बड़े धूम धाम से, कि नाचते नाचते, गिर पड़ो धड़ाम से। हैप्पी बर्थडे सिस्टर
– तुम भले ही जी लेना हजार साल, पर मेरे जीवन में मत आना बार-बार, हैप्पी बर्थडे ब्रो।
– देखो कैसे मटकते हो, कितना उछल के चलते हो, माना आपका जन्मदिन है, इतना क्यों फुदकते हो, चलो हैप्पी बर्थडे।
– शुक्रिया करो उस भगवान का, जिसने हमें आपको मिलवाया है, एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल, इंटेलिजेंट दोस्त, हमने ना सही, आपने तो पाया है। हैप्पी बर्थडे प्रिय
– लाखों में मिलता है तुम जैसा दोस्त, पर याद रखना, करोड़ों में मिलता है मुझ जैसा दोस्त, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
– माना कि जन्मदिन है आज तुम्हारा लेकिन अब उम्र है तुम्हारी, मंदिर में भजन गाने की। हैप्पी बर्थडे भाई
– तुम्हारे जन्मदिन पर रब से यही दुआ है, तुम्हें यह सद्बुद्धि दें कि, जन्मदिन विश करने वाले को, थैंक्यू नहीं पार्टी दे हैप्पी बर्थडे भाई।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये फनी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड, फनी बर्थडे विशेस, फनी बर्थडे विशेस इन हिंदी, happy birthday wishes in hindi for friend, happy birthday funny wishes in hindi पसंद आएंगे।
ये भी पढ़े
Happy Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
Happy Birthday Wishes for mother in law in Hindi
Birthday Wishes for Wife in Hindi
जीजाजी के लिए बर्थडे विश
Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।