Intro- बेटियां हर किसी को प्यारी होती हैं। इसलिए जब उनका जन्मदिन पड़ता है तो बर्थडे विशेस फॉर डॉटर से लेकर लड़कियों के लिए गिफ्ट तक चुनना बेहद प्यार भरा एहसास होता है। ऐसा ही एक प्यारा एहसास होता है किसी मामा या मौसी के लिए उसकी भांजी को देखना। birthday wishes for bhanja in hindi भले ही आप दे लें मगर भांजी का प्यारा स चेहरा देखकर अगर सब भूल गए हैं तो हम आपके लिए यहां birthday wishes for bhanji in hindi का कलेक्शन लेकर आये हैं। यकीन मानिये ये कलेक्शन भाई के लिए बर्थडे विश से लेकर हस्बैंड के लिए बर्थडे विशेस, हैप्पी बर्थडे भाभी या फिर छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी पर भी भरी पड़ेगा।
birthday wishes for bhanji in hindi – भांजी के लिए बर्थडे विशेज
अपनी प्यारी भांजी को बर्थडे गिफ्ट में क्या देना चाहिए, ये एक ऐसा सवाल है, जो हर साल आपके दिमाग में ज़रूर आता होता। ऐसे में सिर्फ जन्मदिन की बधाई सन्देश से तो काम कतई नहीं चलेगा। आखिर वो भांजी है आपकी कोई दोस्त नहीं, जिसे आप insulting birthday wishes for best friend in hindi देकर ही शांत बैठ जाये। उसके लिए तो कुछ खास विशेज होनी चाहिए। तभी हम पके लिए यहां हैप्पी बर्थडे भांजी (bhanji birthday wishes in hindi) का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
कभी ना आए कोई परेशानी
जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत बधाई |
हैप्पी बर्थडे भांजी
2- चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहें,
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
देता है दिल यही दुआ आपको;
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहें !
Happy Birthday Bhanji in Hindi
3- तुमने अपने हँसमुख स्वाभाव से सभी का मन मोह लिया है
मुझे आशा है कि तुम्हारा जन्मदिन भी तुम्हारी तरह आनंदमय होगा
तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मेरी प्यारी भांजी !
4- फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजी
5- “आओ सब मिलकर जन्मदिन के गीत गाए
दे जन्मदिन की शुभकामनाएं ,साथ में ढेरों उपहार लाए “
हैप्पी बर्थडे भांजी
6- हर राह आसन हो,
राह पे खुशियाँ ही खुशियाँ हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
प्यारी भांजी के जन्मदिन पर बधाई
7- “देखकर भांजी की मुस्कान
मामा के चेहरे पर आती है मुस्कान
नन्ही सी गुड़िया है तू, सदा खुश रहना मेरी जान “
हैप्पी बर्थडे भांजी
8- मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाए तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
और खुशियों से भर जाए घर का आँगन सारा !
Happy Birthday Bhanji in Hindi
9- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday Bhanji in Hindi
10- “साल में एक बार आता है जन्मदिन
तो करेंगे पूरी पार्टी,
नहीं चलेगा कोई बहाना जश्न मनाएंगे पूरी रात नाचेंगे सारी रात “
मेरी प्यारी भांजी
11- मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
कि सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से !
Happy Birthday Bhanji in Hindi
12- दुनिया की सबसे प्यारी भतीजी को जन्मदिन की बधाई
मुझे आशा है कि तुम्हारा यह दिन खुशी के क्षणों से भरा होगा
और तुम्हें वह सब कुछ मिलेगा जो तुम अपने जीवन में चाहते हो !
13- माता पिता की प्यारी हो तुम
नाना नानी की दुलारी हो तुम
इस जग में सबसे न्यारी हो तुम
मामा मामी की सयानी हो तुम !
भांजी को जन्मदिन की बधाई
14- बाल है तुम्हारे रेशमी
गाल है तुम्हारे cheese
जन्मदिन की ढेरों बधाई हो मेरी प्यारी भांजी
15- “तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी आपकी..
खुशियों से भरा हो हर पल आपका
दामन भी छोटा लगने लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल “
मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
16- खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नही,
ऊपर वाला लंबी उम्र दे आपको !
Happy Birthday Bhanji
17- तुम जीवन में सभी बेहतरीन चीजों के लायक हो
मैं आज तुम्हारे जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ
कि वो तुम्हारी हर इच्छा और सपने को पूरा करे !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजी
18- ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे !
हैप्पी बर्थडे भांजी
19- सबके लबों पर रहता है तुम्हारा ही नाम,
चेहरे पर मुस्कान होती है तुम्हारी पहचान,
खुशी मिलती है इतनी कि तुम हो जन्नत में,
मांगता हूँ भगवान से वही दिन हर रोज मन्नत में !
Happy Birthday Bhanji
20- “मेरी यही कामना है कि हे ईश्वर
मेरी भांजी को लंबी आयु, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें “
मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
21- मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाए तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
और खुशियों से भर जाए घर का आँगन सारा !
Happy Birthday Bhanji
22- “कभी करती है मस्ती..
तो कभी रहती है बिजी..
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो ,मेरी प्यारी भांजी”
हैप्पी बर्थडे भांजी
23- दुनिया की सबसे अद्भुत और प्यारी
भांजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
24- खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नही,
ऊपर वाला लंबी उम्र दे आपको !
Happy Birthday Bhanji
25- दुआ है की कामयाबी के हर शिखर आपका नाम होगा
आप के हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलो के सामना करना
हमारी दुवा है की एक दिन वक्त भी आप का गुलाम होगा !
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की बधाई
26- मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि
आपका जन्मदिन उन सभी लोगों और चीजों से भरा हो
जो आपको जीवन में आनंद प्रदान करें
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की बधाई !
27- हंसी की बहार हो तुम..
खुशी की लहर हो तुम..
क्या कहे तुम्हारे बारे में..
मुस्कान की दुकान हो तुम
मेरी प्यारी भांजी
28- आसमां की बुलंदियों पर हो नाम तुम्हारा,
सितारों की धरती पर हो मुकाम तुम्हारा,
हम तो रहते हैं इस छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहां में नाम हो तुम्हारा !
Happy Birthday Bhanji
29- मेरे जीवन को आनंद के क्षणों से भरने के लिए धन्यवाद,
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
तुम्हारा जन्मदिन भी तुम्हारे जैसा ही अद्भुत हो !
30- उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं
जो खुद खुशी की मूरत हो…
जन्मदिन पर तुम्हारे लिए क्या तोहफा भेजूं
तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो “
मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो
31- तुम मेरी सबसे अच्छी और प्यारी भांजी हो,
तुम्हारी हर इच्छा और सभी सपने पुरे हो
आपके मामा जी की ओर से जन्मदिन मुबारक हो !
32- मामा बनना एक अलग एहसास है और
भांजी से रिश्ता होना बहुत खास है
मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो
33- यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
इस रात की रोशनी ने हमे
मेरी प्यारी भांजी की चाँद जैसी सूरत दिखाई !
प्यारी भांजी के जन्मदिन पर बधाई
34- हमारे जीवन में भांजी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है
वो जब भी हमारे घर आती है, घर को खुशियों से भर देती है !
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी भांजी
35- हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही !
Happy Birthday Bhanji
36- “चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी तुम्हारी
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं
तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी “
जन्मदिन मुबारक हो
37- “तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए
जो मांगा है, तुमने मेरी भांजी रब से
वह तुम्हें सब कुछ मिल जाए “
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
38- हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश भांजी तुम्हारी
और मिले खुशियों का जहां तुम्हें..
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
39- “हम सब कुछ भूल जाते हैं उस वक्त
जब तुम्हारे नन्हें-नन्हें कदम मेरी ओर दौड़े चले आते हैं “
मेरी प्यारी भांजी
40- “नजर न लगे तुझे किसी की मेरी प्यारी परी
खुश रहे तू सदा हर पल, हर घड़ी
ईश्वर खुद करे हिफाजत तेरी “
मेरी प्यारी भांजी
अगर आपको यहां दिए गए भांजी बर्थडे स्टेटस हिंदी (happy birthday bhanji) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें-