ब्यूटी

जानें हेयर स्ट्रेटनिंग और हेयर स्मूदनिंग में क्या होता है अंतर? कौन है किससे बेहतर? – Hair Straightening Vs Hair Smoothening

Supriya Srivastava  |  Jan 21, 2019
जानें हेयर स्ट्रेटनिंग और हेयर स्मूदनिंग में क्या होता है अंतर? कौन है किससे बेहतर? – Hair Straightening Vs Hair Smoothening

लंबे, सीधे और खूबसूरत भला किसे पसंद नहीं होते। कुछ लोगों को तो इस तरह के बाल जन्म से ही मिले होते हैं मगर जिनके नहीं होते, उन्हें अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए तरह- तरह के जतन करने पड़ते हैं। इनसे सबसे ऊपर है हेयर स्ट्रेटनिंग। दरअसल हेयर स्ट्रेटनिंग (hair straightener) एक ऐसी हेयर स्टाइलिंग तकनीक है जिसका इस्तेमाल आपके बालों को सीधा यानि स्ट्रेट करने के लिए किया जाता है ताकि यह स्मूथ और खूबसूरत दिखें। 1950 के दशक में यह ट्रेंड काफी पॉपुलर था। तब बालों को स्ट्रेट करने के लिए तरह- तरह के तरीके अपनाए जाते थे। जैसे हॉट कॉम्बिंग, हेयर आयरन (hair iron) ब्लो-ड्रायर स्टाइलिंग, रोलर सेट, ब्राजीलियन स्ट्रेटनिंग आदि। यहां तक कि कुछ शैंपू, कंडीशनर, हेयर जेल और सीरम भी आपके बालों को कुछ समय के लिए सीधा यानि स्ट्रेट कर सकते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि हेयर स्ट्रेटनिंग (hair straightener) और हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) में काफी अंतर होता है। कई बार हम इन दोनों में खास अंतर नहीं जान पाते और दोनों को एक ही समझ लेते हैं। मगर हम यहां आपको हेयर स्मूदनिंग और हेयर स्ट्रेटनिंग के बारे में सारी जानकारी देंगे, जिससे आपको इन दोनों में अब और कन्फ्यूज़ होने की ज़रूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी।

क्या है हेयर स्ट्रेटनिंग? – What Is Hair Straightening

टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग के लिए हेयर प्रोडक्ट्स – Hair Products For Temporary Straightening

टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग के लिए घरेलू नुस्खे – Home Remedies For Temporary Hair Straightening

क्या है हेयर स्ट्रेटनिंग? – What Is Hair Straightening?

हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) इन हिंदी यानि बालों को सीधा करना। इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा वो लोग करते हैं जिनके बाल कर्ल या फिर थोड़े फ्रिज़ी से होते हैं। इस तरह के बालों को दो तरह से स्ट्रेट कराया जा सकता है। पहला तरीका है काम समय के लिए बालों को स्ट्रेट करना यानि टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग और दूसरा तरीका है हमेशा के लिए बालों को स्ट्रेट करना यानि परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग या फिर परमानेंट हेयर रिबॉन्डिंग। (hair rebonding)

कम समय के लिए बालों को स्ट्रेट करने के तरीके

शैम्पू व कंडीशनर – Shampoo And Conditioner

क्या आपके बाल कर्ली या फिर फ्रिज़ी है। अगर आपका जवाब हां है तो हम समझ सकते हैं कि हमेशा बाल धोने के बाद आपको किन- किन समस्याओं से होकर गुज़ारना पड़ता होगा। ऐसे बाल अक्सर धोने के बाद जब तक गीले रहते हैं तब तक तो सीधे लगते हैं। मगर जैसे- जैसे ये सूखते हैं, वैसे- वैसे अपनी नेचुरल शेप में वापस आने लगते हैं और सीधा आकार खो देते हैं। अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीटिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं तो ये धीरे- धीरे अपनी प्राकृतिक चमक ही खो देते हैं और डैमेज होने लगते हैं। इसलिए बालों को स्ट्रेट यानि सीधा करने के लिए शैम्पू व कंडीशनर एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है।

टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग के लिए हेयर प्रोडक्ट्स – Hair Products For Temporary Straightening

ट्रेसमे केराटिन स्मूथ विद आर्गन ऑयल शैम्पू – Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Shampoo

ये शैम्पू खास बालों को स्ट्रेट व् स्मूथ बनाने के लिए तैयार किया गया है। ट्रेसमे के इस शैम्पू में सल्फेट की मात्रा कम होने के कारण ये बालों में केराटिन बनाने में मदद करता है और उन्हें नरिश करता है। साथ बालों को ज़रूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है। ये बालों के फ्रिज़ को खत्म कर उन्हें स्ट्रेट बनता है, ताकि बालों पर आसानी से स्टाइलिंग हो सके।

कीमत- ₹ 410

ट्रेसमे केराटिन स्मूथ विथ आर्गन ऑयल कंडीशनर – Tresemme Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner

ट्रेसमे केराटिन स्मूथ विद आर्गन ऑयल शैम्पू के साथ इस कंडीशनर का इस्तेमाल आपके बालों को पहले भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। ये आपके बालों को न सिर्फ पोषित करते हैं बल्कि उन्हें ऐसा लुक देते हैं, जैसे आप पार्लर से ब्लो ड्राई कराकर आए हों। शैम्पू और कंडीशनर के इस कॉम्बिनेशन के साथ फ्रिज़ी बालों को कहें अलविदा और वेलकम करें स्ट्रेट व स्मूथ बालों का।

कीमत- ₹ 220

इन 15 होममेड हेयर मास्क से रूखे और बेजान बालों को बनाएं चमकदार – Home made Hair Mask for Damaged Hair

टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग के लिए घरेलू नुस्खे – Home Remedies For Temporary Hair Straightening

अगर आप हेयर प्रोडक्ट्स घरेलू नुस्खों में यकीन रखते हैं, तो हम आपके लिए हेयर रिबॉन्डिंग (hair rebonding) करने का तरीका लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने कर्ली व फ्रिज़ी बालों को स्ट्रेट बना सकते हैं।

इन ब्यूटी टिप्स के साथ लगाएं अपनी खूबसूरती में चार- चांद – Beauty Tips

स्ट्रेटनिंग आयरन – Straightening Iron

ऐसा कई बार होता होगा जब बाहर जाने के लिए आपके पास न तो बालों को शैम्पू करने का समय होता ही किसी घरेलू नुस्खे को अपनाने का। ऐसे में काम आता है स्ट्रेटनिंग आयरन (hair iron) शुरूआत में जो स्ट्रेटनिंग आयरन आते थे वो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते थे। मगर बदलते समय के साथ टेक्नीक में भी बदलाव आया है और स्ट्रेटनिंग आयरन की क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हुई है। अब ये पहले के मुकाबले बालों को कम नुकसान पहुंचाता है और उन्हें स्मूथ भी बनाता है। मगर जिस तरह से हर चीज़ की अति बुरी होती है, उसी तरह से स्ट्रेटनिंग आयरन (hair iron) की लत भी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। ये बालों को हीट करके सीधा बनाता है इसलिए इसका इस्तेमाल कभी- कभी ही किया जाए तो बेहतर रहता है।

परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग / रिबॉन्डिंग – Permanent Hair Straightening/Rebonding

परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग (permanent hair straightening) / रिबॉन्डिंग (hair rebonding) में बालों को स्ट्रेट और स्मूथ करने के लिए केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है। ये तरीका बालों को परमानेंट स्ट्रेट करने का दावा तो करता है लेकिन वास्तव में ये बालों को तब तक सेमी- परमानेंट स्ट्रेट रखता है, जब तक कि आपके बालों की ग्रोथ शुरू नहीं हो जाती। इसमें इस्तेमाल होने वाला अत्यधिक केमिकल आपके बालों को कमजोर बनाता है, जिससे वो टूटकर गिरने लगते हैं। अगर परमानेंट स्ट्रेटनिंग (permanent hair straightening) के बाद बालों की देखभाल ठीक तरह से न की जाए तो आपके बाल अपनी प्राकृतिक चमक खोकर बेजान भी हो सकते हैं।

सफेद बालों को काला करने में कारगर हैं ये आसान घरेलू उपाय – Home Remedies For Grey Hair

फायदा – Pros

नुकसान – Cons

परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग – Permanent Hair Straightening / रिबॉन्डिंग प्रोसेस – Hair Rebonding Process

इस ट्रीटमेंट में काफी स्ट्राॅन्ग केमिकल का इस्तेमाल होता है। ये बाकी ट्रीटमेंट की तुलना में महंगा होता है। इसमें बाल काफी कमजोर हो जाते हैं इसलिए इस ट्रीटमेंट के बाद बालों को काफी केयर की जरूरत पड़ती है। इस ट्रीटमेंट के बाद आपके बाल बेहद ही स्मूद और सिल्की हो जाते हैं। 

जानिए गेट सेट यूनिसेक्स सेलाॅन के मैनेजर व हेयर एक्सपर्ट समीर खान से परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग (permanent hair straightening) / रिबॉन्डिंग का पूरा प्रोसेस। (hair rebonding process)

क्या है हेयर स्मूदनिंग ? – What Is Hair Smoothening?

हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) आपके बालों को नेचुरल बनाए रखने के साथ उसे सिल्की और स्मूथ बनाता है। इसके अलावा स्मूदनिंग कराने के बाद आप अपने बालों को आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं। ये बालों को फ्रिज़ी, डल और दो मुंहा भी नहीं होने देता। हालांकि इसमें भी कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, मगर फिर भी ये रिबॉन्डिंग (hair rebonding) से कहीं ज्यादा बेहतर है। बालों को स्मूथ कराने के बाद इनका ठीक रहना बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने बालों को कितनी फ्रीक्वेंटली धोते हैं। वैसे 6 से 8 महीने तक हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) आपके बालों पर बनी रहती है।

बालों का झड़ना रोकने में बेहद असरदार हैं ये एंटी हेयर फॉल शैम्पू – Shampoo for Hair Fall

कैराटिन ट्रीटमेंट – Keratin Treatment

कैराटिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो प्राकृतिक रूप से आपको बालों, नाखूनों और दांतों में मौजूद होता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। मगर बाल जब बाहरी प्रदूषण, धुल मिट्टी, धूप और हवा के संपर्क में आते हैं तो धीरे- धीरे उनमें से कैराटिन की मात्रा कम होने लगती है और बाल बेजान व फ्रिज़ी हो जाते हैं। कैराटिन ट्रीटमेंट बालों की इसी खोई हुई चमक को वापस लाने का काम करता है, जिससे बाल मुलायम, चमकदार व खूबसूरत बनते हैं। ये आपके बालों को पूरी तरह से स्ट्रेट लुक तो नहीं देगा, मगर देखने में आपके बाल ऐसे लगेंगे जैसे अभी- अभी पार्लर से ब्लो ड्राई कराया हो। हालांकि इसका प्रभाव कम समय के लिए ही रहता है। ये ज्यादा से ज्यादा 6 महीने तक टिकता है और हर बार बाल धोने के साथ इसका प्रभाव कम होता जाता है। इसके लिए आपको अलग से पार्लर द्वारा सुझाए गए शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़ती है, ये बालों को झड़ने से बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका है।

फायदे – Pros

नुकसान – Cons

दीपिका पादुकोण के ये हेयर स्टाइल्स एकदम बदल देंगे आपका लुक – Deepika Padukone Hair Styles

ब्राज़ीलियन हेयर ट्रीटमेंट – Brazilian Hair Treatment

ब्राज़ीलियन हेयर ट्रीटमेंट खासतौर से ड्राई और वेवी बालों पर किया जाता है। इस तरह के ट्रीटमेंट में हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता इसलिए ये बालों पर सख्त नहीं होता। इस पूरे प्रोसेस में नेचुरल इंग्रीडियंट्स यानि प्राकृतिक सामग्री, प्रोटीन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का इस्तेमाल होता है, जिस वजह से ये बालों के टेक्सचर को सुधरने में मदद करता है।

फायदा – Pros

नुकसान – Cons

ये भी पढ़ें – 

फेस वॉश करते हुए कभी न भूलना ये 7 बातें – Simple Face Wash Tips

बालों के लिए खरबूजे के फायदे – Muskmelon Benefits For Hair

हेयर फॉल रोकने के कुछ आसान तरीके

बालों को हाईलाइट कैसे करें बिना केमिकल और बिना नुकसान के

 

Read More From ब्यूटी