DIY ब्यूटी

इन 11 Homemade Face Packs से पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा! – Face Pack For Glowing Skin In Hindi

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
इन 11 Homemade Face Packs से पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा! – Face Pack For Glowing Skin In Hindi

हम सभी चाहते हैं कि हम बेदाग और खूबसूरत लगें। हमारी त्वचा जवां और निखरी लगे। इसके लिए हमें क्या करना चाहिए, ये प्रॉब्लम नहीं है। प्रॉब्लम ये है कि इतने सारे फेस पैक्स के बीच हम अपना फेस पैक कैसे चुनें? मुलतानी मिट्टी, बेसन-हल्दी, दही और एलोवेरा.. वगैरह के बीच हम ये कैसे जानें कि हमारे लिए कौन-सा फेस पैक है। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किन प्रॉब्लम्स के लिए कौन-सा फेस पैक लगाएं। त्वचा की overall nourishment के लिए चेहरे के pores ठीक करने के लिए मुलायम त्वचा के लिए स्किन को टाइट व moisturize करने के लिए बेसन का फेस पैक 

जानिए आपके फेस के हिसाब से कौन सा फेस पैक है आपके लिए परफेक्ट – Homemade Face Pack In Hindi

टाइट और टोन्ड स्किन के लिए


आपको चाहिए – buttermilk (मट्ठा), oatmeal, बादाम का तेल और olive oil एक कप बटरमिल्क में 4 चम्मच उबले हुए oatmeal डालें और इसे तब तक छोड़ दें जब तक ये room temperature पर न आ जाए। अब इसमें almond oil और olive oil डालकर मिक्स करें जिससे पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए

आपको चाहिए – दही और हल्दी एक बड़ा चम्मच दही लें, इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे, यहां तक कि झुर्रियां भी खत्म हो जाएंगी।

Hydration के लिए

आपको चाहिए – नारियल तेल और खीरा ताज़ा नारियल का दूध निकालें और इसमें आधा खीरा मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आप तुरंत तरो-ताज़ा और hydrated फील करेंगी। नारियल का दूध आपके एक्स्ट्रा ड्राय स्किन को भी नमी देता है और खीरा आपकी सेंसिटिव स्किन की सुरक्षा करता है।

चेहरे के pores ठीक करने के लिए

आपको चाहिए – मसूर दाल और बेसन मसूर की दाल को पानी में उबालें, इसे निकाल कर इसमें बेसन मिलाएं। हर एक कप दाल में 2 चम्मच बेसन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गले पर लगाते हुए मसाज करें। 15 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे के pores छोटे हो जाएंगे।

Collagen की मात्रा बढ़ाने के लिए

आपको चाहिए – गाजर और आलू गाजर विटामिन A से भरपूर होता है और आलू झुर्रियों को दूर भगाता है। इन दोनों को छील कर उबाल लें। अब इनके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर हल्का मसाज करें और हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।

मुलायम त्वचा के लिए –  Face Pack For Soft Skin

आपको चाहिए – दही और Olive oil एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें, इसमें 4-6 बूंद olive oil डालें और अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा हमेशा मुलायम रहेगी और झुर्रियों का नाम-ओ-निशान मिट जाएगा।

निखरी दमकती त्वचा के लिए – Face Pack For Glowing Skin

आपको चाहिए – avocado, kiwi और पपीता एक एवोकैडो और एक कीवी छील लें। इन्हें मिक्स कर लें। अब इसमें पपीते का पल्प मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे और गले पर लगाएं। आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो लें।

Puffy eyes से छुटकारा पाने के लिए

आपको चाहिए – गुलाबजल और कॉफी गुलाब-जल आपकी त्वचा के nerves में blood circulation बढ़ाता है जिससे सूजन में आराम मिलता है और कॉफी में कैफीन होता है जो आपको थका हुआ महसूस नहीं होने देता। इसलिए इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक रहने दें फिर धो लें। हो सके तो धोने के बाद भी कॉटन से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं, चेहरा खिल उठेगा

फ्रेश और जवां त्वचा के लिए

आपको चाहिए – अनार, ग्रीन टी, शहद और नींबू ग्रीन टी बनाकर उसमें अनार का पेस्ट मिलाएं। अनार के पेस्ट में उसके बीज भी शामिल हों। अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। ये पीलिंग पैक्स की तरह काम करता है और हर स्किन को सूट करता है। ध्यान रहे कि हर बार ये पैक फ्रेश बनाएं। पुराना पैक oxidized होने के बाद स्किन के लिए ठीक नहीं रहता।

स्किन को टाइट व moisturize करने के लिए

आपको चाहिए – glycerin, egg white Egg white में करीब 69 तरह के प्रोटीन होते हैं जो स्किन को टाइट रखते हैं और जवां बनाते हैं। Glycerin त्वचा को नमी देने के लिए बेहतरीन है। अंडे को तोड़ कर उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें। इस हिस्से में glycerin मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में 3-4 बार लगा सकती हैं।

त्वचा की overall nourishment के लिए

आपको चाहिए – apple cider vinegar और शहद Apple cider vinegar त्वचा में ब्लड फ्लो दुरुस्त रखता है, pH value maintain करता है और नैचुरल टोनर की तरह काम करता है। तभी तो अगर इसे शहद के साथ मिला लें तो पूरा फेस पैक बन जाता है। एक बड़ा चम्मच apple cider vinegar में एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। अब इसे 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में 3-4 बार लगा सकती हैं। तो इन फेस पैक्स के साथ आप जवां और खूबसूरत दिखें, हमेशा.. images: shutterstock यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Riwa Singh ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: पानी से नहीं, Soda से धोएं अपना चेहरा उस दमकती त्वचा के लिए

ये 10 टिप्स आपको देंगे मुलायम हाथ हमेशा!

अनार के फायदे और नुकसान

खाने में विनेगर का प्रयोग

Read More From DIY ब्यूटी