ब्यूटी

बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS

Archana Chaturvedi  |  Jul 26, 2023
pedicure a must during rains

बरसात यानि मानसून का मौसम हर किसी सुहाना लगता है। लेकिन बारिश में भीगने से आपके पैरों को नुकसान पहुंचने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर आप अपने पैरों की ठीक से देखभाल नहीं करेंगे तो आपकेनाखून टूट सकते हैं और पैरों में दरारें आ सकती हैं। अगर आप नहीं चाहतीं कि आपके मुलायम पैरों को कुछ हो तो आपको इन दिनों पेडीक्योर जरूर कराएं। तभी आपके पैर बारिश के मौसम में भी खूबसूरत बने रहेंगे। 

बरसात के मौसम में पेडिक्योर क्यों है ज्यादा जरूरी?

अगर आपको लगता है कि आपको मानसून के दौरान पेडीक्योर कराने की आखिर क्यों जरूरत है, तो पहले इन कारणों को अच्छे से पढ़ें –

मिट्टी और गंदगी – बारिश के पानी में पैर पड़ने से आपके नाखूनों में मिट्टी, गंदगी फंस जाती है, जिसे समय रहते न हटाया जाए तो आपके पैरों में घट्टे पड़ने का खतरा रहता है। बारिश में कई लोगों को यह समस्या होती है। अंगूठे के नाखून के आसपास के क्षेत्र में झनझनाहट होने लगती है।

फंगल इंफेक्शन – मानसून में हमारे पैर गीले और नमीगर्द इलाकों के साथ संपर्क में रहते हैं, जो बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण का कारण बन सकते हैं। पेडिक्योर पैरों को साफ़ करने और सैनेटाइज़ करने में मदद करता है, जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है और पैरों का स्वच्छता बनाए रखा जा सकता है।

पैरों में सूजन – अगर पैर ज्यादा देर तक पानी में रहते हैं तो पैरों की त्वचा सफेद हो जाती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो पैरों में दर्द होने लगता है।

नाखून का टूटना – अगर आपको लंबे नाखून बढ़ाने की आदत है तो इन दिनों में नाखून न बढ़ाना ही बेहतर है। क्योंकि इस मौसम में पानी के संपर्क में आने से नाखून कमजोर पड़ जाते हैं और क्रेक होने लगते हैं। यही नहीं इससे नाखून के आस-पास वाले एरिया में दर्द भी होता है।

फटी एड़ियां – मानसून के दौरान सबसे आम समस्या है फटी एड़ियां। इस समस्या से बहुत से लोग पीड़ित हैं। ज्यादा देर तक पानी में पैर रहने से एड़ियां फट जाती हैं। अगर इन एड़ियों में गंदगी जमा हो जाए तो इससे आपको अधिक परेशानी हो सकती है। कई लोगों को इन एड़ियों में गंदगी जमा होने के कारण एड़ी में दर्द की शिकायत होती है।

मानसून के दौरान घर पर पेडीक्योर कैसे करें

अब आपने जब जान लिया है कि मानसून के दौरान पेडीक्योर क्यों जरूरी होता है तो इसे घर पर करने का तरीका भी जान लें। मानसून के दौरान अपने पैरों को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए यहां हम आपको कुछ घरेलू पेडीक्योर टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप पार्लर जैरा पेडीक्योर घर में कर सकती हैं।

Read More From ब्यूटी