ADVERTISEMENT
home / Dating
पार्टनर के साथ डेट को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो जरूर जाएं दिल्ली के इन 15 डेटिंग स्पॉट्स पर – Romantic Places in Delhi

पार्टनर के साथ डेट को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो जरूर जाएं दिल्ली के इन 15 डेटिंग स्पॉट्स पर – Romantic Places in Delhi

हम सबकी ज़िंदगी में एक ऐसा पल ज़रूर आता है, जब हम किसी के साथ डेट पर जाते हैं। पहले जहां डेट पर जाने के लिए महीनों लड़की की हां का इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं आज फेसबुक, टिंडर और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स के जरिये मिनटों में ही डेट पर जाने का प्लान बन जाता है। अगर आप दिल्ली में रहकर डेट पर जाना चाहते हैं और इंडिया गेट, क़ुतुब मीनार और लाल किला जैसी जगहें घूम- घूम कर बोर हो चुके हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली के 15 बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स, जहां आप अपनी सिंपल सी डेट को भी रोमांटिक डेट में बदल सकते हैं।

दि गार्डन रेस्टोरेंट, लोधी रोड – The Garden Restaurant, Lodhi Road

आइस लाउंज, साकेत – Ice Lounge, Saket

स्काई लाउंज, कनॉट प्लेस – Sky Lounge, Connaught Place

ADVERTISEMENT

पॉटबेली रूफटॉप कैफे, चाणक्यपुरी – Potbelly Rooftop Cafe, Chanakyapuri

रनवे 1, रोहिणी – Runway 1, Rohini 

दिल्ली में इन 15 जगहों पर जाकर अपनी डेट को बनाएं यादगार 

दि फोर्ट, हौज़ खास विलेज – The Fort, Hauz Khas Village

best Dating Place in Delhi-Hauz Khas Fort

हौज़ खास की गलियों की बात ही कुछ और है। फिल्म “तमाशा” का रोमांटिक सीन हो या फिर “प्यार का पंचनामा 2” की रोमांटिक वॉक… इन सभी की शूटिंग हौज़ खास विलेज की गलियों में ही हुई है। यहां आपको एक बार में काफी कुछ मिल जाएगा। डेट के साथ हाथों में हाथ डाले घूमना चाहते हैं तो डियर पार्क और हौज़ खास फोर्ट बेस्ट है क्योंकि यहां आपको झील के साथ खूबसूरत मोर देखने को भी मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप पार्टनर के साथ ड्रिंक और व्यू दोनों एंजॉय करना चाहते हैं तो ‘लॉर्ड्स ऑफ द ड्रिंक’ भी डियर पार्क के अंदर ही मिल जाएगा।

ADVERTISEMENT

दि गार्डन रेस्टोरेंट, लोधी रोड – The Garden Restaurant, Lodhi Road

best Dating Place in Delhi-Lodhi Garden

खुले आसमान के नीचे डेट से ज्यादा रोमांटिक और भला क्या हो सकता है। लोधी रोड स्थित ‘दि गार्डन रेस्टोरेंट’ हरियाली के बीच बना हुआ ओपन रेस्टोरेंट है, जो काफी रोमांटिक फील देता है। इसकी खास बात ये है कि ओपन होने के बावजूद यहां आपको अपनी डेट के साथ पूरी प्राइवेसी मिलेगी। खाने के शौकीनों के लिए ये जगह बेस्ट है। इसलिए अगर आप अपनी डेट को लंच या फिर डिनर पर ले जाना चाहते हैं तो ‘दि गार्डन रेस्टोरेंट’ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।   

टूटे दिलों की आवाज़ हैं ये 30 ब्रेकअप सॉन्ग Breakup songs list in Hindi

किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम – Kingdom of Dreams, Gurugram

Best dating Spots in Delhi- Kingdom-Of-Dreams

ADVERTISEMENT

अगर आप अपनी डेट को रोमांटिक बनाने के साथ ही एंटरटेनिंग भी बनाना चाहते हैं तो इसी वीकेंड ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ का प्लान बना लीजिये। यहां आपको 250 रीजनल डिशेज़ के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर, कल्चर गली जैसे एंटरटेनमेंट के कई साधन भी मिल जायेंगे। इतना ही नहीं, आप यहां पार्टनर के साथ रात के समय खूबसूरत म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद भी उठा सकते हैं। सेल्फी लेने के लिए भी यहां बेहतरीन स्पॉट्स मिल जाएंगे।

मंडी हाउस – Mandi House, Delhi

Best dating Spots in Delhi- Mandi House

अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो उन्हें डेट के लिए मंडी हाउस भी लेकर जा सकते हैं। मंडी हाउस की हर सड़क, हर गली का एक अलग ही नशा है। सड़क किनारे बैठे गिटार बजाते लोग हों या स्केचिंग करते लोग, तो कहीं बीच पार्क में यूं ही प्ले की प्रैक्टिस करते हुए अपनी ही धुन में खोए कई लोग, यहां सब अनोखे हैं। मंडी हाउस की दुनिया ही एकदम अलग है। आप चाहें तो साइकिल किराए पर लेकर डेट के साथ मंडी हाउस की गलियों में भी घूम सकते हैं। शाम के समय यहां की शांति भी काफी रोमांटिक फील देती है। थिएटर देखने के शौकीन हों तो पार्टनर को एक अच्छा सा प्ले दिखाने भी ले जा सकते हैं। सर्दियों के समय त्रिवेणी संगम के ओपन थिएटर में बैठकर गुनगुनी धुप का आनंद भी उठा सकते हैं।  

आइस लाउंज, साकेत – Ice Lounge, Saket

best Dating Place in Delhi-Ice Lounge

ADVERTISEMENT

दिल्ली की गर्मी में ए.सी. से निकलकर बर्फ का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो साकेत में स्थित ‘आइस लाउंज’ आ जाइए। यहां की हर चीज़ बर्फ की बनी हुई है। फिर चाहे वे दीवारें हों, सोफा हो या फिर टेबल- चेयर हो। यहां आने के बाद आपको लगेगा जैसे आप बर्फ की दुनिया में आ गए हों। जिस तरफ भी नजर उठाएंगे, वहीं हर चीज़ क्रिस्टल क्लियर बर्फ की बनी हुई पाएंगे। यहां का टेम्प्रेचर माइनस 10 डिग्री तक होता है इसलिए बेहतर रहेगा कि खुद को पूरा कवर करके ही यहां जाएं। हालांकि यहां आपको अंदर जाने से पहले विंटर कोट और ग्लव्स भी दिए जायेंगे, जिससे आप आराम से अंदर बैठकर आइस लाउंज का आनंद उठा सकें।  

सिन्दूर लुक में ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं बॉलीवुड और टीवी जगत की ये टॉप 10 ब्राइड्स

कनॉट प्लेस वॉक – Connaught Place Walk

best Dating Place in Delhi Connaught Place

दिल्ली शहर के बीचों- बीच बना कनॉट प्लेस दिल्ली वालों के साथ दिल्ली के बाहर से आए हुए लोगों की भी पसंदीदा जगहों में से एक है। यह डेट के साथ वॉक करने और उसे खास बनाने के लिए बेस्ट स्पॉट है। यहां खाने- पीने के ढेरों ऑप्शंस के साथ शॉपिंग की भी बेहतरीन दुकानें हैं। तो फिर देर किस बात की, आज ही कनॉट प्लेस के लिए डेट प्लान कर लीजिए।

ADVERTISEMENT

साइबर हब, गुरुग्राम – Cyber Hub, Gurugram

Best Dating Spots in Delhi-cyber-hub

वैसे तो साइबर हब में कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस बने हैं मगर शाम को इस जगह की रौनक ही कुछ और होती है। शाम के समय यहां के रेस्टोरेंट और डिस्को में एक अलग ही तरह का नशा होता है। अपनी डेट को यादगार बनाना चाहते हैं तो ‘साइबर हब’ इसके लिए बेस्ट डेटिंग स्पॉट है।

स्काई लाउंज, कनॉट प्लेस – Sky Lounge, Connaught Place

best Dating Place in Delhi-Sky Lounge

डेट के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं तो कनॉट प्लेस पर स्थित स्काई लाउंज आपके लिए बेस्ट डेटिंग स्पॉट है। रूफ टॉप पर बने इस लाउंज की लाइटिंग और यहां का एम्बियंस काफी रूमानी है और आपकी सिंपल सी डेट को भी रोमांटिक और परफेक्ट बनाने का दम रखता है। रात के समय स्काई लाउंज के अंधेरे में चेयर्स और टेबल पर लगी लाइटिंग काफी अलग और रोमांटिक फील देगी।

ADVERTISEMENT

पटौदी पैलेस, गुरुग्राम – Pataudi Palace, Gurugram

Best Dating Spots In Delhi-pataudi-palace

पटौदी खानदान की विरासत पटौदी पैलेस आपकी डेट को रॉयल बनाने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आते ही आपको राजा जैसा फील होगा और आपकी डेट को रानी जैसा। यहां के खाने से लेकर एम्बियंस तक सब कुछ राजे- रजवाड़े जैसा है। पटौदी पैलेस की खासियत यहां का शांत वातावरण, वायलिन पर बजती धुन और खूबसूरत फाउंटेन है। अपनी डेट को यहां प्लान कीजिए और कुछ देर के लिए ही सही मगर राजाओं जैसा फील पाइए।

दिल्ली हाट, आई एन ए – Delhi Haat, INA

best Dating Place in Delhi-Delhi Haat

दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स में से एक है आई एन ए में स्थित दिल्ली हाट। नाम से ये मत समझिएगा कि यहां तो सिर्फ हाट लगी होगी बल्कि हाट के साथ आपको म्यूजिकल परफॉर्मेंस और स्ट्रीट फूड का मज़ा भी मिलेगा। खरीदारी के शौकीन नहीं भी हैं तो सर्दी के समय अपनी डेट को दिन में यहां लेकर आइए और गुनगुनी धुप के साथ दिल्ली हाट घूमने के पूरे मज़े उठाइये।  

ADVERTISEMENT

इन ब्यूटी टिप्स के साथ लगाएं अपनी खूबसूरती में चार- चांद – Beauty Tips in Hindi

पॉटबेली रूफटॉप कैफे, चाणक्यपुरी – Potbelly Rooftop Cafe, Chanakyapuri

best Dating Place in Delhi-Potbelly

अपनी डेट को एक अलग और खूबसूरत एहसास देना चाहते हैं तो उसे दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ‘पॉटबेली रूफटॉप कैफे’ ले जाइए। यहां का एम्बियंस, विंटेज फर्नीचर और खाना आपकी डेट को यादगार बना देगा। यहां का लिट्टी चोखा काफी फेमस है, उसे भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा बाहर एक खूबसूरत सा गार्डन भी है। चाहें तो लंच या फिर डिनर के बाद अपनी डेट के साथ गार्डन की घास पर नंगे पाव चलने का रोमांटिक एहसास भी ले सकते हैं।   

परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट, कनॉट प्लेस – Parikrama – The Revolving Restaurant

best Dating Place in Delhi-Parikrama

ADVERTISEMENT

कैसा हो अगर एक जगह बैठे- बैठे लगभग आधी दिल्ली का दर्शन हो जाये, सुनने में मजेदार है न। हम बात कर रहे हैं कनॉट प्लेस पर स्थित अंतरिक्ष भवन के 24 वीं मंजिल पर बने ‘परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट’ की। यहां आप तो एक जगह बैठे होंगे मगर ये रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट गोल- गोल घूमकर आपको लगभग आधी दिल्ली का दर्शन करा देगा। आपको यहां पर मल्टी कुज़ीन का शानदार कॉम्बिनेशन भी मिलेगा। अगर अभी तक आप अपने पार्टनर को यहां लेकर नहीं गए हैं तो इस वीकेंड परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट जाने का प्लान बना लीजिये।

रोज़ कैफे, साकेत – Rose Cafe, Saket

best Dating Place in Delhi-Rose Cafe

साकेत का रोज़ कैफे भी दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स में से एक है। हालांकि ये कैफे थोड़ा छोटा जरूर है मगर यहां का इंटीरियर और एम्बियंस काफी रोमांटिक है। अपनी डेट को यहां लेकर आइए और रूमानियत का आनंद उठाइये।  

गार्डन ऑफ 5 सेंसेस, साकेत – Garden of 5 Senses, Saket

best Dating Place in Delhi-Gardem of 5 Senses

ADVERTISEMENT

साकेत में स्थित ‘गार्डन ऑफ 5 सेंसेस’ काफी खूबसूरत गार्डन है। प्रकृति के बीच हाथों में हाथ डालकर घूमने का शौक है तो यहां डेट के लिए आ सकते हैं। यहां आपको फाउंटेन के साथ आधुनिक मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी। पार्टनर के साथ लंबा और रोमांटिक समय बिताने के लिए ‘गार्डन ऑफ 5 सेंसेस’ दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स में से एक है।

रनवे 1, रोहिणी – Runway 1, Rohini

1

अगर हम आपसे कहें कि हवाई जहाज में अब आप सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि आराम से बैठकर खाना भी एंजॉय कर सकते है तो आप कहेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। हर हवाई जहाज में यात्रियों के खाने- पीने की सुविधा तो होती ही है। मगर हम आपको यहां किसी आम हवाई जहाज के बारे में नहीं बल्कि दिल्ली के रोहिणी में स्थित रनवे 1 रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं। ये रेस्टोरेंट एकदम असली हवाई जहाज जैसा दिखता है, जिसके अंदर बैठकर आप खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां अपनी डेट को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए आप लोगों से दूर इस हवाई जहाज के विंग्स पर बैठकर अपनी प्राइवेसी को एंजॉय कर सकते हैं।

तो देर न कीजिए और आज ही इनमें से अपनी पसंदीदा जगह ढूंढकर अगली डेट प्लान कर लीजिए…।

ADVERTISEMENT

‘महादेव’ की पार्वती ने अनारकली के अवतार में ढाया कहर, देखें तस्वीरें और वीडियो

लखनऊ में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहे

मुंबई में पार्टनर को इन डेट स्पॉट्स पर ज़रूर ले जाएं

लखनऊ के फेमस शॉपिंग मार्केट्स

ADVERTISEMENT

कनपुरियों के 10 फेवरिट रेस्टोरेंट

27 Nov 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT