एक कपल के तौर पर अपना रिश्ता परफेक्ट बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर से हर तरह की बातें शेयर करें। अगर आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है तो समय रहते उसे कम कर लें। अपने कम्युनिकेशन स्टाइल में थोड़ा सुधार लाकर इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। कभी-कभी पार्टनर से सीरियस डिस्कशंस की बजाय कुछ फनी, नॉटी, सेक्सी या हॉट बातें (gf se kaise question puche) करके देखिए। इससे वे सरप्राइज़ होने के साथ ही आपकी बेबाकी पर फ़िदा भी हो जाएंगे। बोरिंग वीक को एक्साइटिंग बनाने के लिए अपने पार्टनर (partner) से ज़रूर पूछें ये सवाल (questions)।
रोमांटिक प्रश्न उत्तर – GF se Kya Question puche in Hindi
इनमें से कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए आप काफी उत्सुक होंगी, क्योंकि इनसे आपको पता चल जाएगा कि इस रिश्ते से आपको क्या मिलेगा और क्या नहीं। अपने पार्टनर की रोमांटिक साइड को समझने और सराहने के लिए उनसे पूछिए ये खास रोमांटिक सवाल-
1. क्या तुम्हारा कभी ब्रेकअप हुआ था, अगर हां तो क्यों?
2. अपने पहले प्यार से जुड़ी कोई याद शेयर करो।
3. तुमने अब तक की सबसे रोमांटिक चीज़ क्या की है?
4. हमारी पहली मुलाकात में तुमने मेरे बारे में क्या सोचा था?
5. परफेक्ट नाइट डेट के बारे में तुम्हारा क्या आइडिया है?
6. लव मेकिंग के दौरान तुम्हें लाइट्स ऑन पसंद हैं या ऑफ और क्यों?
7. अगर एक वीकेंड तुम्हें अपने फोन के बगैर रहना पड़े तो तुम क्या करोगे?
8. मैं तुम्हें बिकिनी में पसंद हूं या स्कर्ट में?
मदर्स डे कोट्स – Mothers Day Quotes in Hindi
9. क्या तुम चाइल्ड बर्थ सहना पसंद करोगे या पूरे दिन हील्स पहनना चाहोगे?
10. अपनी तीन फेवरिट जगहें बताओ, जहां तुम किस करवाना चाहोगे?
बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए सवाल – GF se kya Question Puche
उनकी हॉबीज़ के बारे में जानकर आपको उन्हें बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। साथ ही, आपको यह भी पता चलेगा कि आप दोनों में क्या कॉमन है। उनकी हॉबीज़ और फ्री टाइम में पसंदीदा एक्टिविटीज़ के बारे में जानने के लिए पूछें उनसे ये खास सवाल-
11. क्या तुम्हें गेम्स खेलना पसंद है? अगर हां तो इनडोर या आउटडोर?
12. मूवी या टीवी शो का तुम्हारा फेवरिट डायलॉग कौन सा है?
13. तुम्हें किस तरह का म्यूज़िक सुनना पसंद है?
14. तुमने पिछली किताब कौन सी पढ़ी थी और तुम्हें उसमें क्या अच्छा लगा था?
POPxo शॉप पर मिलने वाली यह डायरी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
15. तुम्हारा बर्थडे कब है?
16. क्या तुम्हें अपना सनसाइन पता है?
17. तुम्हें अपनी किन उपलब्धियों पर सबसे ज्यादा गर्व महसूस होता है?
18. तुम्हें खाने में क्या पसंद है?
19. तुम किस जानवर से सबसे ज्यादा डरते हो और क्यों?
20. तुम्हारी फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है?
21. अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों की फेवरिट मेमोरी शेयर करो।
22. तुम्हें अपने फ्री टाइम में क्या करना पसंद है?
जानें उनका परिवार – GF se Funny Question Puche
पार्टनर के परिवार के बारे में सवाल पूछ कर आप यह जान सकेंगी कि वे घर पर किस तरह से रहते हैं। उनके घरवाले कैसे हैं और उनकी पसंद-नापसंद क्या है। उनकी फैमिली के बारे में जानने के लिए पूछें उनसे ये खास
23. क्या तुम अपने पेरेंट्स के क़रीब हो?
24. क्या तुम्हारे भाई-बहन हैं?
25. अगर हां तो वे छोटे हैं या बड़े और क्या करते हैं?
26. तुम्हारे मम्मी-पापा किस तरह मिले थे?
27. घर में लोग तुम्हें किस नाम से पुकारते हैं?
पार्टनर को बॉयफ्रेंड को पुकारें इन प्यारे निकनेम्स से
28. तुम अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से कितने दिनों में मिलते हो? क्या वे लोग भी इंडिया में ही रहते हैं?
29. तुम्हें न्यूक्लियर फैमिली पसंद है या जॉइंट फैमिली?
30. तुम्हारे घर में लव मैरिज करना अलाउड है?
POPxo शॉप का यह प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
31. क्या तुम्हारे सभी रिलेटिव्स इंडिया में रहते हैं?
32. तुम फैमिली ट्रिप पर लास्ट टाइम कब और कहां गए थे?
सपनों और ख्वाहिशों से जुड़े सवाल – GF se kya Sawal Puche
इन सवालों से आप जान सकती हैं कि आपका पार्टनर अपनी ज़िंदगी से आखिर चाहता क्या है। अगर आपको उनके लक्ष्य और ख्वाहिशों के बारे में जानते हुए अपनी कंपैटिबिलिटी चेक करनी है तो उनसे ज़रूर पूछें ये खास सवाल-
33. ज़िंदगी को लेकर तुम्हारा नज़रिया क्या है?
34. अगर एक दिन के लिए तुम्हें कुछ बनने का मौका मिला तो तुम क्या बनोगे?
35. अगर तुम्हें अपनी पसंद के शहर में रहने का मौका मिले तो तुम कहां रहना पसंद करोगे?
36. अगर कोई दोस्त तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सके तो तुम क्या मांगोगे?
जानिए, सपनों और उनके मतलब के बारे में
37. एक लाइन में अपनी ज़िंदगी की फिलॉसफी बताओ।
38. अगर तुम्हें अपने रूटीन से 6 महीने की छुट्टी मिले तो तुम क्या करना पसंद करोगे?
39. अगर तुम्हें देश में कुछ बदलाव करने का मौका मिले तो तुम क्या बदलोगे?
40. तुम अपने सपनों को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
41. क्या तुम अपनी पसंद की जॉब कर रहे हो?
42. तुम्हारे लिए पैसा ज़रूरी है या परिवार और प्यार?
फैंटेसी से जुड़े सवाल – GF se kaise Question Puche
अगर आप दोनों काफी क्लोज़ हैं और अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप दोनों को एक-दूसरे की फैंटेसी और डिज़ायर्स के बारे में भी ज़रूर पता होना चाहिए। रिश्ते को बोरिंग होने से बचाने के लिए पार्टनर से ज़रूर पूछें ये डर्टी और सेक्सी (sexy) सवाल-
43. तुम्हारी हार्डकोर फैंटेसी क्या है?
44. क्या तुमने मुझे कभी अपने सपने में देखा है? अगर हां तो कैसे?
45. अगर एक दिन के लिए हम दोनों अपने रोल्स रिवर्स कर लें तो तुम मेरे साथ क्या करोगे?
46. क्या तुमने कभी दो लड़कियों को एक साथ डेट किया है?
47. क्या तुम्हारा किसी सेलेब्रिटी पर क्रश है?
48. अगर हम दोनों कभी रोल प्ले करें तो तुम क्या बनना चाहोगे?
49. तुम्हारी बेस्ट सेक्स पोज़िशन कौन सी है?
50. क्या तुम मेरे साथ ड्रिंकिंग गेम्स खेलना पसंद करोगे?
अपने पार्टनर से ये डर्टी सवाल पूछने के बाद आप उसे भी कुछ सवाल पूछने का मौका ज़रूर दें। इससे आपकी बॉन्डिंग तो मज़बूत होगी ही, कम्युनिकेशन गैप भी कुछ कम होगा। ये डर्टी सवाल आपकी डर्टी पिक्चर, आई मीन इक्वेशन को एकदम नीट कर देंगे और आपका रिश्ता हो जाएगा फिर से तरोताज़ा, नया सा!
ये भी पढ़ें-
लव शायरी/दर्द भरी शायरी – Shayari in Hindi
Gautam Buddha Thoughts in Hindi
… अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि POPxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।