ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

इंटरनेट ऑनलाइन डेटिंग की हॉरर स्टोरी से भरा हुआ है और इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। जी हां, ऑनलाइन डेटिंग ट्राई करना कई बार काफी डरावना लगता है और इस वजह से जरूरी है कि आप अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें और रिश्ते को ऑनलाइन से ऑफलाइन ले जाते वक्त कुछ चीजों पर अधिक गौर करें। फिर चाहे आप ऑफिस से किसी को डेट करने का सोच रही हों जो आपको डीएम कर रहा हो या फिर कोई ऐसा जो आपके ब्लॉक में ही कहीं रहता है और डेटिंग एप पर आपसे कनेक्ट हुआ है तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।

थोड़ी जांच पड़ताल है जरूरी

ध्यान रखें कि डेट पर जाने से पहले आप उनसे उनका सोशल मीडिया हैंडल जरूर मांग लें ताकि आप एक बार उनकी प्रोफाइल को क्रॉस-चेक कर सकें और उनके बारे में थोड़ा अधिक जान सकें। आखिर में थोड़ा बैकग्राउंड चेक करने में क्या ही बुराई है। अगर उनका ऑनलाइन पर्सोना उनके द्वारा आपको दी गई जानकारी से मेल नहीं खाता है तो इसका मतलब है कि आपको सतर्क हो जाना चाहिए। साथ ही अगर आपको लगता है कि आपकी और उनकी नहीं बनेगी तो भी बेहतर है कि आप उस इंसान को डेट न करें।

पब्लिक प्लेस में मिले

पहली डेट किसी ब्लाइंड डेट से कम नहीं होती है और इस वजह से जरूरी है कि आप पब्लिक प्लेस में ही मिलें। इसके लिए अच्छा कैफ या फिर लाइब्रेरी या आर्केड आदि बेस्ट ऑप्शन है। आप अपने मुताबिक लॉकेशन का चुनाव कर सकते हैं। आप उन्हें बहुत अधिक पर्सनल डिटेल न दें जैसे कि ब्रेकफास्ट की आपकी पसंदीदा जगह या फिर वो पार्क जहां आप रोजाना घूमने जाती हैं आदि। आप उन्हें इन चीजों के बारे में तब बता सकती हैं जब आपको उन पर भरोसा होने लगे।

एक्जिट स्ट्रेटेजी रखें तैयार

कई बार ऐसा भी होता है कि डेट पर जाने के बाद आपको एहसास होता है कि जिस इंसान से आप घंटो टेक्स्ट पर बात कर रहे थे, असल में वह उतना अच्छा नहीं है। या फिर हो सकता है कि वह आपको पहली डेट पर ही आई लव यू बोल दे और आप घबरा जाएं तो। या फिर आपकी डेट बोरिंग जा रही हो तो ऐसे में आप अपने एक दोस्त को बैकअप के तौर पर तैयार रखें ताकि वो एमरजेंसी में आपको इस तरह की डेट से बचा सके।

ADVERTISEMENT

कम से कम एक इंसान को बताएं कि आप कहां जा रहे हैं

हमेशा ध्यान रखें कि कम से कम एक इंसान को आपकी डेट के बारे में जानकारी हो और उन्हें यह भी पता हो कि आफ असल में कहां जा रहे हैं और उस इंसान के साथ डेट को लेकर आपका क्या प्लान है। साथ ही आप उनके साथ अपनी लॉकेशन को शेयर करना ना भूलें।

अपनी इंस्टिंक्ट को फॉलो करें

हमेशा अपनी इंस्टिंक्ट की बात सुने और अगर आपको किसी भी प्वॉइंट पर ऐसा लगे कि वह इंसान बहुत ही ज्यादा अच्छा है या आपको उस इंसान को लेकर कोई अन्य डाउट लगे तो ऐसे में आपकी इंस्टिंक्ट ही आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती है और आपको सही रास्ता दिखाती है। इस वजह से हमेशा अपने दिल की बात सुनें।

23 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT