प्यार एक खूबसूरत एहसास है और पार्टनर एक-दूसरे को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जब लोग प्यार में पड़ते हैं, तो वे एक-दूसरे के प्यार में अंधे हो जाते हैं। इसलिए उन्हें झूठा प्यार भी सच्चा लगने लगता है। एक रिश्ते में सबसे ज्यादा दिल दुखाने वाली फीलिंग दुनिया में वो होती है जब आपको पता चले कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है। लेकिन आप इस बार में समय रहते सोच नहीं पता हैं क्योंकि आंखों पर लगी प्यार की पट्टी से जाहिर नहीं होता है कि पार्टनर आपको धोखा दे रहा है।
कैसे जानें कि आपका पार्टनर आपको प्यार में धोखा दे रहा है | how to know your partner is cheating relationship tips in hindi
कहा जाता है कि जब आप प्यार में पड़ जाते हैं तो दुनिया खूबसूरत हो जाती है। उसी के कारण हम अनजाने में सारे संसार को देखने का स्वभाव बदलकर धोखा खा जाते हैं। हमारे दोस्त और रिश्तेदार हमें इस बात से समय-समय पर पहचान कराते हैं। लेकिन, हम अपने साथी के लिए अपने प्यार में गहराई से डूबे हुए हैं। इसलिए हम पार्टनर के चीट को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आइए देखें कि कैसे पहचानें कि पार्टनर सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही यहां हम आपको वो साइन यानि कि संकेत भी बतायेंगे जिससे आपको पता चल सकता है कि आपका पार्टनर अब आपको प्यार में धोखा दे रहा है –
क्या हर बार वो आपको गलत ठहराता है?
वह रिश्ते में किसी भी गलती के लिए आपको जिम्मेदार ठहराता है। अगर कार का पेट्रोल खत्म हो जाए तो भी यह आपको जिम्मेदार ठहराता है। अगर वो आपसे हर समय गुस्से से बात करता है तो समझ लीजिए कि वो आपसे सच में प्यार नहीं करता। अगर हर गलत बात के लिए पार्टनर आपको ही जिम्मेदार ठहराता है तो समझ लीजिए कि यह आपके लिए सही नहीं है।
क्या वह तब बात करता है जब उसके पास समय होता है?
आपके साथ रहने वाला पार्टनर अपने शेड्यूल के मुताबिक आपको वक्त इसलिए देता है क्योंकि आपके पास कुछ हासिल करने के लिए होता है और जब किसी चीज की जरूरत होती है तो वह आपके करीब आता है, दुलारता है और काम पूरा होने पर आपकी पिटाई करता है। तो समझ लीजिए कि ब्रेकअप कर लेना ही आपके लिए बेहतर होगा।
क्या शादी के बात पर वो चिढ़ जाता है?
आप लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अब शादी करना चाहते हैं। लेकिन लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी अगर आपका पार्टनर शादी की बात करने पर चिढ़ जाता है या शादी से इंकार कर देता है तो उसे छोड़ दें। क्योंकि वह आपके पैसे या किसी काम के मतलब के लिए ही आपके करीब है।
क्या आपके सामने वो दूसरों के साथ फ्लर्ट करता है?
अगर आपका पार्टनर आपके साथ होने या न होने पर दूसरी लड़कियों या लड़कों के साथ फ्लर्ट कर रहा है तो समझ जाइए कि उसे आप में कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि कभी कदार ये फ्लर्ट करने की आदत गलत नहीं है लेकिन अगर पार्टनर बार-बार ऐसी हरकतें करता है तो इसे थोड़ा सा भी इग्नोर मत कीजिए।
क्या वो आपकी मर्जी आपसे कभी नहीं पूछता है?
इसके अलावा, अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर आप पर अपनी मर्जी से काम कर रहा होता है। या हो सकता है कि पार्टनर आप पर अपनी इच्छाएं आप पर जबरदस्ती थोप रहा हो। यदि आप उसके मन के खिलाफ कोई काम करते हैं और वह गुस्सा हो जाता है, तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहना ही बेहतर है।
पार्टनर आपके साथ प्लान्स बनाता है और अचानक झूठ बोलकर दोस्तों के साथ बाहर चला जाता है। वह आपको समय नहीं देता है। तो वह भी आपको पसंद नहीं करता। फिर भी वो आपके साथ क्यों है इसका जवाब ढूंढिए और जल्द ही ब्रेकअप कर लीजिए। क्योंकि ऐसे टॉक्सिन्स रिलेशनशिप में रहने का कोई फायदा नहीं है। आप दूसरों से पहले खुद को प्यार करना सीखिये। क्योंकि आपका खुश रहना ज्यादा जरूरी है।
कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा है पोस्ट रिलेशनशिप ट्रॉमा, इन 4 साइन्स से जानें
इन 3 कारणों की वजह से मिथुन और तुला राशि के लोग बनते हैं परफेक्ट पार्टनर्स
अगर आपके पार्टनर का जा रहा है दिन खराब तो इन 4 तरीकों से बढ़ाएं उनका हौंसला