परफेक्ट आइब्रो शेप आपके चेहरे के फीचर को बैलेंस करता है और आपकी सुन्दर आंखों को फ्रेम भी करता है। हर लड़की के लिए आइब्रो का परफेक्ट शेप बहुत मायने रखता है। क्योंकि सही आइब्रो शेप की वजह से चेहरा आकर्षक और खूबसूरत नजर आता है। पार्लर से थ्रेडिंग करवाई हो या फिर खुद से प्लक करके आइब्रो बनाई हो, थोड़ी सी भी गलती पूरा लुक खराब कर देती है। कभी- कभी तो एक आईब्रो पतली हो जाती है और दूसरी की शेप एकदम परफेक्ट रहती है। ऐसे में आपको अपना चेहरा ही अजीब सा दिखने लगता है और आनेवाले कुछ समय तक आप अपने घर में ही छिप कर बैठ जाती हैं क्योंकि आपका मन ही नहीं करता घर से बाहर निकलने का। लेकिन अगर आप अपनी फेस शेप के अनुसार आईब्रो की शेप (Eyebrow According to Face Shape in Hindi) को समझ जाएंगी तो फिर आप उसे किसी भी जगह से बनवाएं लेकिन आपको परफेक्ट शेप ही मिलेगी। बस इसके लिए आपको सही तरीके से परफेक्ट शेप की आइब्रो बनाने का तरीका जानना होगा, तो आइए जानते हैं आइब्रो ग्रोथ टिप्स (eyebrow growth tips in hindi), खुद की आइब्रो कैसे बनाएं (Eyebrow Makeup Tutorial step by step in hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक ढंग से।
Table of Contents
Eyebrow Kaise Banate Hain | आइब्रो बनाने का तरीका
आपकी आईब्रोज़ आपके चेहरे को खूबसूरत दिखाने में काफी मदद करती हैं। कहा जा सकता है कि यह आपके पूरे चेहरे को फ्रेम करती हैं। इसके लिए आपको अपनी आईब्रोज़ को शेप (threading in hindi) करते वक्त इनकी कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल केयर करने की जरूरत है, ताकि यह जितना हो सके, उतनी नेचुरल लगें। अगर आप चाहती हैं कि आपकी आईब्रो देखकर लोगों की नज़र आपके चेहरे पर ही टिक जाए तो सही आइब्रो बनाने का तरीका क्या है इसकी गाइडलाइन के बारे में जानें।
परफेक्ट आइब्रो के लिए ये ट्रिक करें इस्तेमाल
सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपकी आइब्रो कहां से शुरू होगी? इसके लिए आप आइब्रो पेंसिल (या इसके जैसी कोई भी चीज़) लें और उसे अपनी आँखों के सबसे अंदर वाले कोने से लेकर नाक के सबसे बाहर वाले हिस्से तक सीधा खड़ा करें। ये पेंसिल जहां आपकी ब्रो की जगह आएगी वहीं से आइब्रो शुरू होगी (लगभग आँख के अंदर वाले कोने से 1 इंच ऊपर), उस जगह आइब्रो पेंसिल की मदद से निशान लगा लें। ऐसा दूसरी तरफ की ब्रो के लिए भी करें। जब दोनों तरफ के निशान लग जाएं तब चेक करें कि बीच की जगह दोनों तरफ से बराबर हो। ये तरीका आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी नाक नीचे से चौड़ी हैं और आप ये ही ट्रिक यूज करनी है तो आपकी आइब्रो बहुत पीछे से शुरू होगी जो बड़ी अजीब लगेगी। तो अब क्या करें?? आप ये ट्रिक इस्तेमाल करें लेकिन एक बात को दिमाग में रख के- जितनी दूरी पर आपकी आइब्रो शुरू होगी उतनी ही चौड़ी आपकी नाक लगेगी। और जितनी नज़दीक ब्रो रखेंगे उतनी पतली नाक लगेगी। इसे आप अपनी नाक के दोनों तरफ पेंसिल रख के चेक कर सकती हैं और अपने हिसाब से शुरुआत की जगह तय कर सकती हैं। बस इस तरीके के साथ ये टिप यूज करके अपनी ब्रो का शुरुआती पॉइन्ट मार्क कर लें।
आईब्रो के खत्म होने की जगह तय करें
पेंसिल को अपनी नाक के सबसे बाहरी कोने से आंख के सबसे बाहरी कोने तक टेढ़ा रखें। इस एंगल में पेंसिल जहां भी ब्रो से मिले या उसे क्रॉस करे वहीं आपकी ब्रो ख़त्म होनी चाहिए। उस जगह छोटा सा डॉट लगाएं और उसके बाहर के बाल निकाल (प्लक या थ्रेड) लें। ऐसा दूसरी तरफ की ब्रो के लिए भी करें।
आर्च की जगह तय करें
ये सबसे ज़रूरी और क्रिटिकल स्टेप है क्योंकि अगर आपकी आइब्रो की आर्च (बीच की उठान) गलत जगह या गलत शेप में हो गई तो पूरी आइब्रो ख़राब हो जाएगी और चेहरा अजीब लगने लगेगा। आइब्रो आर्च ठीक आपकी ब्रो बोन के ऊपर होनी चाहिए। इसे सही से पता करने के लिए आप पेंसिल लें और उसे नाक के सबसे बाहरी हिस्से से लेकर इरीस (आँख की पुतली) के बाहरी हिस्से तक टेढ़ा रखें। इस एंगल पर रखी पेंसिल जहां आइब्रो को क्रॉस करेगी वहीं आपका आर्च होना चाहिए। उस जगह को पेंसिल से मार्क कर लें और आइब्रो का सही शेप ड्रॉ कर लें। ऐसा दूसरी तरफ की ब्रो के लिए भी करें। आर्च कम या ज़्यादा आपके चेहरे के शेप और आपकी पसंद के हिसाब से हो सकता हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा आर्च भी ना करें क्योंकि वो बहुत बनावटी और अजीब लगती है।
आईब्रो की सही चौड़ाई चुने
ब्रो की सही चौड़ाई चुनने का कोई फॉर्मूला नहीं है। ये आपके चेहरे के शेप, फीचर और आपकी पसंद के हिसाब से हो सकती हैं। इसे तय करते समय इन बातों का ध्यान रखें –
- अगर आपकी आँखें बड़ी हैं तो उन्हें चौड़ी आइब्रो से बैलेंस करना बेहतर होगा और अगर आंखें छोटी है तो उन्हें पतली आइब्रो से बैलेंस करना अच्छा रहेगा।
- अगर आपकी ब्रो बोन आँखों से बहुत ऊपर है तो चौड़ी ब्रो आँखों को बेहतर फ्रेम करेगी और अगर ब्रो बोन बिल्कुल आँखों के ऊपर है तो पतली ब्रो बेहतर लगेगी।
आप अपने हिसाब से चौड़ाई चुन सकते हैं, बस एक बात का ख्याल रखें कि आइब्रो बनाने से पहले आपके दिमाग में चौड़ाई तय होनी चाहिए ताकि वो ज़रूरत से कम या ज़्यादा ना हो। सारे निशान लगाने के बाद अपना मनचाहा आइब्रो शेप ड्रॉ करे और फिर आइब्रो ब्रश से बालों को ब्रश करें और एक्स्ट्रा लम्बे बाल कैंची की मदद से ट्रिम करें। इसके बाद आप ड्रॉ किए हुए ब्रो शेप के बाहर के एक्स्ट्रा बाल थोड़े-थोड़े कर के निकाल दे। तैयार है आपकी परफेक्ट आईब्रो।
Eyebrow Growth Tips in Hindi | आइब्रो ग्रोथ टिप्स
आपने ये तो जान लिया कि सही आइब्रो बनाने का तरीका क्या हैं? और अब बारी है आइब्रो ग्रोथ टिप्स (eyebrow growth tips in hindi) जानने की। आईब्रो शेप करते हुए हमेशा थोड़े-थोड़े बाल निकालवाएं। बहुत बाल एक साथ निकालने से शेप बिगड़ सकती है। ब्रो के आस-पास की स्किन को नरम करके ही ब्रो शेप करें ताकि बाल आसानी से निकल जाएं। शॉवर के तुरंत बाद या उस एरिया को गरम पानी में डुबोए टॉवल से 2 मिनट ढकें और फिर शेप करें। ऐसा करने से पोर्स खुल जाते हैं और बाल आसानी से निकल जाते हैं। आप अच्छे पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
आइब्रो बनाने की विधि
अगर घर पर खुद की आइब्रो कैसे बनाएं तो अच्छी क्वालिटी की ट्विजर (plucker) या थ्रेड का इस्तेमाल करें। शेप देने से पहले आइब्रो ब्रश की मदद से बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में जमाए, ऐसा करने से आपको एक्स्ट्रा लम्बे बाल तुरंत दिख जाएंगे जिन्हें आप कैंची की सहायता से ट्रिम कर सकती हैं। बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में ही प्लक करें।
सही आइब्रो ग्रोथ के लिए ये टिप्स अपनाएं
शेप देने के बाद उस एरिया पर आइस क्यूब फिराए और फिर एलो वेरा जेल या कोई सूथिंग क्रीम लगाए। इससे जगह लाल नहीं होगी, सूजन नहीं आएगी, इन्फेक्शन नहीं होगा और साथ ही पोर्स भी बंद हो जाएंगे।
खुद की आइब्रो कैसे बनाएं (eyebrow kaise banate hain),सही आइब्रो बनाने का तरीका (threading banane ka tarika) और इन कमाल की आइब्रो ग्रोथ टिप्स (eyebrow growth tips in hindi) जानने के बाद से अब चाहे आप खुद आइब्रो बनाएं या किसी से बनवाएं आपको पता होगा की आपको क्या चाहिए और इसलिए ब्रो का शेप कभी नहीं बिगड़ेगा। और लोग सोचते रहेंगे कि आखिर आपके हमेशा परफेक्ट रहने वाली आइब्रो का राज़ क्या हैं??
आईब्रो शेप बनाते वक्त न करें ये गलतियां