अगर आपकी ब्लेंडिंग स्किल बहुत अच्छी नहीं है तो आप स्मॉकी आई लुक को रीक्रिएट करने की कोशिश फिलहाल के लिए बंद कर सकते हैं। अपनी लिड्स को रबिंग, वॉइलेटिंग से थोड़ा आराम दें क्योंकि एक ऐसा नया ट्रेंड आ गया है जो आपकी आईज को बहुत ही अच्छा लुक देगा। जी हां हम undershadow मेकअप ट्रेंड की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस नए मेकअप ट्रेंड के बारे में सबकुछ बताते हैं और यह भी अब ये मेकअप ट्रेंड क्यों गेम-चेंजर बन गया है।
इस ट्रेंड ने मेकअप ब्लेंडिंग को बहुत आसान बना दिया है
अंडरशैडो काफी हद तक under-eye-makeup जैसा है। बस यह थोड़ा रिजर्व्ड है और आंखों के ज्यादा नीचे तक नहीं किया जाता है। अधिकतर अंडर आई ट्रेंड में एरिया को डूश करना शामिल होता है लेकिन इसमें केवल आंखों के नीचे की वॉटरलाइन को सही से पिगमेंट करना ही शामिल है। अगर आपकी ब्लेंडिंग स्किल बहुत अच्छी नहीं हैं तो भी आप इस लुक को बहुत अच्छे से पा सकती हैं।
Undershadow मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स
शुरु करने से पहले अपनी अंडर आई को थोड़े प्राइमर के साथ प्रेप कर लें क्योंकि आप भी क्रीज-फ्री कंवास ही चाहेंगी। इसके बाद अपनी आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं और इसे ट्राइएंगल की शेप में लगाएं और फिर प्रोडक्ट को ब्लेंड कर लें।
इसके बाद अपनी आंखों के नीचे ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं ताकि कंसीलर अपनी जगह पर ही टिका रहे। इसके बाद लिड पर सॉफ्ट कैट-आई लुक क्रिएट करें ताकि अंडर आई पर कलर्स का इस्तेमाल करने पर अच्छा लुक आए। अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो अपनी लिड्स पर भी थोड़ा कलर लगा लें। इसके अलावा आप चाहें तो कैट-आई को इनर कॉर्नर में भी कर सकती हैं ताकि आप अपने लुक को थोड़ा स्लर्टी बना सकें। आप इस ड्रामा को सटल, रेजर थिन विंग्स या फिर ग्राफिक या फिर विंग आदि तरह से रख सकती हैं।
इसके बाद अपने पैलेट के ब्राइटेस्ट पॉप कलर का चुनाव करें और इसे फाइन टिप ब्रश पर लगा लें। अब इस ब्रश से अपनी आंख के नीचे के हिस्से पर पैट करें और वो भी स्टार्टिंग प्वॉइंट से लेकर एंड प्वॉइंट तक। ध्यान रखें कि आप अंडर-आई में बहुत दूर नहीं जा रहे हैं। हमारा मकसद यही है कि हम आंखों के बिल्कुल नीचे के हिस्से में रेजर-थिन, आइलाइनर जैसी फिनिश का लुक पा सकें और बस आपका आई मेकअप तैयार है।
Undershadow लुक क्रिएट करने के लिए आपको चाहिए होंगी ये चीजें
कंसीलर
आईलाइनर
आईशैडो पैलेट
यह भी पढ़ें:
बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान के स्टेटमेंट ब्यूटी लुक्स से ले सकती हैं मेकअप इंस्पिरेशन
अगर आपको भी मेकअप करने में आता है आलस तो ये 6 Low Effort ब्यूटी लुक्स आने वाले हैं काम