एक बार नहीं, बल्कि कई बार उर्वशी रौतेला ने ये प्रूव किया है कि उन्हें लाइफ को किंग साइज जीना पसंद है। एक्ट्रेस कभी अपने महंगे कपड़ों से तो कभी अपने हाई एंड एक्सेसरीज के लिए चर्चाओं में आती रहती हैं। लक्जरी से घिरी रहने वाली एक्ट्रेस और इंटरनैशनल सेलिब्रिटी ने हाल ही में अपने लिए एक घर खरीदा है और रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस का नया घर 190 करोड़ का है। ये भी चर्चाएं हैं कि उर्वशी इस घर में दो से तीन महीने से रह रही हैं, लेकिन वो इसके बारे में ज्यादा बातें नहीं कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार उर्वशी ने मुंबई के सबसे पॉश एरिया में एक बंगलो खरीदा है। चार मंजिल वाले इस बंगले में स्विमिंग पूल, जिम और लैविश गार्डन एरिया है। बंगलो यश चोपड़ा के घर के बगल में है और दोनों का गार्डन एरिया अटैच है। इस बंगले के इंटीरियर में कई बेहतरीन और कीमती चीजों को डेकोर में यूज किया गया है। इस बंगलो की कीमत 190 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।

हालांकि सोशल मीडिया पर ये जानकारी आते ही लोगों ने ये पूछने में देर नहीं कि आखिर एक्ट्रेस के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं। लोगों के इस सवाल के पीछे ये फैक्ट है कि उर्वशी का करियर फिल्मों में बस चल रहा है और अब तक उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं और ऐसे में वो कहां से इतने पैसे लगाती हैं कि उन्होंने इतना महंगा घर खरीदा है।
दरअसल उर्वशी के बारे में ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस कई पेजेंट्स की विजेता रह चुकी हैं और कई इवेंट में शिरकत करते रहती हैं। उर्वशी के पास फिल्में भले ही कम हों, उन्होंने दुबई के कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है और इनके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है। 2022 में उर्वशी ने द लीजेंड नामक एक तमिल फिल्म साइन की और उन्हें इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये ऑफर किया गया था।
उर्वशी कुछ ही दिनों कान्स गई थी और वहां उन्होंने कार्टियर का 200 करोड़ से ज्यादा कीमती क्रोकोडाइन नेकलेस पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक्ट्रेस पहले एक फैशन शो में 40 करोड़ का गोल्ड से बना गाउन भी पहन चुकी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स