ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Karan Johar Talk About His Mental Health

मैं रो रहा था, पर मुझे नहीं पता था क्यों…, KWK-8 में करण जौहर ने की Mental Health पर खुल कर बात

करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ एक बार फिर शुरू हो गया है। ‘कॉफ़ी विद करण 8’ का पहला एपिसोड भी आ गया और वाकई ये बेहद इमोशनल और शानदार रहा। शो के इस सीजन में उनके पहले गेस्ट बनकर आये दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लव लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये। इस दौरान उनकी एक अनदेखी वेडिंग वीडियो भी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद करण इमोशनल हो जाते हैं और अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हैं। इस खास वजह के चलते ये KWK Season 8 का ये एपिसोड कोई आम एपिसोड नहीं रहा।

करण जौहर ने दिल खोलकर अपनी बातें सबके सामने की, जिसे सुनकर दीपिका और रणवीर के साथ-साथ दर्शकों की भी आंखे भर आईं। करण ने अपने मेंटल हेल्थ पर भी बात की और साथ ही ये भी बताया कि वो सबके होते हुए भी अकेले हैं और किसी खास की कमी महसूस करते हैं। उनके इस स्टेट्स ने लोगों के दिलों को पिघला दिया है। इसके अलावा, उन्होंने ट्रोलिंग और दूसरी चीजों के कारण हुए अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर पर भी चर्चा की।

करण रोक नहीं पाये अपने इमोशंस | Karan Johar Talk About His Mental Health

मेंटल हेल्थ के एक मजबूत समर्थक के रूप में, दीपिका से डिप्रेशन के साथ उनके अनुभव के बारे में सवाल किया गया, जिसने करण को अपनी आपबीती शेयर करने के लिए प्रेरित कर दिया। फिर क्या था जब इंसान के अंदर इमोशंस का गुब्बार भरा हो तो वो मौका ढूंढता है अपने बातों को किसी ऐसे के साथ शेयर करने के लिए जो सिर्फ उसे सुन सके। और यही हुआ करण के साथ। उन्होंने दीपिका-रणवीर के सामने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में अप्रैल में एक बेहद डिप्रेसिव एपिसोड का अनुभव किया।

करण जौहर ने दीपिका पादुकोण के ब्रेकडाउन को किया याद | Karan Johar Recalls Deepika Padukone’s Breakdown

एपिसोड के दौरान, करण ने बताया कि कैसे, 2017 में, वह अलीबाग में शाहरुख खान के जन्मदिन समारोह के बाद दीपिका और फरहान अख्तर के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे थे। उस पूरी जर्नी में करण ने दीपिका को अपने सामने रोते हुए देखा था।

ADVERTISEMENT

इस दौरान करण को कुछ समझ नहीं आया और वह उनका हाथ पकड़कर बैठे रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझे याद है, ये रोती जा रही थीं और मैं इनका हाथ पकड़े था। मैंने इनको देखा और सोचा कि मुझे पता भी नहीं है कि यह कैसा लगता है।”

NMACC में पैनिक अटैक की सुनाई आपबीती | Karan Johar Anxiety Episode During NMACC

करण ने बताया कि कैसे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) उद्घाटन समारोह के दौरान उनका ब्रेकडाउन हो गया था और उन्हे पैनिक अटैक आ गये थे। उन्होंने कहा, “वरुण मुझे देख रहे थे। वह मेरे पास आए। मुझे पता भी नहीं चला कि मुझे पसीना आ रहा था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मेरे हाथ कांप रहे थे।” इसके बाद वरुण, करण को कमरे में ले गए और उन्हें गहरी सांसे लेने को कहा। करण डर गए और उन्हें लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आने वाला है। करण ने अपना भारी जैकेट उतारा और आधे घंटे में ही घर चले गए। उन्होंने याद किया, “मैं सीधे अपने बिस्तर पर गया और रोने लगा। मैं रोता जा रहा था और मुझे पता नहीं था कि मुझे क्यों रोना आ रहा है।”

इसके बाद करण ने एक मनोचिकित्सक की मदद ली। उन्होंने इसके लिए दवाइयां भी लीं। उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हैं। करण का मानना है तनाव और ट्रोलिंग का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा है।

सिंगल होने के गम पर बोले करण | Karan Johar Talks About His Dating Life

रणवीर-दीपिका की वेडिंग वीडियो देखने के बाद करण इमोशल हो गये। करण ने आंसू पोंछते हुए दीपिका-रणवीर से कहा, ”मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं और मैं सिंगल हूं। इससे मुझे फील होता है कि मैं किसी के साथ होना मिस कर रहा हूं। आपके पास अपना पार्टनर नहीं होता है जिसके साथ आप अपनी चीजें शेयर कर सकें। हर रोज मैं सुबह उठकर महसूस करता हूं कि एक छोटा पार्ट वैक्यूम है।

ADVERTISEMENT

करण ने अपने सिंगल होने के बारे में बात की और कहा, ”मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं। मुझे पता है मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं लेकिन जब मैं आपको देखता हूं,  मुझे पता है रिलेशनशिप मुश्किल है लेकिन जिस इंसान के साथ आप सुबह उठते हो, उनका हाथ पकड़ते हो वो सोल कनेक्शन है।”

करण जौहर का ये इमोशनल वीडियो देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और दिलासा देते नजर आ रहे हैं। इससे ये बात तो साबित हो गई है कि जरूरी नहीं हर हंसते-खिलखिलाते चेहरे के पीछे दिल और दिमाग भी हंसता-खेलता ही हो। इसीलिए दूसरों के गम भले हम कम नहीं कर सकते हैं लेकिन उसे सुनकर उनका मन जरूर हल्का कर सकते हैं।

Source

26 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT