ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Most expensive things owned by Shah Rukh Khan in Hindi

200 Cr के बंगले से लेकर 14 Cr की कार तक, इन 7 महंगी चीज़ों के मालिक हैं शाहरुख खान

सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे पॉपुलर और अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल किंग खान यानि कि हमारे चहेते शाहरुख खान इस बात का सबसे बेस्ट उदाहरण हैं कि कैसे कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत और जुनून के साथ अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, खान का पहला वेतन भारतीय टीवी शो – फौजी में उनके प्रदर्शन के लिए मात्र 50 रुपये था। तब से, अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि आज वह दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों में गिने जाते हैं। आज शाहरुख के पास आज न शोहरत की कमी है, न ही दौलत की। एक सक्सेसफुल एक्टर, एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर के रूप में शाहरुख खान के पास कई उपलब्धियां हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी से लेकर मुंबई की सी फेसिंग लग्जरी हाउस तक उनके पास कई एक से एक महंगी प्रॉपर्टीज हैं।

शाहरुख खान की मोस्ट एक्सपेंसिव चीजें | Most expensive things owned by Shah Rukh Khan in Hindi

‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दुनिया के 8 सबसे ज्यादा अमीर एक्टर की लिस्ट जारी की है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस लिस्ट में इंडिया के अकेले एक्टर है। शाहरुख खान की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर की है, जिसकी वैल्यू भारतीय रूपये के अनुसार 6 हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी सबसे महंगी संपत्ति पर –

1. मन्नत (Mannat)

मुंबई के सबसे पॉश इलाके में स्थित, शाहरुख खान का आलीशान महल ‘मन्नत’ को 2001 में 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। आज इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है। ये घर आर्किटेक्ट डिजाइनर कैफ फकीह के साथ गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया है। 

इस सी फेसिंग हाउस में कई बेडरूम, जिम, वॉक-इन वॉडरोब, लाइब्रेरी और पर्सनल ऑडीटोरियम तक है।

ADVERTISEMENT

2. पाम जुमेराह में विला (Palm Jumeirah villa)

दुबई में पाम जुमेराह नाम के आईलेंड को दुनिया का आठवां अजूबा माना जाता है और सबसे बड़ा मानव निर्मित आइलैंड है। शाहरुख खान के सबसे महंगे रियल एस्टेट निवेशों में से एक उनका पाम जुमेराह में स्थित विला है। इस आलीशान घर की कीमत 100 करोड़ रुपये है। जन्नत नाम का यह विला सितंबर 2007 में दुबई स्थित प्रॉपर्टी डेवलपर नखील द्वारा शाहरुख खान को गिफ्ट में दिया गया था।

3. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment)

शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को भारत की सबसे बड़ी VFX स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी कहा जाता है। 2022 में स्थापित, प्रोडक्शन हाउस बॉब बिस्वास, माई नेम इज़ खान, डियर जिंदगी, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, रईस और अन्य जैसी विभिन्न प्रशंसित फिल्मों का हिस्सा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का सालाना कारोबार 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

4. लंदन हाउस (London House)

किंग खान का आलीशान विला सेंट्रल लंदन के पार्क लेन में स्थित है। इस आलीशान घर की कीमत 183 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति उनकी सबसे बड़ी संपत्ति में से एक मानी जाती है और किंग खान अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए वहां जाते हैं।

5. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL Franchise – Kolkata Knight Riders)

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अब तक की सबसे अधिक लाभदायक आईपीएल टीमों में से एक, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं, लेकिन यह एकमात्र टीम नहीं है जिसमें उनकी हिस्सेदारी है। DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान कुल चार क्रिकेट टीमों के मालिक हैं – कोलकाता नाइट राइडर्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स। तीनों में से आखिरी पूरी तरह से महिला क्रिकेट टीम है – SRK के स्वामित्व वाली पहली महिला टीम। फोर्ब्स के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का कुल मूल्यांकन 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जो 9147 करोड़ रुपये से अधिक है। हालाँकि, इन क्रिकेट टीमों ने पिछले दशक में शाहरुख को अपनी कुल संपत्ति बढ़ाने में मदद की है।

ADVERTISEMENT

6. रोल्स रॉयस कूपे (Rolls-Royce Coupe)

शाहरुख खान को अक्सर अपने रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप में शहर भर में जेटिंग करते हुए देखा जाता है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। 6.8-लीटर V12 इंजन से लैस यह कार 460 bhp और 750 Nm का पावर और टॉर्क आउटपुट जेनरेट करती है। इसके अलावा, अभिनेता के पास अपने गैराज में शानदार सुपर व्हील्स का एक बड़ा कलेक्शन है, जिसमें बीएमडब्ल्यू आई8, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, उनकी वैनिटी वैन जो वोल्वो बीआर9 पर बनी है और भी बहुत कुछ शामिल है।

7. बुगाटी वेरॉन सुपरकार (Bugatti Veyron)

शाहरुख को लग्जरी कारों का बेहद शौक है तभी तो उनके कार कलेक्शन में एक सुपरकार भी शामिल है। जी हां, शाहरुख मोस्ट एक्सपेंसिव बुगाटी वेरॉन सुपरकार के मालिक हैं। अभिनेता के इस कार का पास टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है। अपने असाधारण डिज़ाइन, जबरदस्त परफर्मोंस और स्पीड के लिए जाना जाने वाला, ये कार 415 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है और इसे लगभग 2.5 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड तक पहुंचा देता है।

(Source)

02 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT