अगर किसी पार्टी या फंक्शन की बात छोड़ दें तो डेली रुटीन में घर से बाहर जाते समय आप किस तरह का मेकअप करना पसंद करती हैं। यकीनन लाइट मेकअप, जिसमें काजल का नाम तो जरूर शामिल होगा। मगर बात जब लिप्स की आती है तो आप लिप बाम या लिप ग्लॉस लगाकर ही काम चला लेती होंगी। ऐसे में आपका मेकअप कुछ अधूरा सा नजर आता है। एक अच्छे शेड वाली लिपस्टिक का सिंगल स्ट्रोक ही आपके लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। ये न सिर्फ आपको नया लुक देता है बल्कि लोगों के बीच कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाता है। मगर कई बार हम समझ ही नहीं पाते कि हमारे लिए लिपस्टिक का कौन सा शेड सबसे सही रहेगा, इसलिए हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं, यानि हम आपको बता रहे हैं वो ट्रिक्स जो आपको अपने लिए सही लिपस्टिक शेड चुनने में मदद करेंगी।
बजट बना कर चलें
मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऐसी बाढ़ आई है कि हम सभी सोच में पड़ जाते हैं, क्या लें और क्या न लें। ऐसे में आपका कंफ्यूज होना तो बनता है। लगभग सभी ब्रांड्स ने अपने लिपस्टिक शेड्स मार्केट में उतारे हैं वो भी अलग- अलग कीमतों के साथ। सबसे पहले तो अपना एक बजट बना लें। उसके बाद आपको डिसाइड करना है कि एक महंगी लिपस्टिक खरीदें या फिर उस लिपस्टिक की कीमत में ही 2- 3 लिपस्टिक शेड्स। बेहतर होगा कि आप पहले बजट के हिसाब से सोचें और एक ही बार में ज्यादा पैसे न इंवेस्ट करें, हो सकता है जो लिपस्टिक आप ने अधिक कीमत में खरीदी है, वो आपकी स्किन या पर्सनैलिटी को सूट न करे।
अलग- अलग शेड्स ट्राई करें
अगर आप पहले से ही किसी शेड या ब्रांड की शौकीन हैं, तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आप अपने लिए पहली बार लिपस्टिक खरीदने जा रही हैं या फिर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो कभी एक बार में ही शेड देखकर फैसला न कर लें। आप खूब सारे शेड्स ट्राई कर सकती हैं। शेड्स समझने में शॉपकीपर भी आपकी मदद कर सकता है, वो आपको बता सकता है कि आज कल कौन-से ब्रांड्स और शेड्स ट्रेंड में हैं। हर शेड को अपने हाथ पर ट्राई करके जरूर देखें। इससे आपको अपने ऊपर अच्छे लगने वाले शेड का अंदाजा मिलेगा।
अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें
आपको दीपिका या करीना के लिपस्टिक शेड्स बहुत पसंद हैं और आप भी उन जैसी दिखना चाहती हैं इसलिए वही शेड्स खरीद लिए। ये गलती तब तक न करें जब तक आपकी आंखें और आपकी स्किन टोन भी दीपिका या करीना जैसी न हो। उन पर जंचने वाले शेड्स आप पर भी फबेंगे ऐसा जरूरी नहीं। इसलिए पहले अपनी स्किन टोन को देखें उसके बाद ट्रेंड की तरफ जाएं।
स्किन टोन के मुताबिक कैसे चुनें शेड्स
अगर आपकी स्किन टोन डार्क यानि सावंली है तो रेड, मरून और ब्राउन जैसे थोड़े डार्क शेड्स आप पर सूट करेंगे। वहीं अगर कॉम्प्लेक्शन फेयर यानि गोरा है तो आपके लिए सॉफ्ट पिंक, ऑरेंज और निऑन कलर बेहतर ऑप्शन हैं।
लिपस्टिक लगाने का तरीका
लिपस्टिक अगर आपके होंठों के आस-पास फैल जाती है या एकसार नहीं होती है तो अच्छी नहीं लगती। लिपस्टिक लगाने के साथ उसे कैरी करना भी आना चाहिए। ऐसा न हो कि आपकी लिपस्टिक दांतों पर लग गई हो या होठों से बाहर फैल गई हो। इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले ही लिप- लाइनर से आउटलाइन बनाना बेहतर होगा।
बाकी मेकअप के साथ बैलेंस बनाएं
अपने हर लुक और आउटफिट के साथ अपनी लिपस्टिक के शेड्स को मैच करना सीखें। जैसे, अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो लाइट शेड कैरी करें और अगर आप कहीं डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो रेड लिपस्टिक के साथ विंग्ड आई लाइनर अच्छा कॉम्बिनेशन है। ऐसे ही अगर आपको न्यूड मेकअप लुक रखने का मन है तो हल्के मेकअप के साथ अपनी पसंदीदा न्यूड लिपस्टिक शेड लगाकर खुद को मेकअप-फ्री बना सकती हैं।
इमेज सोर्सः Shutterstock
इन्हें भी देखें
जानिए 500 रुपए के अंदर 10 ब्रांडेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में
जानें किस मौके के लिए कौन सा लिपस्टिक शेड रहेगा बेस्ट