किसके फेस पर कैसा मेकअप जंचेगा और कैसे कपड़ों पर कैसा मेकअप करना चाहिए, ये बात हर कोई नहीं बता सकता। अगर हम बात करें डेली मेकअप की तो हम बहुत बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करते हैं। जैसे काजल, आई लाइनर, मस्कारा, फाउंडेशन पाउडर और लिपस्टिक। इन सब में एक प्रोडक्ट ऐसा होता है, जिसे लगाने के बाद आपके चेहरे की रौनक एकदम से बढ़ जाती है और वो है लिपस्टिक। क्या आपको पता है कि लिपस्टिक लगाने के भी अलग-अलग रूल्स होते हैं। जैसे दिन के वक़्त हमें लाइट कलर का लिपस्टिक लगानी चाहिए और रात को ब्राइट या डार्क कलर की। उसी तरह मौसम के हिसाब से भी अलग- अलग लिपस्टिक फेस पर लगानी चाहिए। ज़रूरी नहीं है कि आप जो लिपस्टिक गर्मी के मौसम में लगा रही हैं वो सर्दी के मौसम में भी आप पर सूट करें। आज हम आपको 10 ऐसे लिपस्टिक और इनके शेड्स के बारे में बता रहे हैं जो सर्दी के मौसम के लिहाज़ से आपके चेहरे पर अच्छी लगेंगी।
लैक्मे का रेड एनवी शेड हर स्किन टोन पर सूट करता है और आपके लिप्स को काफी अट्रैक्टिव बनाता है। रेड एनवी आपके विंटर आउटफिट के साथ बहुत सूट करेगा। अगर आप सेल्फी क्वीन हैं तो यह लिपस्टिक आपकी सेल्फी को और भी खूबसूरत बना सकता है।
कीमत - ₹599
नायका का कावेरी शेड लगाने में बहुत ही स्मूथ है। विंटर के लिए ये बेहतरीन लिपस्टिक में से एक है। पर्पल कलर आपके नो मेकअप लुक को और भी खूबसूरत बना देगा।
कीमत - ₹599
M.A.C का 'पाउडर किस' लिपस्टिक आपकी स्किन को स्मूथ रखेगा और इसे लगाने के बाद नेचुरल कलर उभर कर आता है। अक्सर विंटर में मेकअप बहुत हैवी हो जाता है लेकिन M.A.C का यह प्रोडक्ट आपके मेकअप को बहुत लाइट रखेगा और आपके हर विंटर आउटफिट पर बहुत सूट करेगा।
कीमत - ₹1650
ये भी पढ़ें: आपकी त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने के लिए टॉप 15 बॉडी लोशन - Top 15 Winter Body Lotions
शायद आपको नायका की यह लिपस्टिक देखने में बहुत छोटी सी लगे, लेकिन एक स्ट्रोक में ही आपके लिप्स को खूबसूरत और आकर्षक बना सकती है। सर्दी के मौसम में आप इसे किसी भी समय लगा सकती हैं साथ ही इसे आप गर्मी के मौसम की ईवनिंग पार्टी में लगा कर भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
कीमत - ₹199
यह लिपस्टिक देखने में बहुत छोटी है लेकिन एक स्ट्रोक में ही आपके लिप्स को और भी आकर्षक बना देगी। मैट लुक आप पर बहुत स्टाइलिश और विंटर लुक के लिए परफेक्ट लगेगा।
मैट लिपस्टिक कीमत - ₹199
ये भी पढ़ें: विंटर में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो पहनें इस तरह के श्रग - Should Have These Winter Stylish Shrug
मेबलीन न्यू यॉर्क कलर सेंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक के डार्क शेड्स काफी अच्छे हैं, लेकिन हम आपको इस ब्रांड की 'प्रीटी प्लीज' लिपस्टिक के लिए सलाह देंगे। यह लगाने में जितनी क्रीमी है उतनी ही देर तक टिकने वाली लिपस्टिक है।
कीमत - ₹299
शुगर ब्रांड की लिपस्टिक लिप्स के लिए काफी अच्छी होती है क्यूंकि इसमें विटामिन E होता है। इसका प्लम (Plum) ब्राउन कलर सिर्फ अट्रैक्टिव ही नहीं बल्कि दिन भर टिका भी रहता है।
कीमत - ₹499
बॉबी ब्राउन लिपस्टिक उनके लिए हैं जो डेली लिप मेकअप करते हैं। इस ब्रांड की लिपस्टिक को बनाते वक़्त प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपके लिप्स और भी सॉफ्ट लगेंगे। इससे आपको सर्दी के मौसम में बार-बार लिप बाम लगाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।
कीमत - ₹1700
मैट मैटेलिक लिपस्टिक आज कल काफी फैशन में है और विंटर फैशन के लिए ये परफेक्ट भी मानी जाती है। NYX का पेरिस शेड काफी अच्छा है 700 के रेंज में ये लिपस्टिक आपके लिए परफेक्ट है।
कीमत - ₹700
मेबलीन न्यू यॉर्क की '25 हीरोइन' लिपस्टिक हर लड़की की फेवरिट है। यह शेड आपके हर स्टाइल पर सूट करेगा और आपको कॉन्फिडेंट फील कराएगा। '25 हीरोइन' 16 घंटे तक टिकने वाला लिपस्टिक शेड है और बहुत ही आसानी से आपके लिप पर लगने वाला भी है।
कीमत - ₹650
ये भी पढ़ें
आपकी सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं ये 5 न्यूड लिपस्टिक शेड्स
लिपस्टिक हैक्स: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है लुक खराब
मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड