ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स

शानदार नया टैटू बनवाने के बाद क्या करना चाहिए? आपको इसका अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। शायद ये जानकर आप हैरान हो जाएं कि टैटू बनवाने के बाद इसकी केयर करना बहुत ही जरूरी होता है। तो अब अगर आपने टैटू बनवा लिया है और आप सोच रहे हैं कि इसकी देखभाल कैसे करें या फिर टैटू की केयर करने के लिए क्या करना चाहिए तो हम यहां आपको इसके बारे में कुछ टिप्स देने वाले हैं।

टैटू बनवाने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

  • अच्छे से सोएं
  • टैटू सैशन से पहले ड्रिंक करने या फिर किसी भी तरह की ड्रग लेने से बचें
  • अच्छे से खाना खाएं
  • अगर आपका टैटू सेशन लंबा होने वाला है तो अपने साथ स्नैक ले जाना न भूलें
  • खुद को हाइड्रेटिड रखें।

टैटू करवाने के बाद ऐसे करें देखभाल

तो अगर आप चाहते हैं कि आपका टैटू फ्लॉलेस बना रहे तो आपको टैटू के हील होने तक निम्न टिप्स फॉलो करनी चाहिए।

  • ध्यान रखें कि आपका टैटू आर्टिस्ट आपके टैटू पर पेट्रोलियम जेली या फिर बैंडेज जरूर लगाए।
  • आपको इस बैंडेज को 24 घंटों बाद हटा देना चाहिए।
  • इसके बाद एंटीमाइक्रोबायल साबुन और पानी से आपको अपने टैटू को अच्छे से धोना चाहिए और सुखा लेना चाहिए।
  • अपने टैटू पर दिन में दो बार पेट्रोलियम जेली लगाएं और दूसरी बैंडेज ना लगाएं।
  • आपको अपने टैटू एरिया को दिन में दो बार जेंटली साबुन और पानी से दोना चाहिए और इसे सुखाने के बाद पेट्रोलियम जेली लगानी चाहिए।
  • इसे साफ करने के बाद आपको इसपर मॉइश्चराइजर या ओइंटमेंट लगाना चाहिए। आपको इस प्रोसेस को 2 से 4 हफ्तों तक फॉलो करना चाहिए।
  • टैटू बनवाने के 2 हफ्तों तक स्विमिंग करने या फिर धूप में जाने से बचें।
  • कूल शॉवर लें क्योंकि गर्म पानी में नहाने से आपकी इंक डैमेज हो सकती है या फिर टैटू का कलर भी फेड हो सकता है।
  • आपको फिजिकल ब्लॉकिंग सनस्क्रीन लगानी चाहिए जिसमें 7 प्रतिश सेंट जिंक ऑक्साइड हो नहीं तो आपको कपड़ों से अपने टैटू को कवर करना चाहिए।

अगर आपके टैटू पर हार्ड लेयर या फिर स्कैब होते हैं तो परेशान ना हों क्योंकि ये सामान्य है। हालांकि, इसे पील, स्क्रेच करने से आपको बचना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका टैटू सही से हील नहीं हो रहा है तो आपको फिजिशियन को दिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:
ब्रा की ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं या बिना ट्राई किये शॉप से खरीद रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
DIY : बेजान चेहरे में चमक लाने के लिए नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाएं और फिर देखिए कमाल

ADVERTISEMENT
16 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT