ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
दिया मिर्जा इन नैचुरल चीजों से खुद बनाती हैं अपना DIY फेस स्क्रब

दिया मिर्जा इन नैचुरल चीजों से खुद बनाती हैं अपना DIY फेस स्क्रब

दिया मिर्जा की नैचुरल ब्यूटी ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और हो सकता है कि आपको लगे कि वह रेगुलर सलून ट्रीटमेंट के लिए जाती होंगी लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, दिया इसके लिए क्लीन ब्यूटी रिचुअल्स को फॉलो करती हैं और उनकी एक बहुत ही शानदारी DIY ब्यूटी रेसिपी मेरे हाथ भी लग गई है। दरअसल, दिया अपने लिए खुद ही फेस स्क्रब बनाती हैं और इससे उनकी स्किन हाइड्रेटिड और क्लियर रहती है।

दिया मिर्जा का DIY फेस स्क्रब

दिया मिर्जा ने कहा कि वह अपने ब्यूटी रुटीन को अधिक सस्टेनेबल बना रही हैं और इस वजह से वह कई DIY नुस्खों को अपनाती हैं और OTC प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करती हैं। और अपने रेगुलर फेस स्क्रब को रिप्लेस करने के लिए भी दिया के पास एक DIY है। दरअसल, एक इंटरव्यू में दिया ने बताया कि, ”अपनी स्किन को हाइड्रेटिड रखने और अशुद्धियों को दूर करने के लिए मैं अखरोट, प्लम और एलोवेरा से बने नैचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं और इसके बाद स्किन को ऑलिव या फिर नारियल के तेल से मॉइश्चराइज करती हूं।”

वैसे हो सकता है कि नारियल या फिर ऑलिव ऑयल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा न हो और इस वजह से फेस को आराम पहुंचाने के लिए आप घर पर बने एलोवेरा जेल के फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं और इससे स्किन हाइड्रेट भी होती है।

अन्य जेल बेस्ड फेस स्क्रब जो मुझे पसंद है वो Manish Malhotra Methi Face Scrub Gel है।

ADVERTISEMENT

दिया मिर्जा का स्क्रब बनाने का तरीका

अखरोट के शेल को अच्छे से पीस लें और फिर ग्राइंड कर के उसका पाउडर बना लें। अब इसमें एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल और एक टेबलस्पून क्रश किया हुआ प्लम मिलाएं। अब इसमें अखरोट के शेल का चूरा मिला लें और बस आपका स्क्रब तैयार है। इस स्क्रब से अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर के मॉइश्चराइजर कर लें।

दिया मिर्जा को DIY फेस स्क्रब को यूज करने के फायदे

इस फेस स्क्रब को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं-

  • अखरोट के शेल का कई फेस स्क्रब में एक्सफोलिएटिंग एजेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर आप इससे खुद घर पर स्क्रब बनाते हैं तो इससे आपको क्लैरिटी मिलती स्क्रब में किसी तरह की मिलावट नहीं है।
  • प्लम में विटामिन सी होता है जो डार्क स्पॉट, फ्रेकल्स को घटाने में मदद करता है और स्किन टोन को ईवन करता है।
  • एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा स्किन हाइड्रेटर होता है और सभी स्किनटाइप के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
  • ये DIY फेस स्क्रब आपके चेहरे को प्लंप, हाइड्रेटिड और क्लीन रखता है और इससे आपको इरिटेशन या ड्रायनेस नहीं होती है।

मुझे तो दिया का ये फेस स्क्रब बहुत पसंद आया और इससे मेरी स्किन क्लीन और हाइड्रेटिड रहती है।

26 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT