ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Kiara Advani

कियारा आडवाणी का ये नॉन-स्टिकी सीरम है उनके रूटीन का बेस्ट पार्ट

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपके पास एक सोलिड सीटीएम रूटीन होना चाहिए लेकिन कियारा आडवाणी अपने रूटीन को अधिक आसान और असरदार बनाने के लिए इसे ट्वीक करती हैं। इसके लिए वह अपने रूटीन में सीरम को एड करती हैं लेकिन वह इसे एक्स्ट्रा स्टेप के तौर पर नहीं करती हैं। कियारा अपने सीटीएम रूटीन में एक ही बार में बहुत से प्रोडक्ट्स को लेयर नहीं करती हैं लेकिन वह ध्यान रखती हैं कि वह इसमें सीरम को जरूर शामिल करें।

किस फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं कियारा आडवाणी?

कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं पहले जेल बेस्ड फेस वॉश से अपने चेहरे को साफ करती हूं और इसके तुरंत बाद मॉइश्चराइज करती हूं और फिर सीरम लगाती हूं। इसके लिए कियारा नॉन-स्टिकी फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं, जिसका नाम चार्मिस डीप रैडिएंस विटामिन सी सीरम है और ये डार्क स्पॉट्स को ट्रीट करता है और सन डैमेज को भी कम करता है।

फेस सीरम के फायदे

यदि आप अपने स्किनकेयर रूटीन में फेस सीरम को एड करते हैं तो ये बहुत ही अच्छा है क्योंकि उम्र के साथ स्किन भी एज करती है। ऐसे में स्किन पर झुर्रियां, दाग-धब्बे और स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। वैसे तो इन्हें पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता है लेकिन एजिंग के साइन को डिले जरूर किया जा सकता है और अच्छे फेस सीरम से ट्रीट भी किया जा सकता है।

सीरम जो आपकी स्किन के लिए अच्छे हैं और इनका आप सनस्क्रीन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

3 नॉन-स्टिकी फेस सीरम जिनका आप कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आप कियारा की तरह अपने रूटीन में सीरम एड करना चाहिए तो हम यहां आपके लिए 3 बेहतरीन नॉन-स्टिकी फेस सीरम के ऑप्शन लेकर आए हैं।

Moody 7D Hydro Burst Dew It Face Serum लाइटवेट है और साथ ही रिफ्रेशिंग भी है और इसमें आपको हाइलोरोनिक एसिड के गुण मिलते हैं जो आपकी स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करते हैं।

La Pink Ideal Bright Face Serum में व्हाइट हल्दी और सी लेटस फ्लेक होते हैं जो स्किन को ग्लास लुक देते हैं और रेडिएंस बढ़ाते हैं।

MyGlamm 1% Multi-Peptide Collagen Boosting Serum तुरंत ही आपकी स्किन को सूद करता है और साथ ही इसे प्लंपर भी बनाता है।

ADVERTISEMENT

अब जब मुझे पता चल गया है कि कियारा किस तरह से अपने रूटीन को अधिक असरदार बनाती हैं तो मैं भी सीरम को अपने रूटीन में जरूर एड करने वाली हूं।

08 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT