ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
पलक तिवारी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना पीती हैं इन दो चीजों का जूस, जानें फायदे

पलक तिवारी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना पीती हैं इन दो चीजों का जूस, जानें फायदे

पलक तिवारी शानदार सेलेब्रिटी हैं और वह ये अच्छी तरह से जानती हैं। साथ ही वह टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी हैं और इस वजह से पलक को बहुत ही छोटी उम्र में अपनी स्किन का ध्यान रखना आ गया था और उन्हें ये भी पता है कि उनकी स्किन पर क्या चीज बेस्ट काम करती हैं और क्या नहीं करती है।

साथ ही वह अपने हेयर और मेकअप को लेकर कई सारे डू और डोन्ट फॉलो करती हैं लेकिन फिर भी उनका स्किनकेयर गेम वाकई में इलाइट है। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वह मल्टी-स्टेप स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं बल्कि इसलिए क्योंकि उनकी स्किन का ये ग्लो अंदर से ही आता है। इसके लिए पलक तिवारी स्पेशल 2 चीजों से बनने वाला एक जूस पीती हैं, जो उनकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

किन 2 चीजों का जूस पीती हैं पलक?

पलक तिवारी नारियल पानी और कोलाजन पाउडर को मिलाकर एक ड्रिंक तैयार करती हैं और इसे वह अपने ब्यूटी रूटीन को बेहतर बनाने के लिए करती हैं। पलक ने कहा, ”मेरे लिए ये ड्रिंक पीना काफी मजेदार है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं कोई सोडा पी रही हूं। और इन छोटे-छोटे झूठ की मदद से हम खुद को अच्छा महसूस कराते हैं।” पलक ने कहा कि वह 16 साल की उम्र से अपनी स्किन का ध्यान रखती आ रही हैं और उनके मुताबिक स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

वैसे तो नारियल पानी खुद में ही एक बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक ड्रिंक है और अगर इसमें कोलाजन पाउडर को मिलाया जाए तो ये सही में बहुत ही अच्छे से काम करता है और हमें यकीन है कि अधिकतर लोगों ने इसे ट्राई नहीं किया होगा। कोलाजन यूथफुल दिखने वाली स्किन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है और इस वजह से आप अपने रुटीन में इसे शामिल कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

स्किन के लिए नारियल पानी के फायदे

पलक अकेली ऐसी सेलेब नहीं हैं जो रोजाना नारियल पानी पीती हैं। यहां तक कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान भी इस जूस को पीना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं सारा अली खान तो यह भी कहती हैं कि नारियल पानी बहुत ही अच्छा स्किन क्लींजर और हाइड्रेटर है।

नारियल पानी में अधिक मात्रा में विटामिन और मिनरल होते हैं और साथ ही ये काफी हाइड्रेटिंग और सूथिंग भी होता है। इसमें विटामिन सी होता है जो स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और साथ ही स्किन को मॉइश्चराइजर भी रखता है।

स्किन के लिए कोलाजन के फायदे

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे शरीर में कोलाजन का प्रोडक्शन कम होने लगता है और इसकी वजह से स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है। पलक को इसका पहले ही एहसास हो गया है और इस वजह से वह अभी से ही कोलाजन को अपनी ड्रिंक में शामिल करती हैं। कोलाजन बिल्ड होने में वक्त लगता है और यदि यह अपने आप ही बॉडी में बने तो बहुत ही अच्छा होता है। कोलाजन फाइन लाइन्स, झुर्रियों आदि को होने से रोकता है। साथ ही ये स्किन को प्लंप और बाउंसी रखता है और जब एजिंग प्रोसेस शुरू होता है तब सबसे पहले अफेक्ट होने वाली चीज कोलाजन ही होती है। इस वजह से आपको अपने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जिसमें कोलाजन हो।

20 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT