ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Teacher student shayari in Hindi | स्कूल टीचर पर शायरी

50+ स्कूल टीचर पर शायरी इन हिंदी 2022 | Motivational shayari on teacher in hindi

एक टीचर और स्टूडेंट का आपसी रिश्ता बहुत सी भावनाओं से जुड़ा होता है। कभी अपने शिक्षक की डांट से दुखी होना, विद्रोही बनना, तो कभी उनकी बातों में अपने भविष्य को देखना और शिक्षक के साथ चर्चा के दौरान उनसे लगाव महसूस करना लगभग हर स्टूडेंट इन भावनाओं से गुजरता है। इन भावनाओं को अक्सर विद्यार्थी शिक्षक के सामने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ही रख पाते हैं। वैसे इन भावनाओं को व्यक्त करते हुए शिक्षकों के लिए कई तरह के कोट्स (Teachers Day Quotes in Hindi) भी हैं और इस रिश्ते की लव-हेट एहसासा पर चुटकी लेने वाले कई मजेदार चुटकुले (Teacher Student Jokes in Hindi) भी इंटरनेट पर मिल जाते हैं। शिक्षकों पर ऐसी कई शायरियां ( teacher per shayari)  भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने गुरु के साथ साक्षा कर सकते हैं। यहां बताए टीचर्स के लिए शायरी (teachers ke liye shayari) को यूज करके आप अपने गुरु को सम्मान, प्यार और थोड़े मजेदार एहसास शेयर कर सकते हैं-

Motivational Shayari on Teacher in Hindi | स्कूल टीचर पर मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari on Teacher in Hindi
 Motivational Shayari on Teacher in Hindi

ये कहना गलत नहीं होगा कि क्लास का हर विद्यार्थी अपने शिक्षक के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखता है और इसकी अभिव्यक्ति के लिए वो शिक्षक दिवस का दिन चुनता है। क्या आप जानते हैं शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, इस दिन हर उम्र के लोग अपने शिक्षक के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया पर बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी शेयर करने से लेकर, अपने टीचर के लिए कविताएं (Teachers Day Poem in Hindi) व स्कूल टीचर पर शायरी, funny स्कूल टीचर पर शायरी, हैप्पी टीचर्स डे स्कूल टीचर पर शायरी आदि भी शेयर करते हैं। ऐसी कुछ शायरियां यहां पढ़े- 

1. सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,

सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,

ADVERTISEMENT

जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।

2. जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

ADVERTISEMENT

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

3. शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञान का मिटाया अंधकार,

गुरू ने सिखाया हमें,

ADVERTISEMENT

नफरत पर विजय है प्यार।

4. जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,

उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,

समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,

ADVERTISEMENT

उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।

5. गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन

धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना

ADVERTISEMENT

गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,

हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,

हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

ADVERTISEMENT

6. साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |

7. गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता

ADVERTISEMENT

यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता

खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,

गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !

Best Teacher Status in Hindi | बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी

Best Teacher Status in Hindi
Best Teacher Status in Hindi

अगर आप अपने गुरु के सम्मान में अपने स्टेटस पर कुछ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप टीचर्स के कोट्स (Teachers Day Quotes in Hindi) के साथ साथ आप टीचर पर शायरी इन हिंदी भी शेयर कर सकते हैं।  बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी के लिए यूज करें ये शायरी-

ADVERTISEMENT

1. गुरू बिना ज्ञान कहाँ,

उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,

गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

ADVERTISEMENT

2. गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,

गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार,

प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार

ADVERTISEMENT

3. शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है।

क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को, ईश्वर तक पहुँचाते हैं।

4. सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,

ADVERTISEMENT

जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

5. माता-पिता की मूरत है गुरू,

इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।

6. वक्त और टीचर में

ADVERTISEMENT

थोड़ा सा फर्क होता है

टीचर सीखा कर इम्तेहान

लेता है और वक्त

इम्तेहान लेकर सिखाता है।

ADVERTISEMENT

7. सत्य का पाठ जो पढ़ाये

वही सच्चा गुरु कहलाये,

जो ज्ञान से जीवन को आसान

बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।

ADVERTISEMENT

8. शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है

गुरु का आशीर्वाद मिले,

इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।

Shayari for my best teacher in hindi | मेरे सबसे अच्छे शिक्षक के लिए शायरी हिंदी में

Shayari for my best teacher in hindi
Shayari for my best teacher in hindi

हर छात्र के जीवन में कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं जो उनके दिल के बहुत पास होते हैं। इनके प्रति आदर व्यक्त करने के लिए आप उन्हें शुभकामना संदेश भेज सकते हैं (150+ Birthday Wishes for Teacher in Hindi)। ऐसे समय के लिए इंटरनेट पर आपको शिक्षक और शिष्य की प्रेरक कहानी भी मिल जाती है। इनके अलावा आप उनके साथ शिक्षक के लिए शायरी हिंदी में भी शेयर कर सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

1. गुरु का ज्ञान

अज्ञानता को मिटाता है

डांट कर शिष्य को

सही रास्ता दिखाता है..!

ADVERTISEMENT

2. शिष्यो मनो माटी गुरु गुण के खान

अंदर बाहर संवारे दियो बनाये गुणवान..!

3. जिंदगी के युद्ध मे वही आगे बढ़ता है जो गुरु

के द्वारा दिया गया ज्ञान को याद रखता है !

ADVERTISEMENT

4. जिंदगी की कठिन परिस्थितियो से लड़ना सिखाते है

टीचर ज्ञान और अज्ञान मे अंतर बताते है !

5. गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन

ADVERTISEMENT

धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना

गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,

हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,

ADVERTISEMENT

हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

6. सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

ADVERTISEMENT

7. गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,

गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,

प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार

ADVERTISEMENT

Favorite teacher par shayari | अच्छे टीचर पर शायरी

Favorite teacher par shayari
 Favorite teacher par shayari

अपने फेवरेट टीचर से कनेक्ट करते हुए आप समय-समय पर उनके साथ शिक्षकों के लिए लिखे गाने (Teachers Day Songs in Hindi) व टीचर्स पर लिखे शायरी(teacher shayari) शेयर कर सकते हैं।

1. अच्छे शिक्षक से ही हो सकता है, सफल राष्ट्र का निर्माण,

क्योंकि, एक अच्छा शिक्षक ही बना सकता है, आपको सही इंसान।

2. अक्षर लिखना-पढ़ना हमें सिखाते,

ADVERTISEMENT

हर शब्द का मतलब हमें बताते,

कभी प्यार करते, कभी डांटते,

लेकिन, सही ढंग से जीवन जीना सिखाते।

3. जो दे ज्ञान का भंडार,

ADVERTISEMENT

जो दे खुशियां अपार,

जो दे प्यार भरमार,

खेल-खेल में भी जो शिक्षक पढ़ाए पाठ,

विद्यार्थी के लिए वो शिक्षक है संसार।

ADVERTISEMENT

4. गुरु आपके उपकारों का कैसे हम चुकाएं मोल,

हम छात्रों के लिए आप जैसा गुरु है सबसे अनमोल।

5. क्या गुरु-दक्षिणा दूं,

हर वक्त मैं यही सोचूं,

ADVERTISEMENT

आपके ज्ञान का ऋण न दे सकूं,

अगर अपना जीवन भी आपके नाम कर दूं।

6. ले गए अपने छात्रों को उस मुकाम पर,

कि गर्व से ऊपर उठ गया सबका सिर,

ADVERTISEMENT

आपके कारण ही यह स्कूल बना विद्या का घर,

आप हो हम सबके लिए हमारे प्यारे सर।

7. अनपढ़ को पढ़ना सिखाये,

ना समझ को समझ सिखाये,

ADVERTISEMENT

भटकों को सही रास्ता दिखाये,

यह गुरु ही तो है जो,

अनजान छात्र को अपना बनाये।

8. अज्ञानता का अंधकार करे दूर,

ADVERTISEMENT

हमारे ऐसे गुरु पर हमें है गुरुर।

9. गुरु बच्चों को पढातें हैं,

गुरु बच्चों को समझाते हैं,

गुरु ज्ञान का पाठ सिखाते हैं,

ADVERTISEMENT

गुरु ही किसी को अच्छा इंसान बनाते हैं।

10. जीवन जीना सिखाये शिक्षक,

ज्ञान की कीमत सिखाये शिक्षक,

सही रास्ता दिखाये शिक्षक,

ADVERTISEMENT

सिर्फ किताबें होने से कुछ नहीं होता,

अगर सही मेहनत से न पढ़ाये शिक्षक।

best shayari for teachers in hindi | शिक्षकों के लिए सर्वश्रेष्ठ शायरी

best shayari for teachers in hindi
best shayari for teachers in hindi

अपने फेवरेट टीचर के लिए यूज करें शिक्षकों के लिए सर्वश्रेष्ठ शायरी (motivational shayari on teacher in hindi) –

1. सच-झूठ को पहचानने की ताकत देते हैं आप,

ADVERTISEMENT

सही-गलत में फर्क सिखाते हैं आप,

जब कुछ भी समझ नहीं आता है,

हाथ पकड़कर राह दिखाते हैं आप।

2. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद

ADVERTISEMENT

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश

को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

ADVERTISEMENT

3. भगवान ने दी जिंदगी,

माँ-बाप ने दिया प्यार,

पर सीखने और पढ़ाई के

लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

ADVERTISEMENT

4. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की

जोत जलाई है,

आप के साथ रहकर हमने शिक्षा

पाई है,

ADVERTISEMENT

गलत राह पर भटकते थे जब हम

तो अपने ही हमे राह दिखाई है।

5. जो बनाए हमें अच्छा इंसान,

जो दे हमें नई पहचान,

ADVERTISEMENT

जिनकी राह पर चलकर हमें मिले मान,

इस टीचर्स डे, हमारा उनको प्रणाम।

शिक्षक सम्मान शायरी | Shikshak Sanman Shayari in hindi

Shikshak Sanman Shayari in hindi
 Shikshak Sanman Shayari in hindi

अपने शिक्षक के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति के लिए शेयर कर सकते हैं ये शायरी-

1. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए शुक्रिया,

ADVERTISEMENT

मुझे सही-गलत बताने के लिए शुक्रिया,

मुझे आसमान छूने की ताकत देने के लिए शुक्रिया,

मेरे गुरू, मुझे अलग पहचान देने के लिए शुक्रिया।

2. ज्ञान की ज्योत जलाई आपने,

ADVERTISEMENT

सही शिक्षा दी आपने,

जब भी कभी भटके हम,

सही राह दिखाई आपने।

3. आपने न सिर्फ हमें ज्ञान दिया,

ADVERTISEMENT

आपने हमें प्रेरित भी किया।

हैप्पी टीचर्स डे !

4. आपने हमें इतना जागरूक बनाया,

आप ही की वजह से हमने इतना नाम कमाया।

ADVERTISEMENT

हैप्पी टीचर्स डे !

5. आपने शिक्षा का महत्व सिखाया,

हमें सच्चा और अच्छा इंसान बनाया।

हैप्पी टीचर्स डे !

ADVERTISEMENT

Teacher Student Funny Shayari Hindi | Funny स्कूल टीचर पर शायरी 

Teacher Student Funny Shayari Hindi
Teacher Student Funny Shayari Hindi

शिक्षक दिवस के लिए अनगिनत टीचर्स डे गिफ्ट आइडिया के अलावा अपने दिल की बात शेयर करने के लिए आप टीचर्स डे (teachers de per shayariyan) पर ये शायरियां भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस खास रिश्ते को एक्सप्रेस करने के लिए स्कूल टीचर पर फनी शायरी (Teacher Student Jokes in Hindi) भी शेयर कर सकते हैं। 

1. शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

ADVERTISEMENT

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।

2. शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर

शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा

प्यासे को जैसा मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी…

ADVERTISEMENT

3. एक दिन मैडम ने एक बच्चे से पूछा स्कूल क्या है?? बहुत ही शानदार जवाब मिला.. स्कूल वह जगह है…. जहां पर हमारे पापा को लूटा और हमें कूटा जाता है..!!

4. टीचर-हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा का मतलब बताओ?

पप्पू: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है!!

5. अरज किया हैं ,

ADVERTISEMENT

मोटा मरता मोती पे

भूखा मरता रोटी पे

मास्टरजी की दो लडकियाँ

मैं मरता हूँ छोटी पे ………|

ADVERTISEMENT

6. मैडम, बच्चे से..

तेरी कॉपी और पेन कहाँ है ????

बच्चा-

मेम जबसे आपको देखा

ADVERTISEMENT

क्या कॉपी और क्या पेन,

तेरे मस्त-मस्त दो नैन,

मेरे दिल का ले गये चैन,

खो गई कॉपी, गुम गया पेन |

ADVERTISEMENT

7. मास्टर जी एक होटल में खली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे

वेटर ने पूछा : मास्टरजी खाली कटोरी में कैसे खा रहे है?

मास्टर जी : भईया, हम गणित के अध्यापक है

दाल हमने मान ली है

ADVERTISEMENT

8. शिक्षक ने पूछा : घर पर क्या बताओगे बेटा,

मैंने तो तुम्हारे लंच बॉक्स का खाना खा लिया।

छात्र ने बड़े मासूमियत से बोला

गुरूजी घर पर बोल दूंगा एक कुत्ते ने खा लिया।

ADVERTISEMENT

Teacher Student Relationship Shayari in Hindi | Student विदाई समारोह स्कूल टीचर पर शायरी 

स्कूल छोड़ते हुए Student विदाई समारोह में स्कूल टीचर पर शायरी शेयर करना कॉमन है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आप अपने खास टीचर के लिए शायर(shayari for my best teacher in hindi) सुना सकते हैं और अपने सभी अच्छे टीचर पर शायरी भी सुना सकते हैं। 

1. एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें हमेशा रहेगी  हम साथ यहाँ रहे ना रहे।

2. आप से पहले भी कई आए कई आपके बाद आएँगे, पर सच बोलते हैं खुदा की कसम आप हमे सबसे ज्यादा याद आएँगे।

3. दूरी की वजह मजबूरी है हम नहीं, पर आपको हमारे ख्यालों से दूर कर सके ऐसा ज़माने में दम नहीं।

ADVERTISEMENT

4. इंतज़ार रहेगा जब मिलेंगे फिर से दोबारा, याद करेंगे खूबसूरत पलों को तो ये चेहरे खिलेंगे फिर से दोबारा।

5. आपके जाने का गम भी है पर आपसे दोबारा मुलाक़ात की आस भी है, आँखों में आंसू है पर दिल के दिलासे पास भी है।

6. ये परिवार हमारा परिवार ही रहेगा, आप भले ही नज़रों से कुछ दिन दूर ही क्यों ना रहे इस दिल में आपके लिए प्यार ही रहेगा।

7. दिल पर पत्थर रख आपको विदा कर रहे हैं, ना चाहकर भी खुद से जुदा कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

8. आज वो दिन है जब हम सब के दिल भर जाएंगे, पर बस इतना कहूंगा की आप जहाँ भी जाएंगे बहुत याद आएँगे।

9. आपसे मिली यादों को याद करते रहेंगे हम, कभी आँखें भर आएंगी उन यादों से तो कभी उन्हें याद कर खुद ही में हस्ते रहेंगे हम।

10. अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

11. आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।

ADVERTISEMENT

12. आप नहीं दिखाते कामियाबी का रास्ता तो नहीं चल पाते हम कभी इस राह पर, नहीं चूका सकता आपका क़र्ज़ मैं चाहकर।

आप चाहे खुद उम्र और करियर के किसी भी पड़ाव पर हों, ये तो तय है कि आप जहां भी हैं और आपके व्यक्तित्व में जो खूबियां हैं उनमें बहुत सारी खूबियों का श्रेय आपके माता-पिता के साथ आपके टीचरों को भी जाता है। अपने टीचर से संवाद के दौरान या उनको याद करते हुए आप उनके लिए मोटिवेशनल शायरी (motivational shayari on teacher in hindi) या कोट्स( famous teacher quotes in hindi) शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया या चैट के जरिए उनसे कनेक्स करते हुए स्कूल टीचर पर शायरी यूज करें।

ये भी पढ़ें 

Bal Diwas par Kavita–  बाल दिवस पर कविता (children day poem in hindi) बच्चों को सुना सकते हैं या स्कूल प्रोगाम के लिए उन्हें याद भी करवा सकते हैं।

ADVERTISEMENT

Short Jokes In Hindi – हंसने, हंसाने और लाइफ में लाइट मोमेंट्स के लिए काम आएंगे ये जोक्स।

Songs for Childrens in Hindi 2022– बाच्चों के लिए अब तक कई गाने बन चुके हैं। हम यहां आपके लिए ऐसी ही कुछ शानदार बाल गीत (Songs for Childrens in Hindi) लेकर आये हैं।  Funny Names for Friends in Hindi– हम यहां आपके लिए लेकर आये हैं  फनी नेम्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी (funny names for friends in hindi) की एक शानदार लिस्ट।

26 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT