इमली और बिग बॉस जैसे शो से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सुंबुल तौकीर खान ने अपने फैन्स के लिए और अपनी पीढ़ी के कई लोगों के सामने प्रोग्रेसिव सोच की मिसाल कायम कर दी है। एक्ट्रेस ने पहले कई बार बताया था कि उनके पापा तौकीर खान, जो कि कोरियोग्राफर भी हैं, ने उनकी और उनकी बहन की अकेले परवरिश की है और बच्चों के लिए कभी शादी नहीं की। लेकिन कुछ दिनों पहले सुंबुल ने ये बताया था कि वो अपने पापा की दूसरी शादी करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पापा को शादी के लिए कंविंस करने में भी इसी यंग एक्ट्रेस का हाथ रहा है। अब सुंबुल ने अपने फैन्स के साथ अपने घर की खुशियां बांटते हुए अपने पापा की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में, सुम्बुल और उनकी बहन सानिया शादी से पहले होने वाली रस्मों को एंजॉय कर रही हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने हाथों को मेहंदी भी लगवाया है। शादी के लिए दोनों बहनों ने साड़ी पहनी है और अपने पिता के साथ मजबूती से खड़ी होकर उन्हें सपोर्ट कर रहीं हैं।
एक तस्वीर में तौकीर, सुम्बुल और उनकी बहन निकाह समारोह से पहले प्रार्थना करते हुए दिखाई देते हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुंबुल ने कैप्शन में एक सफेद दिल और बुरी नज़र वाले इमोजी के साथ लिखा है, “माशाअल्लाह कहो।”
ये पोस्ट शेयर करते ही, एक्ट्रेस को लोगों ने बधाई देने के साथ-साथ उनके और उनकी परिवार के प्रोग्रेसिव सोच की भी सराहना की है। कई लोगों ने एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ भी की है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स