ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
खूबसूरती पर शायरी - Shayari on Beauty

खूबसूरती पर शायरी के एक से बढ़कर एक कलेक्शन – Shayari on Beauty in Hindi

सुंदरता एक महिला का अनमोल गहना है, जो हमेशा उसके साथ रहती है। क्योंकि खूबसूरती का मतलब सिर्फ खूबसूरत दिखना नहीं है बल्कि खूबसूरत होना भी है क्योंकि समय के साथ खूबसूरती की परिभाषा बदल रही है। सुंदरता केवल दिखावे पर ही नहीं बल्कि स्त्री के व्यवहार और बुद्धि पर भी निर्भर करती है। सुंदरता में रंग और रूप का बंधन अब नहीं रहा। कोई भी महिला अपनी सुंदरता और सरलता के दम पर जीवन में सफल हो सकती है। वैसे भी अपनी तारीफ सुनना भला किसे पसंद नहीं होती। वैसे भी आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया हर किसी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक आसान माध्यम बन गया है। लव शायरी हिंदी में

अगर दूसरे आपकी सुंदरता की सराहना नहीं करते हैं, तो आप अपनी खुद से अपने लिए भी कोई सुंदरता पर शायरी (khubsurti ki tareef shayari in hindi) अपडेट करके अपनी प्रशंसा गा सकते हैं। एक महिला को प्रशंसा के लिए किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। और हां, खूबसूरती किसी नशे से कम नहीं है। यह नशा अगर किसी पर चढ़ जाए तो उतरता नहीं है। वो जमाने को भूल जाते हैं। अपने महबूब को अपना दिल दे जाते हैं। उनके सामने कोई और चीज सुंदर नजर ही नहीं आती। बस उसकी तारीफ में वो खो जाते हैं। इसीलिए यहां हम आपके लिए लाये हैं, खूबसूरती की तारीफ पर शायरी (shayari on beauty) का बेस्ट कलेक्शन। तो पढ़िए और शेयर कीजिए।

खूबसूरती पर शायरी – Khubsurti par Shayari

हर चेहरा खूबसूरत है और हर किसी को अपनी तारीफ सुनना पसंद है। अगर ये तारीफ उसके हुस्न या खूबसूरती की हो तो क्या ही कहने। अगर आप अपनी महबूबा या फिर महिलाओं की सुंदरता पर शायरी (ladki ki khubsurti par shayari) मैसेज करना चाहते हैं, तो इन खूबसूरती पे शायरी (khubsurti par shayari) कलेक्शन की मदद ले सकते हैं।

खूबसूरती पर शायरी - Khubsurti par Shayari

1 – नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर, कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

ADVERTISEMENT

2 – अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।

3 –  शोख़ी से ठहरती नहीं क़ातिल की नज़र आज, ये बर्क़-ए-बला देखिए गिरती है किधर आज।

4 – होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने, उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा।

5 – यह मुस्कुराती हुई आंखें, जिनमें रक्स करती है बहार, शफक की, गुल की, बिजलियों की शोखियां लिये हुए।

ADVERTISEMENT

6 – उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा।

7 – तरस गये आपके दीदार को, दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है, हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज़ आपका दीदार करता है।

सुंदरता शायरी इन हिंदी – Sundarta ki Tareef Shayari in Hindi

ईश्वर ने जो भी बनाया उसमें कोई न कोई ख़ूबी होती है। हर इंसान में अच्छाई और बुराई होती हैं। जब कोई उसकी अच्छाई की तारीफ करता ही तो उसे बहुत खुशी होती हैं। अगर आप भी किसी को दिलोजान से चाहते हैं तो उसकी तारीफ सुंदरता पर शायरी इन हिंदी (shayari on beautiful face) लाइनों के जरिए कर सकते हैं।

सुंदरता शायरी इन हिंदी - Sundarta ki Tareef Shayari in Hindi

1 – नजर से जमाने की खुद को बचाना, किसी और से देखो दिल ना लगाना, कि मेरी अमानत हो तुम, बहुत खूबसूरत हो तुम..।

ADVERTISEMENT

2 – हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है, वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

3 – धीरे से लबों पे आया ये सवाल, तू ज्यादा खूबसूरत है या तेरा ख्याल।

4 – तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जायेगी, चांद की भी कदम कम हो जायेगी।

5 –  फूलों से खूबसूरत कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, अब आपकी क्या तारीफ करूं, खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं..।

ADVERTISEMENT

6 – मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं, दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं, कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं, दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है।

7 – सुर्ख आंखों से जब वो देखते है, हम घबराकर आँखे झुका लेते है, क्यूं मिलाए उन आंखों से आखें, सुना है वो आखों से अपना बना लेते हैं।

लड़की की सुंदरता पर शायरी – Ladki ki Khubsurti par Shayari

कहते हैं कि स्त्री को ऊपरवाले ने बहुत खूब बनाया है। यही वजह है कि शायर उन पर शायरी (shayari on women’s beauty in hindi) कहे बिना रह नहीं पाता है। अक्सर लड़के लड़कियों की तारीफ कर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, जिसके लिए वो शायरी, स्टेटस आदि के द्वारा उनकी तारीफ करते हैं। पेश हैं लड़कियों की सुंदरता पर शायरी (ladki ki khubsurti par shayari) के कुछ चुनिंदा लाइनें ….

लड़की की सुंदरता पर शायरी - Ladki ki Khubsurti par Shayari

1 – इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको​,​ ​​कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी​।

ADVERTISEMENT

2 – कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूं या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं!

3 – कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

4 – मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूं, इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।

5 – तेरा अंदाज़-ए-संवरना भी क्या कमाल है, तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूं।

ADVERTISEMENT

6 – हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

7 – मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

खूबसूरती की तारीफ शायरी – Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi

आज तक, कई शायरों ने खूबसूरती पर शायरी हिंदी में लिखी होगी। आइए जानें इनमें से कुछ चुनिंदा ब्यूटी शायरी के बारे में, जिन्हें आप किसी की खूबसूरती की तारीफ पर शायरी (hubsurti ki tareef shayari in hindi) करते हुए उसे मैसेज या फिर सोशल मीडिया पर स्टेट्स के तौर पर लगा सकते हैं।

खूबसूरती की तारीफ शायरी - Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi

1 – तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

ADVERTISEMENT

2 – उनके हुस्न का आलम न पूछिये, बस तस्वीर हो गया हूं, तस्वीर देखकर।

3 – तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं, कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी भी तलाश है मुझे।

4 – देख कर तुमको यकीं होता है, कोई इतना भी हसीं होता है।

5 – ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज, ये निगाहें, आखिर तुम्हीं बताओ क्यों कर न तुमको चाहें।

ADVERTISEMENT

6 – हमदम तो साथ-साथ चलते हैं, रास्ते तो बेवफा बदलते हैं, तेरा चेहरा है जब से आंखों में, मेरी आंखों से लोग जलते हैं।

7 – तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है, तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा हैं तू, तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।

शायरी ऑन ब्यूटी – Shayari on Beauty

आजतक आपने खूबसूरती पर शायरी बहुत सी सुनी होगी या पढ़ी होगी। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चुनिंदा खूबसूरती पे शायरी (shayari on beauty) से रूबरू करना चाहते हैं, जिसे सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान छा जायेगी। तो चलिए शुरू करते है शायरियों का ये अफसाना (beauty quotes in hindi)।

शायरी ऑन ब्यूटी - Shayari on Beauty

1 – कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

ADVERTISEMENT

2 – ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान, एक अदा से संभलूं तो दूसरी होश उड़ा देती है।

3 – अभी इस तरफ़ न निगाह कर, मैं ग़ज़ल की पलकें संवार लूं, मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना, तुझे आईने में उतार लूं।

4 – रोज इक ताज़ा शेर कहां तक लिखूं तेरे लिए, तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है।

5 – कितना हसींन चांद सा चेहरा है, उसपे शबाब का रंग गहरा है, खुदा को यक़ीन ना था वफा पे, तभी तो एक चांद पे हजारों तारों का पहरा है।।

ADVERTISEMENT

6 – बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर, मरीजे-गम की हालत सुधर तो सकती है।

7 – तेरे गोल्डेन फेस की ब्यूटी ने, मेरे कोमल हार्ट पे अटैक किया, सबको रिजेक्ट किया तुमको सिलेक्ट किया, रिक्वेस्ट है तुमसे इसे रिफ्यूज ना करना, मेरे प्यार के इस बल्ब को कभी फ्यूज ना करना।।

तो दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको ये खूबसूरती पर शायरी (shayari on beauty), खूबसूरती पर शायरी हिंदी में, ladki ki khubsurti par shayari और beauty quotes in hindi का कलेक्शन पसंद आया होगा। इन्हे आप अपने दोस्तों, चाहने वालों और प्यार करने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

ये भी पढ़ें –
यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स, स्टेटस और मुसाफिर शायरी
पार्टनर के लिए मिस यू शायरी
Success Quotes in Hindi
 Happy Quotes in Hindi
Positive Thoughts in Hindi
Relationship Quotes in Hindi
Top Attitude Status in Hindi

ADVERTISEMENT
16 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT