कोई भी रिश्ता बहुत ही खास होता है क्योंकि उसमें प्यार होता है, भरोसा होता है और सबसे महत्वपूर्ण भावनाएं होती हैं। इन्ही में से एक रिश्ता होता है पार्टनर्स का, जो जीवनभर एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। हालांकि, इस रिश्ते में भी कई सारे उतार-चढ़ाव होते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आप से दूर है और आप उन्हें बहुत याद कर रहे हैं तो आप उन्हें ये मिस यू स्टेटस (miss you shayari in hindi) और मिस यू मैसेज (miss you status in hindi) भेज सकते हैं। मूव ऑन कोट्स
Table of Contents
पार्टनर के लिए मिस यू कोट्स – Miss You Quotes for Partner in Hindi
पार्टनर कभी आपके करीब होता है तो कभी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों अपने रिश्ते को बैलेंस करके रखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार कुछ मौके आते हैं, जहां कोई ना कोई अपनी लाइफ में लो फील कर रहा होता है और अपने पार्टनर का सपोर्ट चाहता है या चाहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को मिस कर रहे हैं तो आप भी अपने पार्टनर को मिस यू शायरी हिंदी में (i miss you shayari in hindi) भेज सकते हैं।
– मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर ख़ुशी में तू है, तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योंकि मेरी, पूरी ज़िन्दगी ही तू है
– पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ, तुम्हारी चाँद से, अक्सर रातों में सच्ची ये और बात है कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें I miss you
– तुम्हे ना देख कर कबतक सबर करूँ, आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल, का क्या करूं। Miss u
– काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए कि हम तुम्हें कितना याद करते हैं
– सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते हैं मेरी, कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे। miss you love
– अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट सका वो हैं यादें तेरी Miss u alot
– तरस गये आपको देखने के लिए दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से तो अच्छा आपके धर का आयना है आपको देख तो लिया करता है। मिस यू
– क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो? अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो! रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो
– काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह, न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
– हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है, आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
पार्टनर के लिए मिस यू शायरी – I Miss You Shayari for Partner in Hindi
पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर अनबन होना भी बहुत ही सामान्य है लेकिन उसके बाद उन्हें मनाना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। ऐसे में आप अपने प्यार का इजहार (shayari miss you hindi) करने के लिए या उन्हें यह बताने के लिए कि वो आपके लिए कितने अहम है, ये मिस यू शायरी (hindi miss you shayari) भेज सकते हैं।
– तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे, मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं, मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें, मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
– अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तेरा क्यों ख़रीद लाये हम इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम
– कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए, कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए, दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए
– मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो
– कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है, पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है
– मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ, मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ, जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से, जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
– तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ
– रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ, कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम, तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ
– हर रोज हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल, ना जाने कौन से कर्ज की किश्त हो तुम।- बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं, रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं। (miss u shayari in hindi)
पार्टनर के लिए मिस यू स्टेटस – Miss You Status for Partner in Hindi
खून से अलग प्यार का ये रिश्ता बहुत ही खास होता है। दो लोग एक दूसरे के लिए कुछ ना कुछ करते हुए अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं। ये भावनाएं ही हैं, जो उन्हें एक दूसरे से जोड़े रखती हैं लेकिन ऐसे में एक दूसरे को यह बताना भी बहुत जरूरी है कि वो एक दूसरे को कितना याद करते हैं। इस वजह से हम आपके लिए यहां कुछ मिस यू स्टेटस (miss you status in hindi) लाए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
– साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं, चल भीगी यादों में तुम कहीं, मैं कहीं।
– मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए, ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।
– हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना..! देखते है हिचकियां किसे आती है..!!
– मेरे बिना खुश रहे तू जमाने में.. के आऊ न मैं याद भी अनजाने में..!
– बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच, एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती..!!
– पता नहीं होश में हूँ या बेहोश हूँ मैं, पर बहुत सोच समझकर ख़ामोश हूं मैं..!!
– दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे, वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे, दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी, वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.
– दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना, देकर होतो को कभी रुला न देना, इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे, कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.
– आधी रात को सपना आ जाता है, फिर सोना मुश्किल हो जाता है, खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया, ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…
– यादें दो दिलों के फैसले का काम करती हैं, ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं, मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्योंकि, दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।
पार्टनर के लिए मिस यू मैसेज – Miss You Messages in Hindi
अगर आपका पार्टनर आपसे कहीं दूर है और आप उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं तो आप उन्हें ये मिस यू मैसेज (miss you message in hindi) भेज सकते हैं। इन मैसेज के जरिए आप अपनी भावनाओं को बता सकते हैं। इससे उन्हें भी खास और अच्छा महसूस होगा और उन्हें पता चलेगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं (miss you shayari) और वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।
– हर पल तेरी याद तड़पाती है, तुझसे दूरी का एहसास बड़ा रुलाती है, तेरी आवाज दिल की धड़कन बढ़ाती है, दरवाजे की हर घंटी तेरे आने की उम्मीद जगाती है। आई मिस यू !
– दिल में न है करार, मन में है बेशुमार प्यार, पलकें बिछाए करते हैं तेरा इंतजार, अब तो मेरे पास लौट आओ मेरी दिलदार।
– एहसासों से भरा समंदर लिए बैठा हूं, आज आंखों में वो ही मंजर लिए बैठा हूं, तुझे पाने की हसरत में अधूरा रह गया हूं, इंतजार करने का बड़ा हुनर लिए बैठा हूं।
– यादों में पहले कभी तन्हाई न थी, दिल पर यूं मदहोशी छाई न थी, ऐसा असर कर गई आपकी बातें, वरना ऐसी याद कभी किसी की आई न थी।
– तेरे बिना अब दूर रहना नहीं, खुद से अब दूर जाने देना नहीं, आ जाओ पास, मेरी तमन्ना यही, लव यू दूर से अब कहना नहीं।
– काश ! तुम्हें पता चल जाए कि कितना मिस तुम्हें करते हैं हम, काश! तुम्हें समझ आ जाए कि बिन तुम्हारे कितना तड़पते हैं हम। लव यू!
– कब तक तुम्हें देखे बिना सब्र करूं, जल्दी आ जाओ हर पल तेरा इंतजार करूं।
– नई दोस्ती अच्छी होती है, पर पुरानी दोस्ती सच्ची होती है। मिस यू दोस्त !
– ए-दोस्त, खास है तू, दूर होकर भी पास है तू, हर पल मेरे साथ है तू, मुझे हर गम और खुशी में याद है तू।
– वो कागज की कश्ती, दोस्तों के साथ की मस्ती, बहुत याद आती है, वो स्कूल-कॉलेज की दोस्ती।
हम उम्मीद करते हैं पार्टनर्स को भेजने के लिए आपको भी ये miss you status in hindi, miss you sms in hindi, मिस यू स्टेटस और मिस यू मैसेज जरूर पसंद आए होंगे।
ये भी पढ़े –
खूबसूरती पर शायरी – Shayari on Beauty
Mood Off Status in Hindi
Breakup Sad Status in Hindi
Emotional Shayari Quotes in Hindi