ये जरूरी नहीं है कि जो दुखी हो उसके आंखों में पानी भी हो। जब इंसान मन से दुखी होता है तो उसकी आंखे नहीं दिल रोता है। दुख हर किसी की जिंदगी में है, लेकिन सभी को दूसरों के आगे अपना गम बड़ा लगता है। किसी का दिल टूटता है तो कोई अपनों के बिछड़ जाने से टूट जाता है। गम, परेशानी हमें बाहरी तौर से नहीं बल्कि अंदर से निचोड़ कर रख देती है। इसीलिए दुख-दर्द (emotional thoughts in hindi) लोगों के साथ बांटने चाहिए ताकि मन हल्का हो सके। पति के लिए लव कोट्स
ज़िंदगी में कई तरीके की परेशानियों से हमारी मुलाकात होती है। कुछ परेशानियां बहुत दर्द भी देती है। लेकिन दर्द बांटने वाला (emotional lines in hindi) जब तक साथ न हो ये अंदर ही अंदर इंसान को तोड़ना शुरू कर देती है। ऐसे ऐसे हालात में हम ख़ामोश हो जाते हैं और कुछ ऐसे शब्दों या फिर इमोशनल थॉट्स (emotional thoughts in hindi) ढूंढते हैं जिनके जरिए वो चुभन बाहर आ सके। पेश हैं कुछ ऐसे ही चुनिंदा इमोशनल कोट्स इन हिंदी, इमोशनल लव कोट्स, सैड स्टेटस, भावनात्मक उद्धरण, इमोशनल शायरी, इमोशनल शायरी हिंदी, इमोशनल लव शायरी, इमोशनल थॉट्स, जिन्हें शेयर कर आप अपना दुख-दर्द दूसरों के साथ बांट सकते हैं।
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी – Emotional Status in Hindi
दुख, निराशा, हताशा और अकेलापन हर किसी अपनी जिंदगी के किसी किसी मोड़ पर जरूर घेर लेता है। ऐसे में इंसान अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करना चाहता है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतनी फुर्सत कहा, जो आपकी दिल की बात सुन सकें। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां आप अपने इमोशंस को व्यक्त कर सकते हैं। जब भी आप उदास हो तो इन बेहतरीन और चुनिंदा इमोशनल स्टेटस/सैड स्टेटस (emotional status hindi) के जरिए अपने दिल की बात शेयर करें – अनुभव पर कोट्स
आप जिन परिस्थितियों से भी गुजरे हों, या फिर आपके हालत कितने भी बुरे क्यों न रहे हों, ये जल्द ही खत्म होंगे। आप इन हालातों से जूझना सीख जायेंगे और इनके साथ जीना भी सीख जाएंगे, धीरे धीरे आपको इन हालातों की आदत हो जाएगी और सब कुछ पहले जैसा ठीक हो जायेगा। लेकिन इसके लिए दिल छोटा न करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ये इमोशनल कोट्स (emotional quotes in hindi) ताकि वो तुरंत आपसे आपका हाल-चाल लें और आपका मन बहल जाये।
– एक आंसू भी निकलता है तो लोग हजारों सवाल पूछते हैं, ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
– खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते और लोग पूछते हैं कोई तकलीफ तो नहीं ….
– एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं, एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं….
– रात इकाई, नींद दहाई, ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार ….
– कभी-कभी उसे भुलाना बहुत मुश्किल हो जाता है जिसके साथ आपकी बहुत यादें जुड़ी होती हैं।
– बहुत दूर जाना पड़ता है सिर्फ ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है।
– किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता, तो जिस्म से रूह को लेने कभी भी फ़रिश्ते ना आते।
– सच कहते हैं दुनिया वाले इन्सान सबसे जीत कर अंत में अपनों से हार जाता है।
– मुंह के मीठे अक्सर दिल के जहरीले होते हैं।
– वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती है।
जिन्दिगी के भावनात्मक उद्धरण – Emotional Quotes About Life in Hindi
जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जैसे हर रात के बाद सवेरा होता है, हर पतझड़ के बाद बहार आती है उसी तरह दुख के बाद खुशियां भी दस्तक देती हैं। दुख में सुख की बहुत याद आती है और ऐसे में ही धैर्य और साहस की परीक्षा होती है। ये जिन्दिगी के भावनात्मक उद्धरण यानि इमोशनल थॉट्स (emotional lines in hindi) भी जिंदगी के इस दौर को बयां करते हैं –
ADVERTISEMENT
– कुछ रहम कर ऐ जिंदगी थोड़ा सवर जाने दे, तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे।
– काश की इन काश में जिन्दगी उलझी न होती।
– जिंदगी नहीं रुकती किसी के बगैर, बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।
– कहानियां कुछ यूं ही अधूरी रह जाती है, कभी पन्ने कम पड़ जाते है तो कभी स्याही सूख जाती है।
– हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं, कमबख्त मुठ्ठी में तो हैं पर काबू में नहीं।
– अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है …
– जिंदगी में कुछ रास्तों पर पैर नहीं दिल थक जाता है।
– जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिसमे इंसान तो बच जाता है, लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता।
– मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारो मिल जायेंगे, मगर जो जिन्दा है उसे समझने वाला कोई नहीं मिलेगा।
– अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहा से कमजोर है।
इमोशनल शायरी – Emotional Shayari in Hindi
दिल टूटने की आवाज़ तो नहीं आती पर इसका दर्द बहुत होता है। ऐसा नहीं है कि हर बार दिल दिलरूबा (emotional shayari for girlfriend) की वजह से ही चोट पहुंचे। कभी-कभी अपने खास भी बेवफाई का सबक सीखा जाते हैं। जब दिल दर्द में होता है, तो टूटे दिल के किसी कोने से निकलती है शायरी (emotional shayari)। पढ़िए और शेयर कीजिए ये बेहतरीन इमोशनल शायरी हिंदी में –
– अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया, भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया …
– इस शहर में हम जैसा सौदागर कहां मिलेगा यारो, हम गम भी खरीद लेते हैं किसी की खुशी के लिए।
– ये ज़मीन की फितरत है के हर चीज़ को सोख लेती है, वरना तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का एक अलग समंदर होता…
– शीशा टूटे शोर मच जाए, दिल टूटे आवाज भी न आए।
– बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयां, कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
– एक शख्स ही काफी होता है गम बांटने के लिए, महफिलों में तो बस तमाशे बनते हैं।
– हर साये से एक दिन दूर चला जाऊंगा, किसी बुरे वक्त सा एक दिन मैं भी गुजर जाऊंगा।
– वेवक्त वेवजह बेसबर सी बेरुखी तेरी, फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
– मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
– मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए, वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।
– गुजर जायेगा ये दौर भी,जरा सा इत्मिनान तो रख, जब खुशिया ही नहीं ठहरी, तो गम की क्या बिसात।
इमोशनल थॉट्स – Emotional Thoughts in Hindi
कभी-कभी जिंदगी में ऐसे पल आते है, जिसको लेकर हम भावुक हो जाते है जिन्दगी में इमोशन या भावुकता का बड़ा ही महत्व होता हैं इसी की वजह से प्रेम-घृणा, दुख-सुख, अपना-पराया आदि को हम महसूस करते हैं। अगर आप भी इस समय उदास हैं और अपने इमोशंस को जाहिर करना चाहते हैं तो इन भावनात्मक उद्धरण (emotional thoughts in hindi) या इमोशनल थॉट्स (इमोशनल कोट्स इन हिंदी) के जरिए अपने जज्बात लोगों के साथ शेयर करें, आपको अच्छा महसूस होगा –
ADVERTISEMENT
– जिस इंसान का दिल साफ होता है, वो उतना ही इमोशनल भी होता है।
– किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ नही होती हैं जितनी तकलीफ तब होती हैं जब पास होकर भी दूरियां बना ले।
– वो कहानी थी चलती रही, मै किस्सा था खत्म हुआ।
– ज़िन्दगी बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं मगर इनकी कीमत का पता तब चलता हैं जब ये कहीं खो जाती है।
– वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।
– कुछ बातें समझाने से नही, खुद पर बीत जाने पर समझ आती है।
– मुस्कराते इंसान की कभी जेबें देखना, हो सकता है कि उना रुमाल गीला मिलें।
– मिट जाते है ओरों को मिटाने वाले, लाश कहा रोती है, रोते है जलाने वाले।
– कसूर किसी का भी हो मगर, आसूं हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं ….