SHOCKING! ‘साराभाई वर्सेस साराभाई ‘ में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की सड़क हादसे में हुई मौत
आज की सुबह की शुरुआत काफी निराशाजनक खबरों के साथ हुई। टीवी इंस्डट्री ने अपने 2 कलाकार खो दिये। ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले जाने माने टीवी एक्टर नीतीश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र 51 साल थी। वहीं दूसरी खबर आई है कि मशहूर टीवी सीरियल साराभाई Vs साराभाई में ‘जैस्मिन’ का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय भी इस दुनिया में नहीं रही।
जानकारी के अनुसार, वैभवी उपाध्याय का निधन 23 मई की सुबह एक सड़क हादसे में हो गया। यह सड़क हादसा हिमाचल प्रदेश में हुआ। वह 32 वर्ष की थी। वैभवी उपाध्याय का परिवार, जो चंडीगढ़ में है, उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज मुंबई में हुआ।

खबरों के मुताबिक, वैभवी अपने मंगेतर के साथ एक कार में यात्रा कर रही थी, तभी एक तेज और खड़ी मोड़ पर वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर ने पूरे टीवी उद्योग को स्तब्ध और हतप्रभ कर दिया।
RIP vaibhavi 🙏 pic.twitter.com/J8YNIQT3cw
— JDMajethia (@JDMajethia) May 24, 2023
एक्ट्रेस को 15 साल से जानने वाले निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया ने ट्वीट किया, ‘जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है।

उनकी को-एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने वैभवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी चली गई।’ देवेन भोजानी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया।
Vaibhavi Upadhyay, aka Jasmin in our serial Sarabhai vs Sarabhai a fine actor and a colleague left for heavenly abode yday.The whole SvS team is in a shock. ओम शान्ति 🙏🙏🙏
— satish shah🇮🇳 (@sats45) May 24, 2023
एक्टर सतीश शाह ने भी ट्वीट किया, “हमारे धारावाहिक साराभाई VS साराभाई में वैभवी उपाध्याय उर्फ जैस्मीन एक बेहतरीन एक्ट्रेस और एक सहकर्मी कल स्वर्ग में चली गईं। पूरी SvS टीम सदमे में है। शांति।”

टीवी शो साराभाई Vs साराभाई के अलावा वैभवी उपाध्याय ‘क्या कसूर है अमला का, डिजिटल सीरीज प्लीज फाइंड अटैच्ड में भी नजर आईं। वैभवी गुजराती थिएटर सर्किट से जुड़ी थी और काफी चर्चित भी थी। उन्होंने सीआईडी और अदालत जैसे टीवी शोज में भी काम किया। उन्होंने मेघना गुलजार की 2020 की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय किया और वेब सीरिज जीरो केएमएस में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया।
- इस तरह की खुशबू वाले साबुनों को लगाने से ज्यादा काटते हैं मच्छर, Study में हुआ है खुलासा
- ये फिटनेस कोच साड़ी में आसानी से कर लेती है हर तरह का वर्कआउट, देखें वायरल Video
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर