पुराने दोस्त यानी कि बचपन के चड्डी-बडी, शायप आपके भी बचपन के कुछ खास दोस्त होंगे जिनके साथ आप आज भी जुड़े हुए हैं। जिनके साथ आपकी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और आज भी जरूरत पड़ने पर या फिर कुछ बताना हो तो सबसे पहले आप उन्हें ही मैसेज या फिर कॉल करते हैं। अगर आप हमारी इन बातों से खुद को रिलेट कर पा रहे हैं तो बता दें कि हम आपके लिए यहां पुराने दोस्तों पर कुछ शायरी (old friend shayari) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों (दोस्ती hindi शायरी) को भेज सकते हैं और पुराने दिन याद कर सकते हैं। लव शायरी हिंदी में
Table of Contents
पुराने दोस्तों पर शायरी – Old Friend Shayari
पुराने दोस्त हर किसी के लिए खास होते हैं क्योंकि कहीं न कहीं वो परिवार का हिस्सा होते हैं अंतर केवल इतना होता है कि वो असल में परिवार के साथ नहीं रहते हैं लेकिन वो आपके बारे में और आप उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानते हैं। आप अपने उन दोस्तों के साथ हमेशा अपने सीक्रेट्स शेयर करते हैं और आपकी बात करने की सीक्रेट भाषा भी होती है, जिसे केवल आप दो ही समझ पाते हैं। तो अगर आप भी अपने चड्डी-बडी यार को याद कर रहे हैं तो उन्हें ये शायरी (old friendship quotes in hindi) जरूर भेजें। रवींद्रनाथ टैगोर की कविता
– शायद फिर हमें वो तकदीर मिल जाए, जीवन के वो हसीं पल फिर मिल जाएं, चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बैंच पर, शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।
– नोट इकट्ठा करने की जगह दोस्त इकट्ठा किए हैं हमने, इसलिए आज पुराने यार भी साथ चल रहे हैं।
– मायुस लम्हें भी मुस्कुराने लग जाएं, गली में फिर जब पुराने दोस्त नजर आएं।
– पुरानी दोस्ती के पन्ने जब मैं पलट कर देखता हूं, तो ए दोस्त मुझे तेरी कहानी दिखाई देती है।
– आज फिर से वो चाय की दुकान बदनाम हो गई, कुछ पुराने दोस्त मिले तो फिर… वहीं शाम हो गई।
– नई चीजें अच्छी होती हैं, पर दोस्त तेरी उन पुरानी यादों से अच्छा और कुछ नहीं।
– सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते हैं, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते हैं, आपसे दोस्ती हुई तो महसूस हुआ, कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते हैं।
– दुनिया का सबसे अच्छा आइना पुराना और सच्चा दोस्त होता है।
– दोस्ती वो तो है, जो बारिश में भीगे हुए चेहरे पर भी गिरे हुए आंसु पहचान लेती है।
– वो दोस्तों की महफिल वो मुस्कुराते हुए पल, दिल से जुदा नहीं अपना बीता हुआ कल, कभी जिंदगी गुजरती थी वक्त बिताने में, आज वक्त गुजरता है, जिंदगी बिताने में।
दोस्तों के लिए शायरी – Old Friendship Quotes in Hindi
दोस्त, हमारे कंफर्ट वाले लोग होते हैं, जिनके सामने हम जैसे हैं वैसे रह सकते हैं। वो हमारी अच्छाइयों के बारे में और बुराइयों के बारे में सब जानते हैं। साथ ही उन्हें हमारी आदतों के बारे में भी पता होता है और इस वजह से कई बार वो बिना बोले ही हमारे मन की बात समझ जाते हैं। तो चलिए आप भी अपने दोस्त को ये शायरी भेजें और बताएं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।
– वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो बुरा है, दोस्ती के मिजाज में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते हैं।
– खुदा ने अगर दोस्ती का रिश्ता ना बनाया होता, तो इंसान ये कभी नहीं जान पाता कि अजनबी लोग अपनों से भी प्यारे हो सकते हैं।
– शीशे कभी पत्थर से फोड़े नहीं जाते, पुराने दोस्त अनमोल हैं, वो छोड़े नहीं जाते।
– दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो अनजान लोगों को भी पास ले आता है, जो हर पल साथ देते हैं वो ही तो दोस्त हैं, वरना अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
– ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
– हमने अमीरों से दोस्ती नहीं की, दोस्तों से अमीर हुए हैं।
– हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, कभी-कभी लगता है कि दोस्तों के पास वक्त नहीं है, आजकल उन्हें खुद की याद भी दिलानी पड़ती है।
– दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर, बातें रह जाती हैं कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं, कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर।
– लोग तो प्यार में पागल होते हैं, हम तो दोस्ती में पागल हैं।
– दोस्ती में यार अपने यार का खुदा होता है, तब महसूस होता है, जब यार जुदा होता है।
दोस्ती स्टेटस – Old Friend Status in Hindi
पुराना दोस्त या फिर सच्चा दोस्त वो ही होता है जो हमारी परेशानी में हमारे साथ खड़ा रहता है और हमारी खुशी बांटने के लिए भी हमेशा साथ रहता है। दोस्ती को परिभाषित कर पाना मुश्किल है या फिर हो सकता है कि आपके लिए दोस्ती का कुछ और मतलब हो। इस वजह से आप भी अपने दोस्तों को ये दोस्ती स्टेटस (old friend status in hindi) भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आज भी वो आपके लिए कितने अहम हैं।
– हमारी दोस्ती का तो बस एक ही उसूल है, जो तू कुबूल है तो तेरा सबकुछ कुबूल है।
– इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
– नाम की दोस्ती, काम की यारी, दूसरों की तरह करने की आदत नहीं हमारी।
– बड़े शहर में आकर जिंदगी चकमा दे गई, दोस्त ज्यादा बन गए, दोस्ती फीकी पड़ गई।
– कौन कहता है दोस्ती बराबर वालों से होती है, मैंने तो सुदामा और कृष्ण की दोस्ती भी सुनी है।
– बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमें, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
– कुछ दोस्त जिंदगी में इस कदर शामिल हो जाते हैं, अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं, बस जाते हैं वो दिल में इत तरह कि, आंखें बंद करो तो सामने नजर आते हैं।
– ये दोस्ती की धड़कन है जब तक दोस्त सलामत रहेगा, तब तक ये धड़कता ही रहेगा।
– फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है वरना दोस्ती भी महोबत्त से कम नहीं होती।
– गुजरते दिनों की यही कहानी है, शाम नई और यारी पुरानी है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको पुराने दोस्त पर शायरी, पुराने दोस्तों पर शायरी, दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती स्टेटस, Old friend shayari in hindi, दोस्ती शायरी, दोस्ती शायरी इन हिंदी, फ्रेंड शायरी हिंदी पसंद आई होगी। तो अगर आपको ये पसंद आई है तो जरूर अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
ये भी पढ़ें
Friendship Dialogues in Hindi
Youtube Short Films
इन 20 फ्रेंडशिप गोल्स से बनाएं अपनी दोस्ती को खास
फ्रेंडशिप डे कब है और क्यों मनाया जाता है