ADVERTISEMENT
home / Wedding Accessories
मोती सेट डिज़ाइन नई दुल्हन के लिए – Motiyon ka Set

मोती सेट डिज़ाइन नई दुल्हन के लिए – Motiyon ka Set

नई दुल्हन का श्रृंगार जूलरी के बिना अधूरा है और जूलरी की बात मोतियों के बिना…। वैसे तो हर चीज का फैशन आता-जाता रहता है लेकिन मोती सदाबहार है। मोतियों का हार केवल नई दुल्हन के पास ही नहीं, बल्कि दादी-नानी के खजाने में भी मिल जाएगा।
शादी का वेन्यू, ड्रेस सब कुछ तय हो गया है लेकिन अगर जूलरी को लेकर आप अभी भी परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं दुल्हन हार सेट, मोतियों की जूलरी के डिज़ाइंस (motiyon ki jewellery), जिनसे आपके कलेक्शन की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। बस आपको ध्यान रखना है कि जूलरी का सेलेक्शन ऐसा हो, जो बाद में भी आपके काम आए। जूलरी न तो बहुत हेवी हो और न ही बहुत सिंपल। यहां दिए गए डिज़ाइंस में से आपको जूलरी खरीदने में बहुत मदद मिलेगी

ट्रेडिशनल मोती ज्वेलरी डिज़ाइन – Traditional Design

21 वीं सदी में भी परंपराओं का विशेष महत्व है। अगर आप भी अपनी शादी के लिए कुछ ट्रेडिशनल जूलरी के डिज़ाइंस ढूंढ रही हैं तो यहां से आपको कुछ मदद मिल सकती है।
1- मोतियों की लड़ी के साथ नीले और लाल जैसे डार्क कलर्स का बड़ा पेंडेंट आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Large pendant pearl set

2- इस नेकलेस में सिर्फ मोतियों का ही इस्तेमाल किया गया है। यह आपको सबसे अलग लुक देगा। शादी के बाद के फंक्शन्स में आप इसके साथ गोल्ड के इयररिंग्स पहनकर खुद को एक यूनीक लुक दे सकती हैं।

pearl necklace

3- इस तरह का मोती नेकलेस डीप नेक वाले ब्लाउज़ के साथ बहुत सुंदर लगेगा। इसमें आपको हेवी इयररिंग्स पहनने की भी जरूरत नहीं है।

heavy pearl necklace

ADVERTISEMENT

मॉडर्न मोती के सेट डिज़ाइन – Modern Design

परंपराओं के साथ आज के फैशन का मेल जूलरी कलेक्शन में भी बहुत सुंद लगता है। अगर आपको विश्वास न हो तो पर्ल जूलरी के ये डिज़ाइंस देखिए।
4- अगर आप शादी के बाद सूट या लॉन्ग स्कर्ट जैसी कोई लाइट ड्रेस पहन रही हैं तो उनके साथ यह मोतियों का लाइट नेकलेस बहुत जंचेगा।

Light pearl necklace

5- मोतियों के साथ स्टोन के कॉम्बिनेशन वाला यह नेकलेस आप सेमी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। स्टोन और पर्ल की मिली-जुली शाइनिंग इसे रॉयल लुक देगी।

Pearl and stone necklace

6- यह पर्ल नेकलेस एकदम अलग और हटकर डिज़ाइन का बना हुआ है। यही इसकी ख़ासियत है, जो सभी की नज़रों को अपनी ओर खींच लेगी।

motiyon ka necklace

ADVERTISEMENT

रॉयल ब्राइडल मोती हार डिजाइन – Royal Bridal Set

आमतौर पर आज की ब्राइड्स हल्के जूलरी सेट्स पहनना पसंद करती हैं, मगर रॉयल सेट्स पसंद करने वाली ब्राइड्स की भी अपनी जगह है। अगर आप भी अपनी स्वीट एंड सिंपल वेडिंग को रॉयल टच देना चाहती हैं तो डालिए एक नज़र इन रॉयल ब्राइडल सेट्स पर।
7- कुंदन और मोतियों से बना यह नेकलेस नई दुल्हन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह हेवी लहंगे या साड़ी के साथ एकदम रॉयल लुक देगा।

motiyon ka set

8- यह रॉयल ब्लू पर्ल नेकलेस मैचिंग इयररिंग्स के साथ आपको पार्टी की जान बना देगा। इसे व्हाइट, सिल्वर या इसी तरह के किसी लाइट कलर की ड्रेस के साथ कैरी करें।

royal blue pearl necklace

9- इस नेकलेस को पहनने के बाद आपको कोई भी दूसरी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं है। चाहें तो कानों में छोटे-छोटे इयररिंग्स डाल सकती हैं।

motiyon ki jewellery

ADVERTISEMENT

कुंदन और मोती का सेट – Kundan and Pearl Set

शादी की जूलरी में कुंदन को प्राथमिकता देना कोई नई बात नहीं है। क्यों न अपनी शादी में कुंदन और मोती के कॉम्बिनेशन वाली खास जूलरी पहनी जाए! 
10- कुंदन और मोतियों का यह सेट आपकी सिंपल सी ड्रेस के साथ भी हेवी ब्राइडल लुक देगा।

Kundan and pearl set

11- कुछ इस तरह का कलरफुल डिज़ाइन कुंदन के साथ भी ट्राई किया जा सकता है। यह बहुत महंगा नहीं है लेकिन इसकी खूबसूरती इसकी कीमत से कई गुना ज्यादा है।

colourful kundan set

12- अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो यह वन स्ट्रिंग कुंदन और मोती का सेट न केवल अभी बल्कि बाद में भी कैजुअली पहन सकती हैं।

one string kundan and pearl set

ADVERTISEMENT

कुंदन का चोकर सेट मोती की लटकन के साथ – Kundan Choker Set with Hanging Pearls

इन दिनों चोकर सेट्स फैशन में इन हैं। आप भी कुंदन के चोकर सेट को मोती की लटकन के साथ पहन सकती हैं।
13- यह कुंदन का चोकर ग्रीन पर्ल के साथ मॉडर्न और क्लासी लुक देगा। आप इसमें राजस्थानी मीनाकारी भी ऐड कर सकते हैं।

kundan and green pearl set

14- यह नेकलेस बॉलीवुड और एथनिक, दोनों लुक देगा। साथ ही चौकोर आकार का कुंदन नेकलेस वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी उतना ही आकर्षक लगेगा।

kundan necklace

15- यह चोकर सेट एकदम ट्रेडिशनल लुक में है। इस तरह का एक सेट दुल्हन के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि नई-नवेली दुल्हन से सभी सजे-संवरे रहने की उम्मीद करते हैं।

choker set

मीनाकारी डिज़ाइन वाला चोकर मोती हार सेट – Meenakari Choker with Pearls

अगर आपको मीनाकारी डिज़ाइंस पसंद हैं तो इस तरह का चोकर आपका मस्ट हैव जूलरी पीस होना चाहिए।
16- यह मीनाकारी सेट मोतियों की लटकन के साथ जितना एलीगेंट लगेगा, उतना ही क्लासी भी। अगर आप जूलरी ख़रीद रही हैं तो इसे अपनी लिस्ट का हिस्सा ज़रूर बनाएं।

Meenakari Choker with Pearls set

ADVERTISEMENT
17- यह मीनाकारी की डिज़ाइन में ही लाइट नेकलेस है, जिसे छोटे इयररिंग्स के साथ कैरी किया जा सकता है।

Meenakari light necklace

18- राजस्थानी मीनाकारी वाला यह चोकर मोतियों के साथ सिंपल और मल्टीकलर में है।

Rajasthani meenakari set

डायमंड सेट मोतियों के साथ – Diamond Set with Pearls

डायमंड का अपना एक क्लास और एलीगेंस है। अपने एलीगेंट डायमंड सेट को रॉयल मोतियों के साथ पेयर करके देखिए।
19- वैसे तो डायमंड और पर्ल का कॉम्बिनेशन बहुत कॉमन है लेकिन आप डिज़ाइन चुनते वक्त इसे अलग लुक दे सकती हैं। इसे न केवल शादी के मौके पर बल्कि बाद में भी पहन सकती हैं।

diamond and pearl set

ADVERTISEMENT
20- अमेरिकन डायमंड और मोतियों का यह सेट ऑनलाइन भी उपलब्ध है। छोटे-छोटे इयररिंग्स के साथ यह सेट आपको काफी एलीगेंट लुक देगा।

American diamond and pearl set

21- मोतियों की लटकन के साथ डायमंड का यह सेट आपकी स्कर्ट, प्लाजो आदि जैसे सेमी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बहुत जंचेगा। इसके साथ आप क्राउन भी कैरी कर सकती हैं।

diamond pearl set

पोलकी चोकर सेट मोतियों के साथ – Polki Choker Set with Pearls

बात जूलरी की हो तो भला पोलकी को कोई कैसे नकार सकता है। अगर आपको भी पोलकी चोकर सेट पहनना है तो उसे मोतियों का ऐसा टच देकर देखिए।
22- झुमकी वाले इयररिंग्स के साथ यह पोलकी चोकर आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। इसके साथ आप मांग टीका भी पहन सकती हैं

polki choker set

23- यह पोलकी चोकर सेट कुंदन और मोतियों के साथ वैसे तो कॉमन है, लेकिन अगर आप इसे कुछ अलग इयररिंग्स के साथ पहनें तो यह बिल्कुल ही नया लुक देगा।

polki choker set with kundan and pearls

ADVERTISEMENT
24- खूब सारे मोतियों की लड़ी से बना यह पोलकी चोकर आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा। आप इसे लोकल शॉप से भी इयररिंग्स मैच करके बनवा सकते हैं।

polki choker set with pearls

एलीगेंट और सिंपल नेकलेस – Motiyon ka Necklace

अगर आप बहुत जड़ाऊ या भारी जूलरी सेट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के एलीगेंट और सिंपल नेकलेस भी आपके ब्राइडल जूलरी की शान बन सकते हैं।  
25- इस तरह का एकदम सिंपल नेकलेस बहुत ही एलीगेंट लुक देगा, चाहे आपने कोई भी ड्रेस पहनी हो। बहुत हेवी जूलरी ज्यादा देर तक नहीं पहनी जा सकती है मगर इस तरह की जूलरी को दिन भर कैरी कर सकती हैं।

simple pearl necklace

26- शादी के बाद घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। उस वक्त चोकर या रानी हार पहनने से इचिंग या रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए दिन भर के लिए इस तरह की सिंपल और एलीगेंट जूलरी को कैरी किया जा सकता है।

simple and elegant pearl necklace

ADVERTISEMENT
27- अगर आप शादी के बाद भी वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने वाली हैं तो आप इस तरह का एक नेकलेस अपने साथ ज़रूर कैरी करें।

simple necklace

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
01 Nov 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT